अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार कैसे करें - apane yootyoob chainal ka prachaar kaise karen

हिंदी न्यूज़इन 5 उपाय से हिट बनाएं अपना यूट्यूब चैनल

यूट्यूब की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले शो में शिरकत करते नजर आते हैं। मुफ्त में यूट्यूब चैनल बनाकर कई लोग अपने...

अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार कैसे करें - apane yootyoob chainal ka prachaar kaise karen

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 30 Aug 2016 09:56 PM

यूट्यूब की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले शो में शिरकत करते नजर आते हैं। मुफ्त में यूट्यूब चैनल बनाकर कई लोग अपने फोन से वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज जाने वाले युवाओं से लेकर दफ्तर में काम करने वाले कई लोगों को यूट्यूब ने सेलिब्रिटी बना दिया है। कई लोगों के पास यूट्यूब पर दिखाने के लिए हुनर तो होता है लेकिन वे अपने चैनल को कैसे अधिक लोगों तक पहुंचाएं, इसकी जानकारी नहीं होती। कुछ खास टिप्स के जरिए साधारण कंटेंट को भी यूट्यूब पर वायरल किया जा सकता है।

1.   चैनल से फेसबुक, ट्विटर अकाउंट जोड़ें
यूट्यूब चैनल पर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को शामिल किया जा सकता है। इसका फायदा है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके चैनल पर जाएगा तो उसे वहां आपके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी मिलेंगे। इससे विश्वसनीय चैनल बनाने में मदद मिल सकती है। अगर आपका यूट्यूब चैनल नहीं है तो youtube.com/create_channel पर जाकर अपना अकाउंट बना लें। इसके बाद अपने चैनल के बैनर को सजाएं। इसके लिए अपने चैनल पर जाएं। यहां सबसे ऊपर दाहिने ओर एडिट का आइकन मिलेगा। इस पर क्लिक कर फेसबुक के कवर फोटो जैसा बैनर शामिल करें। इसी एडिट के विकल्प पर ‘एडिट लिंक’ का विकल्प भी मौजूद है। यहां फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस प्रोफाइल के अलावा अपने ब्लॉग को चैनल से जोड़ सकते हैं। अपनी प्रोफाइल की लिंक को यहां दिए गए तीन विकल्प में पेस्ट कर सेव कर दें। इसके बाद चैनल पर फेसबुक, ट्विटर या ब्लॉग के आइकन दिखेंगे। इन पर क्लिक करते ही व्यक्ति आपके अकाउंट पर पहुंच जाएगा।

2.   यूट्यूब कार्ड का इस्तेमाल
जिस तरह टीवी पर पॉप अप के रूप में विज्ञापन दिखते हैं उसी तरह आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर दर्शकों को  किसी वेबसाइट, ब्लॉग या अन्य वीडियो देखने का विकल्प सुझा सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ने ‘काड्र्स’ नाम का नया फीचर शामिल किया है। आपने कई वीडियो देखते हुए पाया होगा कि यूट्यूब उसी से जुड़ी अन्य वीडियो भी सुझाता है। काड्र्स के इस्तेमाल से किसी वीडियो में अपनी ही अन्य वीडियो दिखा सकते हैं। इससे आपके चैनल पर कोई एक वीडियो देखने वाला व्यक्ति अन्य वीडियो भी देख सकता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए वीडियो के नीचे दिए गए ‘वीडियो मैनेजर’ के विकल्प पर जाएं। यहां जिस वीडियो में काड्र्स इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके नीचे दिए गए ‘एडिट’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसी विकल्प में काड्र्स का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद इसमें अन्य वीडियो या वेबसाइट दिखाने के विकल्प आएगा। इन विकल्प में अपनी किसी भी वीडियो या ब्लॉग को शामिल कर सकते हैं।

3.   'वीडियो में सब्सक्राइब बटन शामिल करें
किसी यूट्यूब चैनल के सब्क्राइबर बढ़ने का यह फायदा है कि जब भी उस चैनल से वीडियो साझा की जाएगी तो वे उसके सब्सक्राइबर को यूट्यूब खोलते ही सबसे पहले दिखाई देंगी। वैसे तो यूट्यूब वीडियो के नीचे सब्सक्राइब का बटन दिया जाता है लेकिन अगर वीडियो चलते हुए यह स्क्रीन पर दिखाई दे तो उसका अधिक प्रभाव होता है। उदाहरण के लिए आप अपनी किसी वीडियो में लोगों को चैनल सब्सक्राइव करने की अपील वाला मैसेज लगा सकते हैं। यह मैसेज किसी खास सीन के दौरान वीडियो पर सबसे ऊपर दिखाया जा सकता है ताकि सभी दर्शक इसे देख सकें। इतना ही नहीं वीडियो चलने के दौरान लाइक और उसे शेयर करने का मैसेज भी दिखाया जा सकता है। इस मैसेज में अपने ब्लॉग, या किसी अन्य वीडियो की लिंक भी शामिल कर सकते हैं। मैसेज पर क्लिक करते ही वह वीडियो या आपका ब्लॉग खुल जाएगा। इसके लिए यूट्यूब ने ‘एनोटेशन’ फीचर दिया है। वीडियो अपलोड करने के बाद न्उसके ठीक नीचे कई आइकन दिखेंगे। इनमें बाएं से चौथे नंबर पर ‘एनोटेशन’ का विकल्प है। इस पर क्लिक करने के बाद वीडियो के ऊपर दिखाई जाने वाली टिप्पणी लिखने का विकल्प आएगा। इस टिप्पणी को अपने अनुसार वीडियो के किसी भी हिस्से में दिखा सकते हैं। इस मैसेज में चैनल सब्स्क्राइब करने की लिंक भी साझा कर सकते हैं

4.   कीवर्ड का इस्तेमाल बेहद जरूरी
किसी भी वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है कि वह वीडियो सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाई दे। अधिकतर लोग वीडियो के कीवर्ड तो शामिल करना जानते हैं लेकिन उन्हें चैनल कीवर्ड की जानकारी नहीं होती। वीडियो को सर्च रिजल्ट में आगे दिखाने के लिए वीडियो कीवड्र्स के अलावा चैनल के कीबड्र्स का इस्तेमाल भी बेहद जरूरी है। वीडियो अपलोड करने के बाद उसका शीर्षक स्पष्ट रखें और वीडियो का विवरण भी वीडियो से जुड़ा होना चाहिए। याद रहे कि विवरण में ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल करें जिन्हें लोग अधिक खोजते हैं। इसके अलावा विवरण के नीचे कीवर्ड देने का विकल्प भी दिया गया है। इस विकल्प में वीडियो से जुड़े कीवर्ड शामिल कर सकते हैं। चैनल के कीवडर्स वीडियो सर्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका यूट्यूब चैनल शॉर्ट फिल्मों से जुड़ा है या फिर आप फिल्म रिव्यू या कॉमेडी की वीडियो अधिक डालते हैं तो चैनल में उससे जुड़े कीवडर््स जरूर शामिल करें। चैनल के कीवर्ड शामिल करने के लिए youtube.com/advanced_settings पर जाएं। यहां सबसे ऊपर ‘चैनल कीवर्ड’ का विकल्प शामिल है। इसमें चैनल के कंटेंट से जुड़े कीवर्ड शामिल कर दें।
 5.   फीचर कंटेंट
चैनल की सबसे लोकप्रिय वीडियो को फीचर कंटेंट में शामिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपके चैनल पर आएगा तो वह वीडियो चैनल में सबसे ऊपर दिखाई देगी और चैनल खुलते ही यह अपने आप प्ले हो जाएगी। इससे इस वीडियो को और अधिक व्यूज मिलेंगे। फीचर कंटेंट में वीडियो शामिल करने के लिए youtube.com/featured_content पर जाएं और सबसे अपनी लोकप्रिय वीडियो को इसमें शामिल कर दें।

अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार कैसे करें - apane yootyoob chainal ka prachaar kaise karen

यूट्यूब चैनल का प्रचार कैसे करें?

अपने वीडियो का और जगहों पर प्रचार करें रेडियो, टीवी, वेबसाइटों, फ़ोरम, न्यूज़लेटर, और बाकी सोशल नेटवर्किंग प्लैटफ़ॉर्म पर अपने वीडियो और चैनल का प्रचार करें. अपने YouTube चैनल का लिंक ज़्यादा से ज़्यादा जगहों पर दें: जैसे कि वेबसाइटों, ब्लॉग, और पत्रिकाओं में.

यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए क्या करें?

How To Grow A Youtube Channel?.
सही Subject का चुनाव कोई भी वीडियो बनाने से पहले उसके विषय का चुनाव करना अति आवश्यक है। ... .
Research करना जरूरी है बहुत-से लोग वीडियो बनाते समय इस बात को पूरी तरह इग्नोर कर देते हैं। ... .
Script लिखना भी जरूरी है ... .
Voice Quality पर ध्यान दें ... .
Over Editing न करें ... .
Youtube Video SEO. ... .
Youtube Marketing..

यूट्यूब वीडियो पर ऐड कैसे लगाएं?

Google Ads खाते को YouTube चैनल से जोड़ना.
YouTube Studio में साइन इन करें..
पहले सेटिंग और फिर चैनल पर क्लिक करें..
बेहतर सेटिंग टैब पर क्लिक करें..
खाता जोड़ें पर क्लिक करें..
लिंक का नाम और Google Ads का ग्राहक आईडी डालें. ... .
हो गया पर क्लिक करें..
सेव करें पर क्लिक करें..

चैनल को प्रमोट कैसे करते हैं?

Youtube Channel को प्रोमोट कैसे करें?.
हमेशा एक टॉपिक पर वीडियो बनाइए ... .
ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा वीडियो बनाएं ... .
YouTube Short वीडियो बनाएं ... .
Collaboration Video बनाये ... .
अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें ... .
Blog बनाकर अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें ... .
Google Ads के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें.