टैली सीखने के लिए क्या करना चाहिए? - tailee seekhane ke lie kya karana chaahie?

टैली एक एकाउंटिंग एप्लीकेशन है जिसे हर कोई सिखने की चाहत रखता है, जैसे की एक छोटा बिज़नेस मैन, स्टूडेंट, बैंकर्स, मैनेजर्स, अकाउंटेंट जिन्हे एकाउंटिंग प्रोसेस और व्यापार कार्यक्षमता में वृद्धि करना होता है। अगर आप स्टूडेंट है और 10 + 2 स्कूल के बाद कही पार्ट टाइम या फुल टाइम नौकरी करना  चाहते है ,तो आप टैली सिख के अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकते है। इस  Tally Online Course in Hindi में आप घर बैठे टैली का प्रैक्टिकल यूज़ सिख सकते है तो पूरा आर्टिकल को फॉलो कीजिये।

Tally Online Course in Hindi क्या है?

आपको टैली अगर सीखना है तो पहले टैली क्या हैवो जानते है। टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे आप किसी भी संस्था का अकाउंट को मेन्टेन करते है जिसमे आपको एकाउंटिंग, फाइनेंस , इन्वेंटरी , सेल, परचेज, बैंकिंग, पेरोल, एक्सपेंसेस, और इनकम टैक्स के काम करने होते है। आप यह किसी नजदीकी इंस्टिट्यूट से भी कोर्स कर सकते है लेकिन आपके पास समय की कमी है और आप घर पर ही सीखना चाहते है तो यह हमने आपके लिए तैयार किआ है Tally Online Course in Hindi जिसे आप सिख के टैली का उपयोग करना सिख जायेंगे।

टैली कोर्स के फायदे क्या है? |Tally Online Course in Hindi

Tally Online Course, में जानते है, टैली एक पॉपुलर एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है टैली कोर्स करने के फायदे बहुत सारे है जिस से आप कंप्यूटर पर एकाउंटिंग कर सकते है, किसी संस्था में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। या अपने बिज़नेस का अकाउंट ख़ुद मेन्टेन कर सकते है, टैली कोर्स के फायदे यहाँ आपको फ्री में ऑनलाइन सिखने को मिलता है और कोर्स करने के बाद सर्टिफिकेट के लिए भी अप्लाई कर सकते है। निम्नलिखित यह टैली कोर्स के फायदे है जो आप टैली सिख के टैली का लाभ ले सकते है:

  • Accounting Skill
  • Self Employment
  • Job Recruitment
  • Self Business Account
  • Tally Faculty
  • Tally Developer

Accounting Skill : 

टैली कोर्स के फायदे में से एक आप Tally Online Course करके आप मैन्युअल अकाउंट से कंप्यूटर में अकाउंट का स्किल प्राप्त करते है।एक कंप्यूटर अकाउंटेंट बहोत तेजी से अकॉउंटिंग काम मेन्टेन कर सकता है। बिज़नेस में ट्रांज़ैक्शन ज्यादा हो तो एरर फ्री काम करने के लिए कंप्यूटर एकाउंटिंग स्किल होना जरुरी होता है। 

Self Employment :

एक व्यक्ति अपने आपको स्वनियोजित कर सकता है जिसमे दूसरे का अकाउंट को वह मेन्टेन करता है।टैली कोर्स के फायदे ले के वो किसी भी दुकान या छोटे मध्यम बिज़नेस का अकाउंट को घर पर कर सकते है। कई छोटे व्यापारी होते है जो कंप्यूटर पर जानकारी आभाव के वजह से अपना अकाउंट मेन्टेन नहीं करते। लेकिन सरकार का GST टैक्स लागु होने के बाद हर किसी को कंप्यूटर अकाउंट मेन्टेन करना जरुरी होगया है आप उन्हें संपर्क करके उनका अकाउंट स्व नियोजित तरीके से कर सकते है। 

Job Recruitment :

टैली कोर्स को सिखने से आपको टैली कोर्स के यह एक फायदे हैं जहा आपको जॉब लगने की संभावना बढ़ जाती है। छोटे और माध्यम बिज़नेस के मालिक टैली प्रोफेशनल को काम पर रखते है। आपका टैली में स्किल अच्छा है तो जॉब लगने में कोई मसला नहीं होता। हर बिज़नेस टैली प्रोफेशनल के लिए जॉब ऑफर करते है।

Self Business Account :

कई छोटे बिज़नेस मैन टैली स्टाफ के खर्च को बहन नहीं कर सकते है। छोटे व्यापरी जो अपना अकाउंट खुद मेन्टेन करना चाहते है उनके लिए टैली कोर्स के फायदे होते है। छोटे व्यापारी के ट्रांज़ैक्शन कम होने के कारण वो अपना हिसाब किताब अपने समय के अनुसार कभी भी टैली में अपने डेटा को एंट्री कर सकते है और अकाउंट का काम कंप्यूटराइज्ड हो जाता है।

Tally Faculty :

टैली कोर्स के फायदे में से एक आप किसी इंस्टिट्यूट के फैकल्टी या टीचर बन सकते है। जैसे की टैली सीखना हर कोई चाहता है। ऐसे कई सारे इंस्टिट्यूट है जो टैली सिखाते है। आपके पास टैली स्किल है तो आप एक टैली फैकल्टी बन सकते है।

Tally Developer :

जब आप टैली अच्छी से सिख जाते है Tally Solutions Pvt. ltdसे टैली डेवलपर का कोर्स करने में सक्षम होजाते है। जिस से टैली को यूजर के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। यहाँ आप टैली उपयोगकर्ता को उनके जरुरत के हिसाब से टैली को डेवलप कर सकते है। इस प्रकार की सर्विस आप देके अपने लिए अच्छा इनकम अर्न कर सकते है।

Details of Tally Online Course in Hindi

Courses Description

Course Type:

Diploma in Computerised Accounting, Tally, Certificate in Tally Accounting

Eligibility :

10+2 or equivalent, Commerce stream Student any stream student can apply.

Prerequisite:

Basic Knowledge in Accounting and Business Management

Duration :

Tally Institute : 3 to 6 Month, Tally Online Course : No Specific Period

Course Fees :

Tally Institute : Rs 5000 to 15000, Tally Online Course : Free, Paid

Job Oppurtunity :

Tally Operator, Accounts Executive, Tax Accountant, Accounts Officer, Accounting Associate, Bookkeeper

Salary :

Rs.13,000 to 20,000 P.M For Fresher, Rs. 25, 000 to 1.2 lakh as per experience

Certificate :

Certificate avail for Online and Offline course

टैली कोर्स कितने दिन का होता है ?

टैली सीखना आसान है ? क्या टैली कोर्स में लंबा समय लग सकता है? क्या यह डिप्लोमा कोर्स है ? यह सब सवाल मन में जरूर आते है टैली कोर्स कितने दिन का होता है? आप कोई लोकल इंस्टिट्यूट में सिखने जायेंगे, तो यह कोर्स 1 से 3 महीने के अंदर होती है। एक कॉमर्स बैकग्राउंड स्टूडेंट के लिए यह सीखना आसान होता है। लेकिन यह कोर्स कोई भी सिख सकता है उन्हें बेसिक अकाउंट जैसे की डेबिट और क्रेडिट रूल को सीखना होता है। आप यहाँ से ऑनलाइन सिख रहे है तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने दिन में इसे कम्पलीट कर लेंगे।अगर आप टैली के अडवांस फीचर्स को सीखना चाहते है तो यह कोर्स 1 साल का भी होता है जिसमे आप अडवांस टैक्स कैलकुलेशन, पेरोल अडवांस कॉन्फ़िगरेशन सीखते है। चलिए जानते है सरकारी मान्यता प्राप्त और निजी संसथान में टैली कोर्स कितने दिन का होता है?

Tally Institute Course Duration ( टैली कोर्स कितने दिन का होता है?)

Institute Course Durations Description Course Type

NIELIT, Kohima

2 months @ 2 hrs per day

Tally ERP 9 (Short Term) Govt. Course

10+2 passed (Govt. Course)

NIELIT, Haridwar

4 Weeks@ 6hr Per Day

Govt. Course : Certificate Course in Financial Accounting using Tally with GST

10+2 passed (Govt. Course)

ICA, Kolkata

12 Month @ Full time

Govt. Recognized : Certificate in Industrial Accounting.

10+2 passed (Private Institute Course)

Laqshya Institute of Skills Training, Mumbai

3 Month @ Full time

Govt. Recognized : Certified Course in Accounts & Taxation (CCAT)

10+2 passed (Private Institute Course)

टैली कोर्स कितने दिन का होता है? यहाँ हमने कुछ सिलेक्टेड इंस्टिट्यूट के नाम दिए है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स प्रदान करती है। एक व्यक्ति को टैली में पूरी तरह प्रोफेशनल बन ने के लिए समय लगता है। लेकिन आप यह सारे इंस्टिट्यूट से कोर्स कर के कंप्यूटर एकाउंटिंग नॉलेज को प्राप्त कर लेंगे।

टैली करने के बाद सैलरी |Tally Online Course in Hindi

Tally Online course in Hindi को आप पूरा कर लेते है, टैली अभ्यर्थी को अनगिनत नौकरी के अवसर मिलते हैं। जैसे की एडमिन एक्जीक्यूटिव, अकाउंट एक्जीक्यूटिव, ऑडिट एक्जीक्यूटिव, और भी बहोतं सारे अवसर मिलते है। टैली करने के बाद सैलरी फ्रेशर्स और अनुभवी कैंडिडेट के लिए सैलरी अलग अलग होती है।टैली करने के बाद सैलरी की यह एक जॉब पोर्टल है। https://in.indeed.com/ से लिए हुए आकड़े है।

  • Assistant Accountant: Rs 20,000 Per Month
  • Tally Operator and Admin Manager: Rs 25,000 Per Month
  • Accounts & Audit Assistant : Rs 30,000 Per Month
  • Accounts Executive : Rs 30,000 Per Month
  • Accounts & Taxation Executive : Rs 35, 000 Per Month
  • Manager Accounts : Rs 80,000 Per Month
  • Assistant Manager – Finance : Rs 1,20,000 Per Month

टैली का फुल फॉर्म क्या है

बहुत से लोग टैली की फुल फॉर्म की तलाश में रहते हैं। दरअसल, टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards है। टैली के अलग अलग संस्करण को Tally Solution Pvt. Ltd ने लॉन्च किआ है। टैली क्या है? इसकी जानकारी के लिए हमारे यह आर्टिकल भी पढ़े।

Learn Tally Online Course in Hindi

टैली कैसे सीखे ? आप दो तरीके से टैली को सिख सकते है एक है हमारा कोर्स Tally Online Course in Hindi जिसमे आपको स्टेप बाई स्टेप टैली को सिखने के लिए मिलेगा जिसमे आर्टिकल और वीडियो टुटोरिअल दोनों उपलब्ध है इसके साथ आपको प्रैक्टिस के पीडीऍफ़ भी मिल जायेंगे। और दूसरा तरीका है आपके पास समय है तो आप अपने पास के लोकल इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते है। हमारे यूट्यूब चैनल में भी आप जाके सिख सकते है जो पूरी तरह से फ्री है।

टैली एकाउंटिंग को सिखने के लिए हइस पेज को क्लिक कीजिये https://infonixelearn.com/tallyयहाँ आर्टिकल के साथ वीडियो टुटोरिअल भी है। यह टैली कोर्स सिखने के बाद आप ऑनलाइन कोर्स की सर्टिफिकेट की आवेदन हमसे कर सकते है जिस से आपको कुछ फीस देने होते है। 

टैली कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ?

जैसे की टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है इसके कोर सिलेबस एकाउंटिंग से ही जुडी होती है लेकिन टैली के साथ साथ आपको Basic Computer, MS Excel जैसे सॉफ्टवेयर भी चलाना आना चाहिए। सूचीबद्ध कुछ महत्वपूर्ण मॉड्यूल या विषय हैं जो टैली पाठ्यक्रम टॉपिक
का हिस्सा हैं:

      • Accounting Fundamental
      • Company Creation
      • Ledgers
      • Inventory
      • Accounting Vouchers
      • Purchase
      • Sales
      • Receipt
      • Payment
      • Contra Voucher
      • Journal
      • Purchased Order Processing
      • Sales Order Processing
      • Inventory Vouchers
      • Payroll
      • Cost Categories and Centres
      • Bank Reconciliation
      • Goods and Services Tax
      • TDS and its Calculation
      • Accounting Report
      • Balance Sheet
      • Printing
      • Data Configuration
      • Stock Analysis and Transfer

यह सारे टॉपिक के बाद आप टैली सॉफ्टवेयर में बिलिंग, बैंकिंग, टैक्सेशन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, रिपोर्ट एनालिसिस, प्रिंटिंग जैसे काम करने में सक्षम हो जाते है। आप इसमें जितना काम करंगे आपकी टैली में काम करने की स्पीड और स्किल बढ़ेंगे और आपको इसे यूज़ करना आसान लगेगा।

Tally Course Online

यह एकाउंटिंग कोर्स को विस्तार से सिखने के लिए एक Online tally course in Hindi का यह सीरीज बनाया है जिस से आप घर से ही इसका प्रैक्टिस करके पूरा सिख लेंगे। एक बिगिनर के लिए यह सवाल जरूर आता है How to learn tally at home in Hindi इसके लिए आप हमारे YouTube Videoको फॉलो कीजिये और घर पर प्रैक्टिस कीजिये प्रैक्टिस सेट आप को Tally course pdf ईमेल मिल जायेंगे अपना ईमेल फ़ोन आप शेयर कीजिये।

टैली सीखने के लिए क्या करना चाहिए? - tailee seekhane ke lie kya karana chaahie?

टैली सीखने के लिए क्या करना चाहिए? - tailee seekhane ke lie kya karana chaahie?

Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features in Hindi

टैली प्राइम Tally Solutions Pvt. Ltd द्वारा तैयार किया हुआ नया एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। टैली सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराना अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। यह 3 दशकों से अधिक समय से पूरे भारत और विश्व स्तर पर व्यवसायों सलूशन दे रहा है।

Conclusion :

यह आर्टिकल में हमने Tally Online Course in Hindi की जानकारी देने की कोसिस की है। यह हो सकता है इनमे से कुछ विषय हमने यहाँ उल्लेख नहीं किआ होगा, लेकिन आप जैसे जैसे जानकारी लेते जायेंगे आपको टैली कोर्स के बारे में पता चलेगा। आप हमारे  Tally Course in Hindiका पूरा आर्टिकल और वीडियो से कोर्स को कर सकते है। यह आर्टिकल  Tally Online Course in Hindi कैसा लगा हमे जरूर कमेंट कर के बताये अगर अच्छा लगा तो आपके दोस्तों के साथ शेयर कीजिये, धन्यवाद।

टैली सीखने में कितना समय लगता है?

टैली कोर्स आम तौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स सिखाया जाता है।

टेली सीखने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आइये जाने दोस्तो Tally सीखने के 2 तरीके है, या तो आप किसी Coaching में जाकर पैसे देकर Tally Course करके Tally सीख सकते है। या फिर आप Free में Youtube की मदद से Tally सीख सकते है। Youtube पर आपको Tally के हजारों Videos free में मिल जाते है, जहाँ आपको Tally with Live Practical entry करके बताया जाता है।।

टैली कोर्स कौन सीख सकता है?

टैली एक एकाउंटिंग एप्लीकेशन है जिसे हर कोई सिखने की चाहत रखता है, जैसे की एक छोटा बिज़नेस मैन, स्टूडेंट, बैंकर्स, मैनेजर्स, अकाउंटेंट जिन्हे एकाउंटिंग प्रोसेस और व्यापार कार्यक्षमता में वृद्धि करना होता है।

टैली कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?

Tally Course ki Fees. इस कोर्स की फीस ऑनलाइन तो 500 से 1500 के बीच होती है। अगर आप ऑफलाइन किसी इंस्टीट्यूट से इसको कर रहे हैं तो इसकी फीस 3 हजार से 10 हजार के बीच होती है।