गूगल को क्या क्या नहीं पूछना चाहिए? - googal ko kya kya nahin poochhana chaahie?

Google Search: आज के समय में इंटरनेट हमारी जानकारी का सबसे बड़ा सोर्स है. हम हर छोटी-बड़ी चीजों की जानकारी के लिए सीधे Google के पास जाते हैं. ऐसे में यह बात जान लें कि कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिसे आपको भूलकर भी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए, वरना आपकी एक लापरवाही आपको जेल तक पहुंचा सकती है.

चाइल्ड पॉर्न

गूगल पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो सर्च न करें. भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना कानूनी अपराध है. ऐसे करते पकड़े जाने पर 5 से 7 साल तक जेल का प्रावधान है. ऐसे में Google पर भूलकर भी चाइल्ड पॉर्न को सर्च नहीं करें.

बम बनाने की तकनीक

Google पर अगर आपने गलती से भी बम बनाने की तकनीक के बारे में सर्च किया है, तो आप सबसे पहले सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर आ जाएंगे. ऐसे में अगर आप बिसा किसी बात के मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते हैं, मजाक में भी कभी गूगल पर बम बनाने की तकनीक के बारे में सर्च नहीं करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें
 

पाइरेटेड फिल्म

रीलिज से पहले किसी फिल्म को ऑलनाइन डालना या किसी फिल्म का पाइरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक करना गैरकानूनी होता है. इसके साथ ही ऑनलाइन पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करना भी गैरकानूनी काम है, जो आपको जेल तक पहुंचा सकती है.

गर्भपात कैसे करें

भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के गर्भपात कराना भी गैरकानूनी है. ऐसे में अगर Google पर गर्भपात कराने के तरीके के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

पीड़िता का नाम और फोटो

सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का शिकार हुई किसी पीड़िता का वास्तविक नाम, पता व फोटो उजागर नहीं करना चाहिए. किसी भी व्यक्ति, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी पीड़िता की वास्तविक पहचान को उजागर करना गैरकानूनी है. ऐसे में अगर बिना वजह किसी मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं, तो इससे जुड़ा कोई सर्च गूगल पर न करें.

इन चीजों को भी न करें सर्च

इसके अलावा अगर आप किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो Google पर कुछ अन्य चीजों को भी कभी सर्च नहीं करना चाहिए. जैसे अपना Email ID, दवाइयां और कस्टमर केयर का नंबर भी कभी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए. Google पर इन चीजों को सर्च करने से फर्जीवाड़े के शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है.

Google को लोग सबसे ज्यादा Search करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. चाहे किसी सवाल का जवाब जानना हो या कहीं जाने का रास्ता, गूगल हर चीज बताता है. लेकिन क्या आप सर्च करने से पहले थोड़ा भी सोचते हैं (think before you google) कि क्या सर्च करने वाले हैं.

गूगल पर कुछ भी सर्च करने से पहले यह जान लें कि क्या सर्च करना है और क्या नहीं. कुछ चीजं ऐसी हैं, जिन्हें गूगल पर सर्च करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. यहां तक कि गूगल पर अपने हर सवाल का जवाब ढूंढना आपको जेल भी पहुंचा सकता है. आइए जान लेते हैं गूगल पर क्या-क्या सर्च करने से बचना चाहिए (things to never search on google)-

गूगल पर कभी खुद को सर्च न करें (never google your name)

गूगल पर सर्च करते वक्त भूलकर भी कभी अपनी पहचान जानने के लिए सर्च न करें. दरअसल, गूगल के पास आपकी सर्च हिस्ट्री का पूरा डेटाबेस होता है और बार-बार सर्च करने से इसके लीक होने का खतरा है. हैकर्स इसी इंतजार में रहते हैं कि कौन सी चीज उन्हें आसानी से हैक करने को मिल जाए.

गूगल को क्या क्या नहीं पूछना चाहिए? - googal ko kya kya nahin poochhana chaahie?

अपनी ई-मेल आइडी न करें सर्च (never google your e-mail id)

कई बार मस्ती-मजाक में हम अपनी ई-मेल आइडी को गूगल पर सर्च करने लगते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए काफी मुसीबत खड़ा कर सकता है. ऐसी गलती करने से आपका अकाउंट लीक हो सकता है और पासवर्ड भी हैक हो सकता है और आपके किसी तरह के स्पैम में फंसने का खतरा है.

गूगल से बीमारी की दवाई न पूछें (never google about medicine)

कुछ लोग खुद के या घर के किसी सदस्य के बीमार होने पर लोग गूगल कर के दवाई या फिर उस बीमारी का इलाज ढूंढने लगते हैं. गूगल पर ऐसी जानकारी ढूंढना किसी की जान खतरे में डाल सकता है क्योंकि यहां आपको सही जानकारी ही मिले, इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में बीमारी होने पर डॉक्टर से मिलें, गूगल से नहीं.

कस्टमर केयर नंबर गूगल पर ढूंढेंगे तो फंसेंगे (never google about customer care support)

इन दिनों डिजिटल पेमेंट में तेजी आई है और इसी के साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं. साइबर फ्रॉड करने के सबसे पॉपुलर तरीकों में से एक है कस्टमर केयर अधिकारी बनकर चूना लगाना. ये ठग गूगल पर बैंकों के गलत कस्टमर केयर नंबर डाल देते हैं और इसकी मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. गूगल पर बैंक या अन्य पेमेंट सर्विस का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के बजाय उसकी वेबसाइट या फिर ऐप पर चेक करें.

गूगल को क्या क्या नहीं पूछना चाहिए? - googal ko kya kya nahin poochhana chaahie?

कूपन कोड का लालच मुश्किल में डाल देगा (never google about coupon code)

कूपन कोड फ्रॉड के मामले इन दिनों बहुतायत में सामने आ रहे हैं. लोगों को लिंक भेजकर या फिर अन्य तरीकों से कूपन के जरिये कैशबैक जीतने का ऑफर दिया जाता है. ऐसे में कई बार लोग गूगल पर भी कूपन की तलाश करते हैं. गूगल पर आपको कई फर्जी वेबसाइट मिल जाएंगी, जिनके जरिये फ्रॉड किया जा सकता है. ऐसे में भूलकर भी कूपन कोड वाली ऐसी वेबसाइट्स के चक्कर में न पड़ें.

बम बनाने या चाइल्ड पोर्न के बारे गूगल से हरगिज न पूछें (never google about bomb or child porn)

गूगल पर अक्सर लोग कुछ ऐसी चीजें सर्च करते हैं, जो समाज और सरकार की नजर में गलत है. जैसे कोई मजाक-मजाक में बम बनाने का तरीका ढूंढता है, तो कोई मस्ती के इरादे से चाइल्ड पोर्न तलाशता है. हमारी सलाह है कि ऐसी संदिग्ध चीजों के बारे में गूगल पर सर्च करना महंगा पड़ सकता है. साइबर सेल की नजर से आप बच नहीं सकते, जो ऐसी चीजों के सर्च करने पर अलर्ट मोड में आ जाती हैं. आपको इसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

गूगल को क्या क्या नहीं पूछना चाहिए? - googal ko kya kya nahin poochhana chaahie?

Follow Us:

  • Google
  • Google News

Share Via :

Published Date Thu, Jun 10, 2021, 12:44 AM IST

गूगल से कौन कौन से सवाल नहीं पूछना चाहिए?

गूगल से मजाक में भी ना पूछें ये 6 सवाल, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, जेल भी जा सकते हैं.
आजकल हम पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं। ... .
गूगल पर भूलकर भी किसी नई फिल्म को डाउनलोड करने के बारे में सर्च ना करें। ... .
इसके अलावा गूगल पर किसी भी प्रकार के हथियारों के बारे में सर्च ना करें। ... .
आत्महत्या ... .
गोपनीय जानकारी.

गूगल पर क्या सर्च करने से जेल होती है?

अगर आप चाइल्ड पॉर्नोग्राफी गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। भारत में सरकार ने इसको लेकर सख्त कानून बनाया है जो आपको पोस्को एक्ट के तहत जेल की हवा खिला सकता है। अगर आप गूगल पर ऐसा कुछ सर्च करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 5 से 7 साल तक की जेल हो सकती है। ये भी एक सेंसिटिव इश्यू है।

गूगल पर क्या क्या सर्च नहीं करना चाहिए?

बम बनाने का तरीका कभी भी गूगल पर सर्च ना करें. इससे आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. बम बनाने का तरीका अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इस वजह से इस टर्म को गूगल पर सर्च ना करें.

गूगल पर क्या सर्च करना कानूनी अपराध है?

गूगल चाइल्ड पोर्न खोजना, देखना या शेयर करना अपराध है. वहीं, बम बनाने या गर्भपात के तरीके गूगल पर तलाशने पर आप सुरक्षा एजेंसियाें के निशाने पर आ जाते हैं. ऐसा करने से सुरक्षा एजेंसियां ​​आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं, जिसमें आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.