शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

Youtube Shorts Video, Earning, Time Limit, Monetization: यूट्यूब क्रिएटर्स को हर माह 7 लाख रुपये से अधिक कमाने का अच्छा मौका दे रहा है. टिकटॉक की तुलना में YouTube ने शॉर्ट्स ऐप लांच किया था. जिसके जरिए मोटी कमाई की जा सकती है. आइये जानते हैं कैसे..

Show

क्या है शॉर्ट वीडियो?

  • शॉर्ट वीडियो का मतलब ही है टिकटॉक जैसे छोटे वीडियो अर्थात 1 मिनट से भी कम का वीडियो.

  • यूट्यूब शॉर्ट प्लेटफॉर्म पर आप 60 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते है.

  • जिसका फॉर्मेट 9/16 रेसीओ में होना चाहिए.

  • यह वीडियो बिल्कुल इंस्टा रील्स की तरह बनाया जाता है.

कैसे बना सकते है वीडियो

  • सबसे पहले यू-ट्यूब ऐप्लीकेशन खोलना होगा, फिर प्लस बटन को क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करते ही आपको फ्रंट या बैक कैमरा से शूट करने का मौका मिलेगा.

  • अब वीडियो बनाने के बाद आपको म्यूजिक, इफेक्ट समेत अन्य चीजों को डालकर वीडियो एडिट करने का मौका मिलेगा.

  • इसके बाद आपको वीडियो का टाइटल, डिस्क्रीपशन आदि देना होगा.

2020-21 के लिए 100 मिलियन डॉलर का फंड

यूट्यूब ने 2020-21 के लिए 100 मिलियन डॉलर का यू्ट्यूब शॉर्ट्स फंड लॉन्च किया है. जिसके अनुसार एलिजिबल क्रिएटर्स को हर महीने फंड से पेमेंट या क्लम दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक कोई भी क्रिएटर्स अपने शॉर्ट्स वीडियो पर व्यूअरशिप और इंगेजमेंट लाकर 7500 रुपये से 7.41 लाख रुपये तक कमा सकता है.

शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?
शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

Also Read

Flipkart Big Saving Days 2021: मोटोरोला, रियलमी, Asus से iPhone की इन स्मार्टफोन्स पर धांसू एक्सचेंज ऑफर

क्या है यूट्यूब की Monetization Policy

  • यूट्यूब की Monetization Policy को पूरा करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscriber होने चाहिए

  • साथ ही साथ 4000 Watch Time भी होना जरूरी है.

  • आपको अपना खुद का वीडियो बनाना होगा, कॉपी कंटेट के पैसे नहीं मिलेंगे.

  • किसी भी प्रकार का स्ट्राइक होने से चैनल बंद भी किया जा सकता है.

शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?
शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

Also Read

Amazon Great Freedom Festival: सैमसंग, रेडमी से लेकर iPhone के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट सिर्फ आज तक के लिए

यूट्यूब शार्ट्स पर वीडियो बनाने के तरीके

  • यूट्यूब शार्ट वीडियो आप दो तरीके से बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आप यूट्यूब शार्ट्स के ऐप्प से ही डायरेक्ट वीडियो बना सकते है.

  • इसके अलावा आप इसे किसी कैमरे से भी 15 से 60 सैकेंड का शूट और एडिट करके, यूट्यूब शार्ट्स पर अपलोड कर सकते हैं.

    जब भारत में tik tok बैन हुआ था तब काफी सारी कंपनियों ने अपने short video प्लेटफार्म बनाये जैसे कि moj, taka tak, इत्यादि तो भला इस मामले में google क्यों पीछे रहे। Google ने youtube shorts नाम से अपना भी एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म बनाया। आज हम बात करेंगे youtube par short video kaise banaye.

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    जस्टिन बीबर Ramsay Hunt syndrome के हुए शिकार

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    Yotube Shorts Fund kya hai

    अगर आप भी जानना चाहते है कि youtube short video kya hota hai?, Youtube short video kaise upload karte hai? और youtube short par views kaise laye या  Youtube short से पैसे कैसे कमाएं? तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा। इस आर्टिकल में आपको youtube शार्ट से जुड़े सारे इनफार्मेशन मिल जायेंगे। 

    • Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
    • AliExpress Affiliate Program क्या है

    Contents

    • 1 Youtube Short क्या है ? (यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है )
    • 2 Youtube short video कैसे upload करते है
    • 3 youtube short पर Views कैसे लाये ?
      • 3.1 how to viral short video on youtube in hindi
    • 4 Youtube Short Video के Features
      • 4.1 क्या मै अपने youtube चैनल पर दूसरे creator का short video दाल सकता हूँ?
    • 5 Youtube Shorts से पैसे कैसे earnकर सकते है ?
    • 6 Youtube Shorts से  पैसे कैसे कमाए ?
      • 6.1 Conclusion

    Youtube Short क्या है ? (यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है )

    यूट्यूब शॉर्ट्स एक short वीडियो प्लेटफार्म है। जहाँ पर आप 15 second या उससे कम की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।और अगर आप 60 second तक की शार्ट वीडियो अपलोड करना चाहते है तो आप vertical वीडियो का use कर सकते है। Vertical short वीडियो अपलोड करने के लिए आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन में हैशटैग short (#Short) लिखना होगा।

    यह एक तरह टिकटोक ऐप की ही तरह काम करता है। हालाँकि हम यह नहीं कह सकते है कि youtube short ने tiktok का ही डाटा copy किया है। गूगल youtube short को बहुत ही पहले से ही लांच करने की तैयारी में था। और जब यूट्यूब शार्ट लांच हुआ तो यूजर ने इसे काफी पसंद किया।

    • How to Optimized youtube short video in hindi
    • youtube shorts पर Views कैसे लाये

    Youtube short video कैसे upload करते है

    अगर आप भी बिलकुल आसानी से youtube par short video kaise upload करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।




     1. Youtube ऐप को ओपन करें।

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    सबसे पहले आप अपने मोबाइल में youtube ऐप को ओपन करें। और अपने किसी ईमेल आईडी से sign in कर लें। आप playstore पर check कर लिजिये कि आपका youtube ऐप update है या नही? अगर अपडेट नही है तो पहले update कर लिजिये।

    2. Plus (+) icon पर क्लिक करें।

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface नजर आएगा। आपको नीचे साइड बीच मे एक plus का icon दिखेगा, उस icon पर click करें।

     3. Create a short पर क्लिक करें।

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    इसके बाद तीन option दिखेंगे। आप बीच वाले ऑप्शन “create a short” पर क्लिक करें।

     4. youtube shorts kaise banaye

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    आप camera वाले option पर click करके short video बना सकते है, अगर आप अपने फ़ाइल में से किसी वीडियो को अपलोड करना चाहते तो right साइड में नीचे upload वाले option पर click करके फ़ाइल में से वीडियो को सेलेक्ट कर सकते है।

    वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद आप वीडियो ने text, speed, song को edit कर सकते है।

     5. Title लिख कर upload करें।

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    इसके बाद video के title, discription लिख दें। और अपने audiences को सलेक्ट कर लें। इसके बाद upload वाले option पर क्लिक कर दें।

    • Click Bank programm क्या है । Click Bank Join कैसे करें ?
    • Landing Page क्या है और Landing Page के फायदे क्या है?
    • Amazon Associate Program क्या हैं ? How to Join Amazon Associate
    • Amazon pay later क्या है ,eligibility criteria, How to Apply ?
    • Ethical hacking क्या होती है ?
    • Computer networking क्या है

    youtube short पर Views कैसे लाये ?

    अगर आप youtube शार्ट पर प्रॉपर काम करेंगे तभी व्यूज आएंगे। अगर आपके यूट्यूब शार्ट पर व्यूज नही आ रहे है तो निचे दिये गए टिप्स को फॉलो करें। अगर आप youtube को optimized करना चाहते है तो इसको जरूर पढ़े Optimized youtube short video in hindi

    how to viral short video on youtube in hindi

    ● Trending Topic :– यूट्यूब पर daily कुछ-न-कुछ वायरल होता है। आप उसी टॉपिक पर शार्ट वीडियो बनाएं जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि हमेशा लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो देखना पसंद करते है।

    ● एक Niche पर काम करें :- कुछ लोग होते है वे multiniche पर वीडियो बनाते है जैसे कि कभी सायरी पर, tech niche, song, memes, comedy, etc. आप हमेशा एक ही niche पर ही वीडियो बनाये। इससे आपकी एक audience built होती है। जो आपकी videos को हमेशा देखेंगे।

    ● Proper SEO :– शार्ट वीडियो के टाइटल attractive बनायें और discription में अपने video के बारे में बतायें और hashtag का use करें।

    • M.A का Full Form क्या है ? Full form Of M.A In hindi
    • Indane Gas booking online
    • Álvaro Morte Biography In Hindi (Money Hiest)

    Youtube Short Video के Features

    Youtube short पर tik tok जितने फीचर्स अभी देखने को नहीं मिलते है क्योकि अभी youtube शार्ट अभी beta testing वर्जन में था। धीरे-धीरे इसमें काफी सारे नए-नए फीचर्स add हो रहे है।

    चलिए एक-एक करके youtube short के features के बारें में जानते है।

    Short Video – यूट्यूब शार्ट पर आप 0-15 seconds के वीडियो को अपलोड कर सकते है। यूट्यूब शार्ट पर लोगो की videos काफी जल्दी पॉपुलर होती है।




    Music – आप अपने youtube short में गाना भी लगा सकते है। गाना लगाने के लिए आप गाना वाले icon 🎵 पर क्लिक करें। जहाँ से आप गाना set कर सकते है। यहाँ पर आपको सारे Bollywood songs मिल जाएंगे।

    Speed :- Youtube shorts का यह features मुझे काफी अच्छा लगा क्योकि इसकी मदद से आप अपने वीडियो की speed को कम ज्यादा कर सकते है। यह काफी use होने वाला features है।

    क्या मै अपने youtube चैनल पर दूसरे creator का short video दाल सकता हूँ?

    यह सवाल काफी लोगो के परेशान करता है कि क्या मै अपने youtube चैनल पर दूसरे creator का short video दाल सकता हूँ? तो मैं आपको बता दूं कि जिसकी वीडियो आप कॉपी कर रहे है अगर उसे आपकी वीडियो से कोई problem नही होगा तो आप वीडियो दाल सकते है।

    आपको केवल video का owner ही copyright दे सकता है। अगर आप किसी की वीडियो कॉपी करते है तो इससे यूट्यूब को कोई प्रॉब्लम नही रहता है।

    इस legal तरीका है। अगर आप इसे करेंगे तो आप किसी की वीडियो को कॉपी करके upload कर सकते है। और वह तरीका यह है कि आप जिसकी भी वीडियो कॉपी कर सकते है उसे अपने वीडियो के description, title or video में credit देना होगा।

    जैसे कि “@credit-Youtube channel name”

    अगर आप credit दे देंगे video के owner को तो उसे किसी भी प्रकार का issue नही होगा।

    Youtube Shorts से पैसे कैसे earnकर सकते है ?

    अभी तक youtube short video पर monetisation available नही है। शायद फ्यूचर में youtube शार्ट वीडियो पर monetisation इनेबल कर दे.पर आप शार्ट वीडियो पर कई तरह से पैसे कमा सकते है।




    Youtube Shorts से  पैसे कैसे कमाए ?

    ● Affiliate Marketing :- जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया था कि youtube shorts  पर views काफी जल्दी आते है और बहुत ही जल्दी वीडियो वायरल होती है। अगर आपके भी यूट्यूब शार्ट पर काफी सारे views आते है तो आप affiliate marketing की मदद से पैसे कमा सकते है।

    ● Sponsorship :- यह काफी पॉपुलर तरीका है। इस समय बहुत से लोग sponsorship की मदद से देर सारे पैसे कमा रहे है। अगर आपके पास अच्छे खासे subscriber है और बढ़िया व्यूज आते है तो आप इसका use करके पैसे कमा सकते है।

    ● Vertical Video :- इसमे आप आपको 15 sec- 60 second की वीडियो बनानी पड़ेगी और vertical video के discription और टाइटल में #short का use कर सकते है इसके बाद यह शार्ट वीडियो के category में आ जायेगा। क्योंकि vertical वीडियो पर monetisation avaible होता है।

    • How to Optimized youtube short video in hindi
    • youtube shorts पर Views कैसे लाये

    Conclusion

    अभी तक तो शार्ट वीडियो पर monetisation on नही है फिर भी आप ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते है। मेरे हिसाब से youtube shorts अपने video पर जल्दी monetisation on नही करेगा क्योकि अगर on कर देगा तो सभी creator youtube shorts पर ही काम करने लगेंगे इसलिए कि short video पर व्यूज बढ़िया आते है.और इसके बाद youtube पर बड़ी-बड़ी videos पर व्यूज कम आने लगेंगे।

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    100k meaning in hindi | 100k मतलब कितना होता है।

    शॉर्ट फॉर्म वीडियो कितने समय का होता है? - short phorm veediyo kitane samay ka hota hai?

    All of Us Are Dead season 2 confirmed

    • TAGS
    • youtube shorts

    Facebook

    Twitter

    Pinterest

    WhatsApp

    Previous article8 Best wordpress SEO Plugins Tools in Hindi 2021

    Next articleHow to Optimized youtube short video in hindi

    sarfaraj khan

    https://hindibaaz.com

    दोस्तों मेरा नाम सरफराज है और में इस ब्लॉग का Founder हूँ।मै एक Blogger हूँ और मेरा Interest Blogging and Digital Marketting हैं। professionaly में एक रिटेल कंपनी में job करता हूँ।

    शॉर्ट वीडियो कितने मिनट का होना चाहिए?

    YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें. शॉर्ट वीडियो बनाएं पर टैप करें. अपने शॉर्ट वीडियो को 15 सेकंड से ज़्यादा अवधि का बनाने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद 15 सेकंड पर टैप करें. इस तरह से, 60 सेकंड (60) तक का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

    शॉर्ट्स कितने मिनट का होता है?

    क्या है शॉर्ट वीडियो? शॉर्ट वीडियो मतलब छोटे वीडियो यानी 1 मिनट से भी कम समय के वीडियो. पहले शॉर्ट वीडियोज के लिए भारत में टिकटॉक था, लेकिन इस पर बैन लगने के बाद इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स ने इसकी जगह ले ली. इसमें 60 सेकेंड तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

    शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?

    या आप YouTube Shorts बनाकर YouTube से 100$ से लेकर 10000$ कैसे कमा सकते हैं?, जोकि रुपए में 7 लाख रुपए से ज्यादा है! अगर आपको Tik tok की तरह छोटे-छोटे Video बनाना पसंद है, तो आपके पास अभी के समय पर YouTube से पैसे कमाने का बहुत ही सुनहरा अवसर है!

    शॉर्ट वीडियो कैसे वायरल होता है?

    शॉर्ट्स वीडियो को वायरल करने के लिए आप को ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नही है । आप अपने वीडियो के टाइटल के शुरू में #shorts लिख दें। इसके अलावा आप इसको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में और टैग में भी लिख दें उसके बाद यूट्यूब खुद आप के वीडियो को वायरल कर देगा।