क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? - kshetraphal kee drshti se bihaar ka sabase bada jila kaun sa hai?

Shetrafal Ke Drishtikonn Se Bihar Ka Sabse Bada Zila Kaunsa Hai ?

Pradeep Chawla on 12-05-2019

क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला-पश्‍चिम चम्पारण

जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला-पटना

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Vedprakash Tiwari on 08-02-2021

Chetrafal ki Drishti se Bihar ka sabse bada Jila Kaun kaun hai

Md Ejaz Hussain on 26-08-2020

Bihar ka chota jila Kon sa hai

Chjota jila on 10-12-2019

Bihar me chhota jila kain sa hai

hhujy on 18-11-2019

kshetrafal ki Drishti se Bihar ka sabse bada Jila konsa hai aur Kaisa Dikhta Hai

Prashant kumar on 04-10-2019

How many commissioners in bihar

Yashvant kumar on 12-05-2019

Bihar Bihar mein chetrafal ki Drishti konsa konsa Jila bada hai

ajay kumar on 25-08-2018

bhiha parmdhale ki sankhaya bataye

अगर आप किसी government exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास सामान्य प्रश्नों की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है और यह भी एक बहुत ही सामान्य सा प्रश्न है कि बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है । आज हम इसके बारे में बात करेंगे लेकिन इससे पहले हम बिहार के बारे में कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करेंगे जो किसी भी exam और gk के हिसाब से बहुत important है ।

क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? - kshetraphal kee drshti se bihaar ka sabase bada jila kaun sa hai?

बिहार भारत का सबसे प्राचीन राज्यों में से एक राज्य माना जाता है जिसको प्राचीन काल में ‘मगध’ के नाम से भी जाना जाता था आज इसकी राजधानी भले ही पटना है लेकिन पटना को भी पुराने जमाने में पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था यहां पर मौर्य वंश, गुप्त वंश आदि राजाओं ने अपना साम्राज्य का विस्तार करके राज किया था इसके अलावा यहां पर मुगल शासकों द्वारा भी राज किया गया है ।

बिहार राज्य की स्थापना बंगाल के विभाजन के बाद हुई थी मतलब bihar को हम बंगाल का एक टुकड़ा भी कह सकते हैं जिसकी स्थापना 22 मार्च 1912 को हुई थी बिहार के सबसे बड़े शहर का नाम भी पटना है ।

बिहार के सबसे बड़ा जिला का नाम क्या है ।

छेत्रफल के आधार पर बिहार का सबसे बड़ा जिला वेस्ट चंपारण है जो कि 5,229 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इसके बाद बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला “गया” है जो कि 4,998 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ।

जबकि जनसंख्या के आधार पर बिहार का सबसे बड़ा जिला पटना है जिसकी जनसंख्या लगभग 2011 के आँकड़ो के अनुसार 5,838,466 है ।

यह पोस्ट भी पढ़िए –

  • बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है –
  • बिहार का पुराना नाम क्या था –
  • झारखंड में कितने जिले हैं –
  • उत्तराखंड में कितने जिले है –
  • उत्तरप्रदेश में कितने जिले है –

Follow us on other platforms too. Stay Connected!

HomeOnline Gk quizबिहार के तीन सबसे बड़े जिलें ( क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुसार )

बिहार के तीन सबसे बड़े जिलें ( क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुसार )

Friday, February 21, 2020

बिहार के 3 सबसे बड़े जिले:-  बिहार (BIHAR), अगर आप बिहार के किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या आप बिहार के एक नागरिक है तो ऐसे में आपको बिहार के 3 सबसे बड़े जिलों (क्षेत्रफल की दृष्टि से और जनसंख्या की दृष्टि से) के नाम को जानना और उन्हें याद रखना काफी आवश्यक बन जाता है।

क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? - kshetraphal kee drshti se bihaar ka sabase bada jila kaun sa hai?

आज हम बात करने वाले हैं बिहार के 3 सबसे बड़े जिलों के बारे में जो क्षेत्रफल के अनुसार और जनसंख्या के अनुसार बिहार में प्रथम स्थान रखते हैं ।

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जैसे BSSC, BPSC, BIHAR DAROGA, BIHAR POLICE, इत्यादि, इन सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में यह प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं कि बिहार के सबसे बड़े जिले कौन से हैं या बिहार के सबसे छोटे जिले कौन से हैं क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सबसे बड़े जिले कौन है, जनसंख्या की दृष्टि से बिहार के सबसे बड़े जिले कौन है।

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इन प्रश्नों के उत्तर आसानी से पा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

 मैंने यहां पर क्षेत्रफल की दृष्टि से और जनसंख्या की दृष्टि से 3 सबसे बड़े जिलों के नाम दे रखे हैं जो आप नीचे देख सकते हैं।

क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?:- 


➡️ क्षेत्रफल की दृष्टि से  सबसे बड़ा जिला:---- 

1. पश्चिमी चंपारण (5,229 KM^2)
2. गया (4,978 KM^2)
3. पूर्वी चंपारण (3,969 km^2)

Note:- ध्यान रखे , सबसे छोटा जिला:- शिवहर (443 kM^2)

👉 पच गया चंपारण में
पच:-- पश्चिमी चंपारण
◆ गया:--- गया
◆ चंपारण :--- पूर्वी चंपारण

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप लोग को समझ में आ गई होगी कि बिहार में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े जिले कौन-कौन से हैं साथ ही साथ मैंने आपको ट्रिक के माध्यम से भी याद कराने की पूरी कोशिश की है जो आप हमेशा के लिए याद रख सकते हैं।

 अब हम लोग आगे बढ़ते हैं और बात करेंगे जनसंख्या की दृष्टि से बिहार में जिलों का क्रम क्या है,

जनसंख्या की दृष्टि से बिहार के सबसे बड़ा जिला कौन सा है?:-

➡️ जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला:-----
1. पटना (58,38,465)
2. पूर्वी चंपारण (50,99,371)
3. मुजफ्फरपुर (48,01,062)

 👉 पटना की पूर्वी, मुजफ्फरपुर गई
◆ पटना :-- पटना
◆ पूर्वी :--- पूर्वी चंपारण
◆ मुजफ्फरपुर :--- मुजफ्फरपुर

Note:- ध्यान रखे , सबसे छोटा जिला:- शेखपुरा (6,34,927)

 दोस्तों तो आपने देखा कि हम लोगों ने बिहार के सबसे बड़े जिले क्षेत्रफल की दृष्टि से और जनसंख्या की दृष्टि से क्रम के अनुसार मैंने आपको बता दिया और साथ ही साथ ट्रिक के माध्यम से भी याद कराने की पूरी कोशिश की है।

 उम्मीद करुंगा कि आप लोगों को हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होगा और "क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के 3 सबसे बड़े जिले" और "जनसंख्या की दृष्टि से बिहार के 3 सबसे बड़े जिले" कौन कौन से है, याद हो गई होंगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp ग्रुप में जरुर शेयर करें और साथ ही साथ इसी तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

Thank You !

बिहार का सबसे टॉप जिला कौन सा है?

बिहार के 10 सबसे बड़े जिलों की सूची.

बिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर और शेखपुरा है। शिवहर क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है जबकि शेखपुरा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है।

बिहार का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?

बनगाँव सहरसा ज़िले के पश्चिम मे अवस्थित एक गाँव है, जिसकी पहचान सदियों से रही है। जनसँख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से ये गाँव ना सिर्फ राज्य के बल्कि देश के सबसे बड़े गांवों मे एक हैं।

बिहार का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

पटना (Patna) भारत के बिहार राज्य के पटना ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है और राज्य की राजधानी है। यह बिहार का सबसे बड़ा नगर है।