यूट्यूब डाउनलोड ऐप - yootyoob daunalod aip

अगर आप अधिकतर ऐसी जगह पर होते हैं जहां खराब इंटरनेट कनेक्शन होता है। या आप ऑफिस व घर आने-जाने के दौरान वीडियो देखना पसंद करते हैं तो यूट्यूब का ऑफलाइन फीचर आपके लिए ही है। इस फीचर की मदद से यूट्यूब यूजर उस समय भी अपने एंड्रॉयड और आओएस डिवाइस पर पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं जब नेटवर्क खराब हो या बिल्कुल ना हो। आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब ऑफलाइन फीचर क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

2014 में लॉन्च हुए यूट्यूब ऑफलाइन फीचर से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर बाद में देखने के लिए अपने डिवाइस पर यूट्यूब वीडियो सेव कर सकते हैं। इन वीडियो को मोबाइल डेटा या फिर वाई-फाई नेटवर्क के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। यह फीचर एड-सपोर्ट के साथ आता है जिसका मतलब है कि आपको वीडियो देखने से पहले विज्ञापन देखना ही पड़ेगा।

हर वीडियो ऑफलाइन उपलब्ध नहीं
यह गौर करने वाली बात है कि यूट्यूब पर हर वीडियो को ऑफलाइन नहीं देखा जा सकता। भारत का अधिकतर लोकप्रिय यूट्यूब कंटेट डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी आप देखेंगे कि कुछ वीडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है।

यूट्यूब डाउनलोड ऐप - yootyoob daunalod aip

ऑफलाइन उपलब्धता
ऑफलाइन फीचर से डाउनलोड होने वाले किसी भी वीडियो को सिर्फ 48 घंटे तक ही ऑफलाइन देखा जा सकता है। इसके बाद, आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब ऐप में वीडियो सिंक करना पड़ेगा।

आने वाले फीचर
कंपनी ने कुछ महीने पहले ऐलान किया था कि यूट्यूब के ऑफलाइन फीचर में दो नए काम के एडिशन होंगे। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यूजर यह जान पाएंगे कि डाउनलोड करने में कितना समय लगेगा ताकि जब आप व्यस्त ना हों तो डाउनलोड शुरू कर सकें। इसके अलावा आप सोते समय रात में भी डाउनलोड शेड्यूल कर सकेंगे जैसे- बैकग्राउंड डाउनलोडिंग। आने वाले महीने में हम यूट्यूब ऑफलाइन में इन फीचर को देख सकते हैं।

ऑफलाइन देखने के लिए यूट्यूब वीडियो को कैसे करें डाउनलोड
यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन या टैबलेट पर यूट्यूब ऐप खोलना होगा।

अब जिस वीडियो फाइल को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर जाकर वीडियो के नीचे बने 'एड टू ऑफलाइन' आइकन को देखिए। (इसके अलावा आप कॉन्टेक्स्ट मेन्यू बटन पर जाकर 'एड टू ऑफलाइन' बटन को सिलेक्ट कर सकते हैं)। ध्यान रखें कि अगर यह वीडियो ऑफलाइन देखने के लिए उपलब्ध नहीं है तो इस आइकन पर क्रॉस का चिन्ह बना होगा। जिसका मतलब है कि आप अपने डिवाइस पर वह वीडियो फाइल डाउनलोड नहीं कर सकते।

यूट्यूब डाउनलोड ऐप - yootyoob daunalod aip

ऑफलाइन आइकन पर क्लिक करने के बाद, यूट्यूब ऐप आपसे रिजॉल्यूशन- लो, मीडियम, एचडी फाइल करने के लिए सिलेक्ट के लिए कहेगा। लो क्वालिटी सिलेक्ट से वीडियो जल्दी डाउनलोड हो जाएगा और आपके डिवाइस में कम स्पेस लेगा। लेकिन इस वीडियो की क्वालिटी खासी खराब होगी। एक बार क्वालिटी सिलेक्ट करने के बाद वीडियो आपके डिवाइस में सेव होना शुरू हो जाएगा।

यूट्यूब डाउनलोड ऐप - yootyoob daunalod aip

यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन कैसे देखें
ध्यान रखें कि सेव होने वाला वीडियो सिर्फ यूट्यूब ऐप में देखने के लिए ही उपलब्ध होगा। फाइल को ढूंढने के लिए यूट्यूब के होमपेज पर जाना होगा। इसके बाद आप या तो वीडियो को नीचे ला सकते हैं या फिर एंड्रॉयड में बैक बटन पर टैप कर सकते हैं।

यूट्यूब डाउनलोड ऐप - yootyoob daunalod aip

एक बार होमपेज पर पहुंचने के बाद अकाउंट टैब पर क्लिक करें ( दायीं तरफ सबसे ऊपर कोने में एक मानव शरीर की तरह दिखने वाला आइकन)।

यूट्यूब डाउनलोड ऐप - yootyoob daunalod aip

इस पेज पर आपको सेव किए गए वीडियो मिल जाएंगे। इस पर क्लिक कर आप उन सभी वीडियो को देख पाएंगे जो आपने ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर रखे हैं। अगर आप किसी वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं तो वीडियो के कॉन्टेक्स्ट मेन्यू नेक्स्ट पर क्लिक कर 'सेव्ड वीडियो' से 'रिमूव' सिलेक्ट करें।

डीएनए हिंदी: वीडियो देखने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप यूट्यूब ही है. लोग इस पर अपने पसंदीदा चैनल के वीडियोज घंटों तक देखते हैं. यूट्यूब अपने यूजर्स को डाउनलोड करने का तो विकल्प देता है लेकिन मोबाइल में वह वीडियों ऐप तक ही सीमित रहता है. कई बार लोगों को वीडियो पंसद आता है और लोग उसे डाउनलोड करते रहते हैं. आपको भी इससे जुड़ी समस्या हुई होगी लेकिन आज हम आपकी यह मुश्किल आसान करने वाले हैं. 

दरअसल, इंटरनेट पर कई ऐसे में कई ऐप हैं, जो आपके इस काम को बेहद आसान बना सकते हैं. इन ऐप्स की मदद से कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से अपने पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. इन वीडियोज को आप जिसे चाहें उसे भेज सकते हैं. 

मुफ्त में डाउनलोड होंगे वीडियो

खास बात यह है कि ये सभी ऐप्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन ऐप्स की सबसे अच्छी बात है कि आप उन पर ट्रस्ट कर सकते हैं. लाखों यूजर्स द्वारा इन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और इनमें डाटा सुरक्षा का भी कोई खतरा नहीं है. 

सिंगल चार्ज में 520 KM का माइलेज देगी ये Electric Car, टॉप स्पीड भी है कमाल

Snaptube App का करें इस्तेमाल

मुफ्त मे यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने के मामले में सबसे पहला नाम स्नैपट्यूब (Snaptube) ऐप्लिकेशन का आता है. सबसे पहले स्नैपट्यूब ऐप को Download करके Install कर लें. ऐप इंस्टॉल करने के बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और फिर उसे Allow कर दें.

इस प्लेटफॉर्म पर अब आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं. उस वीडियो में Share वाले ऑप्शन पर टैप पर करें. ऐसा करते ही आपको Snaptube App का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Video Quality चुनने के लिए विकल्प मिल जाएगा. जिस क्वालिटी में वीडियो चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और फिर वीडियो डाउनलोड हो जाएगा.

15,000 से कम कीमत में मिल रहे पावरफुल स्मार्टफोन, Amazon के इन ऑफर्स का उठाएं फायदा

Vidmate और TubeMate भी हैं बेहतरीन विकल्प

विडमेट के जरिए भी आप आसानी से यूट्यूब का कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें भी आपको लगभग इन्ही नियमों का पालन करना है और आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा. इसके अलावा ट्यूबमेट नाम की ऐप भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए काम की हो सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

यूट्यूब चालू करना है तो कैसे करेंगे?

चैनल चालू करने और वीडियो दिखाने का तरीका.
YouTube में साइन इन करें..
चैनल बनाएं पर जाएं और फ़ॉर्म भरें. ऐसा करने से आपका YouTube चैनल पहले जैसा हो जाएगा. ... .
अपने चैनल को फिर से सार्वजनिक बनाने के बाद, आप 'वीडियो' पेज पर अपने वीडियो और प्लेलिस्ट दिखा सकते हैं..

यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करें?

वीडियो डाउनलोड नहीं हो रहे हैं.
यह देखना कि आपने YouTube Premium में साइन इन किया है या नहीं.
यह देखना कि पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता खत्म तो नहीं हो गई है.
यह पता लगाना कि आपके देश या इलाके में YouTube Premium की सुविधा उपलब्ध है या नहीं.
डाउनलोड करने की सेटिंग की जांच करना.
अपने YouTube ऐप्लिकेशन का वर्शन देखना.

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे होगा?

YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर YouTube वीडियो देखें. YouTube ऐप्लिकेशन कई अलग-अलग डिवाइसों पर उपलब्ध है. इनमें मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट टीवी, और मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस शामिल हैं.

यूट्यूब के डाउनलोड कितने हैं?

YouTube Go आपका रोज़ का साथी है. यह तब भी काम करता है जब आपके पास सीमित डेटा या धीमा कनेक्शन होता है.