भारत में सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कौन सा है? - bhaarat mein sabase bada intaraneshanal eyaraport kaun sa hai?

विश्व में जनसंख्या के हिसाब से भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है, इसीलिए यह देश कई अन्य देशों के लिए व्यापार का केंद्र भी है| वर्तमान समय में भारत में 50 से भी ज्यादा हवाई अड्डे हैं जोकि यात्री और कार्गो परिवहन में सक्रिय हैं। भारत में कई ऐसे हवाई अड्डे हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी विमान का संचालन करते हैं|

दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट ऐसे एयरपोर्ट हैं जो भारत में किसी भी अन्य हवाई अड्डों से ज्यादा यात्रियों को विमान की सुविधा उपलब्ध कराते हैं|

क्या आप जानते हैं कि India ka sabse bada Airport kaun sa hai? भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) है| इस हवाई अड्डे का कोड DEL है, और यह दिल्ली में स्थित है| इस हवाई अड्डे से सन 2016-17 में लगभग 5 करोड़ 75 लाख यात्रियों ने यात्रा कि थी|

जब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल (टर्मिनल 3) पर परिचालन शुरू किया गया तो यह भारत और दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा विमान केंद्र बन गया| वर्तमान में इस हवाई अड्डे क्षमता लगभग 35 लाख यात्रियों को संभालने की है।

टर्मिनल 3, 2010 में खोला गया था और यह टर्मिनल बहुत ही अत्याधुनिक होने के साथ साथ दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी यात्री टर्मिनल है। पिछले कुछ सालों में, भारत के हवाई अड्डों के विकास और नवीनीकरण परियोजनाओं में बहुत तेजी आई है और यही कारण है कि आज भारत के कई हवाई अड्डे दुनिया के सबसे अच्छे और बड़े हवाई अड्डों में से एक हैं|

भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डों कि सूची में दूसरा नाम Chhatrapati Shivaji International Airport का है, जिसका कोड BOM है| सन 2016-17 में लगभग 4 करोड़ 50 लाख यात्रिओं ने इस एयरपोर्ट से यात्रा कि थी|

देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक अपनी यात्रा करने का सिलसिला हमेशा जारी रखते है, जिसके लिए बहुत से लोग अपने देश के अंदर ही कहीं जाने के लिए किसी ट्रेन से यात्रा कर लेते है, तो वहीं बहुत से नागरिक ऐसे भी होते है, जिन्हें हवाई जहाज से यात्रा करने की आवश्यकता आ जाती है | इसलिए यदि आपने भी हवाई जहाज से किसी स्थान की यात्रा की है और आपको भारत में कितने एयरपोर्ट है |

भारत में सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कौन सा है? - bhaarat mein sabase bada intaraneshanal eyaraport kaun sa hai?

इस बात की जानकारी नहीं प्राप्त है और आप भारत के एयरपोर्ट से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको भारत में कितने एयरपोर्ट है | भारत के एयरपोर्टों के नान | लिस्ट की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

भारत के सभी राज्यों की राजधानी के नाम

  • भारत में कुल कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) है (How many Airports in India) ? 
    • भारत में कुल कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) है (How many International Airport in India) 
    • भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची (List of International Airports in India)
    • भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है (Which is largest Airport of India)  ? 
    • भारत में घरेलू हवाई अड्डों की सूची (List of Domestic Airports in India)

भारत में कुल कितने हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) है (How many Airports in India) ? 

भारत में कुल हवाई अड्डों की बात की जाए तो, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार हमारे भारत देश में वर्तमान समय में कुल 486 एयरपोर्ट (हवाई अड्डे) उपलब्ध कराए गये है | इन सभी हवाई अड्डों के अंतर्गत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शामिल किये गये है। इनमें कई एयरपोर्ट ऐसे बने हुए है, जिनकी शुरुआत पूर्ण रूप से नहीं की गई है | इसके अलावा इनमे से कई एयरपोर्ट ऐसे भी है, जिनसे केवल भारतीय सेना का ही प्रवेश रहता है। भारत में एयर ट्रांसपोर्ट का प्रारम्भ 1912 ई. में किया गया था | 

भारतीय विमान निगम के अनुसार, भारतीय लोगो को हवाई सेवा का लाभ देश के आंतरिक भागों के साथ-साथ पड़ोसी देश जैसे- बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार आदि देशो में भी प्रदान किया जाता है | वैसे तो सबसे अधिक एयरपोर्ट अमेरिका में पाए जाते है, क्योंकि वर्तमान समय में अमेरिका में कुल 13513 एयरपोर्ट उपलब्ध कराए गये है । 

भारत में कुल कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) है (How many International Airport in India) 

भारत में कुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात के जाए तो, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक,  वर्तमान समय में भारत में कुल 38 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) मौजूद है। भारत के सभी बड़ों शहरों में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंध किया गया है। इसलिए आपको विदेश यात्रा करने के लिए घरेलू वायुयान या किसी अन्य परिवहन से किसी बड़े शहर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के वायुयान से विदेशी हवाई यात्रा कर सकते है | 

भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची (List of International Airports in India)

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) के मुताबिक, भारत में कुल 38 अंतरराष्ट्रीय (International) हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) उपलब्ध कराए गये है। जिनके नाम और स्थानों की सूची इस प्रकार से है- 

क्र०स० एयरपोर्ट का नाम स्थान
1. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद, तेलंगाना
2. श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर – पंजाब
3. लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गुवाहाटी, असम
4. बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर, ओडिशा
5. गया एयरपोर्ट गया, बिहार
6. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली, दिल्ली
7. वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
8. सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद, गुजरात
9. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बेंगलुरु, कर्नाटक
10. मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मैंगलोर, कर्नाटक
11. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोच्चि, केरल
12. कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोझीकोड, केरल
13. त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तिरुवनंतपुरम, केरल
14. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई, महाराष्ट्र
15. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नागपुर, महाराष्ट्र
16. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जयपुर, राजस्थान
17. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चेन्नई, तमिलनाडु
18. तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
19. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ, उत्तर प्रदेश
20. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी, उत्तर प्रदेश
21. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोलकाता, पश्चिम बंगाल
22. कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कन्नूर, केरल
23. सूरत एयरपोर्ट सूरत, गुजरात
24. देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर, मध्य प्रदेश
25. डाबोलिम हवाई अड्डा डाबोलिम, गोवा
26. कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोयंबटूर, तमिलनाडु
27. शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
28. इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इंफाल, मणिपुर
29. मदुरै हवाई अड्डा  मदुरै, तमिलनाडु
30. बागडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
31. मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मैंगलोर, कर्नाटक
32. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़
33. नासिक एयरपोर्ट नासिक, महाराष्ट्र
34. वडोदरा एयरपोर्ट वडोदरा, गुजरात

भारत के प्रमुख नदियां कौन कौन सी हैं 

भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है (Which is largest Airport of India)  ? 

भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डे का नाम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो प्रमुख रूप से दिल्ली में स्थित है | दिल्ली का यह हवाई अड्डा 5,106 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें तीन टर्मिनल भी दिए गये है | यह एक ऐसा हवाई अड्डा है जिसमें 2016 में 61 मिलियन से अधिक यात्रियों ने जाकर यात्रा की है | इसलिए यह भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहा जाता है |   

भारत में घरेलू हवाई अड्डों की सूची (List of Domestic Airports in India)

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) के मुताबिक, भारत में 94 घरेलू (Domestic) हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) मौजूद है। जिनके नाम और स्थानों की सूची इस प्रकार से है- 

क्र०स०  घरेलू हवाई अड्डों के नाम  स्थान
1. कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डा लेह, लद्दाख
2. सिविल एयरपोर्ट पठानकोट पठानकोट, पंजाब
3. कांगड़ा एयरपोर्ट गग्गल हिमाचल प्रदेश
4. कुल्लू मनाली हवाई अड्डा कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
5. शिमला हवाई अड्डा शिमला
6. चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़, पंजाब
7. देहरादून एयरपोर्ट देहरादून, उत्तराखंड
8. पंतनगर एयरपोर्ट पंतनगर, उत्तराखंड
9. गोरखपुर एयरपोर्ट गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
10. रक्सौल हवाई अड्डा रक्सौल, बिहार
11. मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट मुजफ्फरपुर, बिहार
12. जोगबनी एयरपोर्ट जोगबनी, बिहार
13. कूच बिहार एयरपोर्ट कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
14. पासीघाट एयरपोर्ट पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश
15. तेजू एयरपोर्ट तेजू, अरुणाचल प्रदेश
16. डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट डिब्रूगढ़, असम
17. लीलाबारी एयरपोर्ट लीलाबारी, झारखंड
18. जोरहाट एयरपोर्ट जोरहाट, असम
19. दीमापुर एयरपोर्ट दीमापुर, नगालैंड
20. शिलांग एयरपोर्ट शिलांग, मेघालय
21. सिलचर एयरपोर्ट सिलचर, असम
22. इम्फाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इम्फाल, मणिपुर
23. कैलाशहर एयरपोर्ट कैलाशहर, त्रिपुरा
24. लेंगपुई हवाई अड्डा लेंगपुई, मिजोरम
25. रूपसी एयरपोर्ट रुपसी, असम
26. कमालपुर एयरपोर्ट कमालपुर, त्रिपुरा
27. खोवाई एयरपोर्ट खोवाई, त्रिपुरा
28. बालुरघाट एयरपोर्ट बालुरघाट, पश्चिम बंगाल
29. मालदा एयरपोर्ट मालदा, पश्चिम बंगाल
30. बेहाला एयरपोर्ट कोलकाता, पश्चिम बंगाल
31. चाकुलिया एयरपोर्ट चाकुलिया, झारखंड
32. बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भुवनेश्वर, ओड़ीशा
33. विशाखापत्तनम हवाई अड्डा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
34. राजमुंदरी हवाई अड्डा मधुरपुडी, आंध्र प्रदेश
35. डोनाकोंडा हवाई अड्डा डोनाकोंडा, आंध्र प्रदेश
36. कडप्पा एयरपोर्ट कडप्पा, आंध्र प्रदेश
37. तिरुपति हवाई अड्डा तिरुपति, आंध्र प्रदेश
38. पांडिचेरी एयरपोर्ट पांडिचेरी
39. मदुरई हवाई अड्डा मदुरै, तमिलनाडु
40. तूतीकोरिन एयरपोर्ट तूतीकोरिन, तमिलनाडु
41. अगत्ती एयरपोर्ट अगत्ती, लक्षद्वीप
42. सलेम एयरपोर्ट सलेम, तमिलनाडु
43. मैसूर एयरपोर्ट मैसूर, कर्नाटक
44. वेल्लोर एयरपोर्ट वेल्लोर, तमिलनाडु
45. हुबली हवाई अड्डा हुबली, कर्नाटक
46. बेलगाम एयरपोर्ट बेलगाम, कर्नाटक
47. नादिरगुल एयरपोर्ट नादिरगुल, तेलंगाना
48. विजयवाड़ा हवाई अड्डा विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
49. बेगमपेट एयरपोर्ट हैदराबाद, तेलंगाना
50. वारंगल हवाई अड्डे वारंगल, तेलंगाना
51. जुहू एयरपोर्ट जुहू, महाराष्ट्र
52. अकोला एयरपोर्ट अकोला, महाराष्ट्र
53. औरंगाबाद एयरपोर्ट औरंगाबाद, महाराष्ट्र
54. जलगांव हवाई अड्डा जलगाँव, महाराष्ट्र
55. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर, छत्तीसगढ़
56. भावनगर एयरपोर्ट भावनगर, गुजरात
57. खंडवा एयरपोर्ट खंडवा, मध्य प्रदेश
58. बिरसी एयरपोर्ट गोंदिया, महाराष्ट्र
59. झारसुगुड़ा हवाई अड्डा झारसुगुडा, ओड़ीशा
60. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची, झारखंड
61. बागडोगरा विमानक्षेत्र सिविल हवाई अड्डा वडोदरा, पश्चिम बंगाल
62.  राजकोट हवाई अड्डा राजकोट, गुजरात
63. केशोद (जूनागढ़) एयरपोर्ट केशोद, गुजरात
64. पोरबंदर हवाई अड्डा पोरबंदर, गुजरात
65. सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डा जामनगर, गुजरात
66. भुज एयरपोर्ट भुज, गुजरात
67. कांडला एयरपोर्ट कांडला, गुजरात
68. देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर, मध्य प्रदेश
69. राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल, मध्य प्रदेश
70. जबलपुर एयरपोर्ट जबलपुर, मध्य प्रदेश
71. पन्ना हवाई अड्डा पन्ना, मध्यप्रदेश
72. सतना हवाई अड्डा सतना, मध्यप्रदेश
73. खजुराहो हवाई अड्डा खजुराहो, मध्यप्रदेश
74. ललितपुर एयरपोर्ट ललितपुर, उत्तर प्रदेश
75. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर,राजस्थान
76. कोटा एयरपोर्ट कोटा,राजस्थान
77. झांसी हवाई अड्डा झांसी
78. राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल ग्वालियर, मध्य प्रदेश
79. कैट बमरौली इलाहाबाद एयरपोर्ट इलाहाबाद
80. सिविल एन्क्लेव कानपुर
81. पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा आगरा
82. जैसलमेर हवाई अड्डा जैसलमेर, राजस्थान
83. जोधपुर हवाई अड्डा जोधपुर, राजस्थान
84. सफदरजंग एयरपोर्ट नई दिल्ली
85. लुधियाना एयरपोर्ट लुधियाना, पंजाब
86. बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर, छत्तीसगढ़
87. डीसा एयरपोर्ट पालनपुर, गुजरात
88. किशनगढ़ एयरपोर्ट अजमेर, राजस्थान

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

इंडिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह 5106 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। इस एयरपोर्ट को सन् 1966 में पालम हवाई अड्डे के रूप में बनाया गया था। इसकी कुल यात्री क्षमता प्रति वर्ष 60 मिलियन से अधिक यात्रियों की है।

भारत में कुल कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत में कुल 39 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जोकि है चालू हालत में हैं.

विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है?

यह सऊदी अरब में स्थित है। फहद एयरपोर्ट एशिया का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसका कुल क्षेत्रफल 77,66 हेक्‍टेयर है। दुनिया में अभी चौथे नंबर पर अमेरिका का आरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

भारत का सबसे छोटा हवाई अड्डा कौन सा है?

त्रिची का हवाई अड्डा भारत का सबसे छोटा हवाई अड्डा है। 4.