कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

 दोस्तो आज के इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप अपने mobile के incoming call को कैसे आप चालू कर सकते है। दोस्तो अगर आप चाहते है।अपने mobile की incoming call को चालू करने के लिए तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

Mobile sim ki incoming call chalu kaise kare?

दोस्तो sim की incoming call तभी बंद होता है जब आपके mobile में balance नही होता है  यानी कि आपके mobile में recharge नही होता है तभी आपके mobile के incoming बंद होता है।

Best sim card hacking tricks

तो दोस्तो आप समझ गए होंगे कि mobile में recharge नही होता है तभी sim की incoming बंद होता है। अगर आपका sim में incoming बंद हो गया है rechage करे। ओर

तो अगर आपके पास mobile में recharge है और फिर भी sim की incoming बंद है तो आप नीचे तक पढ़े।तभी आप अपना mobile sim की incoming को चालू कर सकते है।

Mobile sim ki incoming call chalu kaise kare?

दोस्तो अब में आपको  क्या करना है कि आपको अपने mobile के call daller में जाना है यानी कि आप जहा से number डाल कर कॉल करते है उस call daller app में जाना है और आपको 3 dot पर क्लिक करना है । अगर आप नही जानते है तो नीचे screenshot फ़ोटो में देख सकते है।

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

इसके बाद आपको call setting में click करना है जैसे कि आप देख रहे हो ऊपर फ़ोटो में इसके बाद

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

इसके बाद आपको आना है call barring में जो कि आप ऊपर में देख रहे है।

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

इसके बाद आपके पास इस तरह से आएगा तो आपको यहाँ पर click करना है दोनों में एक ऑप्सन में 

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

इसके बाद आपके पास जिस भी सिम की incoming call नही आ रहा है उस sim card पर आपको click करना है।दोनों में से एक सिम पर जिसका call आपके पास नही आ रहा है उस पर click करे।

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

इसके बाद आपको अपने mobile का यह पर password डालना होगा जो आप password अपने mobile में डाले थे।

तो दोस्तो इतना कुछ करने के बाद आपका incoming call चालू हो जाएगा और आप आनंद ले सकते है calling का तो दोस्तो कैसा रहा है ये पोस्ट 

उमीद करता हु की आपको अच्छा लगा हो और दोस्तो अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमशे पूछ सकते है हम आपके सवाल का जाबाब देने के लिए हमेशा तैयार है।

तो दोस्तो आज के लिए इतना ही हम फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ बने रहने के लिए आपके दिल से 

धन्यवाद,,,,,,

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सअनचाहे कॉल से हैं परेशान तो फोन को बिना Flight Mode में डाले पाएं इनकमिंग कॉल से छुटकारा, जानिए तरीके

कई बार जब आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं या किसी मीटिंग में होते हैं तो बीच कुछ कॉल आने की वजह से आप डिस्टर्ब महसूस करते हैं, और फिर उस काम से आपका ध्यान भी हट जाता है। कई बार स्पैम कॉल परेशान करती...

कॉल चालू करने के लिए क्या करें? - kol chaaloo karane ke lie kya karen?

Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Sat, 24 Jul 2021 03:37 PM

कई बार जब आप कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं या किसी मीटिंग में होते हैं तो बीच कुछ कॉल आने की वजह से आप डिस्टर्ब महसूस करते हैं, और फिर उस काम से आपका ध्यान भी हट जाता है। कई बार स्पैम कॉल परेशान करती हैं तो कई बार कोई पहचान का व्यक्ति ही कॉल कर परेशान कर रहा होता है। यूं तो स्पैम कॉल्स को कंट्रोल करने के लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स और थर्ड पार्टी ऐप्स कई प्रयास कर रही हैं। लेकिन, काफी कोशिशों के बावजूद भी ग्राहक स्पैम कॉल्स से परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा कई बार आप नार्मल इनकमिंग कॉल को उठाने से भी बचना चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन को फ्लाइट मोड में डाले बिना भी इनकमिंग कॉल को रोक सकते हैं। जानिए तरीके: 

ये भी पढ़ें:- बिना पैसे खर्च किए अब Missed Call और WhatsApp के जरिए बुक करें Gas Cylinder, जानिए सबसे आसान तरीका

अचाही इनकमिंग कॉल्स को रोकने के लिए करें ये काम
पहला तरीका: ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में 'कॉल सेटिंग' ऑप्शन पर जाएं। फिर आप 'कॉल फ़ॉरवर्डिंग' ऑप्शन पर क्लिक करें। एक बार जब आप उस पर क्लिक करते हैं, तो आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें लिखा होगा 'Always Forward', 'Forward When Busy' और 'Forward When Unanswered'। इसके बाद Always Forward ऑप्शन को सेलेक्ट करें और एक नंबर दर्ज करें जो या तो बंद है या काम नहीं कर रहा हो। फिर, इनेबल बटन पर क्लिक करें। इससे आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल बंद हो जाएंगी। इसके साथ ही आप बिना किसी समस्या के मोबाइल डेटा का उपयोग भी कर पाएंगे।

दूसरा तरीका: इन ऑप्शन के अलावा आप 'Call Barring' मेथड का इस्तेमाल कर इनकमिंग कॉल को रोक सकते हैं। इसके लिए आप फ़ोन में कॉल सेटिंग पर जाएं। कॉल सेटिंग में आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 'Call Barring' का ऑप्शन नजर आने लगेगा। अब all Incoming calls ऑप्शन पर टैप करें और call Barring पासवर्ड एंटर करें। यह पासवर्ड अधिकतर 0000 या 1234 होता है। अब Turn On पर टैप करें।

ये भी पढ़ें:- SBI की ग्राहकों को चेतावनी! मोबाइल बैंकिंग से जुड़े ऐसे मेसेज खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट

तीसरा तरीका: अपने स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जाएं और साउंड पर टैप करें। इसके बाद 'डो नॉट डिस्टर्ब' का ऑप्शन चुनें और कॉल पर क्लिक करें। एक बार जब आप कॉल पर टैप करते हैं, तो पॉपअप मेनू से Do not Allow Any Calls को सिलेक्ट करें। अब 'allow repeat Callers' टॉगल को ऑफ कर दें। 
 

फोन में कॉल सेटिंग कैसे करें?

कॉल की सेटिंग बदलना.
फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें..
ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें..
आवाज़ और वाइब्रेशन पर टैप करें. मौजूद रिंगटोन में से चुनने के लिए, फ़ोन रिंगटोन पर टैप करें. अगर आप चाहते हैं कि काॅल आने पर आपका फ़ोन वाइब्रेट हो, तो कॉल आने पर भी वाइब्रेट हो पर टैप करें..

मेरे फोन में कॉल क्यों नहीं आ रही है?

मोबाइल खराब हो जाने की वजह से कई बार incoming calls आना बंद हो सकता हैं । इसलिए आप एक बार किसी दूसरे का सिम डाल कर चेक करे आपके सिम में दिक्कत है या मोबाइल में ओर याद रहे एक ही company का बार बार सिम मत डाले क्योंकि हो सकता है आपके यरिया में उस सिम network कुछ समय के लिए बंद हो सकता हैं ।

इनकमिंग कॉल चालू करने के लिए क्या करें?

इसके लिए आप फ़ोन में कॉल सेटिंग पर जाएं। कॉल सेटिंग में आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 'Call Barring' का ऑप्शन नजर आने लगेगा। अब all Incoming calls ऑप्शन पर टैप करें और call Barring पासवर्ड एंटर करें

आउटगोइंग बंद होने पर क्या करें?

Outgoing दोबारा चालू कैसे करें अब अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन का आउटगोइंग कॉल फिर से चालू हो जाए तो इसके लिए आपको फिर से अपने फोन में #31# डायल करना होगा। इस नंबर को डायल करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर फिर से एक मैसेज डिस्प्ले होगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके आउंटगोइंग कॉल को चालू कर दिया गया है।