जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करे - janmaashtamee par laddoo gopaal kee pooja kaise kare

Benefits of worshiping laddu gopal: कृष्‍ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्‍ण के बाल रूप की पूजा होती है। बाल रूप को कन्हा, कन्हैया, बालकृष्ण, बालमुकुंद, गोपाल कृष्ण, लड्डू गोपाल आदि नामों से जाना जाता है। लड्डू गोपाल के एक हाथ में लड्डू रहता है इसलिए उन्हें लड्डू गोपाल कहा जाता है। कृष्ण के इस स्वरूप की पूजा करने से मिलते हैं 10 तरह के लाभ। 

 

1. जिस भी घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति है वह घर उन्हीं लड्डू गोपाल का होता है। अत: उनकी पूजा घर के मुख्‍य सदस्य के रूप में करने से घर की रक्षा होती है।

 

2. लड्डू गोपाल की पूजा और देखभाल किसी बच्चे की देखभाल की तरह ही की जाती है। उन्हें समय पर स्नान कराना, नए वस्त्र पहनाना, चंदन लगाना, श्रृंगार करना, भोग लगाना और सुलाना। यह सभी कार्य करने से ही प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

 

3. लड्डू गोपाल की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होत है और व्यक्ति सुखी जीवन जीता है।

 

4. लड्डू गोपाल की पूजा करने से संतान की इच्छा पूर्ण होती है। 

 

5. लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि बढ़ती रहती है।

 

6. लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में पॉजिटीविटी फैलती है।

 

7. लड्डू गोपाल की पूजा करने से आध्‍यात्‍मिकता का विकास होता है और मन मस्तिष्क हमेशा शांत बना रहता है।

Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi: देश भर में कई जगहों पर आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. मथुरा, वृंदावन समेत भारत और साथ ही विदेशों में भी इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर बहुत सी जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. इस दिन भगावन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार कुछ लोगों ने 18 अगस्त 2022 को मनाया. वहीं,  बहुत से लोग ऐसे हैं जो आज 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. अगर आप भी आज ही जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं तो आइए जानते हैं जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त,और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कैसे करें.

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त (Krishna Janmashtami 2022 Shubh Mururat)

अष्टमी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 18, 2022 को रात  09 बजकर 20 मिनट से शुरू

अष्टमी तिथि समाप्त - अगस्त 19, 2022 को रात 10 बजकर 59 मिनट पर खत्म

निशिता पूजा का समय - अगस्त 20, सुबह 12 बजकर 20 मिनट से सुबह 01:बजकर 05 मिनट तक

रोहिणी नक्षत्र-  20 अगस्त 2022 को सुबह 1 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगा और 21 अगस्त 2022 को सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर खत्म

जन्माष्टमी की सरल पूजा विधि (Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi)

जन्माष्टमी के दिन स्नान करके साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद चौकी में लाल कपड़ा बिछाकर उसमें भगवान कृ्ष्ण की मूर्ति बैठाएं. इसके बाद शंख में गंगाजल भरकर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं. इसके बाद पंचामृत से लड्डू गोपाल को स्नान कराएं. भगवान कृष्ण को घी से भी स्नान कराएं. फिर दोबारा से लड्डू गोपाल को गंगाजल और जल से स्नान कराएं. स्नान के बाद लड्डू गोपाल जी को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं. लड्डू गोपाल जी के हाथ में बांसुरी भी रख दें. फिर लड्डू गोपाल जी को तिलक लगाएं. लड्डू गोपाल जी को पालने में रखें और उन्हें पांच तरह के मेवे, फल, मिठाईयां और धनिए की पंजीरी का भोग लगाएं. साथ ही में लड्डू गोपाल जी को पुष्प अर्पित करें. 

जन्माष्टमी के महाउपाय (Krishna Janmashtami 2022 Upay)

जन्माष्टमी के दिन आज भगवान श्रीकृष्ण को पंच मेवे की खीर अर्पित करें ध्यान रहें कि इसमें मखाने और तुलसी के पत्र जरूर डालें. इसके जन्माष्टमी के दिन 'ऊँ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वा:' मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप आपको निशिता मुहूर्त पर करें. 

जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का करें जाप ( Janmashtami 2022 Krishna Mantra)

ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात

ॐ कृष्णाय वायुदेवाय हरये परमात्मने..
प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय मनो नम:..

ॐ श्रीं नम: श्री कृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा

गोकुल नाथाय नम:

लड्डू गोपाल को इन चीजों का लगाएं भोग (Janmashtami 2022 Krishna Bhog)

माखन और मिश्री- माखन और मिश्री दोनों ही चीजें श्रीकृष्ण की प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को इन दोनों ही चीजों का भोग जरूर लगाएं. इसमें तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल जरूर करें. 

धनिया पंजीरी- जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है. इसके लिए धनिया पाउडर में काजू, बादाम, मिश्री और घी को मिलकर मिक्स कर लें और कान्हा को भोग लगाएं. इसमें भी तुलसी पत्र को जरूर शामिल करें. 

मखाने की खीर- श्रीकृष्ण को मखाने वाली खीर बहुत पसंद है. ऐसे में जन्माष्टमी पर कन्हैया को मुलसी पत्र मिलाकर खाने और मेवे वाली खीर का भोग लगाएं.

पंचामृत-  जन्माष्टमी पर पंचामृत के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है और प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है. इसमें तुलसी पत्र को जरूर शामिल करें.

मखाना पाग- मखाना पाग को जन्माष्टमी के मौके पर ही तैयार किया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को इसका भोग जरूर लगाएं.

आटे की पंजीरी- माना जाता है कि आटे की पंजीरी भगवान श्रीकृष्ण को बहुत पसंद है, इसलिए धनिया और आटे दोनों की पंजीरी का भोग कान्हा को जरूर लगाएं.


कृष्ण जन्माष्टमी आरती ( Janmashtami Arti)

आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला
श्रवण में कुण्डल झलकाला,नंद के आनंद नंदलाला

गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली
लतन में ठाढ़े बनमाली भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक

चंद्र सी झलक, ललित छवि श्यामा प्यारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की, आरती कुंजबिहारी की…॥

कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं.
गगन सों सुमन रासि बरसै, बजे मुरचंग,  मधुर मिरदंग ग्वालिन संग.

अतुल रति गोप कुमारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
॥ आरती कुंजबिहारी की…॥

जहां ते प्रकट भई गंगा, सकल मन हारिणि श्री गंगा.
स्मरन ते होत मोह भंगा, बसी शिव सीस.

जटा के बीच,हरै अघ कीच, चरन छवि श्रीबनवारी की

श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥ ॥ आरती कुंजबिहारी की…॥

चमकती उज्ज्वल तट रेनू, बज रही वृंदावन बेनू
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू 

हंसत मृदु मंद, चांदनी चंद, कटत भव फंद.
टेर सुन दीन दुखारी की

श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
॥ आरती कुंजबिहारी की…॥

आरती कुंजबिहारी की
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

कृष्ण जन्माष्टमी कथा (Krishna Janmashtami Katha)

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, कंस चंद्रवंशी यादव राजा था. उसकी एक बहन थी जिसका नाम देवकी थी. कंस ने देवकी का विवाह वासुदेव से करवाया. कंस का जन्म चंद्रवंशी क्षत्रिय यादव राजा उग्रसेन और रानी पद्मावती के यहां हुआ था. कंस ने अपने पिता को अपदस्थ किया और मथुरा के राजा के रूप में खुद को स्थापित किया लेकिन उसे अपनी बहन देवकी से बहुत स्नेह था. देवकी की शादी के बाद यह आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र कंस का वध करेगा. यह आकाशवाणी सुनकर कंस काफी डर गया और उसने देवकी और वासुदेव को कारागार में डाल दिया. इसके बाद कंस ने देवकी और वासुदेव की 7 संतानों को मार डाला. इसके बाद देवकी आठवीं बार मां बनने वाली थी. देवकी की आठवीं संतान के जन्म के वक्त आसमान में बिजली कड़कने लगी और कारागार के सभी ताले अपने आप टूट गए. 

मान्यता के मुताबिक,उस समय रात के 12 बजे थे और सभी सैनिक गहरी नींद मे थे. उसी समय भगवान श्रीकृष्ण प्रकट हुए और उन्होंने देवकी और वासुदेव को बताया कि वह देवकी की गोद से जन्म लेंगे. साथ ही उन्होंने देवकी और वासुदेव को यह भी बताया कि वह जन्म के बाद उनके अवतार को गोकुल में नंद बाबा के पास छोड़ आएं और उनके घर में जन्मी कन्या को कंस को सौंप दें. भगवान श्री कृष्ण के कहे अनुसार वासुदेव ने वैसा ही किया. नंद और यशोदा ने मिलकर श्री कृष्ण को पाला और बाद में श्री कृष्ण ने कंस का वध किया. 

जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करें?

1- लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराएं, हर दिन वस्त्र बदलें.
2- लड्डू गोपाल को परिवार का सबसे प्यारा और राजदुलारा सदस्य मानकर सेवा करें.
3- लड्डू गोपाल के लिए खिलौने भी लाएं और उनके पास रखें.
4- लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार लगाएं भोग.
5- लड्डू गोपाल की संध्या आरती करें और झूला भी नित्य झुलाएं.

जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा कैसे करनी चाहिए?

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत-पूजन कैसे करें, 10 जरूरी बातें.
उपवास की पूर्व रात्रि को हल्का भोजन करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें।.
उपवास के दिन प्रातःकाल स्नानादि नित्यकर्मों से निवृत्त हो जाएंं।.
पश्चात सूर्य, सोम, यम, काल, संधि, भूत, पवन, दिक्‌पति, भूमि, आकाश, खेचर, अमर और ब्रह्मादि को नमस्कार कर पूर्व या उत्तर मुख बैठें।.

लड्डू गोपाल के क्या क्या नियम होते हैं?

आइए जानते हैं वो नियम....
रोजाना नियम से कराएं स्नान लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप हैं, ऐसे में उनको एक बच्चे की तरह रखना होता है. ... .
रोजाना वस्त्र बदलें लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद एक बच्चे की तरह तैयार करें. ... .
दिन में चार बार लगाएं भोग ... .
रोज पूजा-अर्चना करें ... .
झूला झुलाएं ... .
कभी न छोड़ें अकेला.

लड्डू गोपाल की पूजा कैसे की जाती है?

जिन घरों में लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है उन्हें रोजाना लड्डू गोपाल को स्नान कराना चाहिए व रोजाना वस्त्र भी बदलने चाहिए। ध्यान रहें घर में बनने वाले हर एक पकवान का भोग पहले लड्डू गोपाल को लगाएं। लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भोजन पूर्ण रूप से शाकाहारी हो व भोग लगाने वाले भोजन में प्याज, लहसुन नहीं डालना चाहिए।