यूट्यूब को टीवी पर कैसे देखें? - yootyoob ko teevee par kaise dekhen?

आज में आप को बताऊंगा मोबाइल के वीडियो टीवी में कैसे देखें या मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करे.कुछ दिनों पहले ही गूगल ने  Chromecast लोंच किया है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल के किसी भी App को टीवी पर बड़ी स्क्रीन में देख सकते है। 

मोबाइल के वीडियो टीवी में कैसे देखें

यूट्यूब को टीवी पर कैसे देखें? - yootyoob ko teevee par kaise dekhen?

Google  Chromecast देखने में Pendrive जेसा ही लगता है. Chromecast के द्वारा आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते है Chromecast कई प्रकार का आता है जिसकी कीमत Amazon पर 1200 Rs से लेकर 4000 Rs तक है.इसके Feature को देखते हुए इसकी कीमत कोई ज्यादा नहीं है। 

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके आप अपने पुरे परिवार के साथ मोबाइल के  विडियो / Youtube और गेम  को एक साथ बेठ कर देख सकते हो.लेकिन मोबाइल स्क्रीन पर आप ऐसा नहीं कर सकते. Mobile Ke Videos/App Ko TV Par चालने के लिए आप के पास क्या क्या होना चाहिए। 

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए क्या चाहिए

  • Chromecast  को यूज़ करने के लिए आप के पास HDMI पोर्ट वाला HD टीवी होना चाहिए। 
  • Wifi इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन। 
  • स्मार्ट फ़ोन में एंड्राइड या iOS होना चाहिए। 
  • कंप्यूटर से चलाने के लिए Windows/ Mac या OS होना चाहिए। 

आप ये भी पढ़े 

  • Amazon Amazon Fire TV Stick Review
  • Youtube History Ko Delete Kaise Kare
  • Youtube Video dekhkar Paise Kaise Kamaye Full Detail In Hindi
  • Youtube Video Me Subscribe Button Kaise Lagaye?How to insert a subscribe button in a YouTube video
  • Badhiya Hosting Kaise Kharide WordPress Blog Ke Liye

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें

मोबाइल को TV से कनेक्ट करना या Mobile Ke Videos/App Ko TV Par देखना बहुत आसन है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे। 

स्टेप 1: सबसे पहले Chromecast अपने HDMI टीवी के पोर्ट में लगाये। 

स्टेप 2: Chromecast के पीछे चार्जिंग केबिल लगा कर उसको पावर दे। 

स्टेप 3: अब टीवी की सेटिंग में Chromecast को सेलेक्ट करे। 

स्टेप 4: अब अपने मोबाइल को Wifi से कनेक्ट करे। 

स्टेप 5: अब अगर आप के मोबाइल में Chromecast  का option है तो  ठीक है अगर  नहीं है तो आप Google  Chromecast यहा से अपने मोबाइल में इंस्टाल करे।

स्टेप 6: अब मोबाइल में  Chromecast app को ओपन करे.कुछ ही टाइम में आप के  मोबाइल स्क्रीन पर आप के टीवी का  नाम दिखाई देगा।

स्टेप 7 : अपने TV नाम पर क्लिक करे.Tv के नाम पर क्लिक करते ही मोबाइल Tv से Connect हो जायेगा।

उमीद करता हु अब आप अपने मोबाइल को Tv से Connect कर लिया हो और बड़ी स्क्रीन पर अपने मोबाइल के Videos/App Ko TV  पर देख रहे होंगे.अब आप समझ गए होंगे मोबाइल को tv से  Connect कैसे करते है या मोबाइल को Tv से कैसे कनेक्ट करते है।

दोस्तों अगर आप को  Chromecast Buy करना है तो में आप को आप को निचे लिंक दे रहा हु आप यहा से खरीद सकते हो.आज का मेरा पोस्  मोबाइल की वीडियो टीवी पर कैसे देखें पूरी जानकारी आप को कैसा लगा, अगर आपको  मोबाइल को TV से Connect करने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हो।

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

Linkedin

Puran Mal Meena

https://www.aaiyesikhe.com/

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

TV Par Youtube Kaise Chalaye :- अगर आप लोग भी Youtube का आनंद एक बढे स्क्रीन पर लेना चाहते है। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग TV Me Youtube Kaise Chalaye इसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है। जिससे आप बहुत आसानी से अपने TV में युटयूब कनेक्ट कर सकते है।

आपको तो पता ही होगा की टेक्नोलॉजी आज के समय में कितनी आगे बढ़ चुकी है। जैसे की आप अपने मोबाइल फ़ोन से किसी को भी पैसे भेज सकते है, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसी तरह आप अपने TV को Youtube से भी कनेक्ट कर सकते है। तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

यूट्यूब को टीवी पर कैसे देखें? - yootyoob ko teevee par kaise dekhen?

आप इसे जरुर पढ़े  :- ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

आप इसे जरुर पढ़े :- eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Contents show

1. TV Par Youtube Kaise Chalaye

2. TV में Youtube कैसे चलाये? (How to Connect Mobile Youtube In TV)

3. आखिर में :-

TV Par Youtube Kaise Chalaye

देखा जाये तो टीवी में मोबाइल यूट्यूब कनेक्ट करने के बहुत से तरीके है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको एक कोड के बारे में बताने वाला हु। जिसकी मदत से आप अपने TV को Youtube से कनेक्ट कर सकते है। और अपने घर वालो के साथ आप Tv पर Youtube Video का आनंद ले सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट टीवी होना बहुत ही जरुरी है। अगर आपके पास स्मार्ट फोन और स्मार्ट टीवी होगा तो यह काम बहुत आसानी से हो जायेगा। वैसे टीवी पर Youtube चलाना बहुत ही आसान है लेकिन आपके लिए यह नया काम हो सकता है इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करे।

आप इसे जरुर पढ़े  :- Facebook से पैसे कैसे कमाए 

आप इसे जरुर पढ़े  :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?

TV में Youtube कैसे चलाये? (How to Connect Mobile Youtube In TV)

मैंने आपको पहले ही बताया था की, मै आपको एक कोड के बारे में बताने वाला हु। तो इस कोड को टीवी एक्टिवेशन कोड भी कहते है और यह कोड 12 अंको का होता है। इसे आपको अपने कहा पर डालना है ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

Step 1 :- टीवी कोड कैसे जनरेट करें (How To Generate Tv Code)

सबसे पहले आप अपने स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब एप्प को इनस्टॉल करे। इसके बाद आपको Setting आप्शन पर क्लिक करके “Link With TV Code” पर क्लिक करना है। Link With TV Code पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक 12 अंको का कोड आयेगा उसे आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इंटर करना है। 

तो दोस्तों इस तरह से आप टीवी कोड को प्राप्त कर सकते है। अब आपको इसे अपने मोबाइल फ़ोन में इंटर करके टीवी पर यूट्यूब चला सकते है। तो चलिए अब हम इस कोड को मोबाइल फ़ोन में कहा पर इंटर करना है इसके बारे में जानते है।

आप इसे जरुर पढ़े  :- Online Data Entry Jobs Work From Home

आप इसे जरुर पढ़े  :– School Project Front Page Design कैसे करे 

Step 2) टीवी पर अपने मोबाइल को Youtube से लिंक करें (Link Your Mobile to Youtube On TV)

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Youtube को खोले। अब आपको Top Right Corner में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है। और मेनू आप्शन में से आपको Setting आप्शन पर क्लिक करना है।

अब सेटिंग लिस्ट में से आपको Watch On Tv पर क्लिक करना है। Watch On Tv पर क्लिक करने के बाद आपको एक New Screen दिखाई देगी। जिसमे आपको Enter Tv Code का एक आप्शन दिखेगा। इसपर आपको क्लिक करके Code Type करना है। अब कोड टाइप करने के बाद आपको Link Button पर क्लिक करना है।

“Congratulations” अब आपकी टीवी यूट्यूब से कनेक्ट हो चुकी है। अब अपने परिवार के साथ बढ़ी स्क्रीन पर यूट्यूब का आनंद ले सकते है।

तो देखा दोस्तों अपने टीवी को यूट्यूब से कनेक्ट करना कितना आसान है। यह काम आप भी बहुत आसानी से कर सकते है। लेकिन यह काम आप नार्मल टीवी में नहीं कर सकते है। अगर आपके टीवी में USB पोर्ट है तो आप HDMI केबल की मदत से अपने टीवी को यूट्यूब से कनेक्ट कर सकते है।

आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys 

आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls 

आखिर में :- 

आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट TV पर Youtube कैसे चलाये? How to Connect Mobile Youtube In TV जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट द्वारा जरुर पुच सकते है। आपके हर एक सवाल का बहुत ही जल्द जवाब देने का प्रयास करूँगा।

अगर आप लोग ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके जरुर रखे या फिर हमारे Facebook Page को लाइक करे। जिससे आपको हमारे द्वारा डाली गई हर एक जानकरी की नोटीफीकेशन मिलती रहेगी। तो चलिए मिलते है ऐसी एक नइ जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!

यूट्यूब से टीवी कनेक्ट कैसे करें?

टीवी कोड की मदद से डिवाइसों को लिंक करना.
स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें..
सेटिंग पर जाएं..
स्क्रोल करके, टीवी कोड से लिंक करें पर जाएं. ... .
फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें..
कास्ट करें पर टैप करें..
टीवी कोड से लिंक करें पर टैप करें..
टीवी पर दिखने वाला नीले रंग का टीवी कोड डालें..

स्मार्ट टीवी में यूट्यूब पर साइन इन कैसे करें?

स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करना.
साइन इन करने के लिए, टीवी या गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें. अगर इसे पहले से इंस्टॉल नहीं किया गया है, तो अपने टीवी या कंसोल के ऐप स्टोर से YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें..
बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पर जाएं..
साइन इन करें को चुनें..

मोबाइल की फोटो टीवी पर कैसे देखें?

Chromecast से TV पर फ़ोटो दिखाएं.
Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
किसी फ़ोटो या एल्बम को कास्ट करने के लिए, उसे चुनें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर, कास्ट करें को चुनें..
अपना Chromecast चुनें..
अपने टीवी में किसी फ़ोटो या वीडियो को देखने के लिए, उसे अपने डिवाइस पर खोलें..

मोबाइल का वीडियो टीवी पर कैसे देखें?

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें स्टेप 1: सबसे पहले Chromecast अपने HDMI टीवी के पोर्ट में लगाये। स्टेप 2: Chromecast के पीछे चार्जिंग केबिल लगा कर उसको पावर दे। स्टेप 3: अब टीवी की सेटिंग में Chromecast को सेलेक्ट करे। स्टेप 4: अब अपने मोबाइल को Wifi से कनेक्ट करे।