शरीर में फोड़े क्यों हो जाते हैं? - shareer mein phode kyon ho jaate hain?

शरीर में फोड़े-फुंसी किस विटामिन की कमी से होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी – विटामिन की कमी के कारण हमारे शरीर में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं. और हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाने पर भी हमे पता नहीं चल पाता हैं. जब हमारे शरीर में विटामिन की कमी के कारण कोई बीमारी उत्पन्न होती हैं. और हम डॉक्टर के पास जाते हैं.

शरीर में फोड़े क्यों हो जाते हैं? - shareer mein phode kyon ho jaate hain?

तब हमे पता चलता है. की हमारे शरीर में किसी विटामिन की कमी के कारण यह बीमारी उत्पन्न हुई हैं. काफी लोगो शरीर पर फोड़े-फुंसी हो जाते हैं. यह भी विटामिन की कमी के कारण होते हैं. फोड़े-फुंसी किस विटामिन की कमी के कारण होते हैं. यह जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शरीर में फोड़े-फुंसी किस विटामिन की कमी से होते हैं तथा शरीर में फोड़े फुंसी क्यों होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शरीर में फोड़े-फुंसी किस विटामिन की कमी से होते हैं

काफी लोगो की त्वचा तथा शरीर पर फोड़े-फुंसी हो जाते हैं. शरीर पर फोड़े-फुंसी विटामिन डी की कमी के कारण होते हैं. विटामिन डी की कमी के कारण त्वचा पर जलन तथा खुजली आदि की समस्या भी उत्पन्न हो जाती हैं.

शरीर में फोड़े फुंसी क्यों होते हैं

शरीर में फोड़े-फुंसी विटामिन डी की कमी के कारण होते हैं. इसके अलावा बैक्टीरिया खरोच या त्वचा कटने से अंदर की और प्रवेश होते है. इस वजह से भी फोड़े फुंसी आदि होता हैं.

शरीर में फोड़े होने के कारण

शरीर में फोड़े होने के कुछ कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • अधिकतर फोड़े बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होते हैं.
  • खरोच या घाव लगने के बाद खाली जगह में बैक्टीरिया प्रवेश हो जाता हैं. इस कारण फोड़े होते हैं.
  • चोट लगने के कारण आसपास की त्वचा पर संक्रमण फैलने के कारण फोड़े हो जाते हैं.
  • इसके अलावा कुछ वायरस तथा फंगस के कारण भी फोड़े होते हैं.
  • फोड़े होने का मुख्य कारण विटामिन डी भी हैं. अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है. तो आपको फोड़े हो सकते हैं. अगर आपके शरीर पर अधिक फोड़े हो रहे है. तो समझ लीजिए यह विटामिन डी की कमी के कारण हो रहा है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

शरीर में फोड़े क्यों हो जाते हैं? - shareer mein phode kyon ho jaate hain?

फोड़ा सुखाने की दवा घरेलू

फोड़ा सुखाने की कुछ घरेलू दवा हमने नीचे बताई हैं.

  • फोड़ा सुखाने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर लीजिए. इसको पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब फोड़े वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाए. 30 मिनिट ऐसे ही रहने दीजिए. उसके बाद साफ़ पानी से धो लीजिए. यह उपाय करने से फोड़ा सुख जाएगा.
  • नारियल तेल और ट्री ट्री ऑयल को मिलाकर फोड़े वाली जगह पर लगाने से फोड़ा सुख जाता हैं.
  • एलोवेरा पीसकर उसमें हल्दी मिलाए. अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाए. यह उपाय करने से फोड़ा सुख जाएगा.
  • अगर फोड़ा पकाना चाहते हैं. तो बेकिंग सोडा में थोडा सा नमक मिलाकर पानी से पेस्ट तैयार करे. अब इस पेस्ट को फोड़े वाली जगह पर लगाए. यह उपाय करने से फोड़ा पक कर फुट जाएगा. और आपको राहत मिलेगी. फूटने के बाद वह अपने आप एक दो दिन में सुख जाएगा.

फोड़ा सुखाने की cream

अगर आप फोड़ा सुखाने के लिए कोई क्रीम खरीदना चाहते हैं. तो sertacream खरीद सकते हैं. फोड़े को सुखाने के लिए यह बहुत ही अच्छी क्रीम मानी जाती हैं. यह क्रीम आपको आपके आसपास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर से आसानी से मिल जाएगी.

फोड़े फुंसी की टेबलेट आयुर्वेदिक

फोड़े फुंसी को जड़ से खत्म करने के लिए आप पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाई कांचनार गुग्गुल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इस दवाई का प्रयोग करने से पहले इसकी डोज के बारे में डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

शरीर में फोड़े क्यों हो जाते हैं? - shareer mein phode kyon ho jaate hain?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शरीर में फोड़े-फुंसी किस विटामिन की कमी से होते हैं तथा शरीर में फोड़े फुंसी क्यों होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है. की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शरीर में फोड़े-फुंसी किस विटामिन की कमी से होते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शरीर पर फोड़े या फुंसी हो जाना आम बात है। लेकिन इस समस्या के कारण व्यक्ति असामान्य महसूस करता है। इसके चारों तरफ गुलाबी और लाल रंग की लाइन दिखने लगती है। छूने से पता चलता है यह फोड़ा कितना बड़ा या कितना छोटा होता है। दर्द महसूस होने के साथ-साथ व्यक्ति को जलन भी महसूस होती है। ऐसे में उसके अंदर मवाद निकलना शुरू हो जाता है। कभी कभी डॉक्टर से इलाज करने से पहले फोड़े की पीछे का कारण पचा लगने के लिए टेस्ट की मदद लेते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि फोड़े फुंसी के कारण क्या हैं? साथ ही बचाव और लक्षण भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...

शरीर में फोड़े क्यों हो जाते हैं? - shareer mein phode kyon ho jaate hain?

फोड़े फुंसी के कारण

यह समस्या बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से पैदा होती है। ऐसे में जब इम्यूनिटी सिस्टम इस समस्या से लड़ता है तो रक्त कोशिकाओं पर प्रभाव पड़ता है। जब  रक्त कोशिकाओं पर कोई इंफेक्शन आक्रमण करता है तो त्वचा के कुछ ऊतक नष्ट हो जाते हैं और वहां पर जगह खाली हो जाती है। उस जगह पर पस भर जाता है। बता दें कि इसके पीछे और भी कारण होते हैं-

1 - शरीर पर घाव उभरने के कारण भी फोड़े फुंसी पैदा हो जाते हैं।

2 - त्वचा संक्रमित हो जाती है तो फोड़े फुंसी की संभावना बढ़ जाती है।

3 - जब पेट खराब होता है पेट की अनेक समस्याएं पैदा होती है तो बाहरी त्वचा पर अब फोड़े फुंसी बन जाते हैं।

4 - एग्जिमा के कारण भी चेहरे पर फोड़े फुंसी नजर आते हैं।

5 - मधुमेह रोगियों में फोड़े फुंसी की समस्या देखी गई है।

6 - जिन लोगों को शराब की लत होती है उन्हें भी फोड़े फुंसी होने की संभावना देखी गई है।

7 - साफ सफाई ना रखने वाले लोगों में फोड़े फुंसी पैदा हो जाते हैं।

8 - स्टेरॉइड थेरेपी के कारण फोड़े फुंसी ऐसी समस्या पैदा हो जाती है।

इसे भी पढ़ें-ंRunny Nose: नाक बहने के पीछे होते हैं ये 13 कारण, जानें इसके 9 लक्षण और उपचार

फोड़े फुंसी के लक्षण 

1 - स्थिति गंभीर होने पर तेज बुखार आना

2 - फोड़े के आसपास जलन या दर्द महसूस करना

3 - त्वचा पर फोड़े के बारे में सूजन आ

4 - बुखार या जी मिचलाना

5 - पैरों में सूजन या हाथों में दर्द महसूस करना

हर शरीर की तासीर अलग होती है ऐसे में फोड़े फुंसी के अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं। कुछ लोगों में घाव भरने जैसी समस्या भी देखी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Hypersomnia: ज्यादा नींद आने के पीछे क्या हैं 7 कारण? लक्षण और उपचार भी जानें

फोड़े फुंसी से बचाव

बता दें कि नीचे दिए कुछ उपाय को करके फोड़े फुंसी से बच सकते हैं-

1 - अगर आपके हाथ पैरों पर कटने या जलने का निशान हो तो उसे पट्टी से ढकें।

2 - स्वच्छता का ध्यान रखें।

3 - नियमित रूप से हाथ धोएं। 

4 - अगर आपको शराब पीने की लत है तो इस लत को छुड़ाएं।

5 - घूम्रपान का सेवन ना करें।

6 - अपने अंदरूनी वस्त्रों को किसी के साथ साझा ना करें।

7 - अपने खान-पान में विशेष रुप से ध्यान दें।

8 - पानी की मात्रा को कम ना होने दें।

9 - नहाने के पानी में गुलाब जल का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें- Blisters/Fafola: फफोले के पीछे होते हैं ये 12 कारण, जानें लक्षण और बचाव

अगर फफोले की समस्या ज्यादा गंभीर हो तो डॉक्टर यूरिन टेस्ट या ब्लड टेस्ट करने की सलाह देते हैं। इससे अलग सेंसटिविटी टेस्ट अल्ट्रासाउंड या एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन के माध्यम से समस्या का पता लगाया जा सकता है।

शरीर में बार बार फोड़े क्यों होते हैं?

फोड़े हो जाते हैं जब बैक्टीरिया त्वचा कटने या खरोंच के माध्यम से त्वचा में प्रवेश करता है। इसके कारण आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली संक्रमण से लड़ कर बैक्टीरिया को मारने के लिए सफेद रक्त कोशिकाओं को संक्रमण होने वाली जगह पर लड़ने के लिए भेजती है।

फोड़े फुंसी किसकी कमी से होते हैं?

बहुत कम लोग जानते हैं कि विटामिन डी की कमी का असर स्किन पर भी होता है. स्किन ड्राई, रेड हो जाती है. खुजली ज्‍यादा होती है. कई लोगों को मुहांसे होने लगते हैं.

फोड़े को कैसे ठीक करें?

फोड़े-फुंसी का इलाज करने के लिए एलोवेरा जेल काफी प्रभावी हो सकता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो फोड़े-फुंसी में होने वाली सूजन को कम कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल में हल्दी मिक्स करके पीस लें. इससे फोड़े-फुंसी का इलाज किया जा सकता है.

फोड़ा सुखाने की टेबलेट कौन सी है?

क्लेफ्ट 10एमजी टैबलेट (Cleft 10Mg Tablet) के विकल्प क्या हैं?.
रुमालेफ 10एमजी टैबलेट (Rumalef 10Mg Tablet) ... .
लेफरोन 10एमजी टैबलेट (Lefron 10Mg Tablet) ... .
लेफ्नो 10एमजी टैबलेट (Lefno 10Mg Tablet) ... .
लेफूमीड 10एमजी टैबलेट (Lefumide 10Mg Tablet) ... .
लेफ्रा 10एमजी टैबलेट (Lefra 10Mg Tablet) ... .
अरावा 10एमजी टैबलेट (Arava 10Mg Tablet).