T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? - t20 mein sabase jyaada viket lene vaale gendabaaj kaun hai?

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी (t20 me sabse jyada wicket):- क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ की कामयाबी का अंदाजा उसके द्वारा प्राप्त की गई विकटों की संख्या से लगाया जाता है और यदि बात हो टी20 क्रिकेट की तो इस फॉरमेट गेंदबाज़ों के लिए विकेट लेना काफी मुश्किल काम होता है.

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? - t20 mein sabase jyaada viket lene vaale gendabaaj kaun hai?



टी20 क्रिकेट सबसे छोटा फॉरमेट होता है जिसे फटाफट क्रिकेट भी कहा जाता है और इस फॉरमेट में प्रत्येक गेंदबाज़ को ज्यादा से ज्यादा 4 ओवर डालने को मिलते है. जिसमे गेंदबाज़ों के पास विकेट लेने का मौका बहुत कम होता है इसके वाबजूद भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ों ने काफी विकेट चटकाए है. चलिए जानते है t20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi कौन है।

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी | t20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi

1. साकिब अल हसन (बांग्लादेश)

  • मैच - 94 
  • विकेट - 117 
  • इकॉनमी - 6.66 

बात की जाए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है तो ये रिकॉर्ड अभी तक बांग्लादेश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी साकिब अल हसन के नाम है. जिनके नाम 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 117 विकेट है. साकिब ने 93 टी20 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 19.79 की औसत व 6.66 की इकॉनमी से रन दिए है और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 20 रन देकर 5 विकेट है।

2. टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड)

  • मैच - 92 
  • विकेट - 111
  • इकॉनमी - 8.19 

न्यूज़ीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी इस सूची में नंबर 2 पर मौजूद है जिन्होंने 92 मैचों की 90 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 111 विकेट चटकाए है.

इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन पर 5 विकेट है व इन्होंने इस दौरान 24.58 की औसत और 8.19 की इकॉनमी से रन दिए है।

3. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

  • मैच - 84 
  • विकेट - 107 
  • इकॉनमी - 7.42 

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंका के खतरनाक गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का नाम है. जिन्होंने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट ले चुके है.

मलिंगा ने 83 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 20.79 के औसत व 7.42 की इकॉनमी से रन खर्च किये है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 6 रन देकर 5 विकेट रहा है. आपको बता दे मलिंगा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज़ भी है।

4. राशिद खान (अफगानिस्तान)

  • मैच - 56 
  • विकेट - 103 
  • इकॉनमी - 6.20 

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल है. जिन्होंने अभी तक 56 टी20 मैच खेले है जिस दौरान 6.20 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 103 विकेट अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 3 रन देकर 5 विकेट रहा है।

5. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

  • मैच - 99 
  • विकेट - 98 
  • इकॉनमी - 6.63 

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में 5वे स्थान पर है जिन्होंने अपने पूरे टी20 कैरियर में 99 मैच खेले है जिसकी 97 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 98 विकेट लिये है.

अफरीदी का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाज़ी औसत 24.44 व इकॉनमी रेट 6.63 का है. अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।

6. मुस्तिफुज़ूर रहमान (बांग्लादेश)

  • मैच - 61  
  • विकेट - 86
  • इकॉनमी - 7.63 

इस लिस्ट में बांग्लादेश टीम के मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल है. जिन्होंने 61 टी20 मैच खेले है जिसकी 61 पारियों में 7.63 की इकॉनमी से 86 विकेट हासिल किए है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन पर 5 विकेट है।

ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 

7. उमर गुल (पाकिस्तान)

  • मैच - 60 
  • विकेट - 85 
  • इकॉनमी - 7.19

नंबर 6 पर है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल जिन्होंने साल 2007 से साल 2016 तक कुल 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 60 ही पारियों में गेंदबाज़ी के दौरान 85 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.

गुल का टी20 में गेंदबाज़ी औसत 16.97 का और इकॉनमी रेट 7.19 का है. गुल ने इस फॉरमैट की एक पारी में 6 रन पर 5 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

8. सईद अजमल (पाकिस्तान)

  • मैच - 64 
  • विकेट - 85 
  • इकॉनमी - 6.36 

स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए साल 2009 से 2015 तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जिस दौरान इन्होंने 64 मैचों की 63 पारियों में 6.36 की इकॉनमी से 85 विकेट लिये. अजमल का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन पर 4 विकेट है।

9. ईश सोढ़ी (न्यूज़ीलैंड)

  • मैच - 66  
  • विकेट - 83 
  • इकॉनमी - 8.05

न्यूज़ीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज़ ईश सोढ़ी ने अब तक 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 83 विकेट लिए है जिस दौरान इनका इकॉनमी रेट 8.05 का रहा है व इन्होंने एक पारी में 28 रन देकर 4 विकेट लिए है जो इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें - टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ 

10. आदिल रशीद (इंग्लैंड)

  • मैच - 73 
  • विकेट - 81  
  • इकॉनमी - 7.26 

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने साल 2009 से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की. रशीद ने 73 मैचों में 7.26 की इकॉनमी से 81 विकेट प्राप्त किये. इनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2 रन पर 4 विकेट है. 

सारांश - टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट | t20 cricket me sabse jyada wicket

1. साकिब अल हसन - 117 

2. टीम साउथी - 111 

3. लातिस मलिंगा - 107 

4. राशिद खान - 103 

5. शाहिद अफरीदी - 98 

6. मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान - 86 

7. उमर गुल - 85

8. सईद अजमल - 85 

9. ईश सोढ़ी - 83 

10. आदिल रशीद - 81 

और यदि बात की जाए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किसके हैं (t20 me sabse jyada wicket kiske hai) तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बांग्लादेश के साकिब अल हसन का आता है जो क्रिकेट सबसे छोटे फॉरमेट में 117 विकेट ले चुके है।

  


  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? - t20 mein sabase jyaada viket lene vaale gendabaaj kaun hai?

About SALEEM MALIK

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in T20) बंगलादेश के Shakib Al Hasan के नाम हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 127 विकेट लिए हैं। उनके बाद new zealand के Tim Southee का नाम आता है, जिन्होंने 126 विकेट लिए हैं।

विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन है?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है श्रीलंका टीम के मुथैया मुरलीधरन. स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले मुरलीधरन ने 350 वनडे में 534 विकेट, 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट व 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट लिए है.

इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन है?

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं? ( Most Wicket taker in IPL).