किडनी में क्या क्या प्रॉब्लम हो सकती है? - kidanee mein kya kya problam ho sakatee hai?

Early Sign And Symptoms Of Kidney Problem : दुनियाभर में लाखों की तादाद में ऐसे लोग हैं जो किडनी से संबधित समस्‍याओं से जूझ रहे हैं और उन्‍हें इसकी जानकारी तक नही है. दरअसल, कई बार हमें किडनी की समस्‍याओं (Kidney Problem) के लक्षण तो दिखते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम इसे पहचान नहीं पाते. कई लोग तो इन लक्षणों को किसी अन्‍य समस्‍या की वजह समझकर गलत इलाज भी करने लगते हैं. लेकिन सही समय पर इलाज ना होने की वजह से आगे चलकर किडनी फेल होने की भी आशंका बन जाती है.  किडनी.ऑर्ग के मुताबिक, जब यूरिन में प्रोटीन अधिक मात्रा में जमा होने लगता हैं तो इससे किडनी की समस्‍या बढ़ने लगती है. नेशनल किडनी फाउंडेशन के चीफ मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि ये एक वजह है जिसके कारण 10 प्रतिशत क्रॉनिक किडनी पेशेंट को ये पता चलता है कि वे किडनी की समस्‍या से जूझ रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि किडनी में समस्‍याओं के कौन से लक्षण (Symptoms) हो सकते हैं.

किडनी खराब होने के लक्षण

पेशाब ज्यादा आना

अगर किडनी में परेशानी शुरू होती है तो सबसे पहले उसका असर पेशाब पर पड़ता है. आमतौर पर दिन में 8-10 बार पेशाब आना स्‍वाभाविक है लेकिन इससे ज्यादा पेशाब का आना किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है. कई बार पेशाब में जलन और खून आने की भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार ये लक्षण यूरिन इंफेक्‍शन की वजह से भी होते हैं.

इसे भी पढ़ें : ब्रेन के लिए पॉवर फूड है पिस्ता, तनाव को दूर रखने के साथ मिलते हैं ये फायदे

कम भूख लगना

किडनी में खराबी आने पर भूख में कमी आने लगती है. यही नहीं, मरीज का तेजी से वजन कम होने लगता है. इस परेशानी की वजह से मरीज को हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होता है.

स्किन का ड्राई होना और खुजली होना

किडनी में खराबी होने पर उसका असर स्किन पर भी दिखने लगता है. स्किन ड्राई होने लगती है और स्किन में खुजली की परेशानी भी होती है.

एनर्जी की कमी

अगर आपको कमजोरी महसूस हो रही है, चक्‍कर आ रहा है, थकान रहती है तो ये भी किडनी की समस्‍या का लक्षण हो सकता है. ऐसे में एनिमिया की समस्‍या भी हो सकती है.

पेशाब में खून आना

अगर आपके पेशाब में खून आ रहा है तो ये किडनी स्‍टोन, किडनी में ट्यूमर, किडनी में इंफेक्‍शन की वजह से हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Vitamin A Rich Foods: ऐसे 10 फूड्स जिनमें होता है सबसे ज्यादा विटामिन-ए, जानें इसके फायदे

नींद की कमी और बैचेनी होना

जिन लोगों को किडनी की समस्या होती है उनकी नींद का पैटर्न भी बिगड़ने लगता है. नींद की कमी होने की वजह से कई बार बैचेनी और घबराहट भी होती है.

पैरों में सूजन होना

किडनी बॉडी से अतिरिक्त सोडियम को फिल्टर करने में मदद करती है. किडनी में खराबी होने पर बॉडी में सोडियम जमा होने लगता है जिससे पैरों में सूजन आ सकती है. इन टॉक्सिन का असर आंखों और चेहरे पर भी दिखता है, लेकिन ज्यादा असर पैरों पर होता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Kidney, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : March 05, 2022, 05:55 IST

किडनी खराब होने का शुरुआती लक्षण क्या है?

kidney ख़राब होने के लक्षण (kidani fail hone ke lakshan) –.
रात के समय पेशाब ज्यादा होना, urine output में बदलाव।.
पेशाब का रंग बदल जाना।.
Foamy या bubbly पेशाब आना।.
Hemoglobin कम हो जाना जिससे आपके ankle, legs में swelling दिखना।.
वजन बढ़ना, Skin rashes..

किडनी खराब होने पर क्या क्या दिक्कत होती है?

Kidney Failure: किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये 5 संकेत, काम करना हो जाता है दूभर.
​भूख में कमी आना शरीर में विषाक्त पदार्थों और वेस्ट का संचय भी आपकी भूख को कम कर सकता है, जिससे वजन घटने लगता है। ... .
​टखने और पैरों में सूजन ... .
​त्वचा में सूखापन और खुजली ... .
​कमजोरी और थकान महसूस होना ... .
​बार-बार पेशाब आना.

किडनी में कौन कौन सी बीमारी हो सकती है?

गुर्दे की सबसे आम बीमारियाँ कौन सी हैं? गुर्दे की सामान्य बीमारियाँ हैं- क्रोनिक किडनी रोग, गुर्दे की पथरी, ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, पॉलीसिस्टिक किडनी रोग, मूत्र पथ के संक्रमण।

किडनी का दर्द कहाँ कहाँ होता है?

किडनी का दर्द पीठ के निचले हिस्से में महसूस हो सकता है. यदि यूरिन जाते वक्त दर्द महसूस हो तो यह किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि किडनी यूटी यानि यूरिनरी ट्रैक का जरूरी हिस्सा होता है इसलिए किडनी में कोई इंफेक्शन होने पर पेशाब करने में दर्द महसूस हो सकता है.