1857 में पटना का कमिश्नर कौन था? - 1857 mein patana ka kamishnar kaun tha?

Q16. कुंवर सिंह ने 26 मार्च 1858 को किस जिले पर अधिकार स्थापित किया?
(A) रीवा
(B) जौनपुर
(C) आजमगढ़
(D) झांसी

Q17. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के दौरान, किन जिलों के ज़मींदारों ने कंपनी की सहायता की?
(A) हथुआ
(B) पंडौल
(C) बेतिया
(D) उपर्युक्त सभी

Q18. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह की शुरुआत में पटना के आयुक्त (कमिश्नर) कौन थे?
(A) विलियम टेलर
(B) E.A सैमूयेल्स
(C) लायड
(D) E इरविन

Q19. पटना में 1857 ई. का व्यापक विद्रोह शुरू हुआ?
(A) 3 अगस्त 1857
(B) 3 मई 1857
(C) 3 जुलाई 1857
(D) 3 जून 1857

Q20. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के दौरान कुछ जिलों के सैनिकों को हटा लिया गया। उनका सही क्रम है?
(A) पटना, बिहार, मुजफ्फरपुर
(B) शाहाबाद, पटना, बिहार
(C) शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहार
(D) शाहाबाद, बिहार, पटना
-(B)
Q21. 1857  ई. के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया ?
(A) अमर सिंह
(B) कुँवर सिंह
(C) पीर अली
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Q22. अमर सिंह, किन पहाड़ियों से, ब्रिटिश सेना के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध में लगे थे?
(A) राजगीर की पहाड़ियाँ
(B) कैमूर की पहाड़ियाँ
(C) रांची की पहाड़ियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Q23. दानापुर की सैनिको ने कब कंपनी के विरुद्ध विद्रोह किया?
(A) 25 जुलाई 1857
(B) 25 जून 1857
(C) 25 मई 1857
(D) 25 अगस्त 1857

Q24. किस ब्रिटिश अधिकारी ने कुंवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था ?
(A) सैमूयल्स
(B) आयर
(C) टेलर
(D) लुगार्ड

Q25. कुंवर सिंह ने किस क्षेत्र पर अधिकार कर स्वयं को  उस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?
(A) पटना
(B) गया
(C) आरा
(D) दानापुर

Q26. बिहार में 1857  ई. के विद्रोह के दौरान मोहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह हुआ?
(A) गया में
(B) छपरा में
(C) नालंदा में
(D) रोहतास में

Q27. कुंवर सिंह ने अक्टूबर 1857 ई. में निम्नलिखित में से किस से मिलने की कोशिश की?
(A) लक्ष्मीबाई
(B) लियाकत अली
(C) बेगम हजरत महल
(D) तात्या टोपे

Q28. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के नेता अमर सिंह को किसने गिरफ्तार किया?
(A) सैमूयल्स
(B) लुगार्ड
(C) महाराजा जंग बहादुर
(D) महाराजा जय प्रताप सिंह

Q29. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई?
(A) 5 फरवरी 1860
(B) 5 जनवरी 1860
(C) 5 मार्च 1859
(D), 3 जनवरी 1860

Q30. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) खान बहादुर खान
(B) कुँवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम

Related

Read here Bihar GK Questions and questions details. Also you can read from here Bihar Current Affairs and download the Bihar GK PDF FIles in hindi.

Q.870 :  1857 के विद्रोह से बिहार का कोनसा भाग अप्रभावित रहा था?
(a) दानापुर
(b) पटना
(c) आरा
(d) मुंगेर
Answer : मुंगेर

Q.869 :  बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है?
(a) वहाबी आंदोलन
(b) अलीगढ आंदोलन
(c) पटना आंदोलन
(d) अकाली आंदोलन
Answer : वहाबी आंदोलन

Q.868 :  दानापुर की सैनिको ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
(a) 25 जुलाई 1857
(b) 25 जून 1857
(c) 25 मई 1857
(d) 25 अगस्त 1857
Answer : 25 जुलाई 1857

Q.867 :  1857 के आंदोलन के दोरान अंग्रेजो के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था?
(a) अमर सिंह
(b) कुंवर सिंह
(c) पीर अली
(d) विलायत अली
Answer : अमर सिंह

Q.866 :  अवध के शाह ने कुवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बद्ध किससे था?
(a) दानापुर से
(b) मिर्जापुर से
(c) आजमगढ़ से
(d) गोरखपुर से
Answer : आजमगढ़ से

Q.865 :  बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी के दोरान निम्न में से कोनसा जिला प्रभावित हुआ था?
(a) सारण
(b) वैशाली
(c) पूर्णिया
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी

Q.864 :  बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई?
(a) 10 मई 1857 को
(b) 11 जून 1857 को
(c) 1 जुलाई 1857 को
(d) 3 जुलाई 1857 को
Answer : 3 जुलाई 1857 को

Q.863 :  किस पहाडियों से अमर सिंह, अंग्रेजो की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?
(a) राजगीर की पहाड़ियाँ
(b) कैमूर की पहाड़ियां
(c) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
(d) नेपाल की पहाड़ियाँ
Answer : कैमूर की पहाड़ियां

Q.862 :  वहाबी आन्दोलन के समय पटना का कमिश्नर कोन था?
(a) ई.ए. सैमुल्स
(b) विंसेट आयर
(c) विलियम टेलर
(d) कैप्टन डनवर
Answer : विलियम टेलर

Q.861 :  पटना में 1857 के विप्लव के नेता कोन थे?
(a) विलायत अली
(b) पीर अली
(c) इनायत अली
(d) जयमंगल सिंह
Answer : पीर अली

Provide Comments :