व्हाट्सएप पर मेरे बारे में कौन देख सकता है - vhaatsep par mere baare mein kaun dekh sakata hai

WhatsApp Upcoming feature:  वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए तमाम नए फीचर्स लाता रहता है. पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब नया फीचर लेकर आ रहा है. कंपनी अब स्पेसिफिक कॉन्टैक्स के लिए लास्ट सीन स्टेटस (Last Seen Status) हाइड करने के ऑप्शन पर काम कर रही है. इससे यूजर्स जिन यूजर्स को अपना लास्ट सीन स्टेटस नहीं दिखाना चाहते, उस कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

यूजर्स को चुनाव करने का मिलेगा मौका

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी यूजर्स के लिए काम का फीचर ला रही है. नए फीचर में यूजर्स ये सेलेक्ट कर पाएंगे कि उनको अपना लास्ट सीन किसे दिखाना है और किसे नहीं. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग ios यूजर्स के लिए लेटेस्ट बीटा रिलीज में टेस्ट किया जा रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

व्हाट्सऐप पर लास्ट सीन की प्राइवेसी

Last Seen स्टेटस को लेकर फिलहाल WhatsApp यूजर्स को 3 ऑप्शंस मिलते हैं. इनमें Everyone, My Contacts, Nobody शामिल है. इसका मतलब ये कि आप इन ऑप्शंस का इस्तेमाल कर या तो सबसे लिए चालू कर सकते हैं या फिर हाइड.

बता दें व्हाट्सऐप का नया फीचर यूजर्स को केवल स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट तक ही सीमित रखने का ऑप्शन देगा. ये हूबहू आपके व्हाट्सऐप के फोटो और वीडियो स्टेटस जैसा होगा, जहां आप सेलेक्टेड लोगों को हाइड कर सकते हैं.

‘मेरे संपर्क को छोड़कर’ मिलेगा ऑप्शन

लास्ट सीन स्टेटस का ऑप्शन ऐप के Privacy सेटिंग में मौजूद है. प्राइवसी में जाते ही यूजर्स को सबसे पहले “Last Seen” लिखा हुआ नजर आता है. इस वक्त इसपर टैप करने पर आपको ‘हर कोई’, ‘मेरे संपर्क’, ‘कोई नहीं’ जैसे ऑप्शन नजर आते हैं. नए फीचर के जुड़ने के बाद आपको एक चौथा ऑप्शन– ‘मेरे संपर्क को छोड़कर …’ भी मिलेगा. यहां पर आप उन कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर पाएंगे, जिनसे आप अपना लास्ट सीन स्टेटस छिपाना चाहते हैं.

जल्द आएगा इमोजी रिएक्शन फीचर

मैसेजिंग ऐप्लीकेशन ने ऑफिशियली अनाउंट पर पोस्ट कर बताया कि, यूजर्स के इमोजी रिएक्शन (Emoji Reaction) फीचर भी जल्द मिलने वाला है. यूजर्स जल्द ही कई तरह से इमोजी को भेज अपने चैट के एक्सवीरियंस को बढ़ा सकते हैं.
 

Kaise pata kare aapka whatsapp status kaun kaun dekha hai तो इस post में हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है की how to know who has seen my whatsapp status. india में whatsapp users सबसे ज्यादा है, और उनमे से एक आप भी होंगे. वैसे तो व्हाट्सएप्प पर कई features है और समय-समय पर नए features add भी होते रहते है, तो उन्ही में से एक है status का, status के जरिये लोग अपनी activity या कोई और चीज share करते है, जिसे उनके ffriend family circle देख सकते है.

व्हाट्सएप पर मेरे बारे में कौन देख सकता है - vhaatsep par mere baare mein kaun dekh sakata hai

तो इस व्हाट्सएप्प स्टेटस को कौन-कौन देखा है, या कितने लोगो ने देखा है, और कितने समय देखा है तो कैसे पता करे, तो यह check करना बहुत ही आसान है, जिसे बहुत लोग जानते भी होंगे, लेकिन कुछ लोगो यह चीज पता भी नहीं होता तो यहाँ हम उसकी पूरी जानकारी बता रहे है.

Whatsapp Status (स्तिथि) क्या है ?

यह whatsapp पर एक ऐसी सुविधा जिससे आप अपनी acvtivity, fillings, wishes या दिन भर की गतिविधि, या आपके mind में क्या चल रहा है आदि चीजे photo, video, gif के माध्यम से share कर बता या दिखा सकते है, और उसे वह लोग देख पाएंगे जो आपका contact अपने phone में रखे होंगे.

Whatsapp Status Kon Kon Dekh Sakta Hai

Whatsapp status कौन-कौन देखा है यह जानने से पहले आपको बता दे की इसे कौन देख सकता है, तो आपका व्हाट्सएप्प स्टेटस वही लोग देख सकते है जिन्होंने आपका number अपने phone में रखा होगा.

Kaise Pata Kare Aapka Whatsapp Status Kaun-Kaun Dekha Hai

Step - 1 तो इसके लिए पहले whatsapp app open करले। 

Step - 2 अब status पर क्लिक करे और my status पर क्लिक करे.

व्हाट्सएप पर मेरे बारे में कौन देख सकता है - vhaatsep par mere baare mein kaun dekh sakata hai

Step - 3 इसके बाद आपका staus open हो जाएगा, यहाँ 2 तरीके से देख सकते है कौन-कौन देखा है - पहला ये की mobile screen के नीचे से ऊपर की तरफ swipe करना है, 

व्हाट्सएप पर मेरे बारे में कौन देख सकता है - vhaatsep par mere baare mein kaun dekh sakata hai

और दूसरा ये की status के निचे में एक view icon होगा जिसमे counting भी होगा यानि अगर 1 ने देखा होगा तो 1 लिखा होगा और कोई नहीं देखा होगा तो 0 होगा 

व्हाट्सएप पर मेरे बारे में कौन देख सकता है - vhaatsep par mere baare mein kaun dekh sakata hai

तो इस view icon पर क्लिक करेंगे तो कौन-कौन देखा है उसकी लिस्ट open हो जाएगी, जिसमे सभी जानकारी होगी जैसे - कितने लोगों ने देखा है, कौन देखा है, और कितने समय देखा है, तो यह सब चीज यहाँ से check कर सकते है. 

 ये भी पढे : 

To friends is tarah se aap aasani se whatsapp status kaun kaun dekha hai yah pata laga sakte hai, joiki bahut hi aasan hai, agar aapko yah jankari accha laga ho to ise apne dosto ke sath share jarur kare, aur koi problem ke liye comment karke puch sakte hai.

स्टेटस के बारे में मेरा व्हाट्सएप कौन देख सकता है?

वॉट्सऐप स्टेटस को वे सभी लोग देख सकते हैं, जो यूजर के वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति का WhatsApp अकाउंट वाला फोन नंबर आपके पास सेव नहीं है, तो वह आपका स्टेटस नहीं देखा सकता.

कैसे पता करें कि किसने चुपके से मेरा व्हाट्सएप स्टेटस देखा?

व्हाट्सएप आपको यह जानने की सुविधा देता है कि आपके व्हाट्सएप स्टेटस को किसने देखा है। व्हाट्सएप स्टेटस को किसने देखा जानने के लिए, अपना व्हाट्सएप खोलें -> फिर 'स्टेटस' टैब पर क्लिक करें -> माई स्टेटस के '3 डॉट्स' आइकन पर क्लिक करें। यहां आप उन व्यक्तियों की संख्या देख सकते हैं जिन्होंने आपका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है।

मुझे बताओ कि मेरे व्हाट्सएप पर कौन कौन ऑनलाइन है?

ऐसे करें एप का इस्तेमाल.
एप डाउनलोड करने के बाद इसकी Settings में जाएं.
अब Main/Chat screen के विकल्प को चुनें.
Contact Online Toast ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
अब Show contact online toast को चुनें.
इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया कॉन्टेक्ट जब भी ऑनलाइन आएगा, आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

व्हाट्सप्प स्टेटस किसने कितनी बार देखा?

Step - 1 तो इसके लिए पहले whatsapp app open करले। Step - 2 अब status पर क्लिक करे और my status पर क्लिक करे. तो इस view icon पर क्लिक करेंगे तो कौन-कौन देखा है उसकी लिस्ट open हो जाएगी, जिसमे सभी जानकारी होगी जैसे - कितने लोगों ने देखा है, कौन देखा है, और कितने समय देखा है, तो यह सब चीज यहाँ से check कर सकते है.