क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

मां बनना इस दुनिया का सबसे बड़ा सुख है, इस बात से बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती कि आपको कोई “मां” पुकारने वाला है।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

2/15

2

मातृत्व

ईश्वर के बाद जन्म देने का अधिकार सिर्फ एक स्त्री हो है और जब वह स्त्री मातृत्व ग्रहण कर एक बच्चे को जन्म देती है, तभी वास्तविक रूप में उसका अस्तित्व और जिम्मेदारी पूर्ण होती है।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

3/15

3

मां बनने का सुख

लेकिन कई ऐसी स्त्रियां भी हैं जो इस पूर्णता से अछूती रह जाती है, लाख चाहने के बाद भी वह मां बनने का सुख प्राप्त नहीं कर पाती।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

4/15

4

तलवार की नोंक

ऐसी स्थिति में वे मानसिक और भावनात्मक तौर पर तो टूट ही जाती हैं साथ ही उसका विवाहित जीवन भी तलवार की नोंक पर आ जाता है।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

5/15

5

हर कर्तव्य

इसके अलावा हमारा समाज जो एक महिला से यही अपेक्षा करता है कि वह अपना हर कर्तव्य पूरा करेगी, वह भी उस महिला को सम्मान नहीं दे पाता जो मां बनने का कर्तव्य पूर्ण नहीं कर पाती।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

6/15

6

धार्मिक भूमि

ये तो आप जानते ही हैं कि भारत की धार्मिक भूमि पर विभिन्न चमत्कारों को देखे और सुने जाने की घटनाएं होती रही हैं। यहां बहुत से ऐसे स्थान हैं जहां जाने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

7/15

7

कृष्ण की नगरी मथुरा

ऐसा ही एक स्थान है कृष्ण की नगरी मथुरा में स्थित राधा कुंड। माना जाता है अगर कोई नि:संतान दंपति एकसाथ अहोई अष्टमी यानि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्य रात्रि इस कुंड में स्नान करता है तो जल्द ही उसके घर बच्चे की किलकारियां गूंजने लगती हैं।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

8/15

8

राधा जी

मान्यतानुसार यहां स्नान करने वाली महिलाएं अपने केश खोलकर राधा जी से संतान का वरदान मांगती हैं और राधा जी उन्हें यह वरदान देती भी हैं।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

9/15

9

पौराणिक कहानी

इस स्थान से जुड़ी एक पौराणिक कहानी भी प्रचलित है। कथा के अनुसार एक बार गोवर्धन पर्वत के पास में गाय चराने के दौरान अरिष्टासुर नामक राक्षस ने बछड़े का रूप धरकर भगवान कृष्ण पर हमला कर दिया।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

10/15

10

गौहत्या

कृष्ण जी के हाथों उस बछड़े का वध करने की वजह से कान्हा पर गौहत्या का पाप लग गया। इस पाप के प्रायश्चित के तौर पर श्रीकृष्ण ने अपनी बांसूरी से कुंड बनवाया और तीर्थ स्थानों के जल को वहां एकत्रित किया।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

11/15

11

राधारानी

इसी तरह राधारानी ने भी अपने कंगन की सहायता से कुंड खोदा और सभी वहां भी तीर्थ स्थान के जल एकत्रित हुए।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

12/15

12

कृष्ण और राधा

जब दोनों कुंड तीर्थ स्थानों के जल से भर गए तब कृष्ण और राधा ने महारास किया, दोनों एक दूसरे के साथ बहुत प्रसन्न थे।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

13/15

13

अहोई अष्टमी

राधा से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि जो भी नि:संतान दंपत्ति अहोई अष्टमी की रात यहां स्नान करेगा उसे सालभर के भीतर ही संतान की प्राप्ति अवश्य होगी।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

14/15

14

राधा कुंड की एक विशेषता

कृष्ण और राधा कुंड की एक विशेषता और है। जहां कृष्ण कुंड का पानी दूर से देखने पर कृष्ण जी के रंग की तरह सांवला दिखाई देता है, वहीं राधा कुंड का पानी उन्हीं की तरह श्वेत वर्ण का दिखता है।

क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

15/15

15

कृष्ण और राधा का प्रेम

कृष्ण और राधा का प्रेम सदियों से अमर हैं और हमेशा अमर ही रहेगा। उनकी प्रेम लीलाओं से पौराणिक इतिहास महकता है। ये उनकी ही तो लीला है जो नि:संतान दंपत्तियों की गोद भी वे भर देते हैं।

0 कमेंट

Write

चर्चित विषय

  • Parenting Tips
  • Child Care Tips
  • Children Lie Habit

नवीनतम स्लाइड शो

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    ॐ अयतिः श्रद्धयोपेतो योगाच्चलितमानसः। अप्राप्य योगसंसिद्धिं कां गतिं कृष्ण गच्छति।।6.37।।

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    परमात्मा को जानने के लिए अष्टावक्र गीता 5.2

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    इन 5 तरीकों से आप नए साल 2023 की ऊर्जा को अपने लिए पॉज़िटिव बना सकते हैं

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    ॐ असंयतात्मना योगो दुष्प्राप इति मे मतिः। वश्यात्मना तु यतता शक्योऽवाप्तुमुपायतः।।6.36।।

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    परमात्मा को जानने के लिए अष्टावक्र गीता 5.1

और देखें

लेखक लेख

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    एकादशी तिथि पर एक खास स्थिति में होती है धरती, बेहद वैज्ञानिक है इस दिन उपवास रखने का विधान

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    चैत्र नवरात्रि 2018: जानिए घट स्थापना शुभ मुहूर्त और कौनसा दिन किस देवी को है समर्पित

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    अध्यात्म की राह पर चलते हुए क्यों छूट जाते हैं रिश्ते-नाते, जानना चाहते हैं इसका जवाब

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    आत्महत्या के लिए प्रेरित करती है ये जगह, जानिए और कहां-कहां भटकती हैं खतरनाक रूहें

  • क्या राधा की कोई संतान थी? - kya raadha kee koee santaan thee?

    पति की दीर्घायु के लिए रखा जाता है ‘हरतालिका तीज’ का व्रत, ये 3 उपाय आपके जीवन को खुशियों से भर सकते हैं

    राधा जी के कितने बच्चे थे?

    कर्ण को अधिरथ की पत्नी राधा ने पाला इसलिए कर्ण को राधेय या राधा का पुत्र भी कहते हैं। 'अंग' देश के राजा कर्ण की पहली पत्नी का नाम वृषाली था। वृषाली से उसको वृषसेन, सुषेण, वृषकेत नामक 3 पुत्र मिले। दूसरी सुप्रिया से चित्रसेन, सुशर्मा, प्रसेन, भानुसेन नामक 3 पुत्र मिले।

    राधा जी की कितनी संतान थी?

    उन्होंने उसे जल में रख दिया। वही बेटा विराट पुरूष हुआ। उसी से समस्त ब्राहमण्डों की उत्पति हुई। राधा रानी का अपने पुत्र के प्रति ऐसा व्यवहार देखकर श्री कृष्ण ने राधा रानी को श्राप दिया," अब भविष्य में तुम्हें कभी संतान होगी ही नहीं।"

    राधा जी किसकी पुत्री थी?

    इस प्रकार उन्हें राधा कृष्ण के रूप में पूजा जाता हैं। पद्म पुराण के अनुसार, वह बरसाना के प्रतिष्ठित यादव राजा वृषभानु गोप की पुत्री थी एवं लक्ष्मी अवतार थीं।

    राधा पूर्व जन्म में क्या थी?

    पद्म पुराण के अनुसार राधा वृषभानु नामक गोप की पुत्री थीं। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार राधा कृष्ण की मित्र थीं और उनका विवाह रापाण, रायाण अथवा अयनघोष नामक व्यक्ति के साथ हुआ था। कुछ विद्वान मानते हैं कि राधाजी का जन्म यमुना के निकट स्थित रावल ग्राम में हुआ था और बाद में उनके पिता बरसाना में बस गए।