सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

‘जल ही जीवन है’ यह लाइन तो आपने सुनी ही होगी मगर सच्चाई यह है कि साफ पानी ही जीवन है। हमारे भारत देश में पीने योग्य पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। खासकर के शहरों में मुंसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी पीने लायक नहीं होता है। ऐसे में साफ पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर का उपयोग होता है, जो पानी में से गंदगी को निकालकर पानी को पीने योग्य बनाता है।

Show

अगर आप भी साफ पानी पीना चाहते हैं ताकि आप और आपका परिवार बीमारियों से दूर रहे तो आपको वाटर प्यूरीफायर जरूर लेना चाहिए। मगर आपके मन में सवाल है कि सबसे अच्छा पानी फिल्टर मशीनकौन सा है? तो यह पोस्ट आपके लिए है आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

Contents

  • 1: यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड – (सबसे सस्ता वाटर प्यूरीफायर)
  • 2: लिव प्योर ग्लो प्रो++
  • 3: ब्लू स्टार अरिस्टो
  • 4: केंट एलिगेंट – (सबसे अच्छा पानी फिल्टर मशीन)
  • 5: यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड आरो UV+UF
  • 6: लीवप्योर लीव-बोल्ड+ कॉपर DX
  • 7: HUL प्योरिटी इको वाटर सेव मिनरल्स RO+UV+MF
  • 8: केंट सुपरमि प्लस
  • 9: एक्वागार्ड मार्वल
  • 10: HUL प्योरीट
  • वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
    • कितना टीडीएस पानी पीना चाहिए?
    • पानी फिल्टर करने की मशीन में UV फिल्टर होने से क्या होता है?
    • क्या किसी भी पानी फिल्टर मशीन को दीवाल या टेबल पर फिट किया जा सकता है?
    • क्या बिना बिजली के भी पानी फिल्टर मशीन काम कर सकता है?
    • वाटर प्यूरीफायर में कॉपर युक्त पानी पीने से क्या होता है?
  • आखरी शब्द

1: यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड – (सबसे सस्ता वाटर प्यूरीफायर)

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 7 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • टैंक भर जाने पर स्मार्ट LED जो संकेत देता है l
  • 60% तक पानी की बचत
  • आसान इंस्टॉलेशन प्रक्रिया
  • 1 साल की वारंटी

7 लीटर की क्षमता वाला यह वाटर प्यूरीफायर ग्रे कलर की प्लास्टिक वाली बॉडी में आता है और यह 1 मिनट में 600 मिलीलीटर पानी को साफ कर सकता है। इसका आकार मात्रा 23.8×30×43 सेंटीमीटर है और इसका वजन 4.7 किलोग्राम है।

कंपनी का यह दावा है कि इससे पानी की हर एक बूंद उतना ही साफ होता है जितना पानी को 20 मिनट उबालने पर साफ होता है, और कंपनी का यह भी दावा है कि यह पानी में से 99.99% वायरस को मार देता है।

आप इसे टेबल पर या दीवाल पर भी फिट कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें स्मार्ट Led लगाया गया है जो टैंक भर जाने पर हमें अलर्ट करता है, और फिल्टर किया हुआ पानी को बिना बिजली की सहायता से भी निकाला जा सकता है।

यह वाटर प्यूरीफायर 60% तक पानी की बचत करता है तो वहीं दूसरे साधारण वॉटर प्यूरीफायर 50 से 75% तक पानी को बर्बाद करते हैं।

इस वाटर प्यूरीफायर में आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है और हर 5 किलोमीटर के एरिया में आपको इसका सर्विस सेंटर मिल जाएगा।

अगर आपको अपनी छोटी सी फैमिली अथवा दुकान के लिए यह वाटर प्यूरीफायर जरूर लेना चाहिए। वरना अगर आपकी फैमिली बड़ी है या ऑफिस के लिए लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको इसे नहीं लेना चाहिए।

2: लिव प्योर ग्लो प्रो++

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 7 चरण में वॉटर प्योरिफीकेशन
  • 7 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • कार्बन फिल्टर टेक्नोलॉजी
  • अल्ट्रा फिलेरशन और कार्बन फिल्टरनेस टेक्नोलॉजी
  • 1 साल की वारंटी

लिव प्योर ग्लो प्रो++वाटर प्यूरीफायर काले कलर का प्लास्टिक की बॉडी में आता है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसकी क्षमता 7 लीटर है और इसका आकार 11.6×19.4×51×9.88 सेंटीमीटर है, तो वहीं इस का वजन 7.4 किलोग्राम है।

यह वाटर प्यूरीफायर 7 चरण में पानी को साफ करता है और पीने योग्य बनाता है। यह वाटर प्यूरीफायर बैक्टीरिया वायरस प्रोटोजोआ जैसे कीटाणु खत्म कर देता है, और साथ ही इससे पानी का स्वाद और गंध भी नहीं बदलता है। इसमें मौजूद पोस्ट कार्बन फिल्टर जो पानी के खराब गंध को मिटा देता है और आपको एकदम साफ पानी देता है।

इसे आप आसानी से दीवाल पर फिटिंग करा सकते हैं या टेबल पर रख सकते हैं इसमें लगाया गया नल काफी आकर्षक है जो समय के साथ लीकेज नहीं करता है और साथ में आपको पावर ऑन ऑफ का भी बटन मिल जाता है।

यह दूसरे वाटर प्यूरीफायर की तुलना में बिजली भी कम लेता है। कंपनी की तरफ से आपको इसमें 1 साल की वारंटी मिल जाती है

अगर आपके यहां साफ पानी की समस्या है और आपकी छोटी फैमिली है तो आपको यह जरूर लेना चाहिए। मगर फैमिली बड़ी है तो आपको इसे नहीं खरीदना चाहिए।

3: ब्लू स्टार अरिस्टो

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • RO+UV+UF7 प्रोटेक्शन
  • 7 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • पानी का HP लेवल 5.8 – 8.5 तक मेंटेन रखता है
  • एक्वा टेस्ट बूस्टर फीचर
  • ज्यादा तेजी से वॉटर प्योरिफीकेशन
  • 1 साल की वारंटी

ब्लू स्टार कंपनी का अरिस्टो प्यूरीफायर काले कलर की प्लास्टिक की चमकदार बॉडी में आता है। इसका वजन 8 किलोग्राम है और वही इसका आकार 20.5×34.2×45 सेंटीमीटर है। इसमें मौजूद टैंक की क्षमता 7 लीटर की है। इसमें लगाया गया काले कलर का नल काफी दमदार मजबूत है।

इस वाटर प्यूरीफायर के फीचर्स काफी दमदार है। इसमें आपको 3 लेयर की RO+UV+UF7 प्रोटेक्शन मिलता है, और इसमें मौजूद टैंक भर जाने पर अलर्ट का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें मौजूद ATB (एक्वा टेस्ट बूस्टर) जो पानी का स्वाद बढ़ाता है और पानी का hp लेवल बनाए रखता है। यह वाटर प्यूरीफायर पानी को ज्यादा तेजी से फिल्टर करता है, क्योंकि इसमें 10 इंच फिल्टर लगाया गया है।

इसे आप दीवाल पर फिटिंग करा सकते हैं या टेबल पर भी रख सकते हैं। कंपनी की तरफ से आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है और अगर 6 महीने के अंदर वाटर प्यूरीफायर काम करना बंद कर देता है तो आपसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क रिपेयर या चेंज कर दिया जाता है।

अगर आप लो बजट का वाटर प्यूरीफायर लेना चाहते हैं, तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए। अगर आप के परिवार में या ऑफिस में ज्यादा लोग हैं तो आपको ज्यादा स्टोरेज वाला वाटर प्यूरीफायर लेना चाहिए।

4: केंट एलिगेंट – (सबसे अच्छा पानी फिल्टर मशीन)

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 8 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • विटामिंस और मिनरल्स युक्त पानी
  • 1 घंटे में 15 लीटर वॉटर प्योरिफीकेशन
  • RO+UV+TDS कंट्रोल
  • 1 साल की वारंटी, 3 फ्री सर्विस

केंट एलिगेंट पानी फिल्टर करने की मशीन जो की ट्रांसफरेंड सफेद प्लास्टिक की बॉडी में आता है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसका वजन मात्रा 1 किलो 600 ग्राम है जो दूसरे वाटर प्यूरीफायर के मुकाबले काफी हल्का है। इसका आकार 13.4×10.4×19.9 सेंटीमीटर है, और वही बात करें इसके टैंक कैपेसिटी कि तो वह 8 लीटर कि है।

यह वाटर प्यूरीफायर RO+UV+TDS कंट्रोल के जरिए पानी को साफ करता है और कीटनाशक फ्लोराइड के साथ-साथ बैक्टीरिया और वायरस को मारकर आपको 100% शुद्ध पानी देता है। यह वाटर प्यूरीफायर पानी के hp लेवल को बनाए रखता है और पानी के विटामिंस और मिनरल्स को भी बरकरार रखता है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी बॉडी ABS फूड ग्रेड प्लास्टिक की होती है जो हमारे स्वास्थ्य को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती है।
यह वाटर प्यूरीफायर तेजी से काम करते हुए 1 घंटे में 15 लीटर पानी को साफ करता है, और बात करें वारंटी की तो आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और 3 साल तक की फ्री सर्विस मिलती है।

अगर आप अपने घर के लिए वाटर प्यूरीफायर ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है। मगर ऑफिस के लिए लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसे नहीं लेना चाहिए।

5: यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड आरो UV+UF

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 7 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • 6 चरण में वॉटर प्योरिफीकेशन
  • 1 मिनट में 550 से 650 मिलीलीटर पानी को साफ कर सकता है
  • कॉपर युक्त पानी
  • 1 साल की वारंटी

यूरेका फोर्ब्स एक्वागार्ड आरो UV+UF वाटर प्यूरीफायर 7 लीटर की टैंक कैपेसिटी वाला काले कलर की सुंदर प्लास्टिक की बॉडी में आता है। इसका आकार 25.1×31.6×46.2 सेंटीमीटर है और वही उसका वजन 6.4 किलोग्राम है।

यह वाटर प्यूरीफायर पानी को 6 चरण में साफ करता है और यह 1 मिनट में 550 से 650 मिलीलीटर पानी को साफ कर सकता है। इसका पानी कॉपर युक्त होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। कंपनी के अनुसार इसका पानी उतना ही साफ है जितना साधारण पानी को 20 मिनट तक उबाल आ जाए।

इसमें मौजूद UV+UF टेक्नोलॉजी पानी में से बैक्टीरिया और जीवाणु को साफ करने के साथ-साथ पानी के कलर और गंद में किसी भी तरीके का बदलाव नहीं करता है। कंपनी की तरफ से आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

अगर आप चाहते हैं कि एक सुंदर और आकर्षक वाटर प्यूरीफायर अपने घर या ऑफिस में लगाना तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए। मगर या दूसरे वाटर प्यूरीफायर की तुलना में थोड़ा महंगा है, और इसमें ऑटो ऑन ऑफ की सुविधा नहीं है इस बात का भी आपको ध्यान रखना चाहिए।

6: लीवप्योर लीव-बोल्ड+ कॉपर DX

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 7 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • 7 चरण में वाटर प्योरिफीकेशन
  • हर साल 20 हज़ार लीटर पानी की बचत
  • अल्ट्राफिल्टरनेस टेक्नोलॉजी
  • 1 साल की गारंटी

ब्लू कलर में आने वाला लिव प्योर का लीव-बोल्ड+ कॉपर DX इसका वजन 7 किलो है और इसका आकार 29.5×27.5×50.5 सेंटीमीटर है। यह 1 घंटे में 15 लीटर पानी को शुद्ध सकता है।

यह वाटर प्यूरीफायर पानी को 7 चरण में साफ करता है और आपको देता है एकदम शुद्ध पानी! यह वाटर प्यूरीफायर पानी को साफ करने के साथ-साथ पानी की बचत भी करता है कंपनी के अनुसार हर साल 20 हज़ार लीटर पानी की बचत इस प्यूरीफायर के जरिए होती है। यह पानी को 1500 PPM तक साफ करता है।

इसमें आपको अल्ट्राफिल्टर नेट की सुविधा मिलती है जिससे पानी में मौजूद विटामिंस और मिनरल्स को हटाए बिना पानी के बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मिटा देता है। यह वाटर प्यूरीफायर हमें कॉपर युक्त पानी देता है कॉपर युक्त पानी का आयुर्वेद में भी वर्णन मिलता है, जिससे पीने से रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है पाचन शक्ति में सुधार आता है। इसी के साथ यह पानी में मैग्नीशियम और पोटेशियम कैसे तत्व भी ऐड करता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

यह वाटर प्यूरीफायर में आपको 1 साल की गारंटी के साथ साथ दो बार मुक्त सर्विस भी मिलती है। और एक एक सेडिमेंट फिल्टर और एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर मुफ्त में दिया जाता है।

अगर आप पर्यावरण को बचाने के लिए पानी बचाना चाहते हैं या आप साफ पानी के साथ-साथ एक गुणवत्ता युक्त पानी भी पीना चाहते हैं। तो आपको यह प्यूरीफायर जरूर लेना चाहिए। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो इसे लेने से बचना चाहिए।

7: HUL प्योरिटी इको वाटर सेव मिनरल्स RO+UV+MF

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 10 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • 7 चरण में वाटर प्योरिफीकेशन
  • जरूरी खनिज तत्व और विटामिंस युक्त पानी
  • रोज 80 ग्लास जितना पानी की बचत
  • 1 साल की वारंटी

HUL प्योरिटी कंपनी का इको वाटर सेव काले कलर के प्लास्टिक के बॉडी में आता है। इसका वजन 10.500 किलोग्राम है और वह इसका आकार 36×29.4×48.8 सेंटीमीटर है। इसके टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर की है।

यह पानी फिल्टर मशीन पानी को साफ करता है और हमें एकदम शुद्ध पानी जरूरी खनिज तत्व और विटामिंस के साथ देता है। यह वाटर प्यूरीफायर मुंसिपल कॉरपोरेशन द्वारा दिया गया पानी टैंकर या बोरवेल के पानी को भी आसानी से साफ कर सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रोज 80 ग्लास जितना पानी बचाता है जो सामान्य प्यूरीफायर के मुकाबले काफी ज्यादा पानी की बचत करता है।

इस वाटर प्यूरीफायर में आप 10 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक के तापमान वाले पानी को पीने योग्य बना सकता है, और वह इसका ऑपरेटिव इनपुट वोल्टेज 110- 220v, 50Hz है।

इसमें लगाए गए पानी के टैंक फूड ग्रेड इंजीनियर प्लास्टिक का बना होता है जो आपके स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी खराब प्रभाव नहीं डालता। कंपनी की तरफ से आपको पूरे 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

अगर आप चाहते हैं कि आप का वाटर प्यूरीफायर पानी की भी बचत करें, तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए। मगर यह दूसरे वाटर प्यूरीफायर की तुलना में थोड़ा महंगा है। इस बात का भी ध्यान दीजिए।

8: केंट सुपरमि प्लस

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 8 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • मल्टीपल वाटर प्योरिफीकेशन प्रक्रिया (RO+UV+UF+TDS)
  • ऑटो ऑन- ऑफ फीचर
  • 1 घंटे में 20 लीटर वाटर प्योरिफीकेशन
  • 1 साल की वारंटी, 3 फ्री सर्विस

केंट कंपनी का सुपरमी प्लस वाटर प्यूरीफायर सफेद कलर की ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक की बॉडी में आता है। इसके टैंक की कैपेसिटी 8 लीटर है और इसका वजन 8.5 किलोग्राम है। वही ईसका साइज 40×25×52.2 सेंटीमीटर है।

यह पानी को साफ करने के लिए RO+UV+UF+TDS जैसे कई मल्टीपल प्योरिफीकेशन प्रक्रिया करता है। जिससे आपको 100% शुद्ध पानी मिलता है। इसके द्वारा फिल्टर किया गया पानी रसायन,बैक्टीरिया,वायरस और भूले हुए अशुद्धियों भी साफ कर देता है इसके टैंक में मौजूद UV LED पानी को लंबे समय तक साफ रखता है।

यह वाटर प्यूरीफायर 1 घंटे में 20 लीटर पानी को साफ कर सकता है। यह खारे पानी, बोरवेल के पानी, नगर पालिका वाला पानी को भी आराम से साफ कर सकता है। इसके सबसे बड़ी खास बात किया है कि यह ऑटो ऑन- ऑफ होता है। इसका ऑपरेटिंग वोल्टेज 100 से 250 वोल्ट है और यह 60 वाट की पावर पर चलता है।

इस वाटर प्यूरीफायर में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और 3 साल तक की मुफ्त सर्विस मिलती है।

यदि आप अपने किचन अथवा घर में इसे लगाने की सोच रहे हैं तो यह काफी अच्छा आईडिया है। इस वाटर प्यूरीफायर को आप टेबल के ऊपर नहीं रख सकते हैं इसीलिए खरीदने से पहले एक बार जरूर सोच ले।

9: एक्वागार्ड मार्वल

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 8 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • मिनरल गार्ड टेक्नोलॉजी
  • कॉपर युक्त पानी
  • टैंक फूड ग्रेड प्लास्टिक
  • 1 साल की वारंटी

एक्वागार्ड मार्वल वाटर फ़िल्टर यूरेका फोर्ब्स कंपनी का प्रॉडक्ट है। यह सफेद और काले कलर का सुंदर डिजाइन वाला वाटर फ़िल्टर है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है और इसका वजन 6.07 किलोग्राम है। वही इसका आकार 27.5×32×41 सेंटीमीटर है।

इसमें मौजूद टैंक की कैपेसिटी 8 लीटर की है। इसका टैंक फूड ग्रेड प्लास्टिक का होता है जो आपके साथ को बिल्कुल भी नुकसान नहीं करता है। इसमें आप 10 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले पानी को साफ कर सकते हैं।

इसमें मौजूद मिनरल गार्ड टेक्नोलॉजी जिससे पानी में आवश्यक विटामिन और खनिज तत्व बने रहते हैं। यह 2000 तक TDS के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस वाटर वाटर प्यूरीफायर आपको 1 साल तक की वारंटी मिल जाती है।

अगर आप एक सुंदर आकर्षक वाटर प्यूरीफायर लेना चाहते हैं तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए। इसमें आपको ऑटो ऑन ऑफ की सुविधा नहीं मिलती है। इसीलिए करते समय इस बात का ध्यान रखें।

10: HUL प्योरीट

सबसे बढ़िया आरो कौन सा होता है? - sabase badhiya aaro kaun sa hota hai?

  • 8 लीटर टैंक कैपेसिटी
  • 7 चरण में वाटर प्योरिफीकेशन
  • ऑटो क्लीनिंग फीचर
  • कॉपर युक्त पानी
  • 1 साल की वारंटी

HUL प्योरीट काला और सुनहरा कलर का प्लास्टिक की बॉडी में आता है जो देखने में एकदम आकर्षक लगता है। इसके टैंक की कैपेसिटी 8 लीटर है। इसका आकार 36.1×35×44.7 सेंटीमीटर है तो वहीं इस का वजन 9.50 किलोग्राम है।

यह वाटर प्यूरीफायर 2000 PPM तक पानी को साफ कर सकता है। और यह पानी को 7 चरण में साफ करता है और इसमें मौजूद कॉपर चार्ज टेक्नोलॉजी से पानी में तांबे के गुण भी आते हैं। आयुर्वेद में भी तांबे युक्त पानी का वर्णन मिलता है। इससे हमारी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें नॉर्मल पानी और कॉपर युक्त पानी के दो अलग-अलग विकल्प होते हैं।

इस वाटर प्यूरीफायर में आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

अगर आप चाहते हैं कि आप को साफ पानी के साथ साथ स्वस्थ पानी भी मिले तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए। बाजार में मिलने वाले दूसरे वाटर पर पैर की तुलना में काफी महंगा है इसीलिए आपका बजट देखकर ही से खरीदें।

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले आपको अपने एरिया का TDS नापना चाहिए। अगर TDS की मात्रा 300 से कम है तो आपको वाटर प्यूरीफायर लगाने की जरूरत नहीं है और वही TDS 300 से ज्यादा है तो आपको वाटर प्यूरीफायर लगाना चाहिए। वैसे अगर पानी का TDS 50 से 150 है तो वो पानी एकदम साफ़ मना जाता है। इसी के साथ आपको hp स्केल से पानी का hp लेवल भी नापना चाहिए। अगर पानी का hp लेवल 7 या उससे कम है तो पानी को साफ माना जाता है।

गर्मियों में लंबे समय तक बिजली नहीं रहती है, इसीलिए आप बड़े टैंक वाले वाटर प्यूरीफायर ही खरीदे। वाटर प्यूरीफायर पानी को साफ करने में पानी को बहुत बर्बाद करते हैं। ऐसे में खरीदते समय पानी की बर्बादी कम करें ऐसा वाटर प्यूरीफायर ही खरीदे।

वॉटर प्यूरीफायर खरीदते समय यह ध्यान रखें कि उसमें UV फिल्टर हो जिससे पानी में से केवल बैक्टीरिया दूर होते हैं उनमें मौजूद मिनरल्स नहीं!

कुछ वाटर प्यूरीफायर में पानी में कॉपर के गुण होते हैं। आपको उसे ही खरीदना चाहिए। मगर यह दूसरे वॉटर प्यूरीफायर की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं।

वाटर प्यूरीफायर को समय-समय पर सर्विस की जरूरत होती है ऐसे में के मेंटेनेंस में कितना खर्चा आएगा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। इसी के साथ आपको इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि कंपनी की तरफ से कितने साल की वारंटी मिलती है और हमें कितनी सर्विस फ्री में मिलती है।

कितना टीडीएस पानी पीना चाहिए?

300 से कम

पानी फिल्टर करने की मशीन में UV फिल्टर होने से क्या होता है?

UV फिल्टर पानी से केवल बैक्टीरिया को हटाता है उसमें मौजूद मिनरल्स को नहीं!

क्या किसी भी पानी फिल्टर मशीन को दीवाल या टेबल पर फिट किया जा सकता है?

नहीं, कुछ-कुछ वाटर प्यूरीफायर केवल दीवाल पर फिट होते हैं। जबकि कुछ दीवाल और टेबल दोनों पर फिट हो जाते हैं।

क्या बिना बिजली के भी पानी फिल्टर मशीन काम कर सकता है?

नहीं, पर टैंक में जो पानी मौजूद है आप उसे बिना बिजली की सहायता से भी निकाल सकते हैं।

वाटर प्यूरीफायर में कॉपर युक्त पानी पीने से क्या होता है?

कॉपर युक्त पानी पीने से रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है और वजन रखने में भी मदद होती है ।यह स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा माना जाता है।

आखरी शब्द

उम्मीद है आपको इस पोस्ट में सबसे अच्छा पानी फिल्टर मशीन कौन सा है? यह समझ में आ गया होगा। अगर आपके यहां भी आने वाला पानी का TdS 300 से अधिक है तो आपको वाटर प्यूरीफायर जरूर लगवा लेना चाहिए। वरना आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आपके पास वाटर प्यूरीफायर है से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर पुछिए।

सबसे अच्छा आरओ कौन सी कंपनी का आता है?

एक्वागार्ड जीनियस हाइएंड सबसे अच्छा RO वाटर प्यूरीफायर माना जाता है। यह हर तरह के पानी को फिल्टर कर देता है। 7 लीटर की कैपासिटी है, RO में TDS लेवल 2000ppm भी है। मिनरल्स के साथ पानी को साफ करता है।

क्या आरो का पानी सेहत के लिए अच्छा है?

RO का पानी दरअसल वाटर प्यूरीफायर में फिल्टर किया जाने वाला पानी है। इस पानी में मौजूद सभी फायदेमंद और नुकसानदायक मिनरल्स निकल जाते हैं। वहीं मिनरल वाटर में जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं। आरओ वाटर को बहुत लोग डेड वाटर के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि इस पानी में मिनरल्स (ना तो हानिकारक और ना ही फायदेमंद ) खत्म हो जाते हैं।

आरो में टीडीएस कितना होना चाहिए?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रति लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए. अगर एक लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से 600 मिलीग्राम तक TDS हो तो उसे पीने योग्य माना जाता है. हालांकि अगर एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 900 मिलीग्राम से ज्यादा है तो वो पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है.

क्या आरो का पानी शुद्ध होता है?

आरओ के पानी से नष्ट हो जाते हैं जरूरी तत्व- डॉ अमित राणा ने कहा कि आरओ से पानी फिल्टर करने में जरूरी कैल्शियम और मैग्नीशियम 90% से 99% तक नष्ट हो जाते हैं. इस तरीके का पानी पीने से आपके शरीर में नुकसान होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.