घर पर हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - ghar par heyar spre kaise banaen?

नर्म-मुलायम त्वचा के लिए जिस तरह मॉइश्‍चराइज़र की ज़रूरत होती है, उसी तरह हेयर ऑयल देता है बालों को सही पोषण, लेकिन कोई भी हेयर ऑयल लगाने से काम नहीं चलेगा, आपको लगाना होगा ख़ास होममेड हेयर ऑयल. कैसे बनाएं घर बैठे होममेड हेयर ऑयल? आइए, जानते हैं.

 
घर पर हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - ghar par heyar spre kaise banaen?

रोज़मेरी ऑयल

1 कप रोज़मेरी एसेन्शियल ऑयल में 1/8 कप लैवेन्डर एसेन्शियल ऑयल मिलाकर किसी लाइट प्रूफ बॉटल में या फिर किसी डार्क जगह पर स्टोर करें. इस तेल की कुछ बूंदें हाथ में लें और कंघी के दांतों को हाथ में रगड़ें. अब इस कंघी से बाल ब्रश करें.

बेबी ऑयल

1 अंडे के पीले भाग को तब तक फेंटें जब तक कि उसमें झाग न बनने लगे.
अब इसमें 1 टीस्पून बेबी ऑयल डालें और फिर फेंटें. इस मिश्रण में 1 कप पानी मिलाकर स्काल्प पर मसाज करें और बालों में लगाएं. अच्छी तरह धोएं. ये मिक्स हर तरह के बालों की कंडीशनिंग करता है.

घर पर हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - ghar par heyar spre kaise banaen?

हॉट ऑयल

बालों की लंबाई के अनुसार 1/4 या 1/2 कप ऑलिव ऑयल या किसी भी दूसरे ऑयल में संतरे का जूस मिलाएं. इस मिश्रण को गरम कर बालों में लगाएं और 15 मिनट बाद बाल धोएं.इस मिश्रण को आप महीने भर स्टोर कर सकती हैं.

 

ऑलिव ऑयल

2 अंडे में 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों में लगाकर प्लास्टिक रैप या कैप पहनकर 10 मिनट छोड़ दें. फिर अच्छी तरह धोएं. रेशमी, चमकते बालों के लिए ये बेहतरीन रेसिपी है.

 

घर पर हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - ghar par heyar spre kaise banaen?

होममेड हेयर स्प्रे

लॉन्ग एंड हेल्दी हेयर को ख़ुशबू से महकाने के लिए बालों में लगाइए हेयर स्प्रे. कैसे बनाएं घर बैठ होममेह हेयर स्प्रे? चलिए, हम बताते हैं.

ख़ुशबूदार हेयर स्प्रे

1 कप साफ़ गर्म पानी में 1 टेबलस्पून शक्कर मिलाएं. अब इसमें 1 टेबलस्पून वोदका और 3-5 बूंद कोई एसेन्शियल ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में स्प्रे करें. ये हेयर स्प्रे की तरह काम करता है. हां, स्प्रे सूखने तक बालों को न छूएं. बचा हुआ मिश्रण आप फ्रिज़ में 1 सप्ताह तक स्टोर कर सकती हैं.

घर पर हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - ghar par heyar spre kaise banaen?

लेमन हेयर स्प्रे

2-4 नींबू को काट लें. इन्हें पानी में डालकर कम आंच पर 1 घंटा उबाल लें. ज़रूरत पड़ने पर और पानी डालें. ठंडा होने पर पानी छान कर किसी पंप स्प्रे बॉटल में भरकर इस्तेमाल करें. फ्रिज में इसे आप 1 सप्ताह स्टोर कर सकती हैं.

ख़ुशबूदार हेयर स्प्रे

1/4 कप ड्राई मिल्क पाउडर (बाज़ार में उपलब्ध) को पर्याप्त पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं. अब गरम पानी में टॉवल भिगोकर और अतिरिक्त पानी निचोड़ कर बालों को ढंकें. टॉवल ठंडा हो, तो दूसरा गरम टॉवल लपेटें. 30 मिनट बाद धोएं और शैम्पू करें. दूध बालों को पोषण देने के साथ-साथ कंडीशनिंग भी करता है.

हर कोई खूबसूरत, लंबे बालों को पसंद करता है, लेकिन धूप, प्रदूषण जैसे कई तरह की चीजों को फेस कर रहे हैं। ऐसे में बालों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। इन सभी के कारण बालों में डैंड्रफ, दो मूंहे बाल,...

घर पर हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - ghar par heyar spre kaise banaen?

Avantikaटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 06 Oct 2021 10:04 AM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

ऐप पर पढ़ें

हर कोई खूबसूरत, लंबे बालों को पसंद करता है, लेकिन धूप, प्रदूषण जैसे कई तरह की चीजों को फेस कर रहे हैं। ऐसे में बालों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। इन सभी के कारण बालों में डैंड्रफ, दो मूंहे बाल, हेयर फॉल जैसी परेशानी हो रही है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे प्रॉडक्ट का इस्तमाल करते हैं, और पार्लर पर जाकर महंगे ट्रीटमेंट में इंवेस्ट करते हैं। जबकि कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट को साथ में मिला कर आप अपने लिए एक हेयर केयर प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। बालों पर प्याज लगाने के बारे में हमने कई बार सुना है, लेकिन इसके कारण बालों से आने वाली बदबू से हम बचना चाहते हैं। साथ ही इसे लगाने के लिए मेहनत भी करना पड़ती है। ऐसे में आप प्याज का स्प्रे बनाकर रख सकते हैं। आप बालों की समस्या के लिए प्याज का इस्तमाल अलग-अलग तरह से कर सकती हैं। 

प्याज के फायदे 

प्याज में सल्फर की ज्यादा मात्रा होती है, जो बालों को घना करते हैं और टूटना कम करते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के किसी भी संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं।

कैसे बनाएं हेयर स्प्रे

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक प्याज को छील लें और कद्दूकस करें। फिर इस प्याज का रस निकालें। ये करना आसान है, किसी भी सूती कपड़े में प्याज को लेकर हाथ की मदद से अच्छे से निचोड़ दें। अब इसमें नींबू डालें। नींबू मिलाने के बाद इसमें ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप घर में लगे एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर बाजार वाले का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें। 

कैसे लगाएं 

जैसे चेहरे पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले फेस वॉश किया जाता है, ठीक उसी तरह आपके बालों का साफ होना भी बहुत जरूरी है। इसे आधे घंटे के लिए सर पर लगाएं और हेयर वॉश करें। ध्यान रहे की एक बार के शैंम्पू में इसकी स्मेल नहीं जाएगी इसलिए दो बार में शैम्पू करें। इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्प्रे घर पर कैसे बनाएं?

गुलाब जल और नारियल तेल हेयर स्प्रे गुलाबजल और नारियल तेल का हेयर स्प्रे तैयार करने के लिए 1 कप गुलाबजल को गर्म करें। अब इसमें 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें। अब आप जब चाहें अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस हेयर स्प्रे को अपने बालों में लगाएं।

सबसे अच्छा हेयर स्प्रे कौन सा है?

सबसे अच्छे हेयर स्प्रे के नाम.
श्वार्जकोफ ग्लिस टोटल हेयर रिपेयर हीट प्रोटेक्शन स्प्रे ... .
ट्रेसमी ट्रेस टू एक्स्ट्रा होल्ड हेयर स्प्रे ... .
सेंट बॉटेनिका प्रो केराटिन एंड आर्गन ऑयल हेयर नरिशिंग स्मूद थेरेपी स्प्रे ... .
कटेन नैचुरल हेयर हीट प्रोटेक्शन स्प्रे ... .
TIGI बेड हेड मास्टरपीस मैसिव शाइन हेयरस्प्रे ... .
एनलिवेन हेयर स्प्रे.

बालों के लिए सीरम घर पर कैसे बनाएं?

ऐसे बनाएं घर पर सीरम तो नारियल, सोया, जोजोबा और जैतून का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर सीरम बना कर रख लें. सिर धोने के बाद इसे सीरम की तरह उपयोग करें. बालों की चमक बढ़ाने के लिए अंगूर, एवोकाडो, जोजोबा और आर्गन ऑयल का मिश्रण तैयार करें. इसमें अंगूर का तेल अन्य तेलों की मुकाबले दोगुनी मात्रा में रखना है.

बालों में हेयर स्प्रे लगाने से क्या होता है?

बालों को दे स्टाइलिश लुक (Hair Spray Make Your Hair Stylists) बालों को स्लाइलिस्ट लुक देने के लिए यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। हेयर स्प्रे से काफी आसान तरीके से आप मुश्किल से मुश्किल हेयर स्लाइल बना सकते हैं। यह आपके लिए काफी सुविधाजनक और सुरक्षित होता है।