बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग जीरो बैलेंस । बैंक ऑफ बड़ौदा की जानकारी । बैंक ऑफ बड़ौदा खाता नंबर । बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट । बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलें । बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर । बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें । बैंक ऑफ बड़ौदा का फॉर्म कैसे भरें

क्या आप भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की सोच रहे है और आपको नहीं पता है की यह पूरी प्रक्रिया काम कैसे करती है तो यह आर्टिकल आप जैसे लोगो के लिए ही है इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोलते है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको 4 स्टेप को पूरा करना होगा। यह बिलकुल सरल स्टेप है जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है और फिर बड़ी आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ोदा में आपका खाता खुल जाएगा। तो चलिए फिर देखते है।

Zero Balance Account क्या होता है? इसके फायदे और नुक्सान क्या होते है?

Contents hide

1 Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोलते है?

2 Bank of Baroda में Zero Balance Account खोलने के लिए क्या दस्तावेज होने चाहिए?

3 Bank of Baroda में Zero Balance Account खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

3.1 निष्कर्ष

Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोलते है?

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र खोलना है और सर्च बार में bank of baroda लिखना है। यह बैंक ऑफ़ बड़ोदा की आधिकारिक वेबसाइट है।

click here

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

इसके बाद आपको यहाँ INSTA CLICK SAVINGS ACCOUNT का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इस पर क्लिक करना है और फिर proceed पर क्लिक करके आगे बढ़ना है जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है।

इसके बाद आपके सामने Basic Details का पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी डालनी है। सबसे पहले आपको Title में Mr. या Miss अपने अनुसार डालना है। इसके बाद आपको अपना First Name, Middle Name और Last Name भरना है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

इसके बाद निचे आपको अपना Email address डालना है और फिर निचे मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे यह नंबर आपका आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसी नंबर पर एक OTP आएगा। आपको यह ओटीपी इसी के सामने डालना है। इसके बाद आपको इस सब बॉक्स पर एक एक करके टिक करना है और फिर next पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Pan & Aadhar का पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ पर अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और फिर निचे आधार कार्ड नंबर डालना है इसके बाद इन सब पर टिक करना है और फिर निचे आना है आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा आपको वह यहाँ नीचे डालना है और फिर next पर क्लिक करना है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

इसके बाद आपके सामने Address & Branch Selection के पेज खुल जाएगा। यह आपके घर का पूरा एड्रेस आपके आधार कार्ड से निकाल लेगा। अगर आपका communication एड्रेस एक ही है तो फिर आपको यहाँ yes पर क्लिक करना है और अगर आपका communication एड्रेस अलग है तो फिर आपको यहाँ no पर क्लिक करके अपना कम्युनिकेशन एड्रेस डालना है। इसके बाद आपको यहाँ निचे अपनी ब्रांच को चुनना है किस ब्रांच में आप अपना खाता खुलवाना चाहते है।

इसके बाद आपके सामने एक नया सेक्शन Personal Details, Nomination & Address Service का आ जाएगा। सबसे पहले आपको यहाँ पर अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी है जैसे अपने माता पिता का नाम आदि। इसके बाद आपको employment चुनना है इसके बाद अपनी आए सीमा और फिर अपना व्यवसाय और अंत में अपनी वैवाहिक स्थिति।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

इसके बाद निचे आपको अपने Nominee Details डालनी है जैसे उसका नाम, घर का पूरा पता, जन्मतिथि आदि। आप चाहे तो no पर क्लिक करके इस ऑप्शन को छोड़ भी सकते है। इसके बाद proceed पर क्लिक करना है। Nominee In Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

इसके बाद आपके सामने Additional Services का पेज खुल जाएगा। आपको यहाँ अपनी सर्विस को चुनना है जो आप लेना चाहते है जैसे Debit Card, Internet Banking, Mobile Banking, SMS Alert और UPI आदि। मैं इन सभी सर्विस को लेना चाहता हूँ तो सभी पर टिक लगा देता हूँ। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी एप्लीकेशन की डिटेल आ जाएगी। आप इसे एक बार ठीक से देख सकते है और फिर आपको submit Application पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डायलॉग बॉक्स आ जाएगा। जहाँ लिखा होगा Congratulations आपका सेविंग अकाउंट खुल चुका है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - baink oph badauda mein jeero bailens khaata kaise kholen?

आपके अकाउंट की डिटेल्स आपकी मेल आईडी और आपकी mpin आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगी।

इसके अलावा आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा का क्रडिट कार्ड भी ले सकते है लेकिन इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको FD करनी होगी। तो अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो ले सकते है।

अगर आप अपने इस अकाउंट की KYC नहीं करवाते है तो आपको इस अकाउंट में कुछ सीमाएं होगी। जैसे इसमें आप एक दिन में 1 लाख रुपए से ज्यादा न पैसे जमा कर सकते है और न निकाल सकते है। इसके साथ इस अकाउंट में आप 1 साल में केवल 2 लाख रुपए का ही लेनदेन कर सकते है। अगर आप अपने इस अकाउंट की KYC करवा लेते है तो फिर आपके अकाउंट से यह सीमाएं हट जाएगी।

KYC करवाने के लिए आपको 1 साल के अंदर अंदर अपने बैंक की ब्रांच में आधार कार्ड, पैन कार्ड ले कर जाना होगा। KYC होने के बाद बैंक से आप अपनी चेकबुक के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

KYC Full Form क्या होती है? KYC क्या होता है?

Bank of Baroda में Zero Balance Account खोलने के लिए क्या दस्तावेज होने चाहिए?

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • एक ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर यह आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

Bank of Baroda में Zero Balance Account खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा में कोई और खाता नहीं होना चाहिए।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आप हमारे द्वारा लिखे इस जानकारीपूर्ण आर्टिकल को पढ़कर समझ गए होंगे की Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे खोले। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और अगर अब भी आपको कोई समस्या आ रही हो। या आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खुलवाएं?

बैंक ऑफ बड़ौदा 0 बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज?.
आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है ).
पैन कार्ड.
मोबाइल नंबर.
ईमेल आईडी.
A4 साइज व्हाइट पेपर ( वीडियो केवाईसी के लिए ).
ब्लू या ब्लैक कलर का पेन ( वीडियो केवाईसी के लिए ).
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ( वीडियो केवाईसी के लिए ).

जीरो बैलेंस का खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

What is Zero Balance Account..
फोटोयुक्त पहचान प्रमाण (Photo ID proof): जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी वगैरह। ... .
पता या निवास संबंधी पहचान प्रमाण (Address proof) : जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, बिजली का बिल, वगैरह।.

जीरो बैलेंस ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

State Bank Of India Zero Balance Khata खोलने के लिए सभी स्टेप?.
SBI YONO APP खोलें|.
न्यू टू एसबीआई ऑप्शन का चयन करें|.
डिजिटल या इंस्टा अकाउंट का चयन करें|.
अप्लाई न्यू विकल्प का चयन करें|.
मोबाइल नंबर इंटर करें|.
अकाउंट पासवर्ड बनाएं|.
आधार जानकारी भरें|.
अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें|.

जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?

जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुल जाए. हालांकि ज्यादातर बैंक आपको ये सुविधा नहीं देते हैं, लेकिन देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आपको बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट के तहत जीरो बैंलेंस खाता खुलवाने की सुविधा देता है.