कंप्यूटर की उच्च स्तरीय भाषाएं कौन कौन सी है? - kampyootar kee uchch stareey bhaashaen kaun kaun see hai?

विषयसूची

Show
  • 1 निम्न में से कौन सी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषा है?
  • 2 निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा का उदाहरण है?
  • 3 कंप्यूटर की कौन सी भाषा होती है?
  • 4 कंप्यूटर की कौन कौन सी भाषा है?
  • 5 कंप्यूटर भाषा कितने प्रकार की होती है?
  • 6 प्रोग्राम क्या है प्रोग्राम के विभिन्न चरणों को समझाइए?
  • 7 निम्न स्तरीय भाषा कौन सी है?
  • 8 निम्न में से कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नवीनतम है?

निम्न में से कौन सी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषा है?

इसे सुनेंरोकें(३) उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा — यह मानव के समझने योग्य होती है। इसकी शब्दावली सामान्य अंग्रेजी जैसी लगती है। इसे कम्पाइल करके मशीनी भाषा में बदला जाता है। उदाहरण – बेसिक, सी, सी++, जावा आदि।

निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा का उदाहरण है?

इसे सुनेंरोकेंCOBOL, FORTRAN, BASIC, C और C ++, Java, आदि विभिन्न उच्च-स्तरीय भाषाएँ हैं।

उच्च स्तरीय भाषा क्या है असेम्बली भाषा की अपेक्षा उच्च स्तरीय भाषा के क्या लाभ है?

इसे सुनेंरोकेंउच्च स्तरीय भाषा के लाभ- – यह भाषा सीखने में आसान है तथा प्रोग्राम लिखना व पढ़ना सरल है। उच्च स्तरीय भाषा बोलचाल की भाषा के करीब होती है। त्रुटियां कम होती हैं। उच्च स्तरीय भाषा की कमियां- उपयोग से पहले कम्पाइलर या इंटरप्रेटर द्वारा मशीन भाषा में बदला जाता है।

कंप्यूटर की कौन सी भाषा होती है?

इसे सुनेंरोकेंमशीनी भाषा (Machine Language) :- मशीनी भाषा ( Machine language ) वह भाषा होती है जिसमें केवल 0 और 1 दो अंको का प्रयोग होता है यह कंप्‍यूटर की आधारभूूत भाषा होती है जिसे कंप्‍यूटर सीधे सीधे समझ लेता है, मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 …

कंप्यूटर की कौन कौन सी भाषा है?

कम्प्यूटर की भाषाएं

  1. मशीन भाषा
  2. असेम्बली भाषा
  3. उच्च स्तरीय भाषा

लो लेवल लैंग्वेज कौन कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंMachine language, या machine code, सबसे lowest level की computer languages होती हैं. इसमें मेह्जुद होती है binary code, जिन्हें की generate किया जाता है compiling कर high-level source code को वो भी एक specific processor में. ज्यादातर developers को कभी edit या कभी इन machine code को देखने की भी जरुरत नहीं होती है.

कंप्यूटर भाषा कितने प्रकार की होती है?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए दो तरह की भाषाएँ होती है:

  • निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा ( Low Level Programming language) एक विशेष मशीन के लिए सीधे मेल खाती है|
  • उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming language) ये भाषाएँ मशीन से स्वतंत्र होती है, और किसी भी प्रकार के कंप्यूटर पर कार्य कर सकती है।

इसे सुनेंरोकेंउच्च स्तरीय भाषा (High Level Language) इस प्रकार की प्रमुख भाषाएं BASIC, COBOL, FORTRAN, PASCAL आदि हैं।

प्रोग्राम क्या है प्रोग्राम के विभिन्न चरणों को समझाइए?

इसे सुनेंरोकेंडिजाइन किए गए प्रोग्राम को सर्वप्रथम अच्छी तरह से जांच कर उस प्रोग्राम की कोडिंग की जाती है और प्रोग्राम को Compile [“कंपाइलर” खुद एक प्रोग्राम होता हैं जो प्रोग्रामिंग भाषा मे लिखे गए प्रोग्राम जो इंसानों के समझने योग्य है। उसे कंप्यूटर के समझने योग्य बनाने मे मदद करता हैं] किया जाता है।

सामान्य कम्प्यूटर भाषा क्या है?

इसे सुनेंरोकेंमशीन भाषा या मशीन कोड मूल भाषा है जिसे कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट या CPU द्वारा समझा जाता है। कंप्यूटर भाषा के इस प्रकार को समझना आसान नहीं है क्योंकि यह कमांड देने के लिये एक बाईनरी प्रणाली, (केवल एक और शून्य से मिलकर बनी संख्या) का उपयोग करती है।

निम्न स्तरीय भाषा कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंनिम्न-स्तरीय भाषा की परिभाषा मशीन स्तर भाषा और असेंबली भाषा को निम्न-स्तरीय भाषाओं के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है। मशीन भाषा को कंप्यूटर की प्राकृतिक भाषा माना जाता है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक मशीनों द्वारा सीधे पहचाना जा सकता है। यह एक गैर-पोर्टेबल और मशीन पर निर्भर भाषा है जिसमें केवल दो बाइनरी नंबर 0 और 1 शामिल हैं।

निम्न में से कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नवीनतम है?

FORTRAN, COBOL, BASIC, PASCAL,C,Fox pro,C++,VB,JAVA,HTML.

  • बेसिक यह Beginner’s All Purpose Symbolic Instruction Code का संक्षिप्त रूप है।
  • फोरट्रान यह विश्व की प्रथम उच्च स्तरीय भाषा है।
  • C.
  • JAVA.
  • C++
  • Html.
  • मशीनी भाषा
  • असेम्बली भाषा

कंप्यूटर की उच्च स्तरीय भाषाएं कौन कौन सी है? - kampyootar kee uchch stareey bhaashaen kaun kaun see hai?
Types of Computer Language

Types of Computer Language

इसके प्रकार जानने से पहले यह जान ले कि यह क्‍या है तो दोस्‍तो जिस प्रकार दो व्यक्ति के बीच विचारों के आदान-प्रदान के लिए Language की आवश्यकता होती है उसी प्रकार यदि हम Computer से बाते करना चाहते हैं य उसे समझाना चाहते है तो हमें उस Language का उपयोग करना पड़ेगा जिससे Computer भी आसानी से समझ सके हम दैनिक जीवन में हिंदी अंग्रेजी या संस्कृत Language का प्रयोग करने से पहले उसके शब्दकोश व्याकरण Language से संबंधित नियम आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं ठीक उसी प्रकार Computer Language का शब्द व्याकरण एवं Language से संबंधित आवश्यक होता है Computer से कार्य करवाने के लिए हम जिस Language का प्रयोग करते हैं उसे Computer Language कहते यह सभी Language में अलग-अलग प्रकार से लिखी जाती है। Two Types of Computer Language

High Level Language

इस प्रकार की Language का उपयोग करने के लिए Programmer को Computer से आंतरिक परिपथ (Internal Circuit) का Knowledge होना आवश्यक होता है  High Level Language जिसमें गणिती वह तार्किक निर्देशों (Mathematical & Logical Instruction) को अंग्रेजी Language में लिखा जाता है वर्तमान में बहुत सी High Level Language Computer के क्षेत्र में प्रचलन में है

इन Language का विकास अलग अलग क्षेत्रों को ध्यान में रखकर किया गया है कुछ शिक्षा के लिए उपयोगी है तो कुछ वैज्ञानिकों के लिए तो कुछ बिजनेस के उद्देश्य से, high level language मशीन पर निर्भर नहीं है अर्थात  इस Language की विशेषता है कि  Computer के इंटरनल सर्किट पर निर्भर नहीं रहती अतः विभिन्न  Computer के लिए एक ही प्रोग्राम उपयोग में लाया जा सकता है और उसे अनेको Computer पर रन किया जा सकता है।

Features of High Level Language

  • यह Language सीखने व उपयोग में लेने में आसान होती है ।
  • हमारे दैनिक जीवन की Language से भी मिलती जुलती है ।
  • इसे सीखना एवं समझना बहुत आसान हो जाता है ।
  • इस Language में गलतियों को खोजना बहुत आसान होता है ।
  • यदि प्रोग्रामिंग में कोई त्रुटि आती है तो कंपाइलर ऑटोमेटिक ही उसे Screen पर डिस्प्ले कर देता है ।
  • High Level Language  प्रोग्रामिंग को लिखने बहुत कम समय लगता है ।
  • रखरखाव में आसान होती है। job samay

Disadvantage of High Level Language

  • इस प्रकार की Computer Language में लिखे गए Program को पहले Machine Language में में Translate करना होता है ।
  • Translate करने के लिए Translator Program द्वारा Translate किए जाते हैं
  • इस Process में बहुत ज्यादा समय लगता है।

Types of Computer Language उच्‍च स्तरीय  भाषा के प्रकार

C & C++

C& C++ Language वर्तमान में सर्वाधिक लोकप्रिय व प्रचलित Language है इसका विकास सन 1972 अमेरिका में AT & T की बैजल प्रयोगशाला ( Bell Laboratories ) में Dennis Ritchie (डेनिस रिची) ने किया था यह Language  Computer प्रोग्रामिंग के सिद्धांतों को सीखने समझने के लिए बहुत उपयोगी है यह Business or Scientific दोनों क्षेत्र में use की जाती है इसलिए बहुत ज्यादा Popular है

1967 में मार्टिन रिचार्ज के द्वारा BPCL Language ( Basic Combined Programming Language ) का विकास किया गया जो System Software बनाने के काम आती थी 1970 में “Kim  Thamson” किन थॉमसन ने एक Language का आविष्कार किया जिसका नाम B Language रखा गया लेकिन BPCL एवं B Language में कुछ कमियां थी

डेनिश रिची ने BPCL Language और B Language दोनो को मिलाकर एवं स्वयं के अविष्कर का प्रयोग कर एक नई Computer Language का विकास किया और उसका नाम “C Language” रखा एवं इसे एक शक्तिशाली कंप्यूटर Language बनाया Job Samay

JAVA जावा

Java Language Internet का Use करने वाले User तथा Software Developer बनाने वाले व्यक्तियों के मध्य अत्यधिक लोकप्रिय है इस Language का विकास 1991 में वैज्ञानिकों के समूह जैम्‍स गोस्लिंग ( James Gosling ), पैट्रिक नोर्टन ( Patrick Naughton )आदि ने अमेरिका में किया था यह Language ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (OOPS )के सिद्धांत पर कार्य करती है

BASIC

beginner all-purpose symbolic instruction code-BASIC Language का विकास सन 1964 में अमेरिका में प्रोफेसर जान केमिनी बटुकेश्वर और प्रोफेसर थामस ने किया है यह सीखने में आसान है इसे सामान्य व्यक्ति भी आसानी से सीख सकता है जो कि स्कूलों में छात्रों को प्रोग्रामिंग के पद सिखाने के लिए ज्यादातर इस Language का प्रयोग किया जाता है इसीलिए जैसा नाम वैसे ही स्पष्ट है कि यह सरल होती है ।

HTML ( Hyper Text Markup Language )

HTML Language का Use WWW (World Wide Web ) पर Information Store करने के लिए WebPage का प्रयोग किया जाता है Webpage को Create करने के Hyper Text Markup Language का प्रयोग किया जाता है किसी भी एच टी एम एल डॉक्युमेंट को हम किसी भी दूसरे HTML Documents से आसानी से लिंक कर सकते हैं।

VB.Net

Microsoft Corporation द्वारा सन 1992 में VB.NET Language का Development किया गया यह एक सरल भाषा जिसमें Programmer GUI (Graphical User Interface ) तथा  Code का प्रयोग कर Application Development कर सकता है ।

SQL

SQL पूरा नाम Structured Query Language होता है इस Language का प्रयोग DBMS ( Data Base Management System ) एवं RDBMS ( Data Base Management System ) के डाटा का प्रयोग करने के लिए किया जाता है इस भाषा में Data पर Delete, Update, Insert करने के लिए अलग अलग Command जैसे DML (Data Manipulation Language), DCL ( Data Control Language ) का प्रयोग किया जाता है यह एक  High Level Programming Language है इसका प्रयोग करने वाले Programmer को बहुत सारी Command को याद करना होता है ।

Java Script

Internet पर Use कि जाने वाली यह पापुलर Script Language है जिसमें User DHTML तथा Popup, Alert, Prompt जैसे Feature का प्रयोग कर सकता है यह Run Time पर कार्य करने वाली Java Script Language है ।

PHP

Personal Home Page Language-PHP यह internet में Webpage पर किसी रिकॉर्ड को व्‍यव्स्थित करने के लिये प्रयोग कि जाती है जैस कि Email, Login Page, Record Count, वर्तमान में कुछ Additional Feature को  Add कर इसे Upadate किया गया और इसका नाम Hypertext Preprocessor नाम रखा गया यह Java Script की भॉति ही Scripted Language है

C # सी सार्फ

C# Microsoft द्वारा .Net Framework के लिये Develop कि गई High Level Programming Language है इस Programming Language में लिखे गये Code को किसी Other System पर Run करने के लिए इसे Recompile  करने की आवश्‍यकता होती है

ASP.NET

ASP.NET Microsoft द्वारा Lounch किया गया है इसका प्रयोग Web Development करने के लिये किया जात है इसके माध्‍यम से DHTML Language जैसे Dynamic Page की Coding की जा सकती है

PYTHON

Python एक सामान्य कार्यों के लिए उपयुक्त, High Level Programming Language है पायथन अक्सर एक Scripting Language के रूप में प्रयोग किया जाता है, लेकिन कभी कभी Non – Scripting में भी प्रयोग किया जाता है । यह JAVA, HTML, DHTML जैसे हि Webpage Development & Android Programming में प्रयोग कि जाती है चॅुकि Linux OS में प्राय: Install आती है वैसे Python Interpreter कई Operation System के लिए Available  हैं।

FORTRAN (formula Translation)

Fortran वैज्ञानिकों व इंजीनियरों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली सबसे पुरानी व प्रचलित Language है इस Language द्वारा वैज्ञानिक और इंजीनियर की समस्याओं का समाधान किया जाता है यहां गणित के या त्रिकोणमिति के फार्मूले का हल आसानी से कर देती है।1996 में ANSI (Americal National Standard Institute) ने FORTRAN Language का मानकीकरण (Standardization) किया था।

COBOL ( Common Business Oriented Language )

Common Business Oriented Language – COBOL का विकास गया इसका विकास 1959 से 7 के बीच में हुआ यह व्यवसायिक कार्यों के लिए व Business Related Data Processing के लिए किया जाता है

Kotlin

Kotlin Language Android Developer द्वारा सबसे ज्‍यादा प्रयोग कि जाने वाली Language  है जुलाई 2011 में, JetBrains ने JVM (Java Virtual Machine ) के लिए एक New Language  Project कोटलिन का अनावरण किया और यही से इस भाषा का अविष्‍कार हुआ ।

Pascal पास्कल

Pascal Language का नाम प्रसिद्ध गणितज्ञ ब्लेज पास्कल के नाम पर रखा गया इस Language का विकास सन 1971 में प्रोफेसर निकलॉस विर्थ ( Niklaus Wirth ) ने किया था यह Language स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग (Structure Programming –OOPS ) पर आधारित है इसमें अधिक लंबाई के व जटिल प्रोग्रामों को छोटे-छोटे प्रोग्राम में विभक्त (Devide) किया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें परस्पर जोड़ दिया जाता है

Logo Language का उपयोग बच्चों को Drawing और graphics के माध्यम से Education देने के लिए किया जाता है।

ALGOL- Algorithmic Language

Algol Type की Computer High Level Language का use Mathematical Operation Perform करने के लिए किया जात है जैसे  Algebra (बीजगणित ) आदि में किया जाता है ।

PROLOG- Programming in Logic

PROLOG एक High Level Language है इसका प्रयोग Artificial Intelligence एवं Logical Programming में प्रयोग किया जाता है। 1972 में फ्रांस में इसका विकास किया गया।

Types of Computer Language Low Level Language निम्‍न स्तरीय भाषा

  1. यह Low Level Language है ।
  2. यहां Language Computer के हार्डवेयर के अत्यधिक निकट होती है ।
  3. मशीनी Machine Language यहां मूल रूप से Computer Language है ।
  4. इसे हम Binary Language कहते हैं अर्थात इसमें 0-1 की Language है  । job samay
  5. इस Language द्वारा  Computer के छोटे से छोटे भाग को Instruction दिये जा सकते व उन्‍हें Control किये जा सकते है ।
  6. Machine Language के साथ कार्य करने वाला User Expert होना चाहिए तथा उसे  Computer के हार्डवेयर का Full Knowledge होना Compulsory है ।

दोस्‍तो यह हमारे ज्ञान के अनुसार हमने आपको बताया है चुॅकि Computer की Language में ज्ञानी लोग नये नये रूप से इसे डेवलोप करने की कोशिश करते रहते है और इसे Programmer के समझने योग्‍य बनाते रहते है कम्‍प्‍यूटर की अन्‍य जानकारी जो पोर्टल पर उपलब्‍ध है उसे पढने के लिये आप नीचे Click कर सकते है य हमारी Website www.jobsamay.com पर Visit कर सकते है।

वापस जाये और पढे

कंप्यूटर में उच्च स्तरीय भाषा कौन सी है?

उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language) क्योंकि इसमें किसी भी निर्देश को मशीन कोड (बाइनरी कोड) में बदलकर लिखने की आवश्यकता नहीं होती, अतः इस भाषा में प्रोग्राम लिखना प्रोग्रामर के लिये बहुत ही सरल होता है। इस प्रकार की प्रमुख भाषाएं BASIC, COBOL, FORTRAN, PASCAL आदि हैं।

उच्च स्तर और निम्न स्तर भाषा क्या है?

उच्च-स्तरीय और निम्न-स्तरीय भाषा के बीच पूर्व अंतर यह है कि उच्च-स्तरीय भाषा की व्याख्या प्रोग्रामर द्वारा आसानी से की जाती है, लेकिन मशीनों से नहीं, जबकि निम्न-स्तरीय भाषा को मशीनों द्वारा आसानी से समझा जा सकता है, लेकिन मनुष्यों द्वारा नहीं। निम्न-स्तरीय भाषा में मशीन भाषा और असेंबली भाषा होती है।

कंप्यूटर की प्रथम भाषा कौन सी है?

सही उत्तर मशीन लैंग्वेज है। मशीन लैंग्वेज कंप्यूटर द्वारा समझी जाने वाली एक भाषा है। कंप्यूटर को निम्न-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करके निर्देश दिए गए हैं जो सीधे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई को नियंत्रित करता है।

कंप्यूटर की भाषाएं कौन कौन सी होती है?

कम्प्यूटर की भाषाएं.
मशीन भाषा.
असेम्बली भाषा.
उच्च स्तरीय भाषा Table of Contents. मशीन भाषा असेंबली भाषा उच्च स्तरीय भाषा कंपाइलर और इंटरप्रिटर.