मोटरसाइकिल चलते चलते बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए? - motarasaikil chalate chalate band ho jae to kya karana chaahie?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जो लोग अपनी मोटरसाइकिल को हर रोज 40 से 60 किलोमीटर की दूरी तक चलाते हैं उनकी बाइक में दिक्कतें आना स्वाभाविक है। दरअसल ज्यादा दूरी तक बाइक चलाने के दौरान कई बार इंजन समेत कुछ अन्य पार्ट्स भी काफी गर्म हो जाते हैं जिसकी वजह से इसमें किसी तरह की खराबी आ सकती है। कई बार ऐसा होता है जब मोटरसाइकिल चलते-चलते ही हाइवे पर बंद हो जाती है। हालांकि कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर जाते हैं लेकिन ऐसा करना भारी पड़ जाता है क्योंकि छोटी नजर आने वाली ये दिक्कतें आपकी मोटरसाइकिल में बड़ी समस्या पैदा कर सकती हैं। आज हम आपको उन्हीं दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाइक बंद हो जाने का कारण हो सकती हैं।

इंजन की पैकिंग निकलना

इंजन को तैयार करते समय इसमें एक ख़ास तरह की पैकिंग की जाती है जिससे ये लिक्विड प्रूफ हो जाता है, ये पैकिंग इंजन के अन्दर होती है। हालांकि ये पैकिंग खराब हो जाए तो इंजन के अन्दर मौजूद फ्लूइड रिसने लगता है जिससे बाइक बंद हो जाती है साथ ही इससे सारा इंजन ऑयल निकलने का भी खतरा रहता है जिससे इंजन डैमेज हो सकता है।

खराब एयर फ़िल्टर

जैसा कि आग जलाने के लिए ऑक्सीजन जरूरी होती है ठीक वैसा के अन्दर भी कंबश्चन के लिए हवा जरूरी होती है लेकिन एयर फ़िल्टर गंदा हो जाने या ख़राब हो जाने की वजह से साफ़ हवा अंदर नहीं जा पाती है और इंजन बंद हो जाता है। इसकी वजह से इंजन में खराबी आ सकती है।

ओवरलोडिंग

अगर आप लगातार मोटरसाइकिल में ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो इससे इंजन पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिसके चलते इंजन काफी ज्यादा गर्म हो जाता है और काम करना बंद कर देता है। ऐसा लंबे समय तक किया जाए तो इंजन में परमानेंट डैमेज हो सकती है।

ओवर स्पीडिंग

ओवर स्पीडिंग की वजह से भी इंजन काफी ज्यादा गर्म हो जाता है और ये काम करना बंद कर देता है। ऐसे में लंबी दूरी तय करने के दौरान बाइक को इकोनॉमी स्पीड पर रखकर चलाना चाहिए जिससे इंजन पर दबाव नहीं पड़ता है।  

क्यों बाइक चलते चलते बंद हो जाती है यह समस्या सबको हुई होगी एक न एक बार अपनी बाइक के साथ जब आप कही जा रहे होते है और बाइक झटके लेकर बंद हो जाती है और स्टार्ट नहीं होती एसा क्यों होता है यही आज हम आपको बताएगे 

क्युकी यह एक एसी समस्या है जो बाइक में होती रहती है और इसे अधिकतर व्यक्ति परेशान है क्युकी अगर बाइक लेकर एसी जगह पर जा रहे होते है जहाँ मकेनिक नहीं होता है और बाइक चलते चलते बंद हो जाती है तो समस्या अधिक बढ़ जाती है  

इसलिए आज हम आपको बाइक बंद होने के क्या कारण होते है इसके बारे में जानकारी देंगे वेसे तो बाइक के बंद होने के बहुत से कारण होते है बड़े भी और छोटे भी जिनके कारण बाइक चलते चलते रुक जाती है पर जानते है कुछ मुख्या कारण के बारे में 

मोटरसाइकिल चलते चलते बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए? - motarasaikil chalate chalate band ho jae to kya karana chaahie?

बाइक चलते चलते बंद हो जाती है कैसे ठीक करे 

अगर आपकी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है बहुत से कारण हो सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे 

1 . petrol की कमी

यह कारण आम बात है ज्यादातर लोग कही चलने से पहले petrol को चेक नहीं करते और बाइक चलते चलते झटका लेकर बंद हो जाती है और आप सोचते हो कोई समस्या हो गई है बाइक में और कई बार पार्ट्स भी change करवा देते हो 

इसलिए petrol जरुर चेक करे उसके बाद ही किसी भी पार्ट को बदलने की सोचे और हो सके तो पेट्रोल टी को भी साथ में चेक कर ले कई बार पेट्रोल टी से बाहर नहीं आता है 

2 . plug का खराब हो जाना

मोटरसाइकिल चलते चलते बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए? - motarasaikil chalate chalate band ho jae to kya karana chaahie?

बहुत बार एसा होता है की बाइक चल रही होती है और कुछ समय बाद ही missing करके बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट नहीं होती इसका कारण होता है plug का खराब होना 

अगर आपकी बाइक शिधा बंद हो जाती और उसके बाद स्टार्ट नहीं होती इसका कारण है plug का खराब हो जाना क्युकी plug शॉट हो जाता है एसे में बाइक एक बार चोक पर स्टार्ट होती है और बंद हो जाती है 

ये भी पढ़े –7 बाइक चलाने के टिप्स जिससे आपकी बाइक ख़राब नही होगी | bike chalane ke tips

3 . petrol टी का खराब हो जाना

कई बार होता है की टैंक से petrol टी के द्वारा कार्बोरेटर में जाता है अगर petrol टी खराब हो जाती है तो petrol सही से नहीं जा पाता जिसके कारण बाइक झटका लेकर बंद हो जाती है

और फिर स्टार्ट हो जाती है एसा सही petrol ना आने के कारण होता है इसलिए petrol टी को चेक जरुर कर ले petrol सही आ रहा है या नहीं 

4 . कार्बोरेटर में खराबी

 

अगर कार्बोरेटर के अन्दर कचरा आ जाता है तो भी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है लेकिन जब कार्बोरेटर में समस्या आती है तो लगातार missing प्रोब्लम होती है और बाइक को स्टार्ट करने के लिए बहुत किक मारनी पड़ती है 

अगर आपकी बाइक में लगातार missing हो तो समझ जाइए कार्बोरेटर में समस्या है इसके लिए आपको कार्बोरेटर को साफ़ करवाना होगा तभी समस्या ठीक होगी 

5 . प्लग कैप

यह भी बाइक को चलते चलते बंद कर सकती है कई बार हम सब कुछ तो चेक कर लेते है लेकिन प्लग कैप को चेक नहीं करते और इसी के कारण समस्या उत्पन होती है क्युकी plug कैप current को plug में अच्छे से सप्लाई नहीं होता जिसके कारण यह समस्या आती है 

ये भी पढ़े –मोटरसाइकिल की स्पीड कैसे बढ़ती है | motorcycle ki speed kaise badati hai

6 . current का ना आना

यह समस्या हम बड़ी कह सकते है अगर आपकी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है और उसके बाद बहुत किक मारने पर भी स्टार्ट नहीं होती तो आपकी बाइक में current की सप्लाई में समस्या आ सकती है या फिर कोई coil खराब हो जाती है जिसके कारण plug में current नहीं आता है 

अगर बाइक बंद हो जाती है तो एक बार plug की वायर में current जरुर चेक करे लेकिन सावधानी से |

plug को डायरेक्ट कैसे करे 

अगर आपकी बाइक का plug खराब हो गया है तो आप आसानी से plug को डायरेक्ट कर सकते है जानिए कुछ ही स्टेप में 

step . 1 

आपको सबसे पहले plug को खोल लेना है और बाहर निकाल लेना है उसके बाद आपको plug के अन्दर white लेयर दिखेगी उसको उसको तोडना है और बाहर निकाल देना है 

step . 2 

लेयर तोड़ने के बाद आपको प्लग के गेप को सेट करना है इसके लिए आप किसी मोटे आरी के ब्लेड का इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद प्लग को लगा दे बाइक स्टार्ट हो जाएगी 

यह वो कारण है जिसके वजह से बाइक चलती चलती बंद हो जाती है अगर आपकी बाइक में भी यह समस्या है तो आप यह चीजे चेक कर सकते है |

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको बाइक चलते चलते बंद हो जाती है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको बाइक स्टार्टिंग से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमें कमेंट करे जिसे हम आपकी पूरी मदत कर सके और आपकी समस्या को खत्म कर सके 

बाइक चलते चलते बंद क्यों हो जाती है?

इंजन ऑयल को करें चेक ऐसी समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से गाड़ी के इंजन ऑयल को चेंज करवाते रहना चाहिए जिससे इंजन को कोई दिक्कत न हो. लंबे समय तक इंजन ऑयल न चेंज करवाने से यह आपके इंजन को खराब भी कर सकता है इसलिए समय समय इसे बदलवाते रहना चाहिए जिससे आप बाइक के बीच रास्ते में बंद होने की समस्या से बच सकें.

मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हो रही है तो क्या करें?

स्पार्क प्लग साफ करें, सॉकेट/वायर को भी चेक करें स्पार्क प्लग पर कार्बन जम जाने के कारण कभी-कभी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होती है क्योंकि, इंजन को स्टार्ट होने के लिए पर्याप्त स्पार्क नहीं मिल पाता है. ऐसे में स्पार्क प्लग को साफ करके फिर से सही से लगाएं.

बाइक को अचानक कैसे रोके?

सिर्फ पिछला ब्रेक लगाने से बाइक फिसल सकती है जबकि सिर्फ अगला ब्रेक लगाने से बाइक पलट सकती है. ऐसे में दोनों ब्रेक एक साथ लगाएं. आपात स्थिति में दोनों ब्रेक लगाते वक्त अगले ब्रेक पर थोड़ा ज्यादा प्रेशर दें. इससे बाइक जल्दी रुकेगी क्योंकि बाइक को रोकने में आगे का ब्रेक ज्यादा प्रभावी होता है.

बाइक स्टार्ट करते हुए झटका क्यों लेती है?

चलती हुई बाइक का कंपन होना किस पार्ट की कमी से होता है? चलती बाइक में कम्पन होने के कारण बहुत से हैं। जैसे इस के रिम का टेढ़ा होना,टायर का फूलना,टायर में हवा कम होना,बाइक के चिमटे में बल होना और कभी कभी इन्जिन के रुक रुक कर काम करने से भी कम्पन हो जाता है।