वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?

मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें : देश के सभी बुजुर्ग व्यक्ति को 60 साल होने के बाद सरकार द्वारा पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिससे बुढ़ापे का सहारा बन सके ये पैसा केंद्र सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में ट्रांसफर कर देती है जिससे सभी बुजुर्ग व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके और किसी के ऊपर बोझ बनकर ना रहे मगर बहुत से बुजुर्ग व्यक्ति को पेंशन कब आता है। पता नहीं चलता है और पेंशन को चेक करवाने के लिए बैंक जाकर घंटो भर लाइन लगाकर चेक करवाते है तो आइये हम आपको मोबाइल से पेंशन को चेक करने का आसान तरीका बताते है। जिससे आप घर बैठे अपने पेंशन को चेक कर सकते है।

सरकार के वृद्धा पेंशन योजना से सभी बुजुर्गो को काफी सहायता मिली है और बुढ़ापे में उसे पैसो के लिए हाथ फैलाना नहीं पड़ता है सरकार ने अब पेंशन को मोबाइल से चेक करने के लिए एक वेबसाइट शुरू किया है। जिससे पेंशन को चेक कराने के लिए बैंक जाना ना पड़े सरकार ने हर राज्य का अलग अलग वेबसाइट बनाया है अब देश के सभी पेंशन धारक चेक कराने के लिए बैंक जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज हम आपको मोबाइल से पेंशन करने की प्रक्रिया को आर्टिकल के माध्यम से बताते है जिससे आप लोग अपने पेंशन को घर बैठे मोबाइल के द्वारा चेक कर सकते है।

वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?

मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश राज्य के पेंशन को मोबाइल से चेक करने की प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश के पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस तरह पेंशन योजना की वेबसाइट खुल जाएगी इसमें आपके स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन आएगा तो हमको वृद्धा पेंशन चेक करना है वृद्धा पेंशन के विकल्प को चुनना है।
  • वृद्धा पेंशन के ऑप्शन को चुनने के बाद पेंशन सूची नाम का बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको जिस वर्ष का पेंशन देखना उस वर्ष ऑप्शन चुने।
  • वर्ष को चुनने के बाद आपको अपना जिला चुनना है उसके बाद आपको (ब्लॉक) जनपद तो आप अपने जनपद के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन आपके जनपद के सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपको अपने ग्राम पंचायत के विकल्प को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद जितने भी आपके ग्राम पंचायत में पेंशन प्राप्त करते है उन सभी की लिस्ट सामने आ जायेगा जिसमे आपको अपने नाम को खोजकर उस पर सेलेक्ट करे।
  • जब आप अपने नाम पर सेलेक्ट करेंगे उसके बाद अपने जितने भी पेंशन प्राप्त किये सभी विवरण दिखाई देने लगेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा पेंशन आया है या नहीं आया है आप आसानी से चेक कर सकते है।

सारांश :

मोबाइल से पेंशन चेक करने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट sspy-up.gov.in को ओपन करना होगा इसके आप जिस प्रकार पेंशन चेक करना चाहते है उसे चुने फिर जिस वर्ष का चेक करना है उसे चुने फिर जिला उसके बाद ब्लॉक उसके बाद अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे इस प्रकार आपके पंचायत के सभी लाभार्थी की सूची खुल जाएगी जिसमे अपना खोजकर सेलेक्ट करे इस प्रकार पेंशन चेक कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

वृद्धा पेंशन 1000 कब से मिलेगा ?

ये राज्य सरकार पर निर्भर होता है देश के कई राज्यों में 1000 वृद्धा पेंशन मिल रहा है।

वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

यूपी सरकार की वेबसाइट sspy.up.gov.in को ओपन करके वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट देख सकते है।

वृद्धा पेंशन घर बैठे कैसे चेक करे ?

अगर बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक है तो पेंशन आने पर मैसेज आता है तो आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – वृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरें

मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें, इन सभी के बारे में हमने ऊपर में बहुत सरल भाषा में विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आप आसानी से अपने मोबाइल से पेंशन चेक कर सकते है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ में आ गई होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो ऐसी ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी पेंशन धारक अपने को चेक कर सके धन्यवाद।

UP Vridha Pension Yojana Status Check 2022-23 (यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें) : आज चाहे उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या फिर राजस्थान हो सभी राज्य अपने राज्य के वृद्धजन नागरिको को उनका गुजर बसर करने के लिए प्रत्येक माह उन्हें वृद्धा पेंशन प्रदान करती है। वृद्धा पेंशन की राशि अलग-अलग राज्यों में अलग अलग है, अगर मैं उत्तर प्रदेश राज्य की बात करू तो यहाँ पर बूढ़े व्यक्तियों का हर माह 500 रूपये मासिक पेंशन के रूप में प्रदान किये जाते है। जो प्रत्येक तीन महीने बाद सीधे उनके खाते में भेज दी जाती है।

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम UP Vridha Pension Yojana Status Kaise Check Kare के बारे में आपको यह जानकारी देंगे की यदि आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और आप यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके है और स्टेटस (sspy.up.gov.in status) देखना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?
यूपी वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस कैसे चेक करें
  • आर्टिकल : उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस कैसे चेक करें
  • योजना : उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना
  • राज्य : उत्तर प्रदेश
  • लाभ : 500 रुपए प्रति माह (पेंशन)
  • लाभार्थी : राज्य के सभी वृद्ध नागरिक
  • उद्देश्य : वृद्धो को पेंशन के रूप में आर्थिक मदद देना
  • साल : 2022
  • आधिकारिक वेबसाइट : sspy-up.gov.in

UP Vridha Pension Yojana 2022

उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए UP Vridha Pension Yojana 2022 शुरू किया गया है इस योजना का लाभ लगभग लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के बूढ़े व्यक्ति उठा रहे हैं। आपको बता दें कि जो भी व्यक्ति 60 वर्ष के हो चुके हैं या इससे अधिक उनकी आयु है वह व्यक्ति UP Vridha Pension Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करके हर महीने इसका लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत हर महीने बूढ़े व्यक्तियों के सीधे खाते में ₹500 प्रतिमाह दिया जाता है। इस योजना के शुरू होने से बूढ़े व्यक्तियों में सकारात्मक की भावना जागृत हुई है एवं उनको किसी के आगे हाथ फैलाने की कोई जरूरत नहीं है।

SSPY UP gov in Vridha Pension Yojana Status 2022-23 Online Check : यूपी में वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप वृद्धावस्था पेंशन (Vridha Pension) के लिए आवेदन किया है और आपको इसका स्टेटस चेक करना है। आज हम इस पोस्ट में वृद्धावस्था पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें (http //sspy-up.gov.in status) ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से चेक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को Step by Step बताएंगे। इसलिए मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके आप अपना वृद्धा पेंशन योजना का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • आपको वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक https://sspy.up.gov.in पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है। जोकि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?
UP VRIDHA PENSION YOJANA STATUS CHECK
  • जब आप वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे तब उसके बाद आप वृद्धावस्था पेंशन वाले लिंक पर क्लिक कर नए पेज पर आ जाना है।
  • नए पेज पर आ जाने के बाद अब आपको आवेदक लॉग इन पर क्लिक कर लेना है। जिसके बाद आपका नया टैब खुल जाएगा।
वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?
UP VRIDHA PENSION YOJANA STATUS CHECK
  • नया टैब खुलने के बाद आपको अब Scheme का चयन करना है जो की वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) है जिसका आपको स्टेटस देखना है। चयन करने के बाद फिर अपना Registration नंबर डालना है।
वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?
UP VRIDHA PENSION YOJANA STATUS CHECK
  • उसके बाद आप अपना Registered मोबाइल नंबर (जो आपने आवेदन करते समय डाला था) डालना है, मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, इसी ओटीपी को डालकर उसके बाद बगल में एक कैपचा कोड को भरकर लॉगिन करना है।
  • लॉग इन करने के बाद आवेदकर्ता डेशबोर्ड खुल कर आपके सामने आ जाएगा। जिसमें आप आवेदकर्ता की सूचना और आवेदन स्थित देख सकते है।
  • आप अपने स्क्रीन पर देख रहे होंगे की इसमें तीन स्टेप दिखाई दे रहा होगा आपका भी ये तीनों स्टेप कंप्लीट होना चाहिए। यदि तीनों स्टेप पूरा नहीं है तो सबसे पहले आप इसे पूरा करें।
वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें up? - vrddhaavastha penshan stetas kaise chek karen up?
UP VRIDHA PENSION YOJANA STATUS CHECK

आवेदन की स्थित कम्पलीट होने के बाद के चरण

Step 1 – Application form Filled Successfully
Step 2 – Application Finally Locked
Step 3 – Aadhaar Verified Successfully & Forward

दोस्तों उपरोक्त स्टेपों को फॉलो करके आप अपने घर बैठे यूपी वृद्धा पेंशन योजना का स्टेटस को आसानी से चेक कर पाएंगे।

SSPY UP gov in से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

60 वर्ष या इससे अधिक

यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ सभी राज्य के वृद्धजन उठा सकते है?

जी नहीं केवल यूपी के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है ?

उत्तर प्रदेश सरकार 500 रुपये प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी के बैंक खाता के माध्यम से देती है।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन http://sspy-up.gov.in पर जाकर आसानी से करें।

वृद्धावस्था पेंशन आवेदन के लिए कौन–कौन से दस्तावेज़ लगते है ?

आवेदन हेतु आवेदक की रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, आयु प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्र (वोटर आई0 डी0 / राशन कार्ड / आधार कार्ड ), बैंक पास बुक की फोटो कॉपी, आय प्रमाणपत्र भरना अनिवार्य है।

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी समाज कल्याण विभाग का हेल्पलाइन नंबर – 18004190001 इस नंबर पर कॉल करके वृद्धावस्था पेंशन योजना या अन्य योजना से जुड़ी कोई भी समस्या पूछ सकते है।

हमें आशा है कि मेरे द्वारा How to Check UP Vridha Pension Status के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए CareerBanao.Net को बुक्मार्क करें, धन्यवाद।

यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?

मोबाइल से वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट sspy-up.gov.in को ओपन करें। इसके बाद वृद्धवस्था पेंशन को चुने। फिर वर्ष सिलेक्ट करें। इसके बाद जनपद चुने।

वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें up 2022?

vridha pension suchi देखने के लिए सबसे पहले आपको vridha pension yojana up की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है । वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको पेंशनर सूची के सेक्शन के तहत “पेंशनर सूची (2023)” के लिंक पर क्लिक करें

यूपी वृद्धा पेंशन कब तक आएगी 2022?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सभी वृद्ध लोगों के लिए UP Vridha Pension Yojana 2022 की घोषणा की है। जिसका नाम “यूपी ओल्ड मनशनो प्लान” है। इस योजना के तहत, राज्य के सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार उन्हें मासिक आधार पर पेंशन के रूप में कुछ राशि देगी।

पेंशन रुक जाने पर क्या करना चाहिए?

अगर पेंशन कटी या रुकी हुई है तो स्क्रीन पर मैसेज लिखा हुआ आएगा। इस स्थिति में धारक जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।