यूट्यूब कंपनी 1 महीने में कितना कम आती है? - yootyoob kampanee 1 maheene mein kitana kam aatee hai?

नई दिल्ली। अगर आप भी प्राइवेट जॉब में अच्छी सैलरी नहीं कर पा रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप परेशान रहते होंगे। दरअसल कई लोगों को प्राइवेट जॉब का काम ज्यादा कठिन लगता है साथ ही साथ इसके एवज में जो सैलरी मिलती है वह कम लगती है। प्राइवेट जॉब में काम करने वाले ज्यादातर लोग यही मानते हैं। आपको बता दें कि कोविड-19 जैसे भी कई लोगों को दिक्कत हुई है और उनके खर्च बड़े हैं ऐसे में सैलरी कम लगना एक आम बात है।

अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के शौकीन हैं और आए दिन अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो इससे आप अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको इसे पार्ट टाइम रखना है या फिर फुल टाइम। लेकिन आप अगर कुछ टिप्स फॉलो कर ले तो इस प्लेटफार्म की मदद से हर महीने ₹100000 या फिर से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं वह भी घर बैठकर तकरीबन 1 घंटा यूट्यूब इस्तेमाल करके। अगर आपको हमारी बात मजाक लग रही है तो ऐसा नहीं है क्योंकि यह सच्चाई है और आप भी चाहे तो इतने पैसे यूट्यूब से कमाए जा सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं कमाई

अब तक आप यह समझ गए होंगे कि यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। जी हां आप सही समझ रहे हैं आपको यूट्यूब पर वीडियो ही बनाने पड़ेंगे लेकिन यह कोई आम वीडियो नहीं होंगे बल्कि इसमें आपका हुनर दिखाई देना चाहिए और तब जाकर आप इससे हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप ऐसा करने का सही तरीका नहीं जानते तो आज हम आपको यूट्यूब वीडियो बनाने का सबसे सही तरीका बताने जा रहे हैं।

वीडियो क्वालिटी रखें बेस्ट

अगर आप यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी बेहतरीन रखेंगे तो जाहिर सी बात है लोग ज्यादा से ज्यादा इसे देखेंगे और आप की इंगेजमेंट भी पड़ेगी। ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा अब नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर यही वीडियो बेकार क्वालिटी का होगा तो वीडियो से कमाई करने के अवसर कम हो जाएंगे।

कंटेंट रखे मजबूत

आपको हमेशा अच्छे कंटेंट और सब्जेक्ट पर ही काम करना पड़ेगा क्योंकि अच्छा कंटेंट ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपसे इंगेज करने में मदद करेगा और आपकी यूजर्स बढ़ते जाएंगे और व्यू भी अच्छे आएंगे।

3 मिनट से कम ना हो

अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं और इसका मकसद कमाई करना है तो सबसे पहले कोशिश करें कि वीडियो की टाइमिंग 3 मिनट से कम ना हो क्योंकि आप अगर ऐसा करेंगे तो आप इस वीडियो से कमाई नहीं कर पाएंगे हमेशा आपको 3 मिनट या इससे ज्यादा लंबा वीडियो ही बनाना पड़ेगा।

लगातार पोस्ट करें वीडियो

शुरुआत में आप 1 दिन में एक वीडियो पोस्ट कर सकते हैं लेकिन आप अगर ज्यादा इंगेजमेंट चाहते हैं तो आपको हर रोज तकरीबन दो वीडियो पोस्ट करने चाहिए और इसमें किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए नहीं तो इंगेजमेंट कम हो जाएगा।

यूक्रेन में चले रहे युद्ध की वजह से, हम रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, Google और YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कुछ समय के लिए रोक देंगे. ज़्यादा जानें.

अगर आप YouTube Partner कार्यक्रम में शामिल हैं, तो YouTube Analytics के 'आय' टैब में जाएं. इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी कि किन वीडियो से सबसे ज़्यादा आय हो रही है और आय के कौनसे सोर्स सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद हैं. खास मेट्रिक कार्ड में अनुमानित आय (आमदनी), आरपीएम, और वीडियो चलाने पर आधारित सीपीएम को देखा जा सकता है. YouTube से पैसे कमाने का तरीका जानें.

अपनी आय की रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में Analytics चुनें.
  3. सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू से, आय चुनें.

आरपीएम

आरपीएम रिपोर्ट आपको यह बताती है कि हर 1,000 वीडियो व्यू पर, अलग-अलग आय के सोर्स से कितनी कमाई हुई. आरपीएम निकालने के लिए कुल आय को, देखे जाने की कुल संख्या से भाग दिया जाता है और फिर 1,000 से गुणा किया जाता है.

वीडियो चलाने पर आधारित सीपीएम 

वीडियो चलाने पर आधारित सीपीएम की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि एक या उससे ज़्यादा विज्ञापन दिखाने वाले वीडियो को, 1,000 बार चलाने से कुल अनुमानित औसत आय कितनी हुई.

हर महीने की अनुमानित आय

हर महीने की अनुमानित आय वाली रिपोर्ट में, आपके चैनल की पिछले छह महीने की आय की जानकारी मिलती है. 

हर महीने की अनुमानित आय, कुछ अडजस्टमेंट पर निर्भर करती है. ये अडजस्टमेंट, इन वजहों से होते हैं:

  • अमान्य ट्रैफ़िक
  • Content ID के दावे और विवाद
  • विज्ञापन कैंपेन के कुछ टाइप (उदाहरण के लिए, हर दिन की लागत वाले कैंपेन). 

इन अडजस्टमेंट की वजह से, आपकी हर महीने की अनुमानित आय (आमदनी) कम या ज़्यादा हो सकती है. कमाई शुरू होने के बाद, ये अडजस्टमेंट दो बार होते हैं: पहली बार, आपकी आय शुरू होने के एक हफ़्ते बाद, जिसमें चैनल से होने वाली आय का पूरा अनुमान मिलता है. दूसरी बार, अगले महीने के बीच में, जिसमें आपकी पूरी आमदनी की जानकारी मिलती है.

आय के सोर्स

आय के सोर्स की रिपोर्ट में इस बात की पूरी जानकारी दी जाती है कि कमाई के हर सोर्स से कितनी अनुमानित आय हुई है.

लेन-देन से होने वाली आय

लेन-देन से होने वाली आय की रिपोर्ट में, आपको चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं और मर्चंडाइज़ (प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीज़ें) से होने वाली अनुमानित आमदनी की खास जानकारी मिलती है. यह रिपोर्ट, वीडियो के लेवल पर भी उपलब्ध है.

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले वीडियो

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले वीडियो की रिपोर्ट से, आपको पता चलता है कि किन वीडियो से सबसे ज़्यादा अनुमानित आय हुई है.

विज्ञापन का टाइप

'विज्ञापन का टाइप' रिपोर्ट की मदद से, अलग-अलग टाइप के विज्ञापनों से होने वाली आय के प्रतिशत की जानकारी मिलती है. YouTube पर किस तरह के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी पूरी आमदनी देखना

आपकी पूरी आमदनी, सिर्फ़ आपके AdSense खाते में दिखती है. हर महीने की 7 से 12 तारीख के बीच, पिछले महीने की आपकी पूरी आमदनी, आपके AdSense खाते में जोड़ दी जाती है.

AdSense खाते में पूरी आमदनी देखने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. अपने AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद, YouTube के लिए AdSense को चुनें. 
  3. आपको YouTube से होने वाली कमाई का मौजूदा बैलेंस और पिछले पेमेंट की रकम दिखेगी. साथ ही, YouTube के खास संसाधनों का ऐक्सेस मिलेगा.

अगर आपकी आय पर कोई टैक्स लागू होता है, तो टैक्स के लिए रोके गए पैसे की वजह से, आपकी पूरी आमदनी पर असर पड़ सकता है. साथ ही, टैक्स के लिए रोके गए पैसे सिर्फ़ आपके AdSense खाते में दिखते हैं.

यूट्यूब से 1 महीने में कितना पैसा कमा सकते हैं?

YouTube से महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं? बात रही यूट्यूब से पैसे कमाने की तो एक यूट्यूब पर महीने के 3 या 4 हजार से ₹500000 प्रति महीने कमा रहे हैं। यह भी आपके ऊपर निर्भर करता है, और आपके चैनल के ऊपर। यदि आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर है तो आप महीने के 50000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं

यूट्यूब 1 दिन में कितना कम आती है?

इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित Revenue है. यूट्यूब को 2005 में लॉन्च किया गया था तब से इसमें लोगों के दिनों में काफी जगह बना ली है.

यूट्यूब पेमेंट कब देता है?

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा हो जाते हैं तब आप पैसे कमाने के अधिकारी हो जाते हैं.

1000 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते है आप यह जानना चाहते है कि 1000 subscriber hone par kitne paise milte hain ? तो, सबसे पहले आपको बता दे की यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे नही देता है। बल्कि यूट्यूब से आने वाली इनकम यूट्यूब विडियोज के views पर निर्भर होती है। जितने ज्यादा व्यूज आते है उतने ही ज्यादा पैसे आने लगते है।