यूपी में डीएपी का रेट क्या है? - yoopee mein deeepee ka ret kya hai?

खाद वितरणों केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हाल ही में सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को राहत दी है. किसानों अधिक कीमत नहीं देनी पड़ेगी.

खरीफ की फसलों की कटाई के बाद अब रबी की फसलों की बुवाई शुरू होने वाली है. इस बीच देश के कई राज्यों से खाद की किल्लत की खबरें आ रही हैं. खाद वितरणों केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हाल ही में सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को राहत दी है. अगर सरकार सब्सिडी नहीं बढ़ाती तो किसानों को डीएपी के लिए अधिक खर्च करना पड़ता. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 12 अक्टूबर को डीएपी पर सब्सिडी 24,231 रुपए से बढ़ाकर 33,000 रुपये प्रति टन करने की मंजूरी दी थी.

पहले 50 किलोग्राम वाले डीएपी के एक पैकेट की कीमत 2411 रुपये थी. इसमें से सरकार सब्सिडी के रूप में 1211 रुपये देती थी और किसानों को 1200 रुपये में डीएपी मिल जाता. पिछले दिनों डीएपी की कीमत बढ़कर 2850 रुपये हो गई. ऐसे में किसानों की जेब पर अधिक बोझ बढ़ने लगा. इसे देखते हुए सरकार ने सब्सिडी का पैसा बढ़ा दिया.

सरकार ने सब्सिडी की रकम को 1211 से बढ़ाकर 1650 रुपये कर दिया. इस तरह से किसानों को डीएपी खरीदने के लिए अधिक पैसा नहीं खर्च करना पड़ा रहा है. उन्हें 1200 रुपये में ही 50 किलोग्राम का पैकेट मिल रहा है.

खाद पर सब्सिडी और कीमत

  खाद पुरानी सब्सिडी किसानों के लिए पुराना रेट नई सब्सिडी किसानों के लिए रेट डीएपी 1211.55  1200.00 1650 1200.00 एनपीके- 12:32: 16 918.85 1700.00 1018.85 1470.00 एनपीके- 10:26:26 814.651700.00 914.65 1470.00 एनपीएस- 20:20:0:13 656.55 1400.00 765.55 1300.00

वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी

वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी से खाद के आयात में कमी आई है. यहीं कारण है कि स्थिति खराब हो रही है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारत में आयातित डीएपी की कीमत इस बार 675 से 680 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल इसी वक्त भाव 370 डॉलर थे.

कैसे मिलेगा किसानों को सब्सिडी का लाभ

किसानों को अब भी डीएपी की एक बोरी के लिए 1200 रुपये ही देने हैं. सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड या किसान कार्ड भी देना होगा और बायोमेट्र्रिक (अंगूठे का निशान) से आपकी पहचान के बाद कंपनी के बैंक खाते में सरकार सब्सिडी का 1650 रुपये डीबीटी के माध्यम से जारी करेगी.

खाद की आपूर्ति को लेकर एक बार फिर से राज्यों में चिंताजनक स्थिति बन गई है. समय पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि प्रति एकड़ 2 बोरी डीएपी मिलने से आपूर्ति नहीं हो रही है जबकि उन्हें प्रति एकड़ 4 से 5 बोरी तक आवश्यकता है.

Dap Khad Price 2022 : बारिश के आते ही खरीफ फसलों की बुवाई भी शुरू हो जाती है ,और किसान अच्छी फसल की पैदावार के लिए उसमें उर्वरक खाद डालते हैं जिससे उनको अच्छी पैदावार हो इस बार उर्वरक खाद में महंगी हो गई है, जिससे किसान थोड़ा सा चिंतित है,

टाइम पर पर्याप्त मात्र में खाद मिल सकेगी या नही और क्या रेट होगा, इस बात को लेकर किसान चिंतित रहता है। जानकारी के अनुसार IFFCO ने डीएपी खाद के नये दाम (DAP Fertilizer Price 2022) जारी की है खाद कीमतों की तो IFFCO ने डीएपी खाद के नये रेट (DAP Fertilizer Price 2022) जारी करके किसानों को इसकी जानकारी दे दी है

Dap Khad Price 2022/Dap Fertilizer Price 2022/डीएपी खाद के नये रेट क्या है?

जानकारी के अनुसार IFFCO ने इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया। पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए, फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए, किसानो पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े, इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसानो को अब मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया है।

Dap Fertilizer Price 2022: अन्य उर्वरक खाद रेट में हुई बढ़ोतरी

सरकार ने वर्ष 2022 के लिए सिंगल फास्फेट खाद की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 151 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि की गई है,

dap fertilizer 50 kg price 2022

इस वर्ष किसानों को सिंगल फास्फेट खाद की 50 किलो की बोरी के लिए 425 रुपये की होगी ।

वही सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी जिसका रेट पिछले साल 274 रुपये था उसमें 151 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद नया रेट 425 रुपये प्रति बैग हो गया है। इसके अलावा दानेदार खाद का रेट 161 रुपए बढाकर 304 रुपये की जगह अब 425 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ अलग-अलग राज्यों में खाद के रेट भी अलग-अलग हैं।और साथ ही उस पर मिलने बाली सब्सिडी भी अलग-अलग निर्धारित है।

नई दिल्ली (डीएपी यूरिया खाद का रेट 2022) : अंतरष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बावजूद केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2022 के लिए यूरिया, डीएपी, एनपीके तथा एमओपी की कीमतों में बढ़ोतरी ना करके किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। देश की सबसे बड़ी कंपनी इफको (IFFCO) ने वर्ष 2022 में खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों (fertilisers) की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया है ।

DAP Khad Ka Rate : कंपनी ने खरीफ सीजन 2022 शुरू होने से पहले Urea Khad , DAP, NPK और MOP के नये रेट जारी कर दिए है। इस रेट लिस्ट के मुताबिक किसानों को सभी प्रकार के उर्वरक बीते साल की कीमतों में ही मिलेंगे।

इफको के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों की कीमतों में हुई भारी वृद्धि के बावजूद देश में कीमतों को स्थिर रखा गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फास्फेटिक और पोटाश उर्वरक पर ख़रीफ सीज़न 2022 (6 महीने) के लिए ₹60,939 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है।

Read Also: Subsidy On Drones: किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए मोदी सरकार देगी 50 प्रतिशत/ 5 लाख की सब्सिडी

डीएपी यूरिया खाद का रेट 2022

इफको खाद व उर्वरक की नई रेट लिस्ट 2022 (fertilizer Price list 2022): इफको ने खाद व उर्वरक की नई रेट लिस्ट 2022 के लिए जारी कर दी है। सरकार द्वारा साल 2022-23 में डीएपी खाद के प्रति बैग पर मिलने वाली सब्सिडी को 1650 रुपये से बढ़ाकर 2501 रुपये कर दिया गया है। जिसके बाद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद व उर्वरक उपलब्ध करवाया जाएगा। आइये देखें इफको खाद व उर्वरक की नई रेट लिस्ट 2022 के लिए:- DAP Khad Ka Rate List 2022

उर्वरकअंतर्राष्ट्रीय मूल्य
(₹ प्रति बैग)अधिकतम खुदरा मूल्य
(₹ प्रति बैग)सब्सिडी
(₹ प्रति बैग)यूरिया (आयातित)2450266.502183.50DAP407313502501NPK329114701918MOP26541700759

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट ने फास्फेटिक और पोटाश उर्वरक पर ख़रीफ सीज़न 2022 (6 महीने) के लिए ₹60,939 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है।#IFFCO pic.twitter.com/hq9ctfqEae

— IFFCO (@IFFCO_PR) May 1, 2022

महंगी बेचीं जा रही है यूरिया और डीएपी खाद

DAP Khad Ka Rate: किसानों को यूरिया और डीएपी खाद सरकार द्वारा तय मूल्य से महंगे दामों पर बेचीं जा रही है. DAP खाद 150 रु और यूरिया खाद 100 रु महंगी बेचा जा रहा है !

यूपी में डीएपी का रेट क्या है? - yoopee mein deeepee ka ret kya hai?

Read Also : सरकार ने बढ़ाई डीएपी पर 2501 रुपए प्रति बोरी की सब्सिडी, अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर जाएँ

डीएपी क्या रेट 2022?

dap urea fertilizer price new list 2022 (विदाउट सब्सिडी) MOP खाद की नई रेट ₹26 प्रति 50 किलोग्राम की बोरी.

डीएपी खाद की नई रेट क्या है?

अब देश मे डीएपी का नया स्टॉक पुरानी कीमतों यानी 50 kg बोरा/ कट्टा अब 1350 रुपए मे मिलेगा | हाल ही के ये नई किमते 150 रु / बोरा बढ़ाने से हुई है | – DAP खाद क्या है?

यूपी में डीएपी की बोरी कितने की है?

डीएपी खाद की एमआरपी 1350 रुपए निर्धारित:1350 की डीएपी खाद की बोरी किसानों को 1600 से 1700 रुपए में बेची जा रही किसानों के लिए डीएपी खाद की एमआरपी 1350 रुपए निर्धारित की गई है। जो सरकारी सोसायटियों पर इसी रेट पर किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध होती है।

यूरिया खाद 50 किलो कितने का है?

देखे बिना सब्सिडी के रेट (Without Subcidi Rate) The new price of urea fertilizer is Rs 2450 per 45 kg sack. The new price of DAP fertilizer is ₹ 4073 per 50 kg sack.