2022 में राजस्थान की जनसंख्या क्या है? - 2022 mein raajasthaan kee janasankhya kya hai?

प्रति दशक (2001-2011) की जनसंख्या में होने वाला बदलाव ही जनसंख्या परिवर्तन कहा जाता है। भारत में प्रति दशक जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। भारत के विशालतम राज्य राजस्थान में 2001 ई. में जनसंख्या 5,65,07,188 थी जो 2011 से बढ़कर 6,85,48,437 हो गई अर्थात् 2001 से 2011 के मध्य 1 करोड़ 20 लाख 41 हजार 249 आबादी बढ़ गई।

Show

latest current affairs 2022
  1. Global Innovation Index 2022 -23
  2. किंग चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन के नए सम्राट
  3. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन
  4. वैश्विक वित्तीय केन्द्र सूचकांक जारी

2001 से 2011 के मध्य 21.30 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि दर अंकित की गई। वर्ष 1971-81 के दशक में 32.97 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर अंकित की गई। वर्ष 1981-91 के दशक में 28.44 प्रतिशत तथा 1991-2001 के दशक में 28.41 प्रतिशत वृद्धि दर रही। 2001 के मुकाबले 2011 में इसमें 7.11 प्रतिशत की कमी आई। वर्ष 1911 से 1921 के दशक के मध्य राजस्थान में जनसंख्या में वृद्धि के बजाय कमी (हृास) हुई।

वर्ष 1911 से 1921 के मध्य जनसंख्या हृास दर – 6.29 प्रतिशत रही थी। इस हृास दर का प्रमुख कारण “छप्पनियाँ अकाल’ था। इसमें लाखों लोगों की अकाल मृत्यु हो गई। उन परिस्थितियों में पानी का अभाव, साधनों का न होना एवं स्वास्थ्स सेवाओं की अत्यन्त कमी के कारण इस दशक में वृद्धि की बजाय कमी हुई।

वर्ष 2011 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर :- 21.30%

सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाले जिले

  • बाड़मेर (32.5 प्रतिशत)
  • जैसलमेर (31.8 प्रतिशत)
  • जोधपुर (27.7 प्रतिशत)
  • बाँसवाड़ा (26.5 प्रतिशत)
  • जयपुर (26.2 प्रतिशत)

न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाले जिले

  • गंगानगर (10 प्रतिशत)
  • झुंझुनूं (11.7 प्रतिशत)
  • पाली (11.9 प्रतिशत)
  • बूँदी (15.4 प्रतिशत)
  • चित्तौड़गढ़ (16.1 प्रतिशत)

जनसंख्या वितरण एवं घनत्व

राजस्थान में जनसंख्या का वितरण अत्यधिक असमान है। इस असमान वितरण का कारण राज्य की भौगोलिक दशाएँ (उच्चावच, जलवायु, जल उपलब्धता, मृदा उत्पादकता) एवं आर्थिक विकास (कृषि, उद्योग, पशुपालन, सिंचाई, खनिज खनन) के स्तर में भिन्नता है।

राज्य में 10 लाख से कम आबादी वाले केवल दो ही जिले हैं – जैसलमेर व प्रतापगढ़। दूसरी ओर 20 लाख से 30 लाख तक आबादी वाले 9 जिले तथा 30 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों की संख्या 05 हैं। शेष 17 जिलों की आबादी 10 से 20 लाख के मध्य हैं।

किसी क्षेत्र विशेष में प्रति वर्ग किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या को जनसंख्या घनत्व के नाम से जाना जाता है। राजस्थान का घनत्व देश के घनत्व से काफी नीचे है। वर्ष 1901 में राजस्थान में जनसंख्या घनत्व 30 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. था जो 2001 में 165 एवं 2011 में 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो गया।

ध्यातव्य है कि 1901 में भारत का घनत्व 77 प्रति वर्ग किमी. था जो 2011 में बढ़कर 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. हो गया। 1951 में राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 47 व्यक्ति km2 था।

राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिले

  • जयपुर (595)
  • भरतपुर (503)
  • दौसा (476)
  • अलवर (438)
  • धौलपुर (398)

राजस्थान के न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले

  • जैसलमेर (17)
  • बीकानेर (78)
  • बाड़मेर (92)
  • चूरू (147)
  • जोधपुर (161)

ध्यातव्य है कि राजस्थान के पश्चिमी जिलों में घनत्व कम एवं पूर्वी जिलों में घनत्व अधिकता / सघनता है। राजस्थान में जनसंख्या वितरण एवं घनत्व को प्रभावित करने वाले तत्व निम्नांकित हैं :-

  • जलवायु व वर्षा की मात्रा
    • उच्चावच व भौतिक प्रदेश
    • जल की उपलब्धता
    • कृषि विस्तार व सिंचाई सुविधा
    • खनिज खनन व औद्योगिक विकास
  • 100 से कम घनत्व वाले जिले :- 03
  • 101 से 200 तक घनत्व वाले जिले :- 12
  • 201 से 300 तक घनत्व वाले जिले :- 7
  • 301 से 400 तक घनत्व वाले जिले :- 7
  • 401 से 500 तक घनत्व वाले जिले :- 2 (अलवर व दौसा)
  • 500 से अधिक घनत्व वाले जिले :- 2 (जयपुर व भरतपुर)

राजस्थान का लिंगानुपात

प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में कुल 3,55,50,997 पुरुष एवं 3,29,97,440 महिलाएँ हैं अर्थात प्रति हजार पुरुष पर 928 महिलाएँ हैं। वर्ष 2001 में राजस्थान का लिंगानुपात 921 था।

राजस्थान का लिंगानुपात भारत के लिंगानुपात की तुलना में काफी कम है। ज्ञातव्य है कि 2011 में भारत का लिंगानुपात 940 हैं जो 2001 में 933 था। वर्ष 1901 में राजस्थान का लिंगानुपात 905 था जबकि भारत का लिंगानुपात 1901 में 972 था। 1951 में राजस्थान का लिंगानुपात 921 था।

सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 5 जिले

  • डूंगरपुर (994)
  • राजसमन्द (990)
  • पाली (987)
  • प्रतापगढ़ (983)
  • बाँसवाड़ा (980)

न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 जिले

  • धौलपुर (846)
  • जैसलमेर (852)
  • करौली (861)
  • भरतपुर (880)
  • गंगानगर (887)

 कम लिंगानुपात के कारण :-

  • लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या
  • असाक्षरता
  • पितृ सत्तात्मक समाज
  • लड़कों की चाहत में लड़कियों की जन्म पूर्व ही हत्या / समाप्त कर देना।

राजस्थान की साक्षरता कितनी है

जनगणना के तहत 7 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियों में पढ़-लिख सकने योग्य व्यक्ति साक्षर कहलाते हैं।

साक्षरता दर20012011भारत की साक्षरता दर 2011राजस्थान की साक्षरता दर60.41%66.1%74.04%पुरुष साक्षरता दर75.70%79.20%अन्तर 3.95%82.14%महिला साक्षरता दर43.85%52.1%अन्तर 13.35%65.46%राजस्थान की साक्षरता कितनी है

सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले

कुलपुरुषमहिलाकोटा (76.6%)झुंझुनूं (86.9%)कोटा (65.9%)जयपुर (75.5%)कोटा (86.3%)जयपुर (64%)झुंझुनूं (74.1%)जयपुर (86.1%)झुंझुनूं (61%)सीकर (71.9%)सीकर (85.1%)गंगानगर (59.7%)अलवर (71.7%)भरतपुर (84.1%)सीकर (58.2%)सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले

न्यूनतम साक्षरता वाले जिले

कुलपुरुषमहिलाजालोर (54.9%)प्रतापगढ़ (69.5%)जालोर (38.5%)सिरोही (55.3%)बाँसवाड़ा (69.5%)सिरोही (39.7%)प्रतापगढ़ (56%)सिरोही (70%)जैसलमेर (39.7%)बाँसवाड़ा (56.3%)जालोर (70.7%)बाड़मेर (40.6%)बाड़मेर (56.5%)बाड़मेर (70.9%)प्रतापगढ़ (42.4%)न्यूनतम साक्षरता वाले जिले

वर्ष 2001 से 2011 के दौरान साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि

  • डूंगरपुर (10.9%)
  • बाँसवाड़ा (10.8%)
  • भीलवाड़ा (10.7%)

राज्य के दो ऐसे जिले जिनमें इस दशक (2001-2011) में साक्षरता दर में गिरावट आई है

  • बाड़मेर (2.5% की कमी)
  • चूरू (0.8% की कमी)
  • ग्रामीण साक्षरता दर:- 61.4%
  • (सर्वाधिक साक्षरता :- झुंझुनूं (73.4%))
  • (न्यूनतम साक्षरता :- सिरोही (49%))
  • शहरी साक्षरता दर :- 79.7% (सर्वाधिक साक्षरता :- उदयपुर (87.5%))

0-6 आयु वर्ग में जनसंख्या व लिंगानुपात

0-6 आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या :- 1,06,49,504 थी राज्य की कुल आबादी का 15.54% है।

0-6 आयु वर्ग का सर्वाधिक अनुपात0-6 आयु वर्ग न्यूनतम अनुपातजैसलमेर (19.47%)श्रीगंगानगर (12.97%)बाड़मेर (19.26%)कोटा (13.07%)बाँसवाड़ा (18.10%)हनुमानगढ़ (13.20%)0-6 आयु वर्ग में जनसंख्या व लिंगानुपात

0-6 आयु वर्ग का लिंगानुपात :- 888 (2001 में 909) राज्य में तीन जिले ही ऐसे हैं जहाँ 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात में इस दशक में बढ़ोतरी हुई है

2022 में राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है?

राजस्थान भारत का जनसंख्या की दृष्टि से सातवां सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान की जनसंख्या थाईलैंड देश के बराबर मानी जाती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,86,21,012 थी और 2022 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 7,95,02,477 पहुंच गई है।

राजस्थान में कुल कितनी संख्या है?

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या.

राजस्थान में हिंदू कितने प्रतिशत है?

कुल आबादी का करीब 80 प्रतिशत हिंदू हैं। मुस्लिम धर्म के लोगों की संख्या एक लाख 18 हजार 673 ईसाई 1542 है। इसके अलावा दो लाख 16 हजार 997 सिख, 241 बौद्ध, 1935 जैन 138 अन्य धर्मों को मानने वाले लोग हैं। इसके साथ ही 2099 लोगों ने अपने धर्म का जिक्र नहीं किया है।

राजस्थान में सबसे ज्यादा जनसंख्या किसकी है?

राजस्थान का सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला जिला जयपुर है। राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यह 33 अलग – अलग ज़िलों में बंटा हुआ है। 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के सभी ज़िलों में सबसे अधिक आबादी जयपुर की थी।