अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता? - andar 19 varld kap ka phainal kaun jeeta?

Under-19 World Cup 2022 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 5वीं बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। यश ढुल की अगुआई वाली इस भारतीय अंडर-19 टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, यूगांडा, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी।

भारत सबसे ज्यादा पांच बार ये खिताब जीतने वाली पहली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 और पाकिस्तान ने 2 बार ये खिताब अपने नाम किया है। वहीं यश ढुल अपनी कप्तानी में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दिल्ली के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारत ने विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद (2012) के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।

भारत के लिए आज के मैच में जीत के हीरो रहे राज बावा जिन्होंने पहले पांच विकेट झटके फिर उसके बाद बल्ले से भी 35 रनों का योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। राज बावा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 162 रनों के साथ 6 मुकाबलों में 252 रन बनाए और फाइनल में पांच विकेट के साथ कुल 9 विकेट भी लिए।

लोकप्रिय खबरें

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता? - andar 19 varld kap ka phainal kaun jeeta?

Delhi Acid Attack: तीनों आरोपी चढ़े हत्थे, Flipkart से खरीदा था तेजाब, केजरीवाल बोले- ये बर्दाश्त से बाहर

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता? - andar 19 varld kap ka phainal kaun jeeta?

Jyotiraditya Scindia: अमित शाह संग यूं दिखे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता बोले- टाइगर जिंदा है? लोग भी ले रहे मजे

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता? - andar 19 varld kap ka phainal kaun jeeta?

Asansol Stampede: कलकत्ता HC से शुभेंदु को अभयदान पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार, जानिए क्या बोले सीजेआई

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता? - andar 19 varld kap ka phainal kaun jeeta?

High Blood Pressure: बीपी के मरीजों के लिए ज़हर की तरह असर करता है ये ड्राईफ्रूट्स, एक्सपर्ट से जानिये

फाइनल मुकाबले में उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं निशांत सिंधू ने अहम वक्त पर भारत के लिए नाबाद 50 रनों की पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। दिनेश बाना ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के मारकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए।

IND vs WI, 1st ODI Live Streaming: ऐसे देखें भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। इससे पहले भारत के लिए 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लेने वाले राज बावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

India are the 2022 ICC U19 Men's Cricket World Cup champions ?

They beat England by four wickets in the #U19CWC final ?#ENGvIND pic.twitter.com/e4uhN2Pbqb

— ICC (@ICC) February 5, 2022

दूसरे ओवर में ही जैकब बेथल (2) के रूप में रवि कुमार ने विरोधियों को पहला झटका दिया। उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान टॉम प्रेस्ट भी बिना खाता खोले रवि कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। फिर गेंदबाजी करने आए राज बावा ने कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक जॉर्ज थॉमस (27), विलियम लक्सटन (4) और जॉर्ज बेल (0) को वापस पवेलियन भेज दिया।

IND vs WI Playing 11: पहले वनडे में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

????? ?19 ??? ??? #?19??? 2022 ?????????! ? ?

A fantastic performance by #BoysInBlue as they beat England U19 by 4⃣ wickets in the Final! ? ? #INDvENG

This is India's FIFTH Under 19 World Cup triumph. ? ?

Scorecard ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/bQzABDFUpd

— BCCI (@BCCI) February 5, 2022

47 रन पर ही आधी इंग्लिश टीम आउट हो गई थी। राज बावा ने रेहान अहमद (10) और कौशल तांबे ने एलेक्स हॉर्टन (10) को आउट कर इंग्लैंड के 7 विकेट गिरा लिए। हॉर्टन ने जेम्स रियू (95) के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद रियू और जेम्स सेल्स (34 नाबाद) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 93 रन जोड़े और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राज बावा ने 5, रवि कुमार ने 4 और कौशल तांबे ने एक विकेट अपने नाम किया।

भारतीय टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची थी वहीं इंग्लिश टीम का ये दूसरा फाइनल था। इससे पहले भारत साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में वर्ल्ड चैंपियन बन चुका था। इंग्लैंड ने 1998 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 24 साल बाद अंग्रेज टीम अंडर-19 वर्ल्ड फाइनल में पहुंची थी। भारत का ये रिकॉर्ड लगातार चौथा फाइनल था जहां भारत ने 5वां विश्व कप खिताब जीता।

Also Read

कभी इन 5 क्रिकेटर्स ने IPL में बिखेरा था जलवा, आज हो चुके हैं गुमनाम

Also Read

U19 World Cup: ‘जूनियर डिविलियर्स’ ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड, पार किया 500 रन का आंकड़ा; IPL ऑक्शन में भी है नाम

Under 19 World Cup, भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. अब तक कुल 6 टीमें ट्रॉफी जीत चुकी हैं, जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांंग्लादेश का नाम शामिल है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता? - andar 19 varld kap ka phainal kaun jeeta?

भारत ने पांच बार अंडर-19 विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. (ICC)

ICC Under 19 World Cup Winners List: भारत ने अंडर-19 विश्व कप-2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 5वीं बार टाइटल जीता है, जो एक रिकॉर्ड है. सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में ऑस्ट्रलिया दूसरे पायदान पर मौजूद है, जिसने तीन ट्रॉफी (एक यूथ वर्ल्ड कप खिताब) जीती है. वहीं पाकिस्तान ने दो बार टाइटल अपने नाम किए. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है.

भारत ने साल 2000 में जीता पहला खिताब

साल 1988 में खेला गया पहला अंडर-19 विश्व कप खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, जिसके 10 साल बाद इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती. भारत ने साल 2000 में अपना पहला खिताब मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के नेतृत्व में जीता, जिसके बाद साल 2000 ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार टाइटल अपने नाम कर लिया.

वर्षविजेता1988ऑस्ट्रेलिया1998इंग्लैंड2000भारत2002ऑस्ट्रेलिया2004पाकिस्तान2006पाकिस्तान2008भारत2010ऑस्ट्रेलिया2012भारत2014साउथ अफ्रीका2016वेस्टइंडीज2018भारत2020बांग्लादेश2022भारत

पाकिस्तान ने 2 बार खिताब पर जमाया कब्जा

पाकिस्तान की टीम ने साल 2004 और 2006 में लगातार दो खिताब अपने नाम किए, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत साल 2008 में एक बार फिर चैंपियन बना. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में तीसरी ट्रॉफी जीती. 2 साल बाद भारत ने उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में तीसरा टाइटल अपने नाम कर लिया. यहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने के मामले में बराबरी हो चुकी थी.

साल 2020 में बांग्लादेश ने तोड़ा था सपना

साल 2014 में आखिरकार साउथ अफ्रीकी टीम को भी फाइनल मुकाबले में जीत नसीब हुई, जिसके बाद साल 2016 में वेस्टइंडीज ने अपना खाता खोल लिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत को साल 2018 में चौथी ट्रॉफी दिलाई, जिसके बाद साल 2020 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल मैच में 3 विकेट से शिकस्त देकर अपना खाता भी खोल लिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल कौन जीता?

टूर्नामेंट के अंतिम प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल में, भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर अपना पांचवां अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता। दक्षिण अफ्रीका के देवाल्ड ब्रेविस को 506 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

भारत ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल कितने विकटो से जीता?

भारत की टीम ने शनिवार को एंटीगा में खेले गए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 के फाइनल में जीत दर्ज की और अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड मजबूत कर लिया। भारत की टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच में हराया और अपना पांचवां खिताब जीता

अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल का क्या हुआ?

U19 World Cup 2022 Final: भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को अंडर19 विश्वकप के फाइनल में 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. U19 India won Under19 world cup 2022: टीम इंडिया ने अंडर19 क्रिकेट विश्वकप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा किया. उसने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हरा दिया.

अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में कौन कौन सी टीम है?

आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under-19 World Cup) का फाइनल मैच शनिवार को भारत और इंग्लैंड (India Under-19 vs England Under-19) के बीच खेला जाएगा। भारत ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को मात दी, वहीं मंगलवार पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात दी।