लैपटॉप और कंप्यूटर में कौन अच्छा है? - laipatop aur kampyootar mein kaun achchha hai?

Computer or laptop में क्या antar है  LAPTOP अच्छा है या COMPUTER नहीं पता जानना चाहते हो ( कंप्यूटर और लैपटॉप में क्या सही है )बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की LAPTOP अच्छा है या COMPUTER और बहुत से लोग यह जानना भी चाहते है जिस के लिए आप यह पोस्ट लिखा है

हेलो दोस्त आपका MOREJANKARI SITE स्वागत है आज का टॉपिक है(Desktop and laptop) की लैपटॉप अच्छा होता है की कंप्यूटर और इनमे कौन ज्यादा सही बहुत लोग यह कहते है की लैपटॉप सही है और कुछ लोग यह कहते है की कंप्यूटर अच्छा होता है आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाली है की कंप्यूटर और लैपटॉप (COMPUTER और LAPTOP ) में अंतर

अगर आपको कंप्यूटर लेना पर आप कन्फ्यूज़ है की क्या ख़रीदे COMPUTER या LAPTOP दोनों के अलग अलग फायदे और नुकसान है(pc kharide ya laptop) अगर आपको लेना ही है तो यह आपके काम पर निर्भर करता है अगर आपको ज्यादा हेवी चीज नहीं चलनी बास STUDY या OFFICE के काम करना होता है और आपका बहार भी कर करना होता है तो आपको एक LAPTOP लेना चाहिए और अगर आपको GAMING करनी है या VIDEO EDITING करनी या PHOTOSHOP चलना है या फिर कुछ इस चलना है जिसमे आपको घर में ही काम हो ज्यादा बहार नहीं तो आप कंप्यूटर खरीद सकते है (desktop or laptop me kya behtar hai )

लेकिन अगर आपको फिर भी समाज नहीं आरहा तो निचे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की कंप्यूटर बेहतर होता है या लैपटॉप बेहतर होता है

1.    POWER

कंप्यूटर और लैपटॉप में पहला अंतर है पावर का यानि बिजली अगर आप के पास LAPTOP तो बिना बिजली की भी चल सकता है अगर वो चार्ज है तो लैपटॉप को अगर चार्ज करते होतो वो बिना बिजली के 5-6 घंटे चलगे गए पर अगर आपके पास कंप्यूटर है और अगर आपके घर में बिजली चली गए तो आपका कंप्यूटर नहीं चलेगा अगर चलना है बिना बिजली के तो आपको एक हेवी इंवटऱ लेना पड़ेगा फिर वो भी ज्यादा टाइम तक नहीं चल पाएगा

तो इस मामले में लैपटॉप का फायदा है और कंप्यूटर का नुकसान

2.  DISPLAY

DISPLAY की बाद करे तो अगर आप एक लैपटॉप लेते होतो वो आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन नहीं मिलती और नहीं आप लैपटॉप की स्क्रीन चेंज कर सकते हो पर आपको लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन चाहिए तो आप एक प्रोजेक्टर का भी उसे कर सकते हो या फिर एक दोसरा कंप्यूटर उसे कर सकते है पर उसमे भी आपको कंप्यूटर ही लेना पड़ेगा

कंप्यूटर में इस नहीं है अगर आपको SCREEN बड़ी चाहिए तो आप दोसरा मॉनिटर लगा सकते हो और चाहे वो जितना भी बता हो वो लगा सकते है और इस पॉइंट में कंप्यूटर का फ़ायदा है

3.  UPGRADE

अगर आपको कुछ LAPTOM में चेंज करना है या कुछ बढ़ना है जैसे LAPTOP  की RAM बदनी है या फिर STORAGE बदनी है तो आप लैपटॉप में नहीं कर सकते और अगर आपको करना है तो आपको एक एक्सपर्ट की जरुरत पड़ेगी

पर अगर आप कंप्यूटर में कुछ चेंज करना चाहते हो तो वो आप आराम से कर सकते हो जैसे जैसे आपका कंप्यूटर या लैपटॉप पुराना हो जाता है तो उनकी प्रोफॉर्मन्स काम हो जाती है और आपको प्रोफॉर्मन्स ठीक करने के लिए RAM यह STORAGE CHANGE  करनी होती है जिसमे लैपटॉप लेने का फायदा होता है

4.  PERFORMANCE

परफॉरमेंस यह वो चीज है तो हर कोई पहले देखता है LAPTOP या कंप्यूटर देने से पहले तो अगर आप LAPTOP  लेते होतो आपको ज्यादा अछि परफॉरमेंस नहीं मिलती पर अगर कंप्यूटर लेते होतो वो आपको अच्छी परफॉरमेंस देता है अगर आपको कोई भी हेवी चीज चलनी है तो वो आपको कंप्यूटर से अच्छी परफॉरमेंस नहीं देगा लैपटॉप भी देना है अच्छी परफॉरमेंस फॉर वो बहुत मॅहगी एते है कंप्यूटर के मुकाबले 

5.    PORTABILITY

यह एक बड़ा डिफ़्फरेंट्स है लैपटॉप और कंप्यूटर में अगर आपको कोई लैपटॉप लेते हो तो वो आप कही भी लेके जा सकते हो पर बही आप अगर अगर कंप्यूटर लेते होतो आप वो कही भी नहीं लेके जा सकते अगर लेके जाना होता है तो बहुत मुश्किल होती है पर लैपटॉप में आप आराम से लेके जा सकते हो

6.  PRICE

अब बात करे प्राइस की तो अगर आप 30000 हजार का लैपटॉप लेते होतो वो आपको ज्यादा अच्छी पेरोफॉर्मन्स नहीं देता और नहीं तो आप उसमे ज्यादा हेवी चीजे नहीं चला सकते हो और अगर आप कंप्यूटर 30000 हजार का लेते होतो वो आपको लैपटॉप के मुकाबले अच्छी परफॉरमेंस देता है और अगर आपको लटोप में अच्छी परफॉरमेंस चाहिए तो वो बहुत मेहगे आते है

7.  DAMAGE

डैमेज भी एक बहुत बड़ी चीज है अगर पका लैपटॉप में कोई भी चीज ख़राब हो जाती है चाहे छोटा ही पार्ट हो और अगर आप वो ठीक करते होतो वो ज्यादा पैसे लग जाते है और अभी अभी तो लैपटॉप अगर ख़राब हो जाए तो पूरा सिस्टम भी ख़राब हो जाता है

पर अगर कंप्यूटर में कोई चीज ख़राब होती है तो उसमे कोई एक पार्ट ही ख़राब होता है जिसे आप अलग से लेकर चेंज कर सकते हो वो भी काम पैसे पे

COMPUTER OR LAPTOP  में अंतर

तो ये थे कंप्यूटर और लैपटॉप में अंतर और किसके कितने फायदे है अब आपको समाज आज्ञा होता की आपको कंप्यूटर और लैपटॉप कौन सही है और हमें क्या खरीदना चाहिए हमने ऊपर टोटल 7 POINT बताया है जिसमे से सिर्फ 2 पॉइंट ऐसे है जिसमे लैपटॉप खरीदने का फ़ायदा और 5 पॉइंट ऐसे है जिसे कंप्यूटर खरीदने का फायदा है अब आपको चूस करना है की आपको क्या खरीदना है

पोस्ट बढ़ने का धन्यावाद

TAG

computer or laptop me kya chune , pc or laptop me se kya kharide , desktop vs laptop kon sahi hai

दोस्‍तों आज के इस डिजीटल युग में लगभग हर किसी को कम्‍प्‍यूटर की आवश्‍यक्‍ता तो होती ही है। ऐसे में अगर आप एक नया कम्‍प्‍यूटर खरीदना चाहते है मगर आप इस बात को लेकर कन्‍फ्यूज है कि आपको कौनसा कम्‍प्‍यूटर खरीदना चाहिए। लैपटॉप खरीदना सही होगा या फिर डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर। आखिर लैपटॉप एवं डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर (Laptop Vs Desktop) में बेसिक अन्‍तर क्‍या है। इसी तरह के बहुत से सवाल आपके मन आये होंगे या फिर आ रहे होंगे।

मगर आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योकि इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप जान पाएगें कि आपको कौनसा कम्‍प्‍यूटर खरीदना चाहिए। और क्‍यू खरीदना चाहिए। इस लेख को पढ़कर आप लैपटॉप और डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर के बीच के अन्‍तर (Difference Between Laptop Vs Desktop) को जानकर अपने लिए या फिर अपने बच्‍चों के लिए एक बेहत्तर कम्‍पयूटर Purchase कर पाएगें।

Laptop Vs Desktop | Which One To Buy

आपको Laptop खरीदना चाहिए या फिर Desktop Computer। इस बारे में बात करने से पहले आपको सर्वप्रथम यह जानना होगा कि आप किस काम के लिए कम्‍प्‍यूटर को खरीद रहे है यानि कि आपकी जरूरत क्‍या है। क्‍योकिं जरूरत के हिसाब से किसी के लिए तो डेस्‍कटॉप कम्‍पयूटर बेहत्तर हो सकता है ओर किसी दूसरे के लिए लैपटॉप।

अगर आप कोई ऐसी जॉब या फिर काम करते है जिसके लिए आपको काफी ट्रेवल (Travel) करना पड़ता हो तो उस स्थिति में आपके लिए लैपटॉप एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है और यदि आप कोई ऐसी जॉब करते है जहा पर आपको अधिकतर समय एक ही जगह घर या ऑफिस में काम करना होता है तो तब आपके लिए एक डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर बेहत्तर ऑप्‍शन हो सकता है।

लैपटॉप और कंप्यूटर में कौन अच्छा है? - laipatop aur kampyootar mein kaun achchha hai?

YouTube Shorts Kya Hai

ऐसे में आपको अपने लिए एक डेस्‍कटॉप खरीदना सही होगा या फिर लैपटॉप (Laptop Vs Desktop) तो इसके लिए आपको इन दोनो के बीच के कुछ अन्‍तर को समझना होगा जिससे आप यह Decision ले पाये कि आपको कौनसा कम्‍प्‍यूटर खरीदना चाहिए।

आप चाहे लेपटॉप खरीदे या डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर, अन्‍तत: दोनो में आपको एक जैसे ही फीचर मिलते है लेकिन फिर भी इन दोनो के बीच कुछ अन्‍तर होते है। जिनके बारे में जानकर आप यह तय कर सकेंगे कि आपके लिए इन दोनो में से कौनसा सबसे अच्‍छा रहेगा। ओर आप उस टाइप के कम्‍पयूटर को खरीद पाएंगे। तो चलिए Laptop Vs Desktop के बीच के बेसिक डिफरेन्‍स को जानते है:-

1. कीमत (Price) | Laptop Vs Desktop

आप चाहे लैपटॉप खरीदना चाहे या फिर डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर तो यहा सबसे पहला जो बड़ा अन्‍तर हमे देखने को मिलता है वो है इसकी कीमत का। जी हां, लैपटॉप और डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर दोनो की जो Price होती है उसमें हमेशा आपको थोड़ा-बहुत अन्‍तर देखने को मिल जाएगा। अगर बात करे कि इन दोनो में कौनसा सस्‍ता या महंगा होता है तो आपको बता दे कि जो डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर होता है वो लैपटॉप की तुलना में थोडा बहुत सस्‍ता मिल जाता है।

मान लेते है कि अगर हमे किसी अच्‍छे लैपटॉप के लिए 30 हजार रूपये Pay करने पड़ रहे है तो वही दूसरी ओर लगभग Same Feature में डेस्‍कटॉप लगभग 20-25 हजार रूपये में मिल जाता है। कुल मिलाकर देखा जाये तो जो डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर होते है वो लैपटॉप की तुलना में थोड़े सस्‍ते होते है।

2. कम्‍पयूटर की लाइफ | Laptop Vs Desktop

जो दूसरा अन्‍तर आता है वो है इसकी Life Cycle यानि कि इसकी उम्र का। दोस्‍तों अक्‍सर देखा जाता है कि जो Desktop Computers होते है वो Laptops की तुलना में कही ज्‍यादा लम्‍बे समय तक चलते है। ऐसे में यदि आप लम्‍बे समय के हिसाब से कम्‍प्‍यूटर खरीदना चाह रहे है तो उस कडींशन में आपके लिए एक डेस्‍कटॉप कप्‍यूटर अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकता है।

3. पोर्टेबिलिटी | Laptop Vs Desktop

जैसा कि आप सभी जानते है कि जो Desktop Computer होता है वो पोर्टेबल नहीं होता है। अर्थात् इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना बहुत कठिन होता है क्‍योकि डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर Monitor, CPU, Keyboard तथा Mouse आदि से मिलकर बना होता है। इन सभी कम्‍पोनेंट के चलते Desktop PC को कही भी लाना या ले जाना बहुत मुश्किल होता है। वही Laptop पूरी तरह से पोर्टेबल होता है यानि कि आप आसानी से इसे अपने साथ कही भी ले जा सकते है तथा इसका उपयोग कर सकते है।

लैपटॉप और कंप्यूटर में कौन अच्छा है? - laipatop aur kampyootar mein kaun achchha hai?

तो ऐसे में कम्‍प्‍यूटर खरीदने से पहले आपको यह जरूर ध्‍यान देना चाहिए कि अगर आप कोई ऐसा काम करते है जहा पर आपको बार-बार यात्रा के दौरान कम्‍पयूटर की जरूरत पड़ती है या फिर आप अपनी Study करना चाहते है तो उस स्थिति में आपके लिए एक लैपटॉप Buy करना एक अच्‍च्‍छा विकल्‍प होगा।

4. हार्डवेयर अपग्रेंडिग | Laptop Vs Desktop

आप Desktop Computer का उपयोग करते हो या फिर Laptop का, तो ऐसे में कुछ समय बीतने के बाद या फिर आपकी जरूरत के आधार पर सिस्‍टम को Upgrade करने की आवश्‍यक्‍ता महसूस होती है। इसके लिए आपको अपने कम्‍प्‍यूटर के कुछ पार्ट्स को बदलना पड़ता है। ऐसे में एक लैपटॉप को अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। वही दूसरी ओर डेस्‍कटॉप कप्‍प्‍यूटर को आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसके हार्डवेयर को अपग्रेड कर सकते है।

क्‍योकि जैसा कि आपने भी देखा होगा कि कई बार जब हमारा कम्‍प्‍यूटर धीरे-धीरे काम करने लग जाता है या फिर वो Hang होने लगता है तो उस समय उसे अपग्रेड करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में डेस्‍कटॉप में आप आसानी से कोई भी पार्ट्स को बढ़वा सकते है। जबकि लैपटॉप में नही। हालांकि आप लैपटॉप में कुछ पार्ट्स को भी अपग्रेड कर सकते है।

5. कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड | Laptop Vs Desktop

दोस्‍तो जब बात आती है कम्‍पयूटर की स्‍पीड यानि कि Performance की तो कौन नही चाहता कि उसके कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड अच्‍छी हो। ऐसे में अगर Speed के मामले में लैपटॉप तथा डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर दोनो में Comparison किया जाये तो अन्‍तत: आपको बता दे कि डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड लैपटॉप की तुलना में थोड़ी ज्‍यादा होती है।

ऐसे में कम्‍प्‍यूटर खरीदने से पहले आपको यह देखना होगा कि अगर आप इसका उपयोग किसी भारी-भरकम काम के लिए करने वाले है जैसे कि विडियो एडीटिंग, गेमिंग आदि के लिए। तो फिर ऐसे में आपको डेस्‍कटॉप कम्‍पयूटर के बारे मे सोचना चाहिए। वही अगर आप इसका उपयोग हल्‍का-फुल्‍का काम के लिए करना चाहते है जैसे कि विडियो देखना, एमएस ऑफिस से जुडे फाइल वर्क या फिर इटंरनेट सर्चिंग हेतु तो फिर आपके लिए लैपटॉप एक सही विकल्‍प होगा।

6. डिस्‍पले साईज | Laptop Vs Desktop

अगर आप एक Desktop Computer का उपयोग कर रहे है और आप यदि इसके स्‍क्रीन साईज को बदलना या बढ़ाना चाहते है तो आप आसानी से अपने कम्‍पयूटर के मॉनिटर की जगह बड़ी स्‍क्रीन वाला मॉनिटर यूज कर सकते है। वही दूसरी ओर अगर आप अपने Laptop की स्‍क्रीन को बढ़ाना चाहते है तो यह असंभव है क्‍योकिं आप जानते है कि लैपटॉप की Screen Size फिक्‍स रहती है।

7. पाॅवर सप्‍लाई | Laptop Vs Desktop

जो डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर होता है उसे चलाने के लिए हमे बिजली कनेक्‍शन की आवश्‍यक्‍ता होती है। अर्थात जितने समय तक आप डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर पर काम करेंगे उतने समय तक उसे बिजली कनेक्‍शन की जरूरत होती है। वही दूसरी तरफ लैपटॉप के केस में ऐसा नही है। आप लैपटॉप को बिना किसी पावर सप्‍लाई के चला सकते है। क्‍योकि इसमें बैटरी लगी होती है। इसका मतलब यह है कि आप चाहे बस, ट्रेन मे सफर कर रहे हो या कही भी आप आसानी से लैपटॉप का उपयोग कर सकते है।

Desktop Vs Laptop में से क्‍या खरीदना चाहिए?

लैपटॉप Vs डेस्‍कटॉप में से क्‍या खरीदना चाहिए? इस प्रश्‍न का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा। दोस्‍तों देखा जाये तो चाहे लैपटॉप हो या फिर डेस्‍कटॉप दोनो के अपने फायदे-नुकसान होते है। आर्टिकल में हमने लैपटॉप तथा डेस्‍कटॉप के बीच जो भी अन्‍तर बताये है उनको पढ़कर आपको मालूम चल गया होगा कि आपके लिए Laptop बेहत्तर होगा या फिर Desktop. फिर भी हम यही बताना चाहेंगे कि सबसे पहले आप अपनी जरूरत को देखे। अगर आपको अपनी जॉब में बहुत ज्‍यादा ट्रेवल करना होता है तो लैपटॉप आपके लिए अच्‍छा रहेगा। वही यदि आप एक जगह ही रहकर काम करते है तो फिर आप डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर के साथ जा सकते है।

आशा करते है कि Laptop Vs Desktop. Difference Between Laptop & Desktop PC | लैपटॉप एवं डेस्‍कटॉप में से कोनसा कम्‍प्‍यूटर खरीदना चाहिए, ऐसे सभी तरह के सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो ऐसी ही दूसरी जानकारीयाे के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहे।

कंप्यूटर और लैपटॉप में कौन बेहतर है?

हालांकि, डेस्कटॉप की तुलना में ज्यादातर लोग लैपटॉप ही खरीदते हैं। लैपटॉप का बड़ा फायदा होता है कि इसे लेकर आसानी से ट्रैवल किया जा सकता है, लेकिन लैपटॉप और डेस्कटॉप कम्प्यूटर की तुलना की जाए, तो डेस्कटॉप हर मामले में लैपटॉप से ज्यादा इफेक्टिव नजर आता है।

कंप्यूटर और लैपटॉप में फर्क क्या है?

इसमें हमें अलग से Uninterrupted Power (Fluctuation रहित Electricity) देने की जरुरत पड़ती है। जबकि लैपटॉप की बात करें तो लैपटॉप भी एक कंप्यूटर ही है जो एक हल्की सी Foldable मोड़ने वाला Complete Computer System होता है जिसे हम आसानी से अपनी Lap यानि "गोद" में रखकर भी यूज़ कर सकते है इसलिए इसे Laptop कहा जाता है।

सबसे अच्छा कंप्यूटर कौन सा होता है?

Apple. Apple कंप्यूटर नवीनतम तकनीक ( latest technology ) का समर्थन करने वाले सबसे एडवांस्ड और स्टाइलिश कंप्यूटर सिस्टमों में से एक है। i7 i5 CPU प्रोसेसर पर इंटेल बूस्ट तेजी से काम करता है और उपयोगकर्ता को सभी मल्टी-टास्किंग लाभ प्राप्त करने की अनुमति देता है।

क्या लैपटॉप डेस्कटॉप से बेहतर होते हैं?

डेस्कटॉप में बदलने योग्य हार्ड ड्राइव के साथ उच्च भंडारण क्षमता होती है, जबकि लैपटॉप में डेस्कटॉप की तुलना में भंडारण की उच्च क्षमता नहीं होती है और इसमें अपूरणीय हार्ड ड्राइव नहीं होते हैं