क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?

  • Hindi News
  • Tech
  • Tips And Tricks
  • know how to convert a smartphone in a tv remote here are the step by step process

अब अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल करें अपना टीवी, करें चैनल चेंज और कुछ भी सर्च

Shilpa Srivastava |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 11, 2021, 1:42 PM

अगर आप चाहें तो फोन को छोड़ टीवी में ही सब काम कर सकते हैं और स्मार्टफोन को अपना रिमोट बना सकते हैं। आज का यह लेख इसी पर आधारित है। इस लेख हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी का रिमोट कैसे बना सकते हैं।

क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?

हाइलाइट्स

  • स्मार्टफोन बन जाएगा स्मार्ट टीवी का रिमोट
  • Android TV Remote Control ऐप करेगी मदद
  • एंड्रॉइड और iOS के साथ कंपेटिबल

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते हर कोई घर में कैद होने पर मजबूर हो गया है। जिन लोगों को वर्क फ्रॉम होम मिला हुआ है उनका समय तो किसी न किसी तरह बीत ही जाता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए पूरा दिन टीवी देखने या मोबाइल चलाने के अलावा और कोई काम नहीं होता है। हालांकि, आजकल तो टीवी भी स्मार्ट हो गए हैं तो इसी प्लेटफॉर्म पर OTT चैनल्स के अलावा यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर से लेकर लोग अपने मेल्स तक एक्सेस कर सकते हैं। इस तरह के टीवी सोनी, सैमसंग, नोकिया, शाओमी जैसी कंपनियां ऑफर कर रही हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो फोन को छोड़ टीवी में ही सब काम कर सकते हैं और स्मार्टफोन को अपना रिमोट बना सकते हैं। आज का यह लेख इसी पर आधारित है। इस लेख हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी का रिमोट कैसे बना सकते हैं।

क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
मात्र 28,999 रुपए में खरीदें 50 inch की 4K Ultra HD Smart TV, जल्दी करें

यह ऐप करेगी मदद:

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम Android TV Remote Control ऐप है। यह एक बेहद ही उपयोगी ऐप साबित होगी। बता दें कि यह ऐप Google की है तो इस पर पूरी तरह से विश्वास किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए आप स्मार्ट टीवी को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर पाएंगे और स्मार्टफोन से स्मार्ट टीवी को ऑपरेट कर पाएंगे। इससे टीवी को ऑपरेट किया जा सकेगा। यह ऐप आपके मोबाइल को एक ऐसे रिमोट में बदल देगा जो मल्टीप्ल फंक्शन काम करता हो। इसके तहत एक ट्रैकपैड भी मिलता है। तो आइए जानते हैं कि इस ऐप को कैसे इस्तेमाल किया जाए।

क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
बड़े काम का फीचर! अब Android से iOS डिवाइस में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे WhatsApp Chat History
इस तरह बनाएं अपने स्मार्टफोन को रिमोट कंट्रोल:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Android TV Remote Control ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों पर ही उपलब्ध है।
  • इसके बाद आपको अपने फोन और एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी को एक ही वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा। ध्यान रहे कि अलग-अलग वाई-फाई पर आपकी दोनों डिवाइसेज कनेक्टेड हैं तो यह काम नहीं करेगा।
  • फिर आपको अपने फोन में मौजूद Android TV Remote Control ऐप को ओपन करना होगा। यहां आपके टीवी को स्कैन किया जा रहा होगा।
  • फिर जब फोन में आपका स्मार्ट टीवी ट्रैक हो जाए उस पर टैप करें। इसके बाद टीवी पर दिख रहे पिन को ऐप में एंटर करें।
  • बस इतने ही स्टेप्स के बाद आपका स्मार्टफोन एक स्मार्ट टीवी के स्मार्ट रिमोट कंट्रोल में तब्दील हो जाएगा।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    लेटेस्‍ट भुवन बाम की 'ताजा खबर' का ट्रेलर रिलीज, दमदार कहानी के साथ करने जा रहे हैं OTT डेब्यू
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    Adv : क्रिसमस के मौके पर स्मार्ट टीवी पर 50% तक की छूट
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    कार/बाइक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 जल्द होगी लॉन्च, अच्छी रेंज के साथ फास्ट चार्जिंग सुविधा
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    फिल्मी खबरें 'बेशर्म रंग' गाने पर विवेक अग्निहोत्री ने घुमा फिराकर कसा तंज, शाहरुख खान के फैंस ने लताड़ डाला
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    भारत में रेबीज से होने वाली मानव मौतों पर लगेगा विराम (VIRAM), विशेषज्ञों ने नए उपायों पर की चर्चा
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    स्किन केयर Skin Lightening Cream का इस्तेमाल चेहरा बना देगा बेदाग और खूबसूरत, मिलेगी ग्लोइंग स्किन
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    विमेंस फैशन ​Party Wear Sarees मॉडर्न स्टाइल के लिए हैं बेस्ट, पहनकर दिखेंगी ज्यादा फैंसी और आकर्षक ​
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    हेल्थ बिना एंटीबायोटिक मिनटों में गले की खराश-जलन से मिलेगी राहत, बस किचन में रखें इन 6 चीजों का ऐसे सेवन
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    बोलें सितारे आज का राशिफल 14 दिसंबर, मघा नक्षत्र के साथ चंद्रमा करेंगे सिंह राशि में संचार, किस राशि पर कैसा प्रभाव
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    ब्यूटी & स्किन तमन्ना भाटिया की दूध सी त्वचा का राज हैं ये घरेलू नुस्खे, चेहरे पर लगाकर दिखाया असर
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    मिर्जापुर विदेशी ड्रैगन फ्रूट की खेती करके मालामाल हो रहे किसान, जानें कैसे हो रहा लाखों का फायदा
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    Live छपरा में रफ्तार का कहर, तीन दोस्तों की मौत, पटना में 3 लोगों को गोलियों से भूना
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    ईटी की पाठशाला ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा कर भी आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई, जानिए सवाल का जवाब
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    संपादकीय संपादकीय: भारत की तरफ आंख उठाने की हिमाकत से बाज आए चीन
  • क्या मैं अपने फोन को रिमोट बना सकता हूं? - kya main apane phon ko rimot bana sakata hoon?
    शिमला हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप, गैर जमानती वारंट जारी

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

मोबाइल से रिमोट कंट्रोल कैसे करे?

Remote App by Google Tv आप अपने Mobile में जो भी ऐप स्टोर मौजूद हो उससे गूगल टीवी ऐप को डाउलोड करें और बस फिर क्या आपका जो स्मार्टफोन है वो टीवी का रिमोट बन जाएगा। ऐप इंस्टॉल होने के बाद फोन में Google TV app को ओपन करें और फिर नीचे की तरफ आपको टैप रिमोट ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।

बिना रिमोट के फोन से टीवी कैसे कंट्रोल करें?

1. अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और Android TV Remote Control ऐप को डाउनलोड करें। 2. ऐप को ओपन करें तथा साथ ही जिस टीवी को ऑपरेट करना है उसे भी ऑन कर दें।

फोन से टीवी के चैनल कैसे बदलते हैं?

अपने स्मार्टफोन का टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में MI Remote एप ओपन करना होगा. एप ओपन करते ही आपको ऊपर की ओर दायीं तरफ एक + का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प खुलकर सामने आ जाएंगे जैसे- टीवी, एसी, सेट टॉप-बॉक्स, फैन मी टीवी, स्मार्ट बॉक्स आदि.

कौन से मोबाइल में रिमोट कंट्रोल होता है?

Top 5 TV Remote Control Phone | 5 ऐसे मोबाइल फ़ोन जिसमे टीवी रिमोट का फीचर दिया होता है.
1.1 Infrared(IR) Technology kya hai (क्या है)?.
1.2 Top 5 TV Remote Control Phone: 1.2.1 #1. Xiaomi Redmi Note 3: 1.2.2 #2. Xiaomi Redmi Note 4: 1.2.3 #3: Panasonic Eluga Note: 1.2.4 #4: Honor 8: 1.2.5 #5: Xiaomi 4 & 4A:.