9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree

प्रस्तुत पंक्ति में यमक अलंकार का प्रयोग हुआ है। काव्य में किसी पद का दो बार प्रयोग हो और दोनों बार भिन्न – भिन्न अर्थ प्रकट हो तो वहाँ यमक अलंकार होता है। इसमे कनक शब्द के दो अर्थ है – सोना और धतूरा।

कविवर बिहारी नीतिपरक दोहे लिखने में पटु थे। बिहारी ने इस दोहे में धनी व्यक्तियों की मनोदशा का वर्णन किया। कनक शब्द के दो अर्थ हैं – धतूरा और सोना। बिहारी ने अपने दोहों के द्वारा यह संदेश दिया कि धतूरे की अपेक्षा सोने में सौ गुना नशा अधिक है। धतूरे को खाने से मानव पागल बनता है। लेकिन सोना (धन, दौलत) को पाने से ही मानव पागल हो जाता है। अर्थात् यह नशा धतूरे नशे से भी खतरनाक है।

भावार्थ- सोने की मादकता धतूरे से भी सौ गुनी ज्यादा है. धतूरे को खाने पर लोग बौराते हैं (मतलब नशे में आ जाते हैं ) परन्तु सोने को पाने मात्र से लोग बौरा जाते हैं |


यह यमक अलंकार का उदाहरण है |


यमक अलंकार -  इसमें अलग अलग जगहों में प्रयुक्त एक ही शब्द के अलग अलग भावार्थ होते हैं |


जैसे: "काली घटा का घमंड घटा |"


भावार्थ -   काले बादल हट/छँट गए |


यहाँ घटा दो जगह प्रयुक्त हुआ है परन्तु दोनों जगह उसके अर्थ भिन्न हैं | पहली "घटा" का अर्थ है "बादल" एवं दूसरी घटा का भावार्थ है "कम होना" |

हिंदी व्याकरण में हम संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण ,अलंकार, अवयव, निबंध लेखन, शब्द परिचय, मुहावरे पर्यायवाची आदि के बारे में पढ़ते हैं, यह सभी हिंदी व्याकरण की नींव हैं। Paryayvachi shabd (पर्यायवाची शब्द) हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 500+ पर्यायवाची शब्दों को जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

Paryayvachi shabd की PDF यहाँ से डाउनलोड करें Download

This Blog Includes:
  1. पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?
  2. महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द
  3. पर्यायवाची शब्द के उदाहरण
  4. पर्यायवाची शब्द के कुछ अन्य उदाहरण
  5. पर्यायवाची शब्द वर्कशीट
  6. अभ्यास प्रश्न
  7. FAQs

पर्यायवाची शब्द पर Quiz

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

Start Quiz

Question

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

FAQs

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा क्या है?

पर्यायवाची शब्द उन्हें कहते हैं, जब भिन्न-भिन्न शब्दों का अर्थ समान हो, अर्थात एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके।

पर्यायवाची को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, पर्यायवाची (अंग्रेज़ी: Synonym) शब्द कहलाते हैं। पानी के पर्यायवाची शब्द हैं जल, नीर, अंबु, तोय आदि।

पर्यायवाची शब्द से क्या अभिप्राय है इसके प्रकार बताते हुए उदाहरण दीजिए?

एक ही शब्द के एक से ज्यादा अर्थ निकले उसे पर्यायवाची शब्द कहते है। किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। पर्यायवाची शब्द समानार्थक शब्द भी होते है ,परंतु भाव में एक-दूसरे से बिलकुल भिन्न होते हैं। जैसे :- उजाला – प्रकाश,खून – रक्त।

उम्मीद है, आपको सभी पर्यायवाची शब्द इस ब्लॉग में मिल गए होंगे, जिनकी आप तलाश कर रहे थे। इसी तरह के और आकर्षक ब्लॉग्स के लिए Leverage Edu की वेबसाइट पर बनें रहें।

नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करेंगे सपनो से जुडी हुई चीजों के बारे में और यदि आपके सपनो का फल अशुभ होता है तो किस प्रकार हम उससे बच सकते है। हो सकता है की इंटरनेट पर दूसरी वेबसाइट की जानकारी इससे अलग हो लेकिन हम आपको बता दे की यह जानकारी स्वप्न शास्त्र से ली गयी है और यह शत प्रतिशत सही है। यह लेख बहुत लम्बा है और यदि आप पूरा लेख नहीं पढ़ना चाहते तो नीचे दी गयी सूची से अपने विषय पर जा सकते है।

सपने में मृत व्यक्ति से बात करना – sapne me mrit vyakti se baat karna
सपने में मरे हुए आदमी को जिंदा देखना
मृत रिश्तेदारों आप से बात करने का सपना देखना
sapne me purvaj se baat karna
सपने में मृत पिता को देखना या सपने में मृत पिता से बात करते हुए देखना या सपने में मरे हुए पिता को देखना
सपने में मृत माँ को देखना या सपने में मृत माँ से बात करना

व्यक्ति दिन के कामो से थक हार कर रात के समय जब सोता है तो उस समय में हमारे जिंदगी से जुडी बहुत सी यादे आप कह लो या फिर घटनाये ये सभी हमारे सपने घूमती है. हैरान करने वाली बात तो यह है की रात के समय सोने के बाद यदि कोई अन्य व्यक्ति हमारे पास रखी वस्तु को कोई अन्य व्यक्ति उठा कर ले जाए तो हमें मालुम नहीं पड़ता |

परन्तु सपने में हमें एक दूसरी दुनिया का आभास होने लगता है जो हमे याद रह जाती है. कुछ सपने को देखकर तो हम खुश होते परन्तु कुछ ऐसे भी सपने होते है जिन्हे देखकर हम डर जाते है और हमारी नींद खुल जाती है. परन्तु क्या कभी आपके दिमाग यह प्रसन्न आया है की आखिर आपको यह सपना क्यों दिखाई दिया और क्या सच्चाई छुपी है इस सपने के पीछे.

चलिए सबसे पहले जानते है शास्त्रों में इसका क्या प्रमाण है की सपने सच में हमे संकेत देते है या नहीं – रामायण में जब हनुमान जी ने लंका दहन किया था उससे ठीक पहले त्रिजटा को सपने में यह दिखाई दे गया था की एक वानर लंका के ऊपर उड़ रहा है और पूरी लंका जल रही है।

दरअसल दोस्तों शास्त्रों के मुताबिक़ आपके हर एक सपने की पीछे एक गहरा अर्थ छुपा है. सपनो के ऊपर तो एक पूरा शास्त्र है जिसे स्वप्न शास्त्र के नाम से जाना जाता है. परन्तु आज हम बात करेंगे की जब कोई सपने में मरे हुए व्यक्ति आये ( sapne me mare hue log dekhna )तो आखिर उसका क्या मतलब है. कितने बार हम सब ने ऐसा सपना जरूर देखा होगा जिसमे हमारे ही कोई मृत रिश्तेदार, दोस्त या कोई बहुत ही ख़ास हमारे सपने में आया हो. आखिर वह क्या कहना चाहते थे हमसे. तो चलिए दोस्तों आइये शुरू करते है.

दरअसल दोस्तों यह जानकारी उन व्यक्तियों के लिए है जिन्हे अधिकतर सपने में मरे हुए व्यक्ति आते है या ऐसा कोई व्यक्ति जिसका कोई ख़ास व्यक्ति का देहांत हो गया हो और वह इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहा हो. अगर घर के किसी सदस्य की आयु पूर्ति के बाद वह व्यक्ति स्वर्गवासी हो गया हो तो ऐसे में घर के अन्य सदस्य बहुत जल्दी इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाते है.

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

Hanuman Chalisa Kavach Locket

Free Home Delivery

Buy Now

यदि आपको भुत-प्रेत के सपने आते है तो गले में पहन ले बस एक बार हनुमान चालीसा कवच … संकट मोचन मिटा देंगे हर समस्या और और काली साया आपके आस पास भी नहीं फटक पाएंगी।

Sapne me pita ko dekhna – सपने में मृत पिता को देखना

सपने में मरे हुए पिता को देखना या सपने में मृत पिता से बात करना या सपने में मृत पिता को रोते हुए देखना – इन सबका मतलब अलग अलग बताया गया है यानि की कुछ स्वप्न शुभ होते है और कुछ अशुभ होते है। चलिए विस्तार से जानते है –

सपने में मृत पिता को देखना – Sapne me mrit pita ko dekhna : यदि आप सपने में मरे हुए पिता को दूर या पास में देखते है और वो एक दम चुपचाप खड़े है तो इसका मतलब ये हो सकता है की उनकी इच्छा अधूरी रह गयी हो या फिर मृत्यु के बाद कोई ऐसी रीती रिवाज़ हो जो आपने अच्छे से नहीं की हो। यदि बार बार आपको यह सपना दिखाई देता है तो यह नकारात्मक है और इसका उपाय आपको जरूर करना चाहिए।

सपने में मृत पिता को रोते हुए देखना – Sapne me pita ko rote hue dekhna : यदि सपने में मरे हुए पिता को आप अपने पास रोते हुए देखते है तो इसका मतलब यह है की आप कुछ गलत काम कर रहे है और आपके पिता आपसे नाराज है। यह सपना अशुभता की और संकेत करता है और आपके जीवन में कई परेशानी आ सकती है।

सपने में पिता को बार बार देखना – sapne me pita ko baar baar dekhna : यदि आप सपने में मृत पिता को बार बार देखते है तो यह सपना सकरात्मक है और आपके पिता आपका मार्गदर्शन कर रहे है। इसका मतलब यह भी है की आपके जीवन में शुभ संकेत आने वाले है।

सपने में मृत पिता को बीमार देखना – यदि सपने में मृत पिता को बीमार देखते है तो इसका मतलब यह है की आपके घर में बीमारी आने वाली है और घर के सदस्य बीमार हो सकते है और आपके पिता पहले से ही आपको सुझाव देते है ताकि आप सावधान हो जाये।

सपने में मृत पिता से पैसे मिलना – sapne me mrit pita se paise milna : यदि सपने में मृत पिता अपने बच्चो या घर में किसी को कुछ सामान देते हुए दिखाई देते है तो यह सपना शुभ माना गया है और इसका मतलब यह है की घर में बहुत जल्दी कुछ अच्छी चीज होने वाली है। वही इसके विपरीत यदि मृत व्यक्ति सामान लेते हुए दिखाई दे तो यह अपशगुन माना गया है।

सपने में मृत पिता को ज़िंदा देखना – sapne me mrit pita ko zinda dekhna : यदि आप सपने में मृत पिता को ज़िंदा देखते है तो इसका मतलब ये है की आपके पिता यह चाहते है की जीवन में आप एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करे जो आपको जीवन में पिता की तरह मार्ग दर्शन कर सके।

Sapne me mrit maa ko dekhna – सपने में मरी हुई माँ को देखना

जिस तरीके से सपने में मृत पिता को देखने के अलग अलग संकेत होते है उसी प्रकार सपने में मृत माँ को देखने के संकेत भी सुबह और अशुभ हो सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है –

सपने में माँ को चुपचाप बैठे हुए देखना – इसका मतलब यह है की स्वर्गवास होने से पहले उनकी कोई प्रबल इच्छा थी हो अभी तक पूरी नहीं हुई है और वो आपके माध्यम से वो पूरा करवाना चाहती है।

सपने में माँ को गुस्से में देखना – आप सब जानते है की माँ तो आखिर माँ होती है और स्वर्गवास होने के बावजूद भी हमारे पूर्वजो का लगाव हमसे बना रहता है। सपने में मृत माँ यदि गुस्से में दिखाई दे तो यह एक संकेत है जिसमे वो आपको ये बताना चाहती है की आप कुछ ऐसे काम में लगे हुए है जो आपके लिए सही नहीं है और आपको जीवन में परेशानी आ सकती है। या फिर अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है तो आपके लिए उपयुक्त नहीं है।

सपने में मरी हुई माँ को हस्ते हुए देखना – यदि किसी बीमारी के बाद माँ का देहांत हुआ हो और सपने आपको वह स्वस्थ दिखाई दे तो यह संकेत होता है की उनका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है. और इस स्वप्न के माध्यम से वह आपको यही संकेत देते है की अब आप उनके बारे में सोचकर स्वयं को तकलीफ ना दे. स्वपन शास्त्र में ऐसे सपने को आश्वासन स्वप्न का नाम दिया गया है. ऐसा स्वप्न देखने के बात आपको प्रसन्न होने चाहिए की हमारे पूर्वज का जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है तथा अब वह खुश है.

यदि आपको सपने में बार बार माँ दिखाई देती है तो इससे आपका मन काफी विचलित होता है और जीवन में काफी परेशानी आ सकती है इसके लिए आपको भगवान् शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे अशुभ सपनो का प्रभाव काम हो जायेगा। इसके लिए आप घर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा भी कर सकते है।

अगर वही किसी स्वस्थ सदस्य की मृत्यु हुई हो और सपने में वह आपको बीमार दिखाई दे तो यह संकेत दर्शाता की वह आपसे अपनी कोई इच्छा व्यक्त करना चाहते है. और उसे आपको समझने का प्रयास भी करना चाहिए. या फिर इसे ऐसा समझिये की स्वर्गवास होने पहले ही उनकी कोई प्रबल इच्छा थी जिसे वह पूरा करने चाहते थे. किन्तु कर नहीं पाए. तो यदि आपको उस इच्छा का पता हो तो उसे अवश्य ही पूरा करे. इससे स्वर्गवासी व्यक्ति की आत्म को शांति प्राप्त होती है साथ ही आपके भी परिवार में सुख सम्पति कई गुना बढ़ जाती है. वही अगर आपको पता होने के बावजूद आप वह इच्छा पूर्ण नहीं करते तो आप संकट में पड़ सकते है.

यदि कोई जीवित व्यक्ति सपने में मृत दिखाई दे तो हम घबरा जाते है. जबकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई जीवित व्यक्ति सपने में मृत दिखाई तो यह संकेत है की व्यक्ति की आयु में और अधिक वृद्धि हो गई है. जी हा दोस्तों ऐसा सपने लम्बी आयु के सूचक होते है. और इस सपने को बुरा सपना नहीं मन्ना चाहिए.

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

Mahadev Silver Locket

Buy Now

यदि आपको रात के समय सपने में बुरी आत्माये परेशान करती है या उनके सपने में आने से आप डर जाते है, तो यह शिव लॉकेट धारण करें जो की अत्यंत ही प्रभावशाली है | यह लॉकेट धारण करने से आपको बुरे सपने नहीं आते है और महादेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।

sapne me purvaj ko dekhna

कई बार आपने देखा होगा की हमार स्वर्गवासी परिजन सपने में दीखते तो है परन्तु कुछ बोलते नहीं है तथा इस स्वप्न को हम समझ नहीं पाते है . किन्तु यहां में आपको बता दू की स्वप्न शाश्त्र के अनुसार यदि मृत परिजन हमारे स्वप्न में आये और कुछ बोले ना , तो ऐसे स्वप्न के बारे में बताया गया है की हमारे मृत परिजन हमारे जीवन में चाल रही गतिविधियों से हमे आगज करने का प्रयास कर रहे है. अर्थात या तो हम कोई गलत कार्य करने जा रहे है या फिर गलत कार्य करने की सोच रहे है.

sapne me aashirwad lena

स्वप्न शास्त्र में यह भी एक और स्थिति को दर्शाया गया है . यदि सपने में आकर वह हम आशीर्वाद दे परन्तु कुछ बोले ना तो यह संकेत है की आप जो कार्य कर रहे है या करने वाले है उसमे आपको शत प्रतिशत सफलता मिलने वाली है.

आइये जानते यदि आप इनमे से कोई चीज देखते है जैसे सपने में माँ को उदास देखना या सपने में पिता को उदास देखना

यदि सपने में मृत व्यक्ति आपको उदास दिखाई दे या आपको आभास हो की वह हमारे द्वारा किये गए कार्यो से प्रसन्न नहीं हो रहे  तो ऐसे कार्यो को आप तुरंत छोड़ दे. क्योकि यह आपके लिए अशुभ परिणाम खड़े कर सकता है. सपनो के ही माध्यम से हमारे पूर्वज हमे पहले ही आगाह तो कर देते है परन्तु हम उनको समझ ना पाने के कारण अनेक गलतिया कर बैठते है.

कई बार हमे ऐसे भी सपने दिखाई देते है जिसमे मृत परिजन हमारे सपने में आकर हमसे कुछ वस्तुओ की मांग करते है. किन्तु मुख से कुछ नहीं बोलते . जैसे सपने में हमे आभास हो की वे निर्वस्त्र दिखाई दे रहे है पेरो में जूते या चप्पल नहीं दिखाई दे रहे है या फिर वह भूखे है यदि ये आभास हो तो यह भी एक संकेत है की जो चीज़े नहीं दिखाई दे रही है या फिर उन्हें भूख लगी है इन चीज़ो को आप उस मृत के नाम से या तो ब्राह्माण को दान करे या फिर किसी मंदिर में जाकर भी आप इन चीज़ो का दान कर सकते है  और इन्हे दान करते समय मन में ऐसा ध्यान करे की ये सभी चीज़े उस स्वर्गवासी व्यक्ति को प्राप्त हो रही है. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते है और आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होती है.

यदि कोई स्वर्गवासी व्यक्ति हमे सपने कही दूर या आकाश पर दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह संकेत दर्शाता है की उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है. और वह ाकशीयवृति से आपको आशीर्वाद प्रदान करे रहे है.

sapne me pitra dekhna

वही अगर स्वर्गवासी व्यक्ति आपको आपके घर में ही या कहि नजदीक दिखाई दे तो यह संकेत है की वह अपने परिवार से मोह नहीं छोड़ पाए है और आपके परिवार को अपनी छत्रछाया में आज भी रखना चाहते है. यदि आपको सपने में ऐसा आभास हो तो गाय को निम्मित 2 रोटी अवश्य खिलाये. और अमावस्या के दिन विशेषकर उन्हें भोग लगाए . और सम्भव हो तो किसी ब्राह्मण को उनके निमित भोजन अवश्य कराये. ऐसा करने पर पितृ अति प्रसन्न होते है .

दोस्तों इसके साथ ही में आपको एक और चीज़ से अवगत करना चाहूंगा की हमारे हिन्दू धर्म में 33 कोई के देवता होते है जो सभी के लिए समान होते है. किन्तु हमारे घर के पितृ देव हमारे घर के देव होते है जो मृत्यु के पस्चात भी वंश की विर्धि और उन्नति का आशीर्वाद हमे प्रदान करते है.

sapne me shav yatra dekhna

इसके अल्वा दोस्तों यदि सपने में किसी भी व्यक्ति को शव यात्रा दिखती है तो इसका मतलब होता है की उस व्यक्ति के सभी कार्य जल्द सम्पन्न होने वाला है.

दोस्तों यदि आपको भी कोई विचित्र सपना दिखता है या आप किसी सपने के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये. हम आपके उन प्रश्नो का उत्तर अवश्य देने तथा कृपया इस जानकरी को अपने मित्रो तक भी शेयर अवश्य करे .

9 कनक कनक का क्या अर्थ है? - 9 kanak kanak ka kya arth hai?

Durga Kavach Locket

Free Home Delivery

Buy Now

क्या आप रात में आने वाले डरवाने सपनो से परेशान है, तो धारण करें अपने गले में दुर्गा कवच जो की संसार का सबसे शक्तिशाली और अतिफलदायक कवच है जो आपको नकारात्मक तथा बुरी शक्तियो से बचाता है और आपको चिरंजीवी बनाता है।

9 कनक कनक का क्या अर्थ है ?`?

कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। बा पाए बौराय, जा पाए बौराय।। यहाँ पर कनक सोना और धतूरा दोनों का पर्यायवाची है। अर्थात सोना (कनक) यानी धतूरा (कनक) से भी सौ गुना ज्यादा मादक (नशीला) होता है, क्योंकि धतूरे को तो खाने से आदमी पागर होता है लेकिन सोने को जब आदमी हासिल कर लेता है तो वह सोने के पाकर ही पागल हो जाता है।

3 कनक शब्द का क्या अर्थ है?

सोना । सुवर्ण । स्वर्ण । उ॰—अन्न कनक भाजन भरि जाना ।

9 कनक कनक का क्या अर्थ है अ सोना धतूरा ब फल फूल स पीतल तांबा द दूध पानी?

कनक के एक से अधिक अर्थसोना, धतूरा, पलाश, गेंहूँ।

कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय दोहे में एक कनक का अर्थ सोना है तो दूसरे कनक का अर्थ क्या है *?

एक कनक का अर्थ स्वर्ण है तो दूसरे कनक का अर्थ धतूरा है । इस दोहे में कवि कहते हैं कि कनक यानी स्वर्ण में, कनक यानी धतूरे से सौ गुना अधिक नशा है । धतूरे को खाने से मनुष्य बौरा जाता है , पागल हो जाता है; परन्तु सोने को तो पाने मात्र से मनुष्य के मद का ठिकाना नहीं रहता। स्वर्ण / कनक में धतूरे/ कनक से अधिक मादकता होती है।