सामने वाले से इंग्लिश में कैसे बात करें? - saamane vaale se inglish mein kaise baat karen?

हाइलाइट्स

अंग्रेजी भाषा बोलना बहुत आसान है
इसकी शुरुआत आसान वाक्यों के साथ करें
जानिए ऑफिस व मीटिंग में कैसे बात करें

नई दिल्ली (English Learning, English Speaking, English Sikhen). अंग्रेजी एक बहुत आम भाषा है, जिसे अपनी मातृभाषा की तरह ही आसानी से सीखा जा सकता है (Learn English). हालांकि, आस-पास ज्यादा अंग्रेजी भाषी लोगों के न होने की वजह से कई बार लोग एक्सपर्ट्स के सामने इसमें बात करने में हिचक महसूस करने लग जाते हैं.

अगर आप इंग्लिश स्पीकिंग स्किल (English Speaking Skills) सीखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप कुछ आम सेंटेंस याद कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल बिना किसी स्ट्रेस के सही कंवर्सेशन के दौरान किया जा सकता है. आप चाहें तो इन इंग्लिश सेंटेंस को कहीं नोट करके भी रख सकते हैं.

1- किसी को कॉफी के लिए इनवाइट करने के लिए – Let’s get a coffee sometime.

2- ऑफिस में लंच के लिए ऐसे पूछें – Let’s grab lunch.

3- जब आप किसी जगह की सलाह देना चाहें – I know a good place nearby.

4- किसी से सलाह या इनपुट लेने के लिए – If you have a moment, I would love your thoughts on this.

5- मीटिंग/इंटरव्यू में कुछ रिकॉर्ड करने के लिए सामने वाले से सलाह लेते वक्त – Do you mind if I record this?

6- कोई बात समझ में न आने पर ऐसे कह सकते हैं – I don’t understand this. Can you please explain it?

7- किसी से सलाह कैसे मांगें? – I’m having trouble with [something]. Do you know who can help me?

8- जब मीटिंग या कॉल पर कुछ मिस हो जाए या सुनाई न दिया हो तो ऐसे कहें – Can you please repeat that?

9- किसी नई कंपनी या जगह पर गए हैं तो यह ज़रूर पूछें – Are there any rules I should know about?

10- किसी को अपने काम से कॉल करने या किसी से मदद मांगते वक्त ऐसे पूछ सकते हैं – Do you have a minute?

ये भी पढ़ें:
इंग्लिश बोलना कैसे शुरू करें? काम आएंगे ये Sentence
कुछ ही दिनों में धड़ल्ले से बोलने लगेंगे अंग्रेजी, बातचीत के लिए जानें 10 आसान शब्द

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Career, English Learning, Language

FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 10:00 IST

अगर आपको भी अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है और इसकी वजह से आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो अब घबराने की कोई जरुरत नहीं है. अंग्रेजी बोलना कोई बड़ी बात नहीं है और आप खुद थोड़ी सी मेहनत करके इस मुश्किल काम को आसान कर सकते हैं. आज हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे कि आप कुछ दिन में अंग्रेजी बोलने लगेंगे. आपको इन टिप्स के जरिए थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन आप आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख जाएंगे...

अंग्रेजी के माहौल में रहें- अक्सर हम वहां जाने से बचते हैं, जहां लोग अंग्रेजी बोल रहे हो या उन लोगों से कम बात करते हैं जो कि अंग्रेजी अच्छी बोल लेते हैं. इसलिए आपको अंग्रेजी सीखने के लिए माहौल में रहना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप हमेशा अंग्रेजी में बात करेंगे तो आप धीरे-धीरे दूसरों की तरह ही इंग्लिश बोलना शुरू करेंगे और आपको अपनी गलती सुधारने के मौका भी मिलेगा.

जरूर करें ये काम, जल्द सीख जाएंगे फर्राटेदार अंग्रेजी

अंग्रेजी में पढ़ें- कुछ भी सीखने के लिए पढ़ना जरूरी है और अंग्रेजी के लिए भी ऐसा ही करना होगा. इसलिए हर रोज अंग्रेजी का अखबार पढ़ना शुरू कर दें और इंटरनेट आदि पर भी अंग्रेजी की वेबसाइट ज्यादा पढ़ें. इससे आपकी ग्रामर ठीक होगी और आप सही अंग्रेजी बोलेंगे.

प्रेक्टिस करें- कई बार ऐसा होता है कि आप अंग्रेजी लिख तो लेते हैं, लेकिन आप बोल नहीं पाते हैं. इसलिए इसकी लगातार प्रेक्टिस करें और इसके लिए आप शीशे के सामने अंग्रेजी बोलकर अपनी झिझक दूर कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस डेवलप होगा. जो अंग्रेजी बोलने के लिए सबसे जरूरी है.

अगर आप रोजाना कर देते हैं अग्रेजी में ये गलतियां, सीखें सही तरीका

ट्रांसलेट ना करें और अंग्रेजी में सोचें- इंग्लिश पर पकड़ के लिए आपका इंग्लिश में सोचना भी जरूरी है. यह सुनने मे आपको अजीब जरूर लगे लेकिन यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. ऐसा करने से आप इंग्लिश बोलते समय बीच-बीच में रुकेंगे नहीं. अक्सर लोग इंग्लिश सीखते समय इस बात को इंग्नोर करते हैं.

इंटरनेट का करें भरपूर इस्तेमाल- इंटरनेट के इस दौर में आप कुछ सीखने के लिए इसका कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इंग्लिश बोलने और लिखने से जुड़ी कई बेसिक चीजें जानने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इंटरनेट पर ऐसे सैंकड़ों वीडियो हैं जो आपको इंग्लिश की बेसिक और एडवांस स्टेज के बारे में बताते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी ही, लेकिन आज के आधुनिक युग में इंग्लिश भाषा को कुछ ज्यादा ही महत्व दिया जा रहा है। जब आप किसी से पहली बार मिलते हो तो hi, hello कहते ही होंगे। बस hi, hello से काम नहीं चलने वाला आपको इंग्लिश में बात करना आना भी चाहिये ताकि आप सामने वाले से इंग्लिश में बात कर सको। नीचे हमने कुछ ऐसे उदाहरण दिए है जिसे आप किसी से पहली बार मिलने पर बात कर सकते हो वो भी इंग्लिश में।

किसी से मिलने पर इंग्लिश से कैसे बात करे?

In Hindi : आपके आने से बड़ा आनंद रहा।
In English : It’s been nice seeing you.

In Hindi : अब कब मुलाकात होगी?
In English : When do I see you again?

In Hindi : आपसे मिलकर बड़ी खुशी हुई।
In English : How glad I’m to see you.

जरुर पढ़ें- इंग्लिश सिखने के 9 मजेदार तरीके – कैसे इंग्लिश सीखे?

In Hindi : एक जरुरी काम आ गया है।
In English : There is something important to do.

In Hindi : आप उस दिन क्यों नहीं आये?
In English : Why didn’t you come that day?

In Hindi : तुम बहुत दिनों से नजर नहीं आये।
In English : You were not seen for long. / Didn’t see you for a long time.

In Hindi : उन्होंने आपको याद किया है।
In English : He has asked for you.

In Hindi : अभी मेरा काम खत्म नहीं हुआ है।
In English : My work is not yet over.

In Hindi : मैं आपसे सलह लेने आई हूँ।
In English : I’ve come to seek your advice.

In Hindi : मुझे तुमसे बातें करनी है।
In English : I wish to talk to you.

क्या आपको पता है कि-माफ़ी मांगने के लिए इंग्लिश में कैसे बात करे?

In Hindi : आपका बड़ा इन्तेजार किया।
In English : I waited long for you.

In Hindi : आप आधा घंटा देर से है।
In English : You are late by half an hour.

In Hindi : हम बहुत ही जल्दी आ गए।
In English : We have come too early.

In Hindi : आपका क्या हाल-चाल है?
In English : How are you?

In Hindi : उससे मेरा परिचय करा दो।
In English : Introduce me to him/her.

In Hindi : हर रोज व्यायाम जरुर करो।
In English : Do exercise daily/everyday

In Hindi : बहुत समय से उसका कोई समाचार नहीं।
In English : I haven’t heard about him for long.

In Hindi : कोई अच्छी खबर सुनाओ।
In English : Let’s have some good news.

In Hindi : आपका मेसेज अभी-अभी मिला है।
In English : Your message has just been received.

In Hindi : जाते ही मेसेज करना।
In English : Message immediately on your reaching.

जरुर पढ़ें- गुस्से में इंग्लिश से कैसे बात करे? इंग्लिश बोले

In Hindi : कहीं भूल न जाना।
In English : Don’t forget about it.

In Hindi : उनके आ जाने पर मुझे खबर देना।
In English : Let me know when he comes.

In Hindi : फिर मिलेंगे।
In English : See you again.

In Hindi : उन्हें मेरा प्रणाम कह देना।
In English : Give me regards to him.

In Hindi : मुझे अपना पता देते जाओ।
In English : Please give me your address.

In Hindi : अगले इतवार मुझे मिलो।
In English : Meet me next Sunday.

In Hindi : उनसे मिलकर बड़ी खुशी हुई।
In English : It was nice meeting you.

तो दोस्तों आज आपने जाना कि किसी से मिलने पर इंग्लिश में कैसे बात कि जाती है? और हमें पूरी उम्मीद है कि आप इंग्लिश बोलना सिख रहे हो और ये अच्छी बात है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे दिए गए comment box के जरिये हमे बताये. धन्यवाद

Tags

इंग्लिश में बातें कैसे करना सीखे?

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?.
पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें ... .
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें ... .
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें ... .
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें.

इंग्लिश में बात करना कैसे सीखे app?

English सिखने का Apps Download |इंग्लिश बोलना सीखे Speaking Learning.
Hello English [English सिखने का App] यह Hello English App इंग्लिश सिखने के लिए सबसे अच्छा हैं। ... .
Duolingo (Learn English) यह Duolingo भी English सीखने का Apps है। ... .
Lingbe. ... .
Memrise..

पहली मुलाकात में कैसे बात करेंगे इसमें?

दोस्तों के बारे में बात करें, क्योंकि लड़का हो या लड़की- सभी को अपने दोस्तों के बारे में बात करना पसंद आता है। तो आप पूछ सकते हैं कि आपके फ्रेंड्स कैसे हैं? किस फ्रेंड्स से अपनी बातें शेयर करते हैं? इस तरह की बातें आपकी मुलाकात को और इंट्रेस्टिंग बनाएंगी।

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका कौन सा है?

अंग्रेजी सीखने के 10 आसान और मजेदार तरीके.
किसी अंग्रेजी रेडियो स्टेशन की तलाश करें और उसे सुने। ... .
यू-ट्यूब के टॉप वीडियोज को थोड़ा समय दें। ... .
खुद से अंग्रेजी में बात करें व गीत गाएं। ... .
आप जिस अंग्रेजी बोलने वाले को पसंद करते हैं उसे जरूर सुनें। ... .
अंग्रेजी बोलने वालों के नजदीक रहें व बैठें।.