कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

Holidays List 2022, Government & Public Holidays in India 2022: साल 2021 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। सबको नए साल 2022 का बेसब्री से इंतजार है। इतना ही नहीं नए साल को लेकर लोगों ने प्लानिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन, हर साल लोगों को एक बात का इंतजार जरूर रहता है कि आखिर इस बार कितनी छुट्टियां होंगी। क्योंकि, छुट्टियों के हिसाब से लोग घूमने या फिर अन्य कामों को करने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि साल 2022 में कितनी सरकारी छुट्टियां होंगी और आप उसका फायदा किस तरह से उठा सकते हैं। क्योंकि, कुछ छुट्टियों में वीकेंड भी पड़ने वाला है। तो छुट्टियों की सूची देखकर आप अपने हिसाब से प्लान बनाएं। यहां आपको यह भी बता दें कि सरकारी छुट्टियों के अलावा साप्‍ताहिक छुट्टी रविवार की होती है। अगर शनिवार-रविवार छुट्टी रहती तो हो तो नए साल में ऐसे बहुत मौके मिलेंगे जब आप थोड़ी सी जुगत लगाकर एक लंबा वीकेंड पा सकते हैं। तो आइए, देखते हैं छुट्टियों की लिस्ट...

Holidays List 2022 Calendar: यहां देखें 2022 सरकारी छुट्टियों की पूरी सूची

महीना  तारीख   दिनछुट्टियां
 जनवरी26      बुधवार  गणतंत्र  दिवसमार्च1 मंगलवारमहा शिवरात्रिमार्च18 शुक्रवार होलीअप्रैल 14  गुरुवार महावीर जयंती
 अप्रैल15  शुक्रवार गुड फ्राइडे
 मई  3   मंगलवारईद-उल- फितर
 मई   16 सोमवार  बुद्ध पूर्णिमाजुलाई 10 रविवार ईद-उल- जुहा
 अगस्त 9 मंगलवार मुहर्रमअगस्त  15 सोमवार स्वतंत्रता दिवस
 अगस्त  19शुक्रवार

 जन्माष्टमी

अक्टूबर 2 रविवार  गांधी जयंतीअक्टूबर  5  बुधवार  दशहराअक्टूबर 9  रविवार  ईद-ए-मिलादअक्टूबर24 सोमवारदिवालीनवंबर 8 मंगलवार गुरु नानक जयंती
 दिसंबर  25रविवार  क्रिसमस डे

इसके अलावा 12 वैकल्पिक छुट्टियां हैं, जिनमें आप अधिकतम तीन छुट्टियां ले सकते हैं। इनमें दशहरा के लिए एक अतिरिक्‍त दिन, होली, जष्‍माष्‍टमी (वैष्‍णवी) रामनवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी, मकर संक्रांति, रथ यात्रा, ओणम, पोंगल, वसंत पंचमी, विषु/बैसाखी/भाग बिहू/उगादि/चैत्र शुक्‍लादि/चेतिचांद/गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्रि/नौरोज/छठ पूजा/करवाचौथ शामिल हैं। 

रविवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने दीवाली के मौके पर अगले साल से पब्लिक स्कूलों में छुट्टी रखने की घोषणा की है. एरिक एडम्स की इस घोषणा के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय काफी खुश हैं

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    अमेरिका में भी Happy Diwali, अगले साल से स्‍कूलों में होगी छुट्टी

    Internet | Written by: प्रेम त्रिपाठी |शुक्रवार अक्टूबर 21, 2022 12:55 PM IST

    Diwali : अमेरिका में दिवाली की लोकप्रियता को देखते हुए अगले साल यानी 2023 से न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    रवीश कुमार का Prime Time: स्मार्ट सिटी से लेकर गांव तक ज़रा-सी बारिश में बेहाल

    India | रवीश कुमार |शुक्रवार सितम्बर 23, 2022 11:59 AM IST

    मूसलाधार बारिश के कारण इटावा में तीन दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. कुछ दिन पहले बेंगलुरु डूब गया था क्योंकि एक झटके में ज्यादा पानी बरस गया. इस समय अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, कासगंज, आगरा से भी इसी तरह की खबरें हैं. भारी बारिश के कारण तीनों-चारों जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    Bengaluru Flooding: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जलभराव की स्थिति के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार

    India | Reported by: भाषा |मंगलवार सितम्बर 6, 2022 07:09 PM IST

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति के मद्देनजर मंगलवार को स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी जबकि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का निर्देश दिया.

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इस राज्य में बंद हुए स्कूल-कॉलेज 

    Education | Written by: पूनम मिश्रा |गुरुवार सितम्बर 1, 2022 02:52 PM IST

    तमिलनाडु में भारी बारिश जारी है. भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य के चार जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित कर दी है.

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    भारी बारिश से राजस्थान के इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, स्कूलों में दी गई छुट्टी

    India | Edited by: चंदन वत्स |सोमवार अगस्त 22, 2022 11:15 PM IST

    कोटा और बूंदी में सोमवार को स्कूल बंद रहे और मंगलवार को भी छुट्टी की घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि कोटा में कोचिंग संस्थान भी बंद रहे. कोटा बैराज के 19 में से 14 गेट खोलकर अब तक करीब 3.83 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल बंद, बांध से पानी छोड़ने की तैयारी, रेस्क्यू जारी

    India | Reported by: अनुराग द्वारी |मंगलवार अगस्त 16, 2022 01:50 PM IST

    जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम और भोपाल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    बीजेपी के लिए बिहार में शिक्षा का स्‍तर नहीं, मुस्लिम बहुल इलाके के स्‍कूलों में छुट्टी के दिन का मुद्दा अहम : शिवानंद तिवारी

    Bihar | Reported by: मनीष कुमार |शुक्रवार जुलाई 29, 2022 08:15 PM IST

    शिवानंद तिवारी ने पोस्‍ट में लिखा, "दरअसल, भाजपा बिहार में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए बेचैन है. मुस्लिम बहुल इलाक़े के स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी जैसे अनावश्यक सवाल को मुद्दा बनाकर शोर मचाने की कोशिश उसी बेचैनी का इज़हार है."

  • कल की छुट्टी है क्या सरकारी - kal kee chhuttee hai kya sarakaaree

    बिहार: स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी को लेकर सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांगा जवाब

    India | Reported by: मनीष कुमार, Edited by: पंकज सोनी |बुधवार जुलाई 27, 2022 05:26 PM IST

    बिहार (Bihar) में सैकड़ों सरकारी स्कूलों में (Government school) शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी देने को लेकर राज्य सरकार ने जिले के शिक्षा अधिकारियों (Education officers) से जवाब मांगा है. पूछा है कि यह परंपरा कब से और किसके आदेश पर शुरू की गई है.

    स्कूल की छुट्टी कब तक है 2022 up?

    इस बार सितंबर में कुल 7 छुट्टियों में से 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार की मिलने वाली हैं. इसके अलावा 23 सितंबर 2022 को शहीद दिवस और 26 सितंबर 2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में कुल 7 छुट्टियां इस बार सितंबर के महीने में होने वाली हैं.

    कल स्कूल की छुट्टी है क्या 2022 Rajasthan?

    - मध्यावधि अवकाश 19 से 31 अक्टूबर तक रहेगा. - शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक रहेगा. - ग्रीष्मावकाश 17 मई 2023 से 23 जून 2023 तक रहेगा.