ग्रामर सीखने के लिए क्या करें? - graamar seekhane ke lie kya karen?

इस लेख के द्वारा हम आपको 7 ऐसे मज़ेदार तरीके बतायेंगे जिनके द्वारा आप मुश्किल इंग्लिश स्पेल्लिंग्स व व्याकरणिक नियमों को सीखते हुए इस विदेशी भाषा में निपुणता हासिल कर सकते हैं l यहाँ जानें किस तरह रोज़-मर्रा के कार्यों को करते हुए आप मनोरंजक तरीके से सीख सकते हैं l

ग्रामर सीखने के लिए क्या करें? - graamar seekhane ke lie kya karen?

Fun ways to learn English

फेसबुक, ट्विटर व व्हट्सऐप के इस युग में तकरीबन हर कोई इंग्लिश में चैट (chat) कर रहा है l मानो हर कोई इंग्लिश का मास्टर बन गया हो l लेकिन जब बात आती है उचित तरीके से इंग्लिश भाषा का प्रयोग करने की तब असलियत सामने आती है l लगभग हर सरकारी नौकरी में चयन के लिए दिए जाने वाले टेस्ट में एक हिस्सा सिर्फ़ इंग्लिश भाषा का होता है जिसमें आपसे इंग्लिश ग्रामर, स्पेल्लिंग व भाषा के उचित प्रयोग से जुड़े अन्य विषयों से कई सवाल पूछे जाते हैं l तब हमें पता चलता है के हम कितने पानी में हैं l इंग्लिश भाषा की सही शब्दावली (Vocabulary) व बुनियादी व्याकरणिक नियम सीखना आजकल के विद्यार्थियों के लिए एक बोरिंग काम हो गया है l अत्यंत ऊर्जा व उत्साह से भरपूर आज के छात्र को एक जगह घंटों बिठाकर पुरातन तरीकों से भाषा के मुल्य गुर सिखाना बेहद मुश्किल है l इसलिए हमने इस लेख के द्वारा कुछ ऐसे मज़ेदार तरीके एकत्रित करने की कोशिश की है जिनकी मदद से हमारे यंग स्टूडेंट्स रोमांचक तरीके से बिना बोर हुए आसानी से इंग्लिश शब्दावली व ग्रामर सीख सकते हैं जिससे वे इस भाषा का सही व उचित इस्तेमाल करना सीखेंगे l

नीचे दिए गये 7 मनोरंजक तरीकों की मदद से आप आसानी से सीख सकते हैं इंग्लिश स्पेल्लिंग व ग्रामर:

1. स्वयं का शब्दकोश (Dictionary) बनाएं

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

इंग्लिश भाषा को सीखना खासकर इंग्लिश शब्दावली को याद करना कोई एक दिन का काम नहीं है l जिस प्रकार हमने अपनी मातृभाषा को अपने माता-पिता अथवा आस पड़ोस के लोगों को रोज़ रोज़ सुनते हुए सीखा है उसी प्रकार इंग्लिश सीखना भी नियमित प्रयास से ही संभव हो पाएगा l आप हर रोज़ कुछ इंग्लिश शब्दों को सीखें व उन्हें उनके मतलब (meaning) के साथ एक डायरी में लिखते रहें l इस तरह हर रोज़ की बातचीत व कार्यों के दौरान सामने आए नए व मुश्किल शब्दों को आप एक जगह संजोकर रख सकते हैं जिन्हें आप बाद में प्रैक्टिस कर सकते हैं या इस्तेमाल कर सकते हैं l इन शब्दों को आप ऑनलाइन सर्च करके इनके अलग अलग अर्थ व वाक्यों में इनको इस्तेमाल करना भी सीख सकते हैं l अगर कॉपी पेन से बचना चाहते हैं तो आपके सेल फ़ोन में ‘नोट्स’ तो होंगे ही, वहीँ इंग्लिश शब्दों व वाक्यों की एक कलेक्शन बनाते रहें l

पढ़ते समय आने वाली नींद को कैसे भगाएं दूर: यह 8 उपाए करेंगे आपकी मदद

2. इंटरनेट की मदद लेना न भूलें

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

इंटरनेट पर ब्राउज़िंग करना तो आपको बेहद पसंद होगा तो क्यूँ ना इसी कार्य को थोड़ा लाभकर बना लिया जाए l इंटरनेट पे मौजूद इंग्लिश सिखाने वाले अनेकों ऐसे प्रोग्राम हैं जो आपको मुश्किल व जटिल शब्दों का आसान तरीके से इस्तेमाल करना सिखाते हैं l शब्द-मेल की कई गेम्स यहाँ आपको मिलेंगी जिनकी मदद से कठिन से कठिन शब्दों को भी याद करना आपके लिए आसान हो जायेगा l यहाँ ऑनलाइन क्लास रूम्स मौजूद हैं जहाँ आपको घर बैठे ही बिना कोई फ़ीस दिए बेहतरीन तरीके से इंग्लिश ग्रामर सीखने में मदद मिलेगी l इस तरह सही तरीके से उपयोग करने पर इंटरनेट इंग्लिश भाषा को सीखने का सबसे बेहतरीन व असरदार साधन साबित हो सकता है l

3. मोबाइल ऐप्स की मदद से परफेक्ट बनें

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

इंटरनेट टेक्नोलॉजी की विशेषताओं का थोड़ा और लाभ उठाते हुए आप बेहतरीन मोबाइल ऐप्स की मदद ले सकते हैं जिन्होंने निश्चित तौर पर समस्त दुनिया को विद्यार्थी की हथेली पर लाके रख दिया है l जहाँ तक इंग्लिश ग्रामर व शब्दावली सीखने की बात हो, आपको अनेक ऐसी विश्वसनीय मोबाइल ऐप्स मिल जाएँगी जो इस भाषा का हर मूल सीखने में आपकी कारगर तरीके से मदद करेंगी l डिक्शनरी (Dictionary), स्पेल चेकर (Spell checker), वर्ड ऑफ द डे (Word of the day) व थिसॉरस (Thesaurus) कुछ ऐसी ऐप्स हैं l और अगर इंग्लिश सीखने के लिए आप एक ‘ऑल इन वन’ एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो जागरन जोश की Learn English speaking Course ऐप आपकी शब्दावली व ग्रामर को सुधारते हुए भाषा में आपको प्रवीणता दिलाने में ज़रूर आपकी मदद करेगी l 

4. इंग्लिश मूवीज़ व टी. वी. शो देखें

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

टी.वी. देखना या फिल्में देखना तो आपको ज़रूर पसंद होगा तो क्यूँ ना यहाँ भी अपनी इंग्लिश लर्निंग की क्लास को जारी रखें l किसी भी भाषा को आप बिना सुने नहीं सीख सकते l असल में सुनकर ही आप शब्दों का सही उच्चारण करना तथा उनको वाक्यों में प्रयोग करना सीख पाते हैं l हम भारतियों के लिए इंग्लिश सेकेंड लैंग्वेज यानि द्वित्य भाषा है इसलिए इस भाषा के सही व्याकरणिक नियम व मुश्किल शब्दों को सीखने के लिए हमें भरपूर समर्थन की ज़रूरत है जो कि हमें इंग्लिश भाषा में प्रसारित होने वाले टी. वी. शोज़ व मूवीज़ से मिल सकता है l ऐसे टी. वी. शोज़, न्यूज़ व मूवीज़ देखते हुए आपका ध्यान उनमें मौजूद पात्रों द्वारा बोले गये मुश्किल शब्दों की ओर होना चाहिए l आप चाहें तो सब-टाइटल के साथ आने वाले कार्यक्रमों की मदद ले सकते हैं l सामने आने वाले हर मुश्किल शब्द को नोट करते रहें और कार्यक्रम का अंत होते ही उनका मतलब जानें l

इसीके साथ यह भी ध्यान रखें कि शब्दों का इस्तेमाल किन स्थितियों में हो रहा है l संदर्भगत तरीके से इंग्लिश शब्दों को सीखने से आपको भाषा के व्याकरणिक नियमों को सीखने में भी मदद मिलेगी जिनकी मदद से आप शब्दों को सही तरीके से वाक्यों में पिरो सकेंगे l

5. क्रॉसवर्ड या शब्द-पहेली को हल करने से होगा फ़ायदा

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

जैसे कि लेख की शुरुआत में ही हमने आपको इंग्लिश सीखने के लिए कुछ मज़ेदार तरीके बताने का वादा किया था, क्रॉसवर्ड या शब्द-पहेली को हल करने से बड़ा मज़ेदार व मनोरंजक काम और क्या हो सकता है l इस तरीके को इंग्लिश भाषा सीखने के लिए अपनाए जाने वाले सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक माना जाता है l इन क्रॉसवर्ड पहेलियों की खासियत यह है कि इन्हें किसी भी उम्र वर्ग के अनुसार बनाया जा सकता है; चाहे वे बच्चे हों, माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थी, कॉलेज के स्टूडेंट या कोई प्रोफेशनल हों l आप एक दुसरे के लिए कुछ नए व मुश्किल शब्दों को लेते हुए क्रॉसवर्ड डिज़ाइन कर सकते हो l हर एक क्रॉसवर्ड के लिए कुछ ख़ास अंक निर्धारित करते हुए इंग्लिश शब्दावली सीखने की इस प्रक्रिया को एक मनोरंजक खेल बनाया जा सकता है, जिसे जीतने पर आपको कुछ ख़ास इनाम या ट्राफी मिलेगी l

6. ख़राब व टूटे-फूटे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

इंटरनेट के इस तेज़-तरार युग में हमारी बात चीत संक्षिप्त शब्दों जैसे कि lol (for laugh out loud), TY (for thank you), u (for you), btw (for by the way) आदि तक सिमट कर रह गयी है l इससे अच्छी क्वालिटी की इंग्लिश भाषा पढ़ने के लिए मिलना मुश्किल होता जा रहा है l लेकिन विद्यार्थियों को यह बात याद रखनी चाहिए कि किसी भी भाषा को सीखने के लिए उस भाषा के आलेख पढ़ना व लिखना बेहद ज़रुरी होता है l इसलिए विद्यार्थियों के लिए अच्छी इंग्लिश पढ़ना व लिखना ना सिर्फ़ व्याकरणिक नियमों तथा सही शब्दावली का प्रयोग सीखने में मदद करेगा बल्कि उन्हें भाषा की उत्तमता को पाने में भी मदद करेगा l

कैसे पढ़ते हैं सीबीएसई तथा यू.पी. बोर्ड टॉपरस: ज़रूर जानें ये 8 बातें

7. लिखते समय स्पेल-चेक प्रोग्रम की मदद लेने से बचें   

7 Fun ways to learn English spelling and grammar

आज कल अनेक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम/ सॉफ्टवेयर  मौजूद हैं जो कि लिखते समय हमसे होने वाली स्पेल्लिंग या ग्रामर मिस्टेक को या तो हाईलाइट कर देते हैं या उन्हें ऑटो-करेक्ट यानि अपने आप ठीक कर देते हैं l इससे होता क्या है की अनेक मुश्किल स्पेल्लिंग्स के लिए हम इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम्स पर पूरी तरह से निर्भर हो जाते हैं और उन स्पेल्लिंग्स को याद नहीं रख पाते  जिसके कारण उन स्पेल्लिंग्स को इम्तिहान के दौरान या कहीं और पेपर पर लिखते समय हमें दिक्कत होती है l इन प्रोग्राम्स पे पूरी तरह से निर्भर होने पर हमारी स्पेल्लिंग्स याद करने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है l इसलिए ऐसे स्पेल-चेक सॉफ्टवेयर या वेबसाइट को कम से कम ही इस्तेमाल करें l

उपरोक्त दर्शाए गये 7 तरीके ना सिर्फ़ इंग्लिश शब्दावली व उचित ग्रामर सीखने में आपकी मदद करेंगे बल्कि इनमें से कुछ तरीके तो आपको स्मरणार्थ में मदद करते हुए इंग्लिश व्याकरण, स्पेल्लिंग्स व नये शब्दों में महारत दिलाने में भी कारगर सिद्ध होंगे l

ग्रामर सीखने के लिए क्या करना होगा?

इंग्लिश ग्रामर सीखना कठिन नहीं है। नियमित रूप से पढ़ने से आप इसमे आची पकड़ बना सकते हैं।.
बहुत hard English पढ़ने की कोशिश ना करें। ... .
ग्रामर को पढ़ने के साथ ही लिखने का भी प्रैक्टिस करें। ... .
अलग अलग workbooks का सहरा लेते हुए आप बहुत सारी चीज़ें एक साथ practice कर सकेंगे।.

ग्रामर में सबसे पहले क्या पढ़े?

Basic English grammar के सभी concepts को पढ़े और समजे ग्रामर सिखने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण तरीका यह है की आप ग्रामर के सभी concepts जोकि बेसिक होते है, बहोत एडवांस नहीं होते है, उसे सीखे.

ग्रामर सीखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

GoGrammar – English Grammar यह App हमारी Number 1 choice है| यदि आप English Grammar को सही से सीखना चाहते हैं तो आप इस App को जरूर install करें| इसको पहले नंबर पर रखने का कारण है इसका simple to use design और आसान भाषा में समझाए गए Advance English Grammar topics.

इंग्लिश नहीं आती है तो क्या करना चाहिए?

अंग्रेजी किताब पढ़ें: अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आप अपनी पसंद की अंग्रेजी की किताब पढ़ें. इसके लिए ध्यान रखें कि कोई ऐसी किताब पढ़ें जिसे आप मन लगाकर पढ़ सकें. शुरुआत में अगर हो सके तो बच्चों की इंग्लिश की किताब पढ़ें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने लेवल और पसंद की अंग्रेजी की किताबें पढ़ें.