वीडियो में यूट्यूब पर - veediyo mein yootyoob par

विस्तार

यूट्यूब आज एक बड़ी इंडस्ट्री का रूप धारण कर चुकी है और इसपर वीडियोज बनाकर लोग लाखों करोडों रुपये कमा रहे हैं। भारत में 4जी इंटरनेट सेवाओं की लॉन्चिंग के साथ सभी सोशल मीडिया ऐप्स शहरों के साथ गांवों में खूब लोकप्रिय हुए हैं। लेकिन इस्तेमाल करने में आसान यूट्यूब ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है और अकेले भारत में आज इसके तकरीबन 50 करोड़ यूजर्स हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियोज बना कर डालते हैं, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी आपको अच्छे व्यूज नहीं मिल रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ जबरदस्त टिप्स लेकर आए हैं। आप इन टिप्स को आगे देख सकते हैं। वहीं अगर आप भी इन सोशल मीडिया ऐप्स में रुचि रखते हैं और डिजिटल तरीके से काम करने की इच्छा रखते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग के भी फील्ड में उतरकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। देश विदेश में डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते बाजार को देखते हुए देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम ने अब देश के युवाओं को इसमें दक्ष बनाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है। आप इस लिंक Digital Marketing Course - Join Now पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग तथा सोशल मीडिया मार्केटिंग के फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते हैं।

यूट्यूब वीडियोज पर कैसे आएंगे ज्यादा व्यूज :

यूट्यूब पर व्यूज लाने के लिए यह जरूरी है कि आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं। ट्रेडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाने के बाद आप अपने वीडियो के लिए अच्छा सा टाइटल सोचें और टैग्स के लिए अच्छे वॉल्यूम वाले कीवर्ड्स को ही चुने। इससे लोग आसानी से आपके वीडियो तक पहुँच सकेंगे। इसके अलावा आप अपने वीडियो के थंबनेल पर भी ध्यान रखिये। लोगों को अपनी वीडियो पर लाने के लिए आपका थंबनेल ऐसा होना चाहिए, जो अट्रैक्टिव भी हो और आपके वीडियो से मेल भी खाता हो। इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने वीडियोज को अन्य सोशल मीडिया साइट्स जैसे लिंकडीन, फ़ेसबूक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी जरूर शेयर करें।

सफलता के कोर्स में क्या है खास :

सफलता के द्वारा शुरू किए गए खास Digital Marketing Course में आपको डिजिटल मार्केटिंग की सभी बेसिक बातों से परिचित कराया जाता है और गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरियंसड फैकल्टीज से पढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही आपको सीखने के लिए 9 मॉड्यूल्स और 40 से भी अधिक लर्निंग टूल्स उपलब्ध कराया जाता है। इस कोर्स में आपको इंटरव्यू की भी तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा आपकोएक्सपर्ट फैकल्टीज से सीखने का मौका तथा इनके मास्टर क्लास सेशन्स में भी शामिल होने का मौका मिलता है। इस खास कोर्स में एडमिशन लेने के लिए युवाओं के पास किसी खास डिग्री का होना आवश्यक नहीं है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्र की भी कोई सीमा नहीं है। इसलिए किसी भी उम्र के लोग बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सफलता के खास डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की सहायता ले सकते हैं। तोदेर किस बात की आज ही इस कोर्स से जुड़े और डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएं। आप ऊपर दिए गए Digital Marketing Course के लिंक पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं।

सफलता के साथ बनाएं अपना करियर :

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद आपको सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में सफलता ऐप  डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं। 

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 20 Oct 2022 05:17 PM IST

सार

यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को एक महीने के लिए 129 रुपये चुकाने पड़ते है। वहीं तीन महीने वाले प्लान की कीमत 399 रुपये और सालाना प्लान 1,290 रुपये का है। 

वीडियो में यूट्यूब पर - veediyo mein yootyoob par

Youtube New Features - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यदि आप यूट्यूब वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर फ्री में ही 4K वीडियो को देख सकेंगे। इसके लिए आपको अब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले केवल प्रीमियम यूजर्स को ही यूट्यूब पर 4K वीडियोज देखने की सुविधा मिलती थी। इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को अपना अकाउंट हैंडल मुहैया कराने की घोषणा की थी। 

Android फ़ोन और टैबलेट पर आधिकारिक YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. चर्चित संगीत वीडियो से लेकर गेमिंग, फ़ैशन, ब्यूटी, समाचार, सीख वगैरह से जुड़ा दुनिया भर में लोकप्रिय कॉन्टेंट देखें. अपने पसंदीदा चैनल की सदस्यता लें, अपनी पसंद के वीडियो बनाएं, दोस्तों के साथ शेयर करें और किसी भी डिवाइस पर देखें.

चैनल देखें और सदस्यता लें
● होम टैब पर व्यक्तिगत सुझावों को ब्राउज़ करें
● सदस्यताएं टैब पर जाकर अपने पसंदीदा चैनल के नए वीडियो देखें
● लाइब्रेरी टैब पर जाकर अपने देखे गए या पसंद किए गए वीडियो पर नज़र डालें और उन्हें बाद में देखने के लिए सेव करें

अलग-अलग विषयों पर बने वीडियो, चर्चित वीडियो, और ऐसे लोकप्रिय वीडियो देखें जो चुनिंदा देशों में उपलब्ध हैं
● लोकप्रिय संगीत, गेमिंग, ब्यूटी, समाचार, सीख वगैरह के बारे में अप-टू-डेट रहें
● 'और जानें' टैब पर जाकर जानें कि YouTube पर क्या ट्रेंड कर रहा है और दुनिया भर में किस तरह के वीडियो पसंद किए जा रहे हैं
● मशहूर क्रिएटर, गेमर, और ऐसे आर्टिस्ट से जुड़ा कॉन्टेंट देखें जो चुनिंदा देशों में उपलब्ध हैं

YouTube कम्यूनिटी से जुड़ें
● अपने पसंदीदा क्रिएटर और उनके पोस्ट, कहानियां, प्रीमियर्स, और लाइव स्ट्रीम के साथ जुड़ें
● क्रिएटर और कम्यूनिटी के दूसरे सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए टिप्पणी करें

अपने फ़ोन से वीडियो बनाएं
● सीधे ऐप्लिकेशन से वीडियो बनाएं और अपलोड करें
● सीधे ऐप्लिकेशन से लाइव स्ट्रीमिंग करके आप अपने दर्शकों के साथ रीयल टाइम में जुड़ सकते हैं

चुनिंदा देशों में उपलब्ध ऐसे वीडियो देखने का अनुभव लें जो आपको और आपके परिवार को पसंद हैं
● ऑनलाइन वीडियो देखने को लेकर, हर परिवार का अपना अलग नज़रिया होता है. आपके लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में जानें: YouTube Kids ऐप्लिकेशन या YouTube पर, माता-पिता की निगरानी में खाता इस्तेमाल करने करने के बारे में जानने के लिए youtube.com/myfamily पर जाएं

अपने क्रिएटर के चैनल की सदस्यता लेकर उन्हें सपोर्ट करें. यह सुविधा चुनिंदा देशों में उपलब्ध है
● उन चैनलों की सदस्यता लें जो हर महीने, पैसे देकर चैनल की सदस्यता की सुविधा देते हैं और उनके काम को सपोर्ट करें.
● चैनल से मिलने वाले खास फ़ायदे पाएं और उनकी कम्यूनिटी के सदस्य बनें
● अपने नाम के आगे लॉयल्टी बैज का इस्तेमाल करके, आप लाइव स्ट्रीम और टिप्पणियों में दूसरों से अलग दिख सकते हैं

YouTube Premium में अपग्रेड करें. यह सुविधा चुनिंदा देशों में उपलब्ध है
● दूसरे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते हुए या स्क्रीन लॉक होने पर भी बिना विज्ञापन के वीडियो देखें
● वीडियो सेव कर लें, ताकि ज़रूरत के समय उन्हें देखा जा सके - जैसे, हवाई जहाज़ में या सफ़र के दौरान
● YouTube Premium की सदस्यता लेने पर आपको YouTube Music Premium की सुविधा भी मिलती है