यूपी में वृद्धावस्था पेंशन की राशि कितनी है? - yoopee mein vrddhaavastha penshan kee raashi kitanee hai?

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों के लिए वृद्धा पेंशन योजना चालू की है जिसके तहत बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन मिलेगी। ये योजना उन बुजुर्गों के लिए काफी मददगार है जो आत्‍मनिर्भर नहीं हैं। इसका लाभ लेने के लिए उन्‍हें कुछ प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।

अलीगढ़, जेएनएन । प्रदेश सरकार ने अपने नागिरकों के लिए कई योजनाएं चलायी हैं इनमें से एक है वृद्धा पेंशन योजना। इसके तहत प्रदेश सरकार बुजुर्गों को 500 रुपये प्रतिमाह देती है। जो उम्मीदवार योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।  

बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाओं की शुरुआत चलायी हैं। सरकार द्वारा ऐसी एक और योजना की शुरुआत की गयी है जिसका नाम उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना है। राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों को इन दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता पड़ेगी। 

वृद्धा पेंशन स्कीम का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश पेंशन स्कीम का उद्देश्य राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन का लाभ प्रदान करवाना है ताकि वृद्धावस्था में उन्हें किसी पर निर्भर ना होना पड़े और उनकी आर्थिक रूप से मदद की जा सके। योजना का लाभ केवल उन उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा जिन्‍होंने आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया हो। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है ताकि उम्मीदवारों को आवेदन के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर न लगाना पड़े। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के उपरान्त सभी वृद्ध जन नागरिकों को योजना के माध्यम से प्रतिमाह 800 रूपए की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। 

पेंशन योजना के लाभ

उत्तर प्रदेश वृद्ध पेंशन के माध्यम से राज्य के नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।  

  • राज्य के इच्छुक सभी वृद्ध नागरिक जो किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हैं वे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • UP पेंशन योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि सीधे उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट में दी जायेगी।
  • योजना के लिए उम्मीदवार मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।
  • पेंशन राशि लाभार्थियों को हर माह प्रदान की जायेगी।
  • लाभार्थी वृद्धजन व्यक्ति योजना के माध्यम से मिलने वाली अपनी सभी दैनिक जरूरतों की पूर्ति को पूरा रने में सक्षम होंगे।
  • प्रतिमाह UP SSPY के माध्यम से वृद्धजन व्यक्तियों को 8 सौ रूपए की वित्तीय राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी।

आवेदन के जरूरी दस्तावेज

SSPY यूपी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के पास इन दस्‍तावेजों का होना जरूरी है।  

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP SSPY योजना के लिए पात्रता

  • UP पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार बीपीएल कार्ड धारक होना जरुरी है।
  • योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे आते हों।
  • जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है केवल उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माना जाएगा।
  • यूपी पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि कोई वृद्धजन नागरिक सरकारी सेवा में सेवारत रहा है तो वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज में वृद्धावस्था पेंशन योजना का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आवेदन करें का विकल्प आएगा वहां क्लिक करें। UP-Pension-Scheme
  • अब खुली हुई लिस्ट में से न्यू एंट्री फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाता है।Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme
  • वहां आपको पूछी गयी जानकारियों जैसे- जनपद, तहसील, आवेदक का नाम, पति का नाम, जन्म तिथि आदि को दर्ज करना है।
  • अब फॉर्म में सम्बन्धित दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।

हेल्पलाइन नंबर

यदि उम्‍मीदवार उत्तर प्रदेश SSPY पेंशन योजना सम्बन्धित कोई जानकारी चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर – 18004190001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वहां से उम्मीदवारों को सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं।

इनका कहना है

जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि अब वृद्धावस्था पेंशन के आधार लिंक अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए विकास भवन स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Edited By: Anil Kushwaha

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 27 May 2022 02:47 PM IST

हर राज्य में कई ऐसी योजनाएं चलती हैं, जिनमें बुजुर्गों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। इसमें से एक है बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन। बात उत्तर प्रदेश की कर लेते हैं, जहां बुजुर्गों के लिए कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती है। यहां भी बाकी राज्यों की तरह ही वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रावधान है। ये उन लोगों को दी जाती है, जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होती है। इस योजना से जुड़ने के लिए कुछ नियम भी हैं, जिनमें गांवों में रहने वाले लोगों की सालाना आय 46080 रुपये और शहर में रहने वाले बुजुर्गों की सालाना आय 56460 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत बुजुर्गों को 500 रुपये महीना पेंशन के तौर पर मिलता था। लेकिन अब यूपी सरकार ने बजट में एलान किया है कि वो 500 की जगह पर अब 1000 रुपये माह पेंशन देगी। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बातते हैं कि आप कैसे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और हर महीने एक हजार रुपये ले सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

इन दस्तावेजों को रखें पास:-

  • आधार कार्ड
  • जन्म और आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी आदि।

वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-

स्टेप 1

  • अगर आप भी 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं या फिर आपके परिवार में कोई ऐसा है, तो आप उसके लिए वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाना है।

स्टेप 2

  • फिर आपको 'वृद्धावस्था पेंशन' के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है और अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा। यहां पर आपको अपनी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी है।

स्टेप 3 

  • जब आप फॉर्म को पूरा भर लें, और फिर आपको यहां पर मांगे गए दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आादि अपलोड करने हैं।

यूपी में वृद्धा पेंशन 2022 में कितनी मिलेगी?

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के आर्थिक लाभ राज्य में लागू इस योजना के तहत प्रति तीन माह में वृद्धजनों को 1200 रूपये दिए जायेंगे। इस योजना का जो भी पैसा दिया जाएगा वो सीधे उन्हें खाते में भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 60 साला पेंशन कितनी है?

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं UP Pension Scheme के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीब वृद्ध नागरिकों को सरकार द्वारा ₹500 प्रति माह पेंशन प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के 56 लाख बुजुर्गों को यह पेंशन दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में वृद्धा पेंशन की राशि कितनी है?

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने ₹500 की पेंशन राशि (300/- राज्य सरकार एवं 200/- केंद्र सरकार द्वारा) दी जाती है। इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि सीधा उम्मीदवारों के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। इससे वृद्ध एवं बुजुर्गों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

यूपी वृद्धा पेंशन 2022 कब आएगी?

यूपी वृद्धा पेंशन 2022 कब आएगी? सरकार द्वारा महीने के अंत मैं UP Old Age Pension Scheme 2022 की राशि जारी कर दी जाती है यह राशि लाभार्थी के आकॉउन्ट मैं जल्द ही पहुँच जाएगी.