स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों की क्या भूमिका है? - svachchhata abhiyaan mein vidyaarthiyon kee kya bhoomika hai?

जागरण संवाददाता, होडल : स्वच्छता अभियान के तहत बृहस्पतिवार को भुलवाना रामहेत कालोनी स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ ली।

अभियान के तहत विद्यालय चेयरमैन आकाश रावत व प्रधानाचार्य महेश कुमार ने छात्र छात्राओं को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए उन्होने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विद्यालय में पेड़ पौधो के अलावा मैदान की सफाई भी की। विद्यालय के छात्रों ने शपथ कार्यक्रम में वार्ड, कस्बों व वाडरें में भी सफाई अभियान चलाए जाने का प्रस्ताव रखा।

---

स्वच्छता अभियान चलाया जाना एक अच्छी व सार्थक पहल है। इस अभियान में सभी वर्गो व अन्य संस्थाओ को भी शामिल होना चाहिए।

-सृष्टि, छात्रा

--------

स्वच्छता अभियान को शहरों के अलावा गावों में भी पंचायतों के माध्यम से चलाना चाहिए। जिसमें पंच सरपंचों की भागीदारी निश्चित होना चाहिए।

-राधारानी, छात्रा

---------

स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत समय की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को सफल तभी किया जा सकता है, जब सब अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे।

-शशिबाला, छात्रा

--------------

स्वच्छ वातावरण के लिए चलाए गए इस अभियान में सभी का योगदान सुनिश्चित होगा, तो निश्चित रूप से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।

-तान्या, छात्रा

---

अभियान में शामिल सभी की जवाबदेही सुनिश्चित हो। जब सभी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे, तो एक सुंदर भारत का निर्माण होगा।

-योगेश बाला, छात्रा

---------------

स्वच्छ वातावरण सभी के लिए जरूरी है। स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, सड़कों की सफाई ही नहीं बल्कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति भी सुनिश्चित हो।

नारनौल | राम-कृष्णवरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहमा में अध्यापकों विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को जागरूक होने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही अच्छी समाज तथा राष्ट्रहित की आदतें विकसित होनी चाहिए। आज समय की मांग है कि हम अपने चारों तरफ स्वच्छ वातावरण बनाने मे सहयोग दें। स्वच्छ वातावरण बनाएं तथा सुंदर राष्ट्र बनाने मे अपना सहयोग दें। डीन बीएस राव ने अध्ययन के साथ अन्य गतिविधियों को भी उतना ही महत्वपूर्ण बताया जितना विद्याध्ययन। उन्होंने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है। प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 स्वच्छता अभियान में छात्रों की भूमिका  | Role of students in cleanliness campaign

 Download Link given Bellow      

प्रस्तावना -  स्वच्छता हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है स्वच्छ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क और स्वच्छ आत्मा का निवास होता है  स्वच्छता का संबंध हमारे स्वास्थ्य से भी होता है भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत से हम स्वयं का विकास कर सकते हैं

 स्वछता सिर्फ शरीर की नहीं , परन्तु घर की नहीं बरना आसपास के परिवेश की भी होती है हम अपना घर साफ तो करते हैं लेकिन परिवेश को साफ सुथरा नहीं करते और इसके लिए सरकार को दोष देते हैं जबकि गंदगी भी हमारे द्वारा फैलाई जाती है 

इन्हें भी पढ़े :-

  • डिजिटल इंडिया पर निबंध
  • जीवन में खेलों का महत्व
  • नारी एवं महिला सशक्तिकरण क्या हैं

अतः स्वच्छता अभियान के जरिए साफ सुथरा माहौल बनाना भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है स्वच्छता अभियान भारत सरकार के द्वारा एक बृहत बड़े पैमाने पर चलाए जाने वाला अभियान है जिसका प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी, साहित्य आदि द्वारा साथ ही समाचार पत्रों द्वारा भी किया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वयं इस अभियान की अगुवाई की जा रही है और उन्हीं के नेतृत्व में मंत्री, सांसद, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, अधिकारी जन सहयोग में इस अभियान को सफल बना रहे हैं इस अभियान के फल स्वरुप ही हमारा गांव, मोहल्ला साफ  दिख रहे हैं निश्चित ही इस स्वच्छता से हमारे परिवेश के  जीवाणु तथा विषाणु कम हुए हैं


और हमारा वातावरण और रोग मुक्त हुआ है आसपास का परिवेश सुंदर और स्वच्छ प्रतीत होता दिख रहा है शासन का अमला सफाई हेतु तत्पर दिखाई देता है जनता पर भी बहुत अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है आज कचरा फेंकने से पहले लोग इधर-उधर दौड़ आते हैं कि कचरा पेटी कहां है फिर कचरे को फेंक दें

 छात्रों का अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रही है छात्र एकजुट होकर सप्ताह में 1 दिन 2 घंटे भी इस अभियान को चलाएं तो यह धरती स्वर्ग के समान सुंदर हो सकती है युवा जोश और होश से युक्त रहे तो यह अभियान अपनी सभी कठिनाइयों को पार कर स्वच्छता की समस्या का आसानी से हल कर सकते हैं 

Punjab Board Class 10th general Punjabi full Solution Download

स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों की क्या भूमिका है? - svachchhata abhiyaan mein vidyaarthiyon kee kya bhoomika hai?

Role of students in cleanliness campaign


आम छात्र लोगों को स्वच्छता अभियान के महत्व को समझा सकते हैं कचरा पेटी में कचरा डालने की आदत डलवा सकते हैं वैज्ञानिक सोच रखने वाले युवा कचरा का पुनर्चक्रण विधि एवं एवं कचरा निपटारा विधि का  रूप निर्मित कर सकते हैं और कचरे से विद्युत निर्माण भी हो सकता है इस दिशा में खोज कर सकते हैं

 छात्राएं और महिलाएं विभिन्न स्थानों पर रखने के लिए अलग-अलग सब्जियों का ढेर एक तरफ और ठोस कचरा एक तरफ अलग-अलग करके रख सकती हैं 

आजकल पॉलिथीन में सब्जी बेचने और रखने पर रोक लग गई है अनेक गाय पॉलिथीन खाकर मौत के आगोश में समा चुकी है अतः थैले का उपयोग सस्ता उपयोगी टिकाऊ है छात्रों में घूम-घूम कर नदी तालाबों की सफाई का बीड़ा उठाए जनता के सहयोग से नदी नालों की सफाई होने से जल प्रदूषण भी कम होगा और आपका वातावरण भी कम प्रदूषित रहेगा भूमि की उर्वरता बढ़ेगी पूजन सामग्री को नदी नालों में बनाकर अलग-अलग जगह पर इसकी व्यवस्था करें आगे आएंगे तो बाकी लोगों का उत्साह बढ़ेगा और हमारी जिंदगी गंदगी दुर्गंध वायु प्रदूषण की समस्या से निजात पा सकेगी 

Use Link Us :-

Class 10 Science Paper  2021

Class 10 So. Science Paper 2021

Class 12 imp Question 2021

Class 10 imp Question 2021

Punjab  Board Exam Paper 2021

Cg Assignment -06  ( फरवरी माह )

Tags :-

स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों की भूमिका पर निबंध लिखिए |स्वच्छता अभियान में विद्यार्थी की भूमिका पर निबंध |स्वच्छता अभियान पर निबंध | स्वच्छता पर निबंध हिंदी में | निबंध स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों की भूमिका | स्वच्छ भारत अभियान में छात्रों का योगदान nibandh | स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध PDF | स्वच्छता अभियान निबंध 

स्वच्छता के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं?

स्वच्छता के लिए हमें निम्न प्रयास कर सकते हैं..
हमें खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति को त्यागना चाहिए।.
जगह-जगह थूककर, कचरा डालकर गन्दगी नहीं फैलानी चाहिए।.
हमें प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बन्द कर देना चाहिए।.
घर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए।.

स्वच्छता और स्वच्छता से आप क्या समझते हैं?

स्वच्छता क्या है (what is cleanliness in hindi) वे सभी प्रावधान, सुविधाएं सेवाएं जो मानव के मल मूत्र एवं कचरे आदि का निस्तारण करने में भूमिका अदा करते हैं. यह प्रक्रिया स्वच्छता कहलाती हैं. सभी प्रकार की गंदगी को दूर कर, निरोग एवं आरामदायक जीवन जीना स्वच्छता हैं. मानव जीवन मूल्यों में एक मूल्य स्वच्छ रहना भी है.

स्वच्छता और इसके महत्व क्या है?

स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आस पास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है. हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ – सफाई बेहद जरुरी है, अपने आस पास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है.

स्वच्छता के बारे में आप क्या समझते हैं इसमें आप क्या योगदान दे सकते हैं?

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।