ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2022 CG? - opan phorm kab bharenge 2022 chg?

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा  2022 :- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।  सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केन्द्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको CG Open School Admission Form 2021 – Eligibility, Last Date ..बताने वाले हैं !

Show

CG Open School Admission Form Last Date [Class 10th 12th]

Chhattisgarh Open School Board Exam 2021 प्रवेश की अंतिमT तिथि 15 नवम्बर 2021 तक निर्धारित की गई है।

हाई स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण होना और कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए हाई स्कूल की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा फॉर्म कैसे जमा करें

छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

वर्ष 2021 में होने वाले ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने का कार्य शुरू हो गया है। इसे आप अपने आसपास के ओपन स्कूल परीक्षा संचालित करने वाले स्कूल में जाकर फार्म जमा कर सकते है।

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की परीक्षा स्थगित,ओपन परीक्षा 2021,छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल दसवीं बारहवीं परीक्षा 2020,छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021,2021 छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा,cg ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित,छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित,2022 बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित,2022 बोर्ड परीक्षा पर शिक्षा मंत्री की घोषणा,छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड 10 वी 12 वीं परीक्षा समय सारणी

CG ओपन स्कूल फॉर्म 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड :- दोस्तों अगर आप भी ओपन स्कूल के माध्यम से कक्षा दसवीं या कक्षा 12वीं का परीक्षा दिलाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म ( CG Open School Admission Form 2023 ) भर सकते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कब है CG Open School Admission Form Last date kab hai

आपको बता दें दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा छत्तीसगढ़ के उन युवाओं के लिए विशेष तौर पर या परीक्षा आयोजित की जाती है जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरा नहीं कर पाए हैं वह ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म भरकर मुख्य परीक्षा 2023 में सम्मिलित होकर कक्षा 10वीं अथवा 12वीं पास कर सकते हैं l

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने संबंधित पूरी जानकारी हम आपको आगे बताने वाले हैं आप किस प्रकार से अपना फॉर्म भर सकते हैं और पास कर सकते हैं कक्षा 10वीं अथवा 12वीं का परीक्षा 2023 में l

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल Admission फॉर्म 2023 भरने का लस्ट डेट 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव गोयल जी द्वारा बताया गया है कि, अगर कोई परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा या अवसर परीक्षा 2023 में भाग लेना चाहते हैं, तो वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 31 दिसंबर 2022 तक अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं, अध्ययन केंद्र में । इसके पश्चात अगर किसी कारणवश आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए तो, आप 15 जनवरी 2023 तक ₹500 के अतिरिक्त शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं l

Related Articles

  • ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2022 CG? - opan phorm kab bharenge 2022 chg?

    Railway Group D Result 2022 : रेलवे ग्रुप डी फिजिकल कब होगा ,सभी PDF डाउनलोड करे

    34 mins ago

  • ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2022 CG? - opan phorm kab bharenge 2022 chg?

    छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश कब से कब तक है?

    7 days ago

  • ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2022 CG? - opan phorm kab bharenge 2022 chg?

    छत्तीसगढ़ शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव

    3 weeks ago

  • ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2022 CG? - opan phorm kab bharenge 2022 chg?

    सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन

    November 12, 2022

CGSOS APPLICATION SCHEDULE 2022-23

The following table summarises the CGSOS board exam application form. Students are required to submit their form before the last date. Submitting the form during the late registration window will incur a late registration fee.

सीजी ओपन स्कूल परीक्षा फार्म कैसे भरें –

प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें इसके लिए आपको अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र में जाकर परीक्षा फॉर्म भरना होगा ,अध्ययन केंद्रों की जानकारी आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर दे दिया गया है, जिससे आप अपने जिले के अध्ययन केंद्रों की जानकारी प्राप्त करने संबंधित ऑफिशल वेबसाइट का लिंक, हम आपको नीचे दिए हैं, आप नीचे क्लिक करके भी अध्ययन केंद्रों की जानकारी ले सकते हैं, कि आपके अपने जिले में कौन सा स्कूल आपके लिए ओपन स्कूल का परीक्षा परीक्षा फॉर्म जमा ले रहा है l

cg open school 12th admission form last date :- दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल Admission फॉर्म 2022 PDF Download कैसे डाउनलोड करना है और कब तक फॉर्म भरना और कैसे ये सब के बारें में पुरे डिटेल्स के साथ बताने वाले हैं ! हम आपको बता दे की CGSOS 10th 12th Application Form 2022 लास्ट Dates बढ़ा दी गई है और आप 31 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन सीजी ओपन स्कूल का फॉर्म भर सकते हैं !

अगर आप किसी कारण से सीजी ओपन स्कूल फॉर्म दसवीं बारवीं का फॉर्म नही डाल पाए हैं तो आप अपना फॉर्म 31 जनवरी 2022 से पहले जमा कर सकते हैं ! इसके लिए विलंब शुल्क 500 रुपये देना होगा CG Open School Application Form last date 2022 PDF Download

बोर्ड का नामछत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूलपरीक्षा का नामसीजी ओपन 10वीं -12वीं मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022आवेदन करने की अंतिम तिथि :-31 जनवरी 2022 तकआवेदन कैसे करेंऑफलाइनवेबसाइट का नामsos.cg.nic.in

निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी तक निर्धारित थी। जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ओपन स्कूल ने एक बार फिर मौका दिया है,आप अपना फॉर्म 31 जनवरी 2022 से पहले जमा कर सकते हैं ! । अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा फॉर्म कैसे डालें / जमा करें

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल Admission फॉर्म 2022 छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केंद्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

cg open school admission form 2022,cg open school exam form 2022,cg open school exam 2022,cg open school admission form last date 2022,cg open school supply form 2022,cg open exam 2022,cg open school exam form last date 2022,cg open school exam form 2022 last date,chhattisgarh open school pariksha 2022,cg open school pariksha 2022,cg open school admission form,cg open school exam news,cg open school

ओपन फॉर्म कब भरेंगे 2023 CG?

ओपन स्कूल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक सामान्य शुल्क के साथ एवं विलम्ब शुल्क के साथ फार्म भरने की अंतिम तिथि 01 जनवरी से 15 जनवरी 2023 निर्धारित किया गया है। फार्म भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि विलम्ब शुल्क के साथ है।

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का रिजल्ट कब आएगा?

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं रिजल्ट छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा 10वीं रिजल्ट आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को 12:00 बजे विभागीय वेबसाइट पर घोषित कर दिया है।

मध्य प्रदेश राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म कब भरे जाएंगे?

विदिशा| मप्र राज्य ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी रखी गई है। इच्छुक छात्र आवश्यक दस्तावेज और निर्धारित शुल्क के साथ आईसेक्ट केंद्र पर जाकर फार्म भर सकते हैं।