गुजरात में गेहूं का रेट क्या है? - gujaraat mein gehoon ka ret kya hai?

गुजरात में गेहूं का रेट क्या है? - gujaraat mein gehoon ka ret kya hai?


गुजरात 24 अप्रैल 2020 APMC मंडी भाव, अन्य फसलों का मंडी भाव को जानें।


गोंडल मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
कपास 676 886
मूंगफली(छोटी) 960 1221
मूंगफली(बड़ी) 897 1236
मूंगफली(टुकड़े) 911 1331
धनिया 1011 1151
मकई 1051 1376
चना 711 872

पोरबंदर मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
जीरा 2265 2445
गेहूं 311 331
मूंगफली(बड़ी) 875 1065
ज्वार 630 630
धनिया 950 1090
सूखे मिर्च 2665 3455
गेंहू(टुकड़े) 340 380

सावरकुंडला मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
गेहूं 332 421
बाजरा 455 455
चना 770 811
ज्वार 600 630
अरहर दाल 866 866
गेंहू(टुकड़े) 350 550

खेडब्रह्मा मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
गेहूं 343 380
अरंडी 735 745
सरसों(राई) 670 700
चना 745 755
मकई 320 340
गेंहू(496-टुकड़े) 360 445

दाहोद मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
गेहूं 375 400
अरंडी 720 760
बाजरा 460 485
चना 800 805
लहसुन 800 1400
सोयाबीन 760 780
मकई 280 295
अरहर दाल 940 1100
सूखे मिर्च 2700 3700

कोडिनार मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
अरंडी 700 734
बाजरा 350 475
सरसो 705 761
मूंगफली(बड़ी) 900 1251
ज्वार 500 614
धनिया 800 946
मेथी 650 848
राई 740 781
गेहूं(टुकड़े) 330 405

राजकोट मंडी भाव on 24-04-2020
फसल नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
गेहूं 338 345
चना 765 841
धनिया 900 1432
गेहूं(टुकड़े) 336 384

हर दिन किसानो के लिए गुजरात फसलों की APMC मंडी भाव के बारे में जानकारी।

Wholesale Price of Wheat: केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले गेहूं उत्पादन में सिर्फ 36 लाख मिट्रिक टन की कमी है, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की कई मंडियों में गेहूं का दाम अब भी न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा है.

गुजरात में गेहूं का रेट क्या है? - gujaraat mein gehoon ka ret kya hai?

इस बार खुले बाजार में गेहूं की बिक्री कर लाभ कमा रहे किसान.

Image Credit source: PTI (फाइल फोटो)

गेहूं एक्सपोर्ट पर रोक लगाने के 10 दिन बाद भी इसकी रेट में खास कमी दिखाई नहीं दे रही है. अब भी देश की तमाम मंडियों में इसका दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ज्यादा ही चल रहा है. देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी यही हाल है. सोमवार को कई मंडियों में इसका औसत भाव 2100 से रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर था. जबकि, सरकार ने घरेलू महंगाई को काबू करने के लिए एक्सपोर्ट पर रोक लगाई थी. अब जबकि केंद्र ने स्पष्ट किया है कि उत्पादन में सिर्फ 36 लाख मिट्रिक टन की ही कमी आएगी फिर भी बाजार में गेहूं का भाव (Wheat Price) सरकारी मंडियों से ज्यादा ही मिल रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है?

सरकारी खरीद लक्ष्य से आधी भी नहीं हुई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इसे लेकर दर्द छलक पड़ा. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मंडियां खुली हुई हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि गेहूं मंडी में नहीं आ रहा है. सरकार ने मंडियों को दोबारा खोलने की घोषणा कर रखी है, तब तक मंडियों में सिस्टम बना रहेगा. किसान अब भी गेहूं बेचने आ सकता है. मतलब साफ है कि किसानों को एमएसपी से ज्यादा दाम अब भी मिल रहा है इसलिए एक मुख्यमंत्री इस तरह की बात कहने पर मजबूर है.

इन मंडियों में एमएसपी से ज्यादा रहा गेहूं का न्यूनतम दाम

अब बात करते हैं यूपी की, जो अकेले देश का करीब 35 फीसदी गेहूं पैदा करता है. यहां की कई मंडियों में गेहूं का न्यूनतम दाम भी एमएसपी से ज्यादा ही है. केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिए गेहूं का एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है. जबकि फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मथुरा, मेरठ, कोसीकलां, गाजियाबाद, हाथरस, मुजफ्फरनगर और आगरा की अनाज मंडियों में गेहूं का न्यूनतम दाम भी 23 मई को एमएसपी से अधिक रहा.

कृषि विशेषज्ञ बिनोद आनंद का कहना है कि दुनिया के कई देशों में गेहूं का उत्पादन कम होने का अनुमान है. इसके बड़े उत्पादक देश रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) में उलझे हुए हैं. इसलिए किसानों को लगता है कि अभी बेचने की बजाय स्टोर करना ज्यादा लाभदायक हो सकता है. अभी-अभी तो गेहूं का सीजन खत्म हुआ है. अभी दाम में तेजी है तो आगे तो और फायदा हो सकता है. यह सोचकर किसान गेहूं रोक कर रखे हुए हैं.

देश में कितना होगा उत्पादन

प्रमुख फसलों के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार साल 2021-22 के दौरान गेहूं का कुल उत्पादन 106.41 मिलियन टन होगा. जबकि सरकार ने 110 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा हुआ था. इस तरह उत्पादन में 36 लाख मिट्रिक टन की ही कमी आई है. फिर भी इस साल एक्सपोर्ट ज्यादा होने की वजह से मार्केट में गेहूं की तूती बोल रही है. बढ़ती महंगाई और कम उत्पादन को देखते हुए ही 13 मई को केंद्र सरकार ने इसके एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी.

यूपी की विभिन्न मंडियों में गेहूं का दाम

  • उत्तर प्रदेश की एटा मंडी में गेहूं का औसत दाम 2160 रुपये जबकि अधिकतम दाम 2200 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • गौतम बुद्ध नगर की दादरी अनाज मंडी में अधिकतम रेट 2170 रुपये जबकि औसत दाम 2130 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • आगरा की फतेहपुर सीकरी मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 2100, अधिकतम 2200 और औसत दाम 2155 रुपये रहा.
  • फिरोजाबाद मंडी में न्यूनतम दाम 2135, अधिकतम 2180 जबकि औसत दाम 2160 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • मथुरा मंडी में न्यूनतम दाम 2138, अधिकतम 2180 जबकि औसत रेट 2150 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • मेरठ मंडी में न्यूनतम दाम 2100, अधिकतम 2200 और औसत दाम 2165 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • मथुरा की कोसीकलां मंडी में अधिकतम दाम 2200, औसत रेट 2190 जबकि न्यूनतम रेट 2175 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • गाजियाबाद मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 2140, अधिकतम 2160 जबकि औसत दाम 2150 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • हाथरस मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2120, अधिकतम 2200 जबकि औसत दाम 2160 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • आगरा मंडी में गेहूं का भाव न्यूनतम 2100, अधिकतम 2200 और औसत रेट 2150 रुपये प्रति क्विंटल रहा. (23/05/2022)

गेहूं के दाम में बनी रहेगी तेजी

ओरिगो ई-मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण सत्संगी के मुताबिक सप्लाई कम रहने की वजह से गेहूं की कीमतों में तेजी बनी रहने के साथ ही खुले बाजार में गेहूं की मांग बनी रहेगी. लंबी अवधि यानी नई सप्लाई के पहले तक भाव गेहूं का भाव 3,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर को पार कर सकता है.

सरकार द्वारा निर्यात पर रोक के बाद सोमवार यानी 16 मई 2022 को घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. तरुण कहते हैं कि शॉर्ट टर्म में कारोबारियों की ओर से अपना स्टॉक निकालने की वजह से कीमतों में करेक्शन की आशंका है. हालांकि, गेहूं की कीमतों में ज्यादा कमजोरी के आसार कम ही हैं.

2022 में गेहूं का रेट कितना है?

गेहूं का मूल्य वर्ष 2022–23 में 2015 रूपये प्रति क्विंटल था जो 5.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 2125 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जौ का MSP पिछले वर्ष 1635 रूपये प्रति क्विंटल था जो इस वर्ष 6.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1735 रुपए कर दिया है।

गुजरात में गेहूं का भाव कितना है?

Gujarat Mandi Bhav Today.

अहमदाबाद में गेहूं का क्या भाव है?

Mandal Mandi Bhav Today.

गेहूं का सरकारी रेट कितना है?

यहां की कई मंडियों में गेहूं का न्यूनतम दाम भी एमएसपी से ज्यादा ही है. केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिए गेहूं का एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है.