यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

बिजली का बिल किस्तों में कैसे जमा करें : आज हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी योजना की जानकारी देंगे जिसके माध्यम से यूपी निवासी अपना बिजली बिल किस्तों में जमा कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश आसान क़िस्त योजना के माध्यम से यूपी नागरिक आसानी से अपना बिल जमा करके इसका लाभ उठा सकेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप योजना के अंतर्गत पंजीकरण करके बिजली बिल किस्तों में जमा करेंगे। अगर आप इस योजना की सभी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें।

उत्तर प्रदेश आसान क़िस्त योजना का उद्देश्य यह है कि जो नागरिक अपना बिल जमा नहीं कर पाते उन्हें बिजली बिल जमा करने में आसानी हो। यह योजना ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए है , ग्रामीण नागरिक को 24 क़िस्त और शहरी नागरिक को 12 किस्तों में बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी गई है। क्योंकि कई लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वे बिजली बिल नहीं चूका पाते तो अधिक बिल होने पर उसका कनेक्शन काट दिया जाता है। इसी कारण से सरकार इस आसान क़िस्त योजना को लागु किये हैं।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

बिजली का बिल किश्तों में कैसे जमा करें ?

  • अगर आप यूपी आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
  • इसके होम पेज में आपको उपभोक्ता लॉगिन के अंतर्गत नीचे दिए लॉगिन के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको Register Now के बटन को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आप पूछे गए सभी जानकारी सही – सही और ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर नीचे दिए Register के बटन को सिलेक्ट कर दें।
  • इससे आपका आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और आप अपना बिजली बिल आसान किस्तों में जमा कर पाएंगे।

आसान क़िस्त योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र के घरेलू कनेक्शन वाले उठा सकते हैं।
  • अगर दो माह तक क़िस्त जमा नहीं किया जायेगा तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा।
  • आसान क़िस्त योजना के अंतर्गत 4 किलोवाट क्षमता वाले उपभोक्ता को शामिल किया जायेगा।
  • सही समय में सभी क़िस्त और वर्तमान बिल भुगतान करने पर ब्याज माफ़ किया जाता है।

आसान क़िस्त योजना के लिए दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • अकाउंट नंबर
  • मीटर की संख्या
  • मोबाइल नंबर

सारांश -:

बिजली का बिल किस्तों में जमा करने के लिए सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट uppcl.mpower.in को ओपन करें। इसके बाद उपभोक्ता लॉगिन के अंतर्गत लॉगिन को चुने। फिर Register Now के विकल्प को चुने। इसके बाद पूछे गए सभी जानकारी भरें और Register को चुने। इससे आप आसान क़िस्त योजना में पंजीकृत हो जायेंगे।

इसे भी पढ़िए : बिजली का बिल माफ़ कैसे करवाएं

बिजली का बिल किश्तों में कैसे जमा करें , इसकी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिया है जिससे आप आसानी से इस योजना में रजिस्ट्रेशन करके बिजली बिल किस्तों में चूका सकते हैं। इस योजना के माध्यम से गरीब नागरिक अपना बिल आसानी से जमा कर पायेंगे और बिजली कनेक्शन का लाभ ले पाएंगे। तो आप इस योजना में अपना पंजीकरण अवश्य करें।

हमने आपको बिजली बिल किस्तों में कैसे जमा करना है इसकी सभी जानकारी अपने आर्टिकल में दे दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी। अगर आपको ऐसी और भी यूपी की सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना है तो आपको इस वेबसाइट से मिल जायेगा इसके अलाव और भी जानकारी मिलेगा। अवलोकन के बाद इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें , धन्यवाद।

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें online bijli ka bill kaise jama kare : बिजली बिल का भुगतान प्रतिमाह करना होता है, ताकि बिना किसी कटौती के इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग कर सकें। बिजली बिल पटाने के लिए हम बिजली विभाग के कार्यालय में जाते है। इससे लाइन लगाकर हमें बिल का भुगतान करना पड़ता है। जिससे समय भी खराब होता है और कभी कभी बहुत लम्बी लाइन में खड़ा होना भी पड़ता है। इसलिए यहाँ हम आपको आसान तरीके से बता रहे है, कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें ?

बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन करने के लिए सभी बिजली वितरण कंपनियों ने अपना ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही प्रमुख वॉलेट एप्प पर भी बिल पेमेंट करने की सुविधा प्रदान किया है। जिससे उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपना बिजली का बिल जमा कर सकें। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरते हैं ?

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरते हैं ?

बिजली का बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सभी बिजली वितरण कंपनियों ने अपना ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। लेकिन बिल जमा करने का सबसे आसान तरीका है payment app इसके द्वारा आप बस दो मिनट में अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे। तो चलिए पेमेंट एप्प से बिल कैसे भरते है, इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

स्टेप-1 पेमेंट एप्प फोनपे इनस्टॉल करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प को इनस्टॉल करना है। इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप डायरेक्ट प्ले स्टोर में जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है – PhonePe

स्टेप-2 मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें

फोनपे पेमेंट एप्प का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। इसके बाद Login विकल्प को सेलेक्ट करें।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

स्टेप-3 पासवर्ड या ओटीपी से लॉगिन करें

अगर आपका पहले से ही फोनपे अकाउंट है तब पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर सकते है। अगर आपका अकाउंट नहीं बना है, तब Login With OTP विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

स्टेप-4 Electricity विकल्प को चुनें

फोनपे पेमेंट एप्प में लॉगिन होने के बाद इसमें उपलब्ध सभी सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना बिजली बिल जमा करना है, इसलिए Recharge & Pay Bills विकल्प में आना है। फिर Electricity आइकॉन को सेलेक्ट करना है।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

स्टेप-5 बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर सभी राज्यों का इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपने अपने राज्य का एवं जिस कंपनी के आप उपभोक्ता है उसे सेलेक्ट कीजिये। कंपनी का नाम आपके बिजली बिल में लिखा हुआ है।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

स्टेप-6 मीटर नंबर Confirm करें

अब आपको अपना मीटर भरकर सबमिट करना है। इसे अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग नाम से जानते है। जैसे – BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number आदि। आपको ये नंबर पुराने बिजली के बिल में मिलेगा। इस नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरकर Confirm करें।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

स्टेप-7 बिजली बिल जमा करें

जैसे ही आप मीटर नंबर भरकर कन्फर्म करेंगे, स्क्रीन पर बिल अमाउंट दिखाई देगा। आप चाहे तो इस पैसे को उस माह के बिजली बिल से मिलान करके देख सकते है। अगर अमाउंट सही है, तब UPI, डेबिट/एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते है। इसके लिए अपना कार्ड का विवरण भरें और Pay Bill विकल्प को चुनें।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें? - yoopee bijalee bil kaise jama karen?

जैसे ही पेमेंट कन्फर्म होगा, ट्रांसक्शन नंबर और एक रशीद मिलेगा। इसे आप अपने फोन में सेव करके रखें। क्योंकि जरुरत पड़ने पर ये रिसिप्ट आपके काम आएगा। इस तरह फोनपे पेमेंट एप्प के द्वारा आप बहुत आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सकते है।

फोनपे पेमेंट एप्प के अलावा अगर आप पेटीएम एप्प उपयोग करते है, या गूगल पे उपयोग करते है, तब इसके द्वारा भी बहुत ही आसानी से अपना बिल पेमेंट कर सकते है। साथ ही अपने बिजली वितरण कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

बिजली वितरण कम्पनी की वेबसाइट पर बिल जमा कैसे करें (दूसरा तरीका)

आपके बिजली बिल में आपके विद्युत वितरण कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया है। आप किसी भी अपने पुराने बिल में देख सकते हो। वेबसाइट लिंक मिल जाने के बाद नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करके बिल पेमेंट कर सकते है –

  • सबसे पहले बिजली बिल जमा करने की वेबसाइट यानि अपनी विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर Online Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब अपना मीटर नंबर यानि BP number या account number या K number या CA number या Service Number या IVRS Number निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर उस माह का कुल बिल अमाउंट दिखाई देगा। यहाँ Pay Now ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कम्पलीट करें।
  • बिल पेमेंट सक्सेस होने के बाद स्क्रीन में पावती खुलेगी। इसे सेव करके अपने पास रख लें।

इसे पढ़ें – बिजली बिल चेक कैसे करें ऑनलाइन

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल पटा सकता है। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरते हैं, इसकी जानकारी सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आपके घर मीटर लगा हुआ है तब ये वेबसाइट सिर्फ आपके लिए ही बनाया गया है। इस वेबसाइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे जमा करें?

इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm पर जाकर आसानी से up bijli bill का भुगतान कर सकते है। अन्य राज्यों के ऑनलइन बिजली बिल चेक व भुगतान कैसे करेंउत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करें

उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपए यूनिट है 2022?

प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जीरो से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.00 रुपये और 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं।

मैं यूपी में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे?.
Step 1 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट जाइए – UPPCL MPOWER..
Step 2 बिल भुगतान या बिल देखे पर क्लिक कीजिये..
Step 3 अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरिए..
Step 4 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये..
Step 5 उत्तर प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा..

100 यूनिट बिजली का बिल कितना होता है?

नए टैरिफ में इस तरह बनेगा बिल -150 यूनिट तक बिजली खपत करने पर शुरुआती 100 यूनिट के 100 रुपए व बाकी 50 यूनिट के 5.17 रुपए प्रतियूनिट की दर से बिल बनेगा। -150 यूनिट से अधिक की खपत होने पर शुरुआती 50 यूनिट पर 4.21 रुपए प्रतियूनिट, जबकि 51 से 150 यूनिट तक 5.17 रुपए प्रतियूनिट की दर से बिल बनेगा।