एक आदमी अपनी पत्नी से क्या चाहता है? - ek aadamee apanee patnee se kya chaahata hai?

शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें भरोसा ही रिश्ते की मजबूती को तय करता है जैसे- एक बच्चा सबसे ज्यादा मां पापा पर विश्वास करता है और उसी तरह शादी के बाद पार्टनर के साथ ये रिश्ता बनता है. अगर इस रिश्ते में पति-पत्नी दोनों में से कोई एक भी बेवफा हो जाए तो जिंदगी तबाह हो जाती है. पति तो पत्नी की जरा सी भी रूसवाई को बर्दाशत नहीं कर पाते और दूसरी तरफ पत्नियां ऐसी चीजों को पति से पूछने के बजाय अंदर ही अंदर घुटती रहती हैं.

Show

अगर कभी भी ऐसी स्थिति आए तो आप बिना पूछे अपने पति के व्यवहार को देखकर भी इस बात का पता लगा सकती हैं...

1. सबसे पहले अपने पति के पुराने मामले जान लें कि कहीं उन्होंने किसी को धोखा तो नहीं दिया. अगर ऐसा हो तो वो भरोसे के लायक नहीं हैं क्योंकि फ्लर्ट करने और चीट करने वाले लोग अक्सर इस आदत को बदल नहीं पाते हैं.

2. माना जाता है जो इंसान दिल का साफ होता है वह हमेशा आंख से आंख मिलाकर बात करता है. अगर आपके पति, आंखें मिलाकर पूरी सहजता से बात करते हैं तो इसका मतलब वह पूरी तरह लॉयल हैं.

3. आपके पति के फ्रेंड सर्किल में सभी आपको जानते हैं और अक्सर आपके पति दोस्तों की पार्टी या फिर घर में होने वाले गेट टू गेदर में आपको लेकर जाते हैं. इसका मतलब है कि वह अपने दोस्तों को अपनी पार्टनर से मिलवाने में खुशी महसूस करते हैं.

4. आपके पति अपनी सारी बातें आपसे शेयर करते हैं और ऐसा कोई भी टॉपिक नहीं है जिस पर आप दोनों बात नहीं करते. अगर ऐसा है तो इसका मतलब आपके पति वफादार हैं और उन्हें आपसे बात करना अच्छा लगता है.

5. आपके पति के फोन में न ही कोई लॉक हैं और वो आपको फोन न छूने जैसी बातें भी नहीं कहते तो इसका मतलब यही है कि आपके पति आपसे कुछ नहीं छुपाते हैं.

विवाह करना जितना आसान होता है वैवाहिक जीवन सुखी प्रकार से व्यतीत करना उतना ही मुश्किल. जब आप विवाहोपरान्त एक से दो हो जाते हैं तो आपको अपने पार्टरन की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना होता है. कई बार छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते में खटास पैदा हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसी क्या बातें हैं जो पति को अपनी पत्नी से नहीं बतानी चाहिए.

1. अगर आपका कहीं अपमान हो तो अपनी पत्नी से तब तक ना बताएं जब तक कि वह मदद करने की स्थिति में ना हों. ज्यादातर महिलाएं भावुक होती हैं और आपके अपमान की बात जानकर उन्हें धक्का लगेगा. हो सके तो इस तरह के मसलों से खुद ही निपटें.

2. पति को पत्नी से अपने घर परिवार की बुराई नहीं करनी चाहिए. ध्यान रखें कि आपके परिवार के बारे में वे आपसे ही जानेंगी. परिवार के बारे में धारणा अच्छी बनी रहने से क्लेश की स्थिति नहीं बनती और सम्मान बरकरार रहता है.

शादी के तुरंत बाद भूलकर भी ना करें ये 5 काम!

3. पति को अपनी पत्नी से किसी के चरित्र की बुराई नहीं करनी चाहिए. गॉसिप करना महिलाओं के स्वभाव में होता है. बात-बात में अगर कहीं उनके मुंह से कुछ निकल गया तो बिना मतलब कलह की स्थिति बन सकती है.

4. पति को ध्यान रखना चाहिए कि स्त्रियों की किसी के साथ तुलना उन्हें नहीं बर्दाश्त होती है.  तुलना नहीं करें लेकिन तारीफ करते रहें. प्यार बना रहता है.

शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाने से नहीं बल्कि इस वजह से बढ़ता है वजन!

5. हर इंसान को अपने माता पिता से प्रेम होता है. पत्नी के मायके वालों की कभी भी अवहेलना नहीं करनी चाहिए. इससे आपकी पत्नी के कोमल मन को चोट पहुंच सकती है.

शादी के बाद हर एक लड़की जरा तो यही चाहती है कि पति को अपना दीवाना कैसे बनाएं? और पति को काबू में कैसे करें? मगर कभी आपने यह जानने का प्रयास किया कि Pati Apni Patni Se Kya Chahta Hai? अगर नहीं तो कोई बात नहीं है आज का यह लेख इसी विषय पर विस्तृत जानकारी के साथ प्रस्तुत किया जा रहा हैं।

Table Of Contents

  1. पति अपने पत्नी से क्या चाहता है – Pati Apni Patni Se Kya Chahta Hai
    • 1. पति अपनी पत्नी से प्यार जाता है
    • 2. पति अपनी पत्नी से सम्मान चाहता है
    • 3. पति अपने पत्नी से विनम्र व्यवहार की उम्मीद रखता है
    • 4. पत्नी अपने पति की केयर करें पति यही चाहता है
    • 5. पत्नी पति के दुख को समझे और उसका सहयोग दें
    • 6. उनके परिवार की परवाह और केयर करें पति यही चाहता है
    • 7. पत्नी कम खर्चीली हो पति यही चाहता है
    • 9. पति को स्वादिष्ट और अलग-अलग खाना बनाकर खिलाएं पति यही चाहता है 
    • 10. कभी भी पति को पीठ पीछे धोखा ना दे पति अपने पत्नी से यही चाहता है
    • 11. पत्नी झगड़ालू ना हो पति यही चाहता है
    • 12. पति को हमेशा प्योरिटी दे हर पति यही चाहता है
    • 13. पति अपनी पत्नी से हमेशा चाहते है कि वह हमेशा सज सवर कर रहे
    • 14. पति के दोस्तों के सामने और उनके परिवार के सामने पत्नी रिस्पेक्ट दे
    • 15. पति अपने पत्नी से चाहता है कि पत्नी उसके साथ रोमांस करें
    • 16. पति चाहता है कि उसकी पत्नी बेवजह उस पर शक ना करें
    • 17. पत्नी एजुकेटेड हो पति यही चाहता है
    • 18. पति चाहता है कि उसकी पत्नी समझदार हो
    • 19. पति चाहता है कि उसकी वाइफ ड्रामेबाज स्वभाव की ना हो
    • 20. पति चाहता है कि उसकी पत्नी आवश्यकता पड़ने पर उसे आवश्यक और सही सलाह दें 
    • 21. पति चाहता है कि उसकी पत्नी उस पर गर्व करें
    • 22. पति चाहता है कि उसकी पत्नी बच्चों का पूरा ध्यान रखें
  2. पति अपने पति से क्या चाहता है? से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर 
    • निष्कर्ष

अगर पत्नियां पति की इच्छा को समझ ले तो कभी भी शादीशुदा रिलेशनशिप में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और ना ही शादीशुदा रिलेशन टूटने के अंतिम कगार पर पहुंच सकेगा। हमने सोचा कि क्यों ना आज शादीशुदा बहनों के लिए आज का यह महत्वपूर्ण और विशेष लेख प्रस्तुत करें। 

जिससे उनकी हेल्प हो सके अगर आप अपने पति को अच्छे से समझ लोगे तो आप जीवन भर सुखी रहोगी तो चलिए जान लेते है कि पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है? जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक से बताई गई है। लेख को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यह लेख आपके बहुत काम का है और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

पति अपने पत्नी से क्या चाहता है – Pati Apni Patni Se Kya Chahta Hai

शादी हो जाने के बाद  दुनिया का हर पति अपनी पत्नी से सम्मान, प्यार, रोमांस और जीवन भर उसका साथ ही चाहता है। यह ऐसी चीजें है जो पति अपनी पत्नी से मुख्य रूप से चाहता है। इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी चीजें है जो पति अपनी पत्नी से उम्मीद करता है तो चलिए यहां पर नीचे दिए गए पॉइंट को सबसे पहले समझे। 

ध्यान रहे हम आपको जो भी तरीके बताने वाले है उन सभी तरीकों को आपको ध्यान से पढ़ना है और कोई भी जानकारी मिस नहीं करनी नहीं तो आप इस विषय को पूरी तरीके से समझ नहीं पाओगी और आपके लिए यह ले बिना मतलब का ही हो जाएगा इसीलिए जानकारी को ध्यान से एवं विस्तृत रूप से जरूर पढ़ें। 

1. पति अपनी पत्नी से प्यार जाता है

देखिए किसी भी रिश्ते में अगर आपसी प्यार होता है तो रिश्ता हमेशा खुशहाल और लंबे वक्त तक चलता है। इसीलिए शादी के बाद हर पति अपनी पत्नी से आजीवन प्यार की उम्मीद करता है और इतना ही नहीं वह चाहता है कि उसे आज जैसा प्यार मिल रहा है वह हमेशा वैसा ही मिलता रहे और प्यार में कोई कमी ना आए।

इसीलिए पत्नी होने के नाते आपका कर्तव्य है कि आप अपने पति को सदैव एक जैसा प्यार करते रहे और ध्यान रहे प्यार में कभी भी आपको कमी नहीं लानी है ना ही किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना है। अगर आप अपने पति को आजीवन एक जैसा प्यार करोगी तो आपका शादीशुदा जीवन सदैव खुशहाल रहेगा।

2. पति अपनी पत्नी से सम्मान चाहता है

जब आप किसी को सम्मान दोगे तो आपको सम्मान मिलेगा। यह बात तो सभी को पता है। मगर पति पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है तभी रिश्ते में हमेशा प्यार और मिठास बनी रहती है। आपको अपने पति को सम्मान देना चाहिए और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो उनके आत्मसम्मान पर ठेस पहुंचा सके।

जो पत्नी अपने पति का आत्म सम्मान करती है और उसके सम्मान का पूरा ख्याल रखती है अक्सर उनके पति उनसे काफी ज्यादा खुश रहते है और उनके बीच आपसे प्यार भी हमेशा बना रहता है। अगर आप अपने पति को खुश देखना चाहती हो और उसका प्यार पाना चाहती हो तो उसे सम्मान देना ना भूलें और उसके सम्मान का ख्याल रखें।

3. पति अपने पत्नी से विनम्र व्यवहार की उम्मीद रखता है

हर पति अपनी पत्नी से ही चाहता है कि उसकी पत्नी उसके साथ विनम्र व्यवहार करें और  अच्छे से पेश आएं। आपको भी अपना यही कर्तव्य समझना चाहिए कभी भी आपको अपने पति के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए।

क्योंकि वही आपके साथ जीवन भर रहेंगे और आपके हर एक सुख दुख में आपके साथ निभाएंगे। पति पत्नी के रिश्ते में हमेशा विनम्रता का व्यवहार रहना चाहिए तभी यह रिश्ता आजीवन चल सकता है और रिश्ते में कभी भी कोई खटास भी नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें

  • पत्नी को खुश कैसे रखें 
  • करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट देना चाहिए
  • करवा चौथ का क्या मतलब होता है

4. पत्नी अपने पति की केयर करें पति यही चाहता है

जब आप सात फेरे लेते हो तो सात वचन लेते हो और उन सात वचन में से एक वचन यह है कि आपको अपने पति का और आपको अपनी पत्नी का हर परिस्थिति में ध्यान रखना होगा। यदि आप सात वचनों में से इस वचन का पालन करो तो आप कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर अफसोस नहीं करोगी और आप दोनों के बीच में आपसी प्यार भी बना रहेगा।

जो पत्नी अपने पति की केयर करती है पति भी उसकी केयर करता है और अपनी पत्नी की वैल्यू को भी आसानी से समझता है। अगर आप अपने पति को खुश देखना चाहती हो और अपना रिलेशन उनके साथ अच्छा बनाना चाहती हो तो ऐसे में आपको उनकी केयर करनी चाहिए वैसे भी शादी के बाद पत्नी का कर्तव्य ही पति की केयर करना होता है इसलिए इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें।

5. पत्नी पति के दुख को समझे और उसका सहयोग दें

अगर पति किसी समस्या में है और उसे किसी बात का दुख है तो पत्नी को बिना कहे इस बात को समझना चाहिए क्योंकि कोई भी पति अपनी पत्नी से अपनी तकलीफ के बारे में नहीं करता क्योंकि वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से किसी और को कोई परेशानी या टेंशन हो।

आपको अपने पति के दुख को समझना चाहिए और अगर संभव हो तो आप उनके दुख को कम करने के लिए वह करें जो उपयोगी है। अगर आप ऐसा करोगे तो पति को आपके प्रति प्यार का व्यवहार जागेगा और पति आपको अपनी असली जीवनसंगिनी समझेगा जो उसका हर दुख सुख में साथ दे रहे है। इसीलिए इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने पति के दुख को समझने की कोशिश करें।

6. उनके परिवार की परवाह और केयर करें पति यही चाहता है

आपसे पहले आपके पति के जीवन में उसके परिवार वाले ही होते है जो उसका हर सुख दुख में और हर परिस्थिति में साथ देते है। यही कारण है कि पति चाहता है कि पत्नी उसके परिवार का ख्याल रखें और अगर पत्नी ऐसा करती है तो पति को बहुत ही खुशी होती हैं।

अगर आप अपने पति को खुश देखना चाहती हो और उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट चाहती हो तो ऐसे में आपको पति के साथ साथ उसके परिवार वालों का भी ध्यान रखना चाहिए और उन्हें खुश रखने का प्रयास रखना चाहिए। यदि आप ऐसा करती हो तो पति को बहुत अच्छा लगता है और पति भी आपको वैल्यू देता है और साथ ही आपके परिवार वालों को भी हुआ वैल्यू देता है जितना आप उसके परिवार वाले को देती हो।

7. पत्नी कम खर्चीली हो पति यही चाहता है

ज्यादातर पति अपने पत्नी से सिर्फ एक बात से लेकर काफी खफा रहते है वह है जरूरत से ज्यादा खर्चा करना। अगर आपको एक अच्छी पत्नी बनना है तो हिसाब से और जरूरत को समझ कर ही पति के पॉकेट पर भार देना चाहिए मतलब की आवश्यकता अनुसार ही खर्चा करें क्योंकि ज्यादा खर्चीली पत्नी किसी भी पति को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं।

अगर आप पति को इनकम को देखकर हिसाब से खर्चा करती हो तो पति को बहुत ही अच्छा लगता है और इतना ही नहीं कम खर्चा करने के साथ-साथ आपको सेविंग करना भी आना चाहिए अगर आप यह दोनों चीज करती हो तो पति यकीन मानिए आप से बहुत ही इंप्रेस होंगे और उन्हें इससे ज्यादा आप के कुछ भी नहीं चाहिए और यही उम्मीद हर पति अपनी पत्नी से करता भी हैं।

9. पति को स्वादिष्ट और अलग-अलग खाना बनाकर खिलाएं पति यही चाहता है 

अगर आपकी शादी होने वाली है तो सबसे पहले आपको अपनी पत्नी को खुश करने के लिए और उसे हमेशा खुश देखने के लिए अपने मायके से ही अच्छा अच्छा है और स्वादिष्ट पकवान बनाना सीख लेना चाहिए क्योंकि यह आपके काफी काम में आने वाला हैं।

जब पति से कोई बात मनवा नहीं होती है, जब पति नाराज हो जाए, जब पति को खुश करना हो और इतना ही नहीं पति के साथ प्यार जताना हो तो सबसे पहले आपको उसे स्वादिष्ट व्यंजन बना कर खिलाना चाहिए क्योंकि एक कहावत है पति के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है अर्थात आपको अपने पति को खुश रखने के लिए उसे समय-समय पर स्वादिष्ट व्यंजन अपने हाथों से बना कर खिलाना चाहिए।

10. कभी भी पति को पीठ पीछे धोखा ना दे पति अपने पत्नी से यही चाहता है

आज के जमाने में हर जगह पर यही सुनने को मिलता है कि उसकी पत्नी ने उसे पीठ पीछे धोखा दिया और धोखा देकर भाग गई। अगर आपको अपने पति से प्यार है और आप उसे सदैव खुश देखना चाहती हो तो आपको अपने पति के प्रति सदैव लॉयल रहना चाहिए।

पति-पत्नी का वह पवित्र रिश्ता ही क्या जब पत्नी अपने पति को पीठ पीछे धोखा दे। जो लड़कियां या फिर जो औरत अपने पति को पीठ पीछे धोखा देती है वह पूरी तरीके से इस पवित्र रिश्तेके लायक ही नहीं होती है। दुनिया का हर पति यही कहता है कि उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे कभी भी उसे धोखा ना दे और उसके प्रति सदैव लॉयल बनी रहे और यही पत्नी भी अपने पति से उम्मीद करती हैं।

11. पत्नी झगड़ालू ना हो पति यही चाहता है

हर एक लड़के की शादी से पहले यही ख्वाहिश होती है कि उसकी पत्नी झगड़ालू स्वभाव की ना हो और उसका स्वभाव उसके प्रति एवं उसके परिवार के प्रति सदैव विनम्र और खुशहाल रहे। कोई भी लड़का या फिर कोई भी पति झगड़ालू लड़की या झगड़ालू पत्नी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता हैं।

आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना है कि आप अपने पति से बिल्कुल भी झगड़ा ना करें और जितना हो सके उनके साथ हंसी-खुशी पेश आएं। अगर आपका स्वभाव झगड़ालू होगा तो आपके पति कभी भी आपको वैल्यू नहीं और ना ही आपका आपसी तालमेल बैठेगा।

12. पति को हमेशा प्योरिटी दे हर पति यही चाहता है

आज आप अपने पति को जैसी अहमियत दे रही हो वैसी अहमियत आपको सदैव उन्हें देनी होगी। हमें देखा है कि शादी के दो-तीन साल तक पत्नी और पति एक दूसरे को खूब वैल्यू देते है परंतु समय के साथ साथ यही चीज पति पत्नी के बीच कम होने लगती है और जब आप एक दूसरे को वैल्यू देना कम कर दोगे तो रिलेशनशिप भी कहां ठीक से चलने वाली हैं।

आप अपने पति को जैसी प्योरिटी आज दे रही हो वैसे ही आपको अपने पति को हमेशा देना चाहिए। अगर आप उनकी बातों को तवज्जो दोगी तो यकीन मानिए आपके पति आपको भी वैल्यू देंगे और आपकी बात को कभी नजरअंदाज नहीं करेंगे।

13. पति अपनी पत्नी से हमेशा चाहते है कि वह हमेशा सज सवर कर रहे

हर पत्नी चाहती है कि पति का ध्यान उसके तरफ ही रहे परंतु पति का ध्यान अपनी तरफ रखने के लिए आपको थोड़ा सज सावर कर अगर आप खुद को अट्रैक्टिव नहीं रखोगे तो आपके पति का ध्यान आपकी तरह कैसे जाएगा। हर पति की यही ख्वाहिश होती है कि उतनी पत्नी सुंदर देखें और आकर्षित देखें।

आकर्षित देखने के लिए पति को जैसे कपड़े पसंद होते है वैसे कपड़े पहने और पति के लिए सिंगार करें अगर आप यह सब कुछ करोगी तो पति आपके हमेशा आपके तरफ आकर्षित रहेंगे और उनके मन में किसी और का ख्याल भी नहीं आएगा। इतना ही नहीं आपके पति आपके इस स्वभाव से बहुत ही ज्यादा खुश होंगे इसीलिए आपको अपने पति को खुश करने के लिए और उनके मन का करने के लिए सज संवर कर रहना चाहिए।

14. पति के दोस्तों के सामने और उनके परिवार के सामने पत्नी रिस्पेक्ट दे

दुनिया का हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी उसके दोस्तों के सामने और उसके परिवार के सामने उसकी इज्जत करें। जब पत्नी इज्जत नहीं करेगी तो पति को कैसा लगेगा। अगर आप अपने पति के दिल में अपनी जगह बना कर रखना चाहती हो और उसे सम्मान पाना चाहती हो तो आपको पति को भी सबके सामने सम्मान देना होगा और रिस्पेक्ट के साथ पेश आना होगा।

15. पति अपने पत्नी से चाहता है कि पत्नी उसके साथ रोमांस करें

पति पत्नी के रिलेशनशिप में रोमांस का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर पति पत्नी के रिलेशनशिप में रोमांस नहीं होता है तो इस रिलेशनशिप का मजा ही नहीं होता है और इतना ही नहीं आप एक दूसरे से प्यार से बात भी नहीं करोगे और नौबत तलाक तक भी पहुंच सकती है इसलिए रोमांस बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।

हर पति की यही ख्वाहिश होती है कि उसकी पत्नी उसके साथ रोमांस करें क्योंकि रोमांस से रिलेशनशिप में मिठास आता है और इतना ही नहीं रोमांस से ही एक दूसरे की वैल्यू भी बढ़ती है। रोमांस एक शब्द ही नहीं अपने आप में रिलेशनशिप को आगे तक ले जाने का मूल मंत्र है। इसीलिए आपको अपने पति के साथ रोमांटिक बनकर रहना चाहिए और समय-समय पर उनके साथ रोमांटिक पल व्यतीत करना चाहिए।

16. पति चाहता है कि उसकी पत्नी बेवजह उस पर शक ना करें

पत्नियों का स्वभाव की पत्नी के ऊपर शक करने का होता है। इतना ही नहीं पति के ऊपर शक करना वे अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है। मगर अगर पति के दिल से पूछा जाए तो पत्नियां उनके ऊपर शक करके बिल्कुल भी सही नहीं करती है। अगर आपका पति आपके प्रति ईमानदार है और आप को वैल्यू भी देता है तो बेवजह उसके ऊपर शक करने से क्या फायदा हैं।

पति पहले से यही चाहता है कि उसको ऐसी पत्नी मिले जो उसके ऊपर कभी भी शक ना करें और शक के वजह से उसके रिलेशनशिप में कोई बाधा आए। जिस रिलेशनशिप में शक को अहमियत मिलने लगती है वह रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चलता और परिणाम बहुत ही बुरा होता है इसीलिए अगर आपको आपके पति पूरा समय दे रहे है और आपके प्रति ईमानदार है तो उनके ऊपर बिना मतलब के शक ना करें।

17. पत्नी एजुकेटेड हो पति यही चाहता है

आज के समय में लड़का लड़की दोनों को ही एजुकेटेड होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना एजुकेटेड इस आधुनिक जमाने में सरवाइव करना नामुमकिन है आपको ऐसे ही कोई भी बेवकूफ बना सकता है और आप का गलत फायदा उठा सकता हैं।

शादी से पहले हर लड़का सोचता है कि उसे एक ऐसी वाइफ मिले जो एजुकेटेड हो और गलत सही को समझने में चलाक हो। अगर पत्नी एजुकेटेड होती है तो बच्चे भी अपने आप एजुकेटेड होते है क्योंकि माता-पिता का स्वभाव बच्चों पर साफ साफ दिखाई देता है और आज के समय में कोई नहीं चाहेगा तो उसका बच्चा चलाक ना हो। 

18. पति चाहता है कि उसकी पत्नी समझदार हो

आज जमाना इतना ज्यादा एडवांस हो गया है कि आप को समझदार होना ही पड़ेगा नहीं तो आपको एक सेकंड में कोई भी बेवकूफ बना सकता है और आपका कोई भी अपने आवश्यकता अनुसार गलत फायदा उठा सकता हैं।

यदि आप अपने पति का दिल जीतना चाहती हो तो समझदारी आपके अंदर होनी चाहिए और इतना ही नहीं आपके चतुराई भी रहना चाहिए ताकि आप अपनी चतुराई से पति का दिल जीत सको जो पत्नियां ऐसी होती है अक्सर वह पति का दिल जीतने में कामयाब रहती है और पति को भी ऐसी ही पत्नी अच्छी लगती हैं।

19. पति चाहता है कि उसकी वाइफ ड्रामेबाज स्वभाव की ना हो

ऐसी बहुत सी महिलाएं होती है जो अपनी बात मनवाने के लिए बहुत सारा ड्रामा करती है और जो लड़की ड्रामा करती है अक्सर वह किसी भी लड़के को पसंद नहीं रहती है। यदि आप चाहती हो कि आप वैसा बना देता आपके पति चाहते है तो इस दृष्टिकोण से आपको ड्रामेबाज वाइफ नहीं बनना है बल्कि एक ऐसी भाई बनना है जैसी कामना आपके पति करते हैं।

20. पति चाहता है कि उसकी पत्नी आवश्यकता पड़ने पर उसे आवश्यक और सही सलाह दें 

हर पति चाहता है कि आवश्यकता पड़ने पर पत्नी उसे आवश्यक सलाह दे सके। अगर पत्नी सलाहकार होती है तो पति के सामने आने वाले मुसीबतें 70 से 80% तक कम हो जाती है। आपको अपने अंदर चला कि के साथ साथ सलाहकार का भी स्वभाव लाना होगा। 

और जब पति को आपकी सलाह की जरूरत पड़े तो पति बेफिक्र होकर आप से सलाह ले सके और अपने काम को आसानी से कर सके। पति को उनके आवश्यक काम में आवश्यक सलाह देकर आप उनका दिल जीत सकती हो और एक प्रकार से आप उनकी कहीं ना कहीं हेल्प भी करती हो।

21. पति चाहता है कि उसकी पत्नी उस पर गर्व करें

हर पति के ख्वाहिश होती है कि उसकी पत्नी उस पर गर्व करें जो पत्नी अपने पति पर गर्व करते है अक्सर उनके पति अपनी पत्नी के इस स्वभाव से खुश रहते है। अगर आप अपने पति का दिल जीतना चाहती है तो आपको अपने पति पर गर्व करना चाहिए।

कई सारी ऐसी वाइफ होती है जो मतलब पर पति के ऊपर गर्व करती है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपके पति जी इस हालत में है और जो भी करते है वही आपके लिए सब कुछ है इसीलिए आपको उनके ऊपर गर्व करना चाहिए और ऐसा करके आप उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ाती हो।

22. पति चाहता है कि उसकी पत्नी बच्चों का पूरा ध्यान रखें

पति चाहता है कि होने वाले बच्चों का पूरा से पूरा ख्याल है उसकी पत्नी अच्छे से रखें और उसे अच्छे संस्कार दें। क्योंकि पति के पास बच्चों के लिए समय नहीं होता और वह अपने काम से ज्यादा से ज्यादा समय बाहर ही रहते है अगर पति घर बैठ जाए तो घर का खर्चा करना मुश्किल हो जाता है इसीलिए बच्चों की जिम्मेदारी अगर मां अच्छे से उठा ले तो पति काफी ज्यादा खुश होता हैं।

अगर आप अपने पति को खुश देखना चाहती हो तो आप एक समझदार पत्नी बनने के साथ-साथ एक समझदार मां बनना भी बेहद जरूरी है अगर आप ऐसा करने में सफल रहती हो तो आप अपने पति का आधा से ज्यादा दिल जीत लेती है और हर एक पति अपनी पत्नी से यही उम्मीद रखता हैं।

डिस्क्लेमर – यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद स्रोतों से ली गई है और हम किसी भी जानकारी की पुष्टि अपने इस हिंदी बातचीत.कॉम वेबसाइट के माध्यम से नहीं करते है और ना ही किसी सटीक जानकारी का सत्यापन भी करते है। किसी भी प्रकार की जानकारी की पुष्टि के लिए आप अपने स्तर पर रिसर्च अवश्य करें आपकी रिसर्च आप को सुरक्षित रख सकती है। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी के बारे में अवगत कराने का था बाकी आप किसी भी प्रकार की जानकारी की पुष्टि स्वयं करें।

पति अपने पति से क्या चाहता है? से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर 

पति अपने पत्नी से क्या उम्मीद रखता है? से संबंधित आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले यहां पर हमने महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए है अर्थात आप इन प्रश्नोत्तर को पूरा जरूर पढ़ें।

Q. एक पति पत्नी से क्या चाहता है?

एक पति अपनी पत्नी पर एक यही चाहता है कि उसकी पत्नी हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ी रहे और उसका पूरा पूरा सहयोग दें।

Q. पति को सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है?

पति को सबसे ज्यादा अपने पत्नी की सुंदरता और उसका विनम्र व्यवहार एवं उसके प्रति निस्वार्थ भाव से प्रेम ही सबसे ज्यादा पसंद आता हैं।

Q. पत्नी को क्या करना चाहिए अपने पति के लिए?

पति को कुछ करने के लिए पत्नी हमेशा उनका ख्याल रखें और उनकी इज्जत करें एवं हर कठिन समय में उनके साथ खड़ी रहे और आवश्यकता पड़ने पर पति को अपनी महत्वपूर्ण सलाह भी दे सके। यह सब कुछ एक पत्नी को अपने पति के लिए जरूर करना चाहिए।

Q. एक पत्नी में क्या-क्या गुण होने चाहिए?

एक पत्नी में समझदारी का, विनम्रता का, पति के आदर सम्मान का और परिवार को एक साथ ले चलने का गुण होना चाहिए।

Q. एक पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए?

एक पति पत्नी को मिलजुलकर और हंसी खुशी से रहना चाहिए। इतना ही नहीं अपने रिलेशनशिप में कभी भी कोई कमी नहीं लाना चाहिए और एक दूसरे के परिवार का भी ध्यान रखना चाहिए।

निष्कर्ष

हमने अपना आज का यह महत्वपूर्ण लेख Pati Apni Patni Se Kya Chahta Hai शादीशुदा महिलाओं को ध्यान में रखकर बिदार पूर्वक से प्रस्तुत किया हुआ है। हमारी तरफ से हमने अपने एक लेख में हुए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई है ताकि हर एक शादीशुदा महिला का घर खुशहाल रहे और उसके पति उसके साथ रहे एवं उसे प्यार करें।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया आज का यह महत्वपूर्ण लेख आपके शादीशुदा जीवन के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले। 

ताकि ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आगे से ही अनेकों लोगों को पता चल सके ताकि उन्हें इस प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए कहीं और भटकने की आवश्यकता बिल्कुल भी ना हो।

‘अगर आप किसी ऐसे ही महत्वपूर्ण लेख की डिमांड आपसे करना चाहती हो तो आप हमें हमारे ऑफिशियल ईमेल पर टॉपिक की रिक्वेस्ट भेज सकती हो हम आपके रिक्वेस्ट को जरुर एक्सेप्ट करेंगे और अपने लेख के माध्यम से आपकी सहायता करेंगे।’ 

इसके अलावा अगर आपके मन में हमारे लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हो। आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका समय शुभ हो।

एक पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है?

पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे जरूरी होता है एक दूसरे को प्यार करना। आप अपने पार्टनर के बाहरी रंग- रूप को ध्यान न देते हुए उसकी आंतरिक सुंदरता से प्रेम करें। जब आप अपने पार्टनर को बिना किसी स्वार्थ के प्यार करेंगे तभी आपका रिश्ता एक आदर्श रिश्ता बनेगा। पति-पत्नी को चाहिए कि वो एक दूसरे की इच्छाओं की हमेशा कद्र करें।

एक पत्नी क्या चाहती है?

वो चाहती है कि पति शादी के शुरुआती दिनों की तरह ही रोमांटिक बने रहें, मगर अपनी ये चाहत वो ज़ाहिर नहीं करती. सबके सामने जब आप पत्नी का हाथ पकड़ते हैं, तो उस व़क्त भले ही वो आपको झिड़क दे कि ये क्या कर रहे हो सब देख रहे हैं, मगर यक़ीन मानिए, आपकी ये अदा पत्नी को बहुत पसंद आती है.

पत्नी से क्या उम्मीद होती है?

भावनात्मक रूप से हमेशा साथ देंः शादी के अटूट बंधन में बंधने के साथ ही पत्नी सबसे अधिक जिस बात की उम्मीद(wife expect from husband) पति से रखती है, वो है भावनात्मक साथ की. हर छोटी-बड़ी बात पर, सुख-दुख में, विपरीत व कठिन परिस्थितियों में वो पति से आशा करती है कि वो उसे इमोशनल सपोर्ट दें.

अच्छी पत्नी की पहचान क्या है?

एक अच्छी पत्नी आपके मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान करती हैं, भले ही वह उनसे सहमत न हो। 4. एक अच्छी पत्नी आपके प्रियजनों से अच्छा व्यवहार करती है। एक अच्छी पत्नी न केवल आपके लिए अच्छी होनी चाहिए बल्कि उसे आपके परिवार और दोस्तों के साथ भी दयालु होना चाहिए, वह यह समझती हो कि वे भी आपकी दुनिया का हिस्सा हैं।