बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े? - beepeeel soochee mein naam kaise jode?

भारत में हर 10 साल में जनगणना की जाती है, जिसमें देश के सभी नागरिकों के बारे में सभी जानकारी एकत्रित की जाती है कि उनकी शिक्षा क्या हैं, उनका व्यवसाय एवं आय क्या है आदि. और उसी के आधार पर बीपीएल एवं एपीएल सूची बनाई जाती है. बीपीएल सूची वह सूची हैं जिसमें गरीबी रेखा से नीचे आने वाले देश के नागरिकों के नाम शामिल होते हैं, एवं एपीएल सूची में गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले नागरिकों के नाम होते हैं. हालांकि इन सूची में हर साल कुछ संशोधन भी किया जाता है. इस साल की बीपीएल सूची में यदि आप अपना नाम देखना चाहते हैं तो यह कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में दे रहे हैं. बीपीएल सूची में अपने नाम की जाँच करने के लिए निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें.

बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े? - beepeeel soochee mein naam kaise jode?

Table of Contents

  • बीपीएल कार्ड सूची डिटेल
    • बीपीएल कार्ड क्या है
    • बीपीएल सूची का उद्देश्य
    • बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें
      • ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से –
      • मोबाइल एप के माध्यम से –
      • नरेगा योजना में शामिल नामों के आधार पर –
    • बीपीएल सूची राज्य के नाम के आधार पर
    • बीपीएल सूची के लाभ (Benefits of BPL List)
  • FAQ
    • Q : बीपीएल सूची क्या होती है ?
    • Q : बीपीएल सूची तैयार करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
    • Q : एपीएल सूची क्या होती है ?
    • Q : जनगणना करने से क्या पता चलता है ?
    • Q : किसी व्यक्ति का नाम बीपीएल सूची में है क्या एपीएल सूची में यह किस तरह जांचे ? 

बीपीएल कार्ड सूची डिटेल

नामबीपीएल कार्डघोषित सरकारलाभदेश में गरीबी रेखा के आंकड़े को मापने के लिएउद्देश्यबीपीएल लिस्ट तैयार करनाआधिकारिक साइटक्लिक करेंटोल फ्री नंबरNA

बीपीएल कार्ड क्या है

बीपीएल का विस्तृत रूप बिलो पावर्टी लाइन अर्थात गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग हैं। बीपीएल कार्ड कैसा कार्ड होता है जहां पर देश में मौजूद गरीब वर्ग के लोगों की जानकारी दर्ज कराई जाती है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रत्येक 10 वर्ष के अंतराल में भारत में जनगणना की जाती है जिसमें से बीपीएल एवं एपीएल सूची तैयार की जाती है। 

बीपीएल सूची का उद्देश्य

प्रत्येक 10 वर्ष में तैयार की जाने वाली बीपीएल सूची सरकार द्वारा निर्धारित कुछ उद्देश्यों के चलते तैयार की जाती है।

  • देश में गरीबी रेखा के आंकड़े को मापने के लिए बीपीएल लिस्ट तैयार की जाती है।
  • गरीबी में जी रहे लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं या उन्हें लाभ प्रदान करना चाहिए इस बात की जांच के लिए भी यह सूची बनाई जाती है।
  • देश में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले कितने लोग हैं इसकी जानकारी एकत्रित करने के लिए भी यह सूची तैयार की जाती है।
  • पहले यह सूची ऑफलाइन तरीके से तैयार की जाती थी जिसको देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे परंतु अब डिजिटल देश का हर काम डिजिटल हो गया है, इसलिए नई बीपीएल सूची ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देखी जा सकती है।

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें

ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से –

  • यदि आप अपने नाम की जाँच बीपीएल सूची में करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आपकी स्क्रीन पर यह वेबसाइट खुलेगी, वहां आपको कुछ जानकारी देने के लिए विकल्प दिए जायेंगे. जिसमे आपसे आपके राज्य, जिले, तहसील, ग्राम पंचायत आदि का चयन करने के लिए कहा जायेगा.
  • यह सभी जानकारी आप सही चयन करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपके एरिया की बीपीएल सूची शो हो जाएगी, आप उसमे अपना नाम देख सकते हैं.

मोबाइल एप के माध्यम से –

  • आप अपने मोबाइल फोन पर भी बीपीएल सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से ‘बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट’ एप डाउनलोड करें. जिसकी लिंक इस प्रकार है –
  • इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें. और इसमें आपको ‘चेक लिस्ट’ की एक लिंक दिखाई देगी, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके फोन में कुछ जानकारी का चयन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा. ये जानकारी आपके राज्य का नाम, जिले का नाम, ग्राम पंचायत का नाम आदि हो सकती हैं.
  • इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके फोन पर बीपीएल सूची प्रदर्शित हो जाएगी, जहाँ से आप अपने नाम की जाँच कर सकते हैं, कि सूची में आपका नाम है या नहीं.

नरेगा योजना में शामिल नामों के आधार पर –

आपको बता दें कि नरेगा योजना के लाभार्थी वे लोग हैं जोकि बीपीएल श्रेणी के नीचे आते हैं. नरेगा योजना में शामिल नामों के आधार पर भी बीपीएल सूची देखि जा सकते हैं. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आप मनरेगा योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  2. यहाँ पर आपको होम पेज में ही कुछ जानकारी भरने के लिए बोला जायेगा, आप सभी जानकारी सही से भरें.
  3. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें. इससे आपकी स्क्रीन पर जिले के आधार पर सूची खुल जाएगी.

बीपीएल सूची राज्य के नाम के आधार पर

राज्य के नाम के आधार पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी बीपीएल सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं.         

राज्यों के नाममध्यप्रदेशझारखंडपुडूचेरीराजस्थानमहाराष्ट्रओडिशातमिलनाडुगुजरातआंध्रप्रदेशछत्तीसगढ़कर्नाटकमणिपुरगोवात्रिपुराउत्तरप्रदेशअरुणाचल प्रदेशहरयाणाकेरलमेघालयपंजाबजम्मू और कश्मीरहिमाचल प्रदेशमिजोरमउत्तराखंडपश्चिम बंगालबिहारअसमनागालैंडसिक्किमतेलंगानादादरा और नगर हवेलीअंडमान और निकोबार द्वीप समूहदमन और दीवलक्षद्वीपदिल्लीचंडीगढ़  

बीपीएल सूची के लाभ (Benefits of BPL List)

  • बीपीएल सूची में नाम होने से सबसे पहला फायदा तो यह होगा कि इससे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सब्सिडी रेट एवं डिपो में राशन मिलता है, जिसमे गेंहू, चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल होती हैं.
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सरकारी कार्य में भी अतिरिक्त सहायता मिलेगी. इससे उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है, और साथ ही रोजगार भी मिल सकता है.
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए सरकारी सहायता की आवश्यकता होती है, जैसे स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं अन्य चीजों में. अतः बीपीएल सूची में नाम होने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा.

इस तरह से इस साल की बीपीएल सूची में आप अपने नाम की जाँच कर यह देख सकते हैं कि आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए योग्य है या नहीं.

FAQ

Q : बीपीएल सूची क्या होती है ?

Ans : देश में की गई गणना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की एक सूची तैयार की जाती है जिसे बीपीएल सूची कहते हैं.

Q : बीपीएल सूची तैयार करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Ans : देश में वर्तमान गरीबी के आंकड़े को जांचना.

Q : एपीएल सूची क्या होती है ?

Ans : गरीबी रेखा से ऊपर का जीवन यापन करने वाले लोगों की एक सूची तैयार की जाती है जिसे एपीएल सूची कहते हैं.

सूची में नाम कैसे डालें?

बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज.
आवेदक का तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ।.
मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।.
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।.
बीपीएल सर्वे क्रमांक।.
पता प्रमाण के लिए पानी या बिजली बिल मान्य है।.
जॉब कार्ड या श्रमिक कार्ड भी मान्य किये जाते है।.

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें MP?

MP बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले यहाँ से samagra.gov.in वेब पोर्टल में जाना है। समग्र वेब पोर्टल खुल जाने के बाद बीपीएल परिवार में पंजीकृत विकल्प को चुनें। इसके बाद सबसे पहले अपना जिला का नाम चुनें। फिर अपना तहसील या लोकल बॉडी का नाम सेलेक्ट करें।

भारत में कुल कितने राशन कार्ड धारक है?

परिवार 56 लाख, मगर राशन कार्ड 70 लाख - BBC News हिंदी

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

MP Ration Card 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?.
और अपने सभी परिवार के सदस्यों को ऐड करना होगा। इसके बाद आपको नए समग्र BPL कार्ड बनवाने के लिए आप बीपीएल परिवार पंजीकरण एवम प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट पर जाना होगा ।.
इसके बाद आपको “समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” का लिंक दिखाई देगा ।.