ंस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाये - ns vard mein eksel sheet kaise banaaye

insert excel spreadsheet in ms word | insert excel spreadsheet and use excel formula in ms word | ms word me excel spraedsheet kaise insert kare | use excel formula in ms word |

दोस्तों आप की पोस्ट में हम आपको ms word में एक्सेल स्प्रेडशीट इन्सर्ट करने के बारे में बताने वाले है ms  word  में यदि हमे काउंटिंग की जरुरत हो या फिर एक्सेल में उपयोग होने वाले फार्मूलो का उपयोग करना हो तो हमे एक्सेल स्प्रेडशीट को इंसर्ट करना चाहिए क्योकि इसकी मदद से हम आसानी से वर्ड में काउंटिंग कर सकते है

इसके लिए हमे वर्ड में एक्सेल स्प्रेडशीट इन्सर्ट करना होगा और हम एक्सेल के सभी फार्मूलो का उपयोग वर्ड में भी कर सकते है क्योकि हम जैसे ही एक्सेल स्प्रेड शीट को इन्सर्ट करते है और एक्सेल स्प्रेडशीट में क्लिक करते है तो हमारे वर्ड की विंडो एक्सेल की विंडो में परिवर्तित हो जाती है और हमे एक्सेल के सभी ऑप्शन प्रदर्शित होने लगते है जिनकी सहायता से हम आसानी से एक्सेल में होने वाले कार्य को ms  word  में कर सकते है

ms word में excel spreadsheet कैसे इन्सर्ट करे

सबसे पहले आपको ms  word  ओपन करना है

ंस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाये - ns vard mein eksel sheet kaise banaaye
insert excel spreadsheet in ms word

2. इसके बाद आपको इंसर्ट के ऑप्शन में क्लिक करना है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है

ंस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाये - ns vard mein eksel sheet kaise banaaye
insert excel spreadsheet in ms word

3. इसके बाद आपको टेबल के ऑप्शन में क्लिक करना है टेबल ऑप्शन में क्लिक करके एक्सेल स्प्रेडशीट वाले ऑप्शन में क्लिक करना है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है

ंस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाये - ns vard mein eksel sheet kaise banaaye
insert excel spreadsheet in ms word

5. आप जैसे ही क्लिक करते है एक्सेल स्प्रेडशी ms  word में इन्सर्ट हो जाती है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है

ंस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाये - ns vard mein eksel sheet kaise banaaye
insert excel spreadsheet in ms word

6. आप इसमें जैसे ही  क्लिक करते है ms  word  की विंडो एक्सेल की विंडो में परिवर्तित हो जाती है जिसकी सहायता से आप ms  वर्ड में एक्सेल के फॉर्मूलों का उपयोग करके जोड़ , घटना , औसत , प्रतिशत आदि का कार्य कर सकते है इसके लिए आपको अलग से ms  एक्सेल में जाकर काउंटिंग नहीं करनी पड़ती है आप इसी में एक्सेल की तरह कार्य कर सकते है

जैसे यदि हमे संख्याओं का योग करना है तो हम एक्सेल स्प्रेडशीट में पहले सभी संख्याओं को लिखेंगे और इसके पश्चात सभी संख्याओं को सेलेक्ट करने के बाद , एक और सेल योग के लिए खाली सेलेक्ट करेंगे और Formulas के Autosum ऑप्शन के sum में क्लिक करेंगे

हम जैसे ही sum के ऑप्शन में क्लिक करते है हमारी सभी संख्याओं का योग, योग वाले कॉलम में प्रदर्शित होने लगता है इस प्रकार हम बड़ी ही आसानी से एक्सेल के सभी फॉर्मूलों का use वर्ड में करके काउंटिंग कर सकते है इसके लिए हमे एक्सेल में जाने की जरुरत नहीं है जैसा की चित्र में दर्शाया गया है

ंस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाये - ns vard mein eksel sheet kaise banaaye
insert excel spreadsheet in ms word

 इसके बाद जब आप अपना कार्य करने के पश्चात जैसे ही टेबल के बाहर क्लिक करते है तो आपकी विंडो पुनः ms  वर्ड  में परिवर्तित हो जाती है इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से ms word  में एक्सेल का कार्य कर सकते है  

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको ms word में एक्सेल स्प्रेडशीट इन्सर्ट करने के बारे में बताया है यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर  करे

आप हमारी ये पोस्ट भी पढ़ें –

  1. MS Word 2007 मे पैराग्राफफॉर्मेटिंग कैसेकरते है
  2. फोटोशॉप क्या है  इसमें पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाते है
  3. फोटो में नाम और दिनांक कैसे लिखें
  4. मोबाइल से ईमेल कैसे करें
  5. वॉटरमार्क क्या है और MS वर्ड में वॉटरमार्क का उपयोग कैसे करते है

एमएस वर्ड में एक्सेल शीट कैसे बनाएं?

सबसे पहले आपको अपने फोन में play store में जाकर MS Excel लिखकर सर्च करना है. अब आपको कई app दिखाई देंगे उसमे से आप MS Excel app को install कर ले. अब आपको इसे open कर लेना है व इसके बाद आपको एक्सेल शीट दिखाई देगी उसपर आप काम शुरू कर सकते है.

ंस एक्सेल में कितनी शीट होती है?

सही उत्तर तीन है। जब आप कोई एक्सेल वर्कबुक खोलते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से तीन वर्कशीट होती हैं। वर्कशीट टैब पर डिफ़ॉल्ट नाम शीट 1, शीट 2 और शीट 3 होते हैं।

एक्सेल में बनने वाली सीट को क्या कहते हैं?

Excel में कोई भी डाटा Row तथा Column में व्यवस्थित होता है और इन्ही Row और Column के व्यवस्थित रूप को एक Worksheet कहा जाता है। एक वर्कशीट में 10,48,576 Row तथा 16,384 Columns होते है। Row और Column के कटान से बनने वाले खाने को Cell कहा जाता है।

एक्सेल शीट क्या होता है?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक ऐसा लोकप्रिय स्प्रेडशीट सिस्टम है, जो कॉलम (columns) और पंक्तियों (rows) में किसी भी डाटा को व्यवस्थित करता है और जिसमें विभिन्न फ़ार्मुलों के माध्यम से डाटा डाला और सेट किया जा सकता है। एम एस एक्सेल क्या है समझने से पहले उसके बारे मे और ज़्यादा जानकारी एकत्रित कर लेते है।