सिंधु घाटी सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी कैसे? - sindhu ghaatee sabhyata ek nagareey sabhyata thee kaise?

M.J.P. R. U., B. A. III, History III / 2020 

प्रश्न 2. सिन्धु घाटी सभ्यता की नगर निर्माण योजना का विस्तृत विवरण दीजिए। 

उत्तर सिन्धु घाटी सभ्यता की सबसे प्रमुख विशेषता नगर तथा भवनों का योजनाबद्ध ढंग से निर्माण करना था। इस प्रकार का सुनियोजित नगर विन्यास विश्व की किसी भी प्राचीन सभ्यता में प्राप्त नहीं होता है। नगर नियोजन से सिन्धु निवासियों का श्रेष्ठ निर्माण ज्ञान अभिव्यक्त होता है।

सिंधु घाटी सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी कैसे? - sindhu ghaatee sabhyata ek nagareey sabhyata thee kaise?


नगर निर्माण योजना

(1) नगर नियोजन - 

सिन्धु सभ्यता के प्रमुख नगर थेमोहनजोदड़ो,  हड़प्पा, चन्हूदड़ो, कालीबंगा, लोथल, सुरकोतड़ा तथा बनावली। सिन्धु सभ्यता केनगर नदियों के किनारे स्थित थे। इनमें मोहनजोदड़ो और हड़प्पा, दो बड़े नगर थे। इनमें हड़प्पा नगर नष्ट हो गया है। मोहनजोदड़ो का क्षेत्रफल लगभग 1 वर्ग मील है। यह नगर दो भागों में विभाजित है। पश्चिमी खण्ड में गारे और कच्ची ईंटों से निर्मित एक चबूतरा है। सभी भवनों का निर्माण इसी भाग में किया गया है। इसके चारों ओर कच्ची ईंटों का परकोटा बनाया गया है, जिसमें मीनारें और बुर्ज हैं। चन्हूदड़ो में एक कारखाना पाया गया है। कालीबंगा में भी दो खण्ड पाए गए हैंएक उच्च वर्ग के लिए परकोटायुक्त और दूसरा जन-साधारण के लिए। यहाँ हवन कुण्ड का भी साक्ष्य मिला है। लेकिन यहाँ के मकान कच्ची ईंटों के बने हैं। यहाँ ईंटों के चबूतरे भी मिले हैं, जो सम्भवतः अन्नागार रहे होंगे। लोथल के पूर्वी खण्ड में पक्की ईंटों का तालाब जैसा घेरा मिला है, जिसे विद्वान् बन्दरगाह मानते है।

सिन्धु सभ्यता में सड़कों का निर्माण अत्यन्त वैज्ञानिक ढंग से हुआ था। सड़कें सीधी रेखा में थीं और एक दूसरे को समकोण पर काटती थीं। इस प्रकार प्रत्येक नगर अनेक खण्डों में विभाजित हो जाता था। प्रमुख सड़कों से गलियाँ निकलती थीं, जो 1 से 2 मीटर तक चौड़ी होती थीं। मोहनजोदड़ो में एक 11 मीटर चौड़ी सड़क भी थी, जो सम्भवतः राजमार्ग रही होगी। नगर की सभी सड़कें इस राजमार्ग से मिलती थीं। सड़कें मुख्यतया कच्ची थीं। कच्ची होने के बावजूद साफ सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जाता था। सड़कों के किनारे छायादार पेड़ लगाए जाते थे।

सड़कों के किनारे नालियाँ होती थीं, जो पक्की एवं ढकी होती थीं। प्रत्येक गली में एक मुख्य नाली होती थी, जो सड़क की नाली से मिलती थी। प्रत्येक मकान की नाली गली की मुख्य नाली से जुड़ी होती थी। इन नालियों के द्वारा गन्दा पानी नगर के बाहर पहुँचाया जाता था। इन नालियों में थोड़ी-थोड़ी दूर पर शोषक कूप भी थे, ताकि कूड़े से पानी का प्रवाह अवरुद्ध न हो।

(2) भवन-निर्माण–

सिन्धु सभ्यता में भवन-निर्माण का विशेष महत्त्व है। यहाँ के निवासी भवन निर्माण कला में दक्ष थे। इसकी पुष्टि हड़प्पा, मोहनजोदड़ो आदि से प्राप्त भग्नावशेषों से होती है। भवनों का निर्माण सुनियोजित ढंग से किया जाता था। सिन्धु सभ्यता के भवनों को निम्न तीन भागों में बाँट सकते हैं-

(i) साधारण भवनसाधारण लोगों के रहने के लिए सड़क के दोनों ओर मकान बनाए जाते थे। इनमें से कुछ मकान कच्चे व कुछ पक्के होते थे। इन मकानों का आकार आवश्यकतानुसार छोटा अथवा बड़ा होता था। खुदाई में कुछ भवन ऐसे मिले हैं जिनमें मात्र दो कमरे हैं, जबकि कुछ में अनेक कमरे। इन भवनों में वायु तथा प्रकाश का समुचित प्रबन्ध होता था। भवनों में नालियों काउत्तम प्रबन्ध था तथा नालियाँ ढकी रहती थीं। कालीबंगा में जल निकास प्रणाली का अभाव था। मकानों का निकास द्वार सड़कों के विपरीत दिशा में होता था। अपवादस्वरूप लोथल में निकास द्वार मुख्य सड़क की ओर है। ऐसा प्रदूषण तथा मुख्य सड़क के शोरगुल से बचाव के लिए होता था। मकान दो मंजिले तक होते थे। ऊपर की मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियाँ होती थीं। दीवारें ईंट की बनी होती थीं, ईंट की लम्बाई 28.57 सेमी से 29.84सेमी, चौड़ाई 13.33सेमी से 15.87 सेमी और मोटाई 6.98 सेमी होती थी। भवन निर्माण में गारे का प्रयोग होता था। शहतीर के रूप में लकड़ी का प्रयोग किया जाता था। छतें नरकट की चटाई बनाकर बनाई जाती थीं तथा उस पर कच्ची मिट्टी का मोटा लेप चढ़ा दिया जाता था। बाढ़ से रक्षा के लिए कभी-कभी मकान ऊँचे-ऊँचे चबूतरों पर बनाए जाते थे। दीवारों पर प्लास्टर भी किया जाता था। प्रत्येक घर में आँगन, पाकशाला, स्नानागार, शौचालय और कुएँ की व्यवस्था होती थी।

(ii) सार्वजनिक एवं राजकीय -

भवनसिन्धु सभ्यता में साधारण भवनों के अतिरिक्त सार्वजनिक एवं राजकीय भवन भी थे। मोहनजोदडो में एक विशाल भवन के अवशेष प्राप्त हुए हैं, जो लगभग 70 मीटर लम्बा व 24 मीटर चौड़ा था। इस विशाल भवन में अनेक कमरे, भण्डारगृह और दो आँगन थे। मोहनजोदड़ो में एक गढ़ी थी, जिसका निर्माण कृत्रिम पहाड़ी पर किया गया था। इस गढ़ी में एक विशाल भवन था, जो 71 मीटर लम्बा व 71 मीटर चौड़ा था। इसमें एक विशाल कक्ष था, जिसकी छत 20 स्तम्भों पर टिकी हुई थी। फर्श पर अनेक स्थानों पर चौकियाँ बनी हुई थीं। सम्भवतः इस भवन का प्रयोग विचार-विमर्श के लिए होता होगा।

(ii) अन्नागार – 

हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई में कुछ अन्य विशाल भवन मिले हैं, जिन्हें पुरातत्त्ववेत्ता अन्नागार मानते हैं। हड़प्पा में राजमार्ग के दोनों ओर ऊँचे चबूतरों पर छह-छह की दो पंक्तियों में 12 विशाल अन्नागार बने हुए थे। प्रत्येक अन्नागार की लम्बाई 18 मीटर व चौड़ाई 7 मीटर थी।

(3) विशाल स्नानागार- मोहनजोदड़ो की खुदाई में एक विशाल स्नानागार के अवशेष प्राप्त हुए हैं, जो नगर के बीचोंबीच है। यह 180 फीट लम्बा और 108 फीट चौड़ा है। स्नानागार में चारों ओर बरामदे व कमरे हैं और आँगन के बीच में स्नानकुण्ड है। स्नानकुण्ड 39 फीट लम्बा व 23 फीट चौड़ा एवं 8 फीट गहरा है। इसमें अन्दर जाने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। स्नानकुण्ड से गन्दे जल के निकास के लिए नालियाँ बनी हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि समय-समय पर स्नानागार की सफाई की जाती होगी। स्नानागार के निकट ही एककुआँ है, जिससे स्नानकुण्ड में पानी भरा जाता होगा। कुछ इतिहासकारों का मत है कि स्नानागार में पानी गर्म करने की भी व्यवस्था थी।

इस प्रकार स्पष्ट है कि विश्व की इतनी प्राचीन सभ्यता होते हुए भी सिन्धु सभ्यता एक विकसित नगरीय सभ्यता थी। नगरीय जीवन में परिलक्षित होने वाली समस्त व्यवस्थाएँ तथा सुविधाएँ सिन्धु सभ्यता में विद्यमान थीं।

Question 2. Give a detailed description of the city building plan of the Indus Valley Civilization. M.J.P. R. U., B. A. III, History III

Answer - The most important feature of Indus Valley Civilization was the planned construction of cities and buildings. This type of well planned city structure is not found in any ancient civilization of the world. The best construction knowledge of the Indus residents is expressed by city planning.

City building plan

सिंधु घाटी सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी कैसे? - sindhu ghaatee sabhyata ek nagareey sabhyata thee kaise?

(1) City Planning - of the Indus Valley  

The major cities of the Indus civilization were - Mohenjodaro, Harappa, Chanhudaro, Kalibanga, Lothal, Surkotada and Banavali. The cities of Indus civilization were situated on the banks of rivers. Among these, Mohenjodaro and Harappa were two major cities. Harappan city has been destroyed in these. The area of ​​Mohenjodaro is about 1 square mile. The city is divided into two parts. The western section has a platform made of mud and raw bricks. All the buildings have been constructed in this part. Surrounding it is built of raw bricks, which have towers and towers. A factory has been found in Chanhudaro. Two sections have also been found in Kalibanga, one for the upper class and another for the general public. Evidence of Havan Kund is also found here. But the houses here are made of raw bricks. There are also bricks of bricks, which may have been in Annagara. In the eastern section of Lothal, a brick-like enclosure has been found, which is considered a scholarly harbor.

Roads were built in a very scientific manner in the Indus civilization. Roads were in a straight line and cut each other at right angles. In this way each city was divided into several sections. Major roads led to streets, which were 1 to 2 meters wide. There was also an 11 meter wide road at Mohenjodaro, which may have been a highway. All the roads of the city used to meet this highway. The roads were mainly rough. Despite being raw, adequate care was taken for cleanliness. Shady trees were planted along the roads.

There were drains on the side of the roads, which were paved and covered. Each street had a main drain, which was connected to a road drain. The drain of each house was connected to the main drain of the street. Messy water was transported outside the city by these drains. These drains also had absorbent wells at some distance so that the flow of water from the garbage was not blocked.

(2) Building - of the Indus Valley  

In the Indus civilization, building construction has special significance. Residents here were proficient in the art of building. This is confirmed by the ruins derived from Harappa, Mohenjodaro etc. The buildings were constructed in a planned manner. The buildings of the Indus civilization can be divided into the following three parts-

(i) Ordinary Building - of the Indus Valley  

Houses were built on both sides of the road for ordinary people to live. Some of these houses were raw and some were pucca. The size of these houses was small or big as required. Some buildings have been found in the excavation which have only two rooms, while some have many rooms. There was proper arrangement of air and light in these buildings. There was a good arrangement of drains in the buildings and the drains were covered. There was a lack of drainage system in Kalibanga. The exit of houses used to be on opposite sides of the roads. As an exception, the exit gate at Lothal is towards the main road. This was done to prevent pollution and noise from the main road. The houses used to be two storeys. There were stairs to go to the top floor. The walls were made of brick, the length of the brick was 28.57cm to 29.84cm, width 13.33cm to 15.87cm and thickness 6.98 cm. Slurry was used in building construction. Wood was used as a timber. The roofs were made by making reeds mat and a thick coating of raw clay was put on it. Sometimes houses were built on high platforms to protect against floods. Plaster was also used on the walls. In each house there were courtyards, kitchen, bathrooms, toilets and wells.

(ii) Public and State - of the Indus Valley 

Building - In addition to the ordinary buildings in the Indus civilization there were also public and state buildings. The remains of a huge building have been found in Mohenjodado, which was about 70 meters long and 24 meters wide. This huge building had many rooms, warehouses and two courtyards. There was a fort at Mohenjodaro, which was built on an artificial hill. There was a huge building in this fort, which was 71 meters long and 71 meters wide. It had a huge chamber, whose roof rests on 20 pillars. There were checkpoints at many places on the floor. Probably this building will be used for discussion.

(ii) Annagar(granary)- of the Indus Valley  

Some other huge buildings have been found in the excavations of Harappa and Mohenjodaro, which the archaeologist considers Annagar. In Harappa there were 12 huge anagaras in two rows of six on high platforms on both sides of the highway. The length of each Annagar was 18 meters and width was 7 meters.

(3) Massive Bath - of the Indus Valley 

In the excavation of Mohenjodaro, the remains of a huge bath have been found, which is in the center of the city. It is 180 feet long and 108 feet wide. The bathroom has verandas and rooms all around and there is a bath in the middle of the courtyard. Bathkund is 39 feet long and 23 feet wide and 8 feet deep. There are stairs to go inside it. Drains have been made to drain dirty water from the bath. From this it can be inferred that bathrooms are cleaned from time to time. There is a well near the bath, from which water will be filled in the bath. Some historians believe that there was also a system of heating water in the bath.

It is thus clear that despite being such an ancient civilization of the world, the Indus civilization was a developed urban civilization. All the arrangements and facilities reflected in the urban life were present in the Indus civilization.


सिंधु सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी कैसे?

हड़प्पा सभ्यता नगरीय सभ्यता थी। सड़कें एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं। घरों से पानी निकासी हेतु नालियों की व्यवस्था थी। यह भारत की सबसे प्राचीन सभ्यता थी

सिंधु घाटी सभ्यता को नगरीय सभ्यता क्यों कहा जाता है?

"सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे महत्वपूर्ण नगर होने तथा हड़प्पा में ही इस सभ्यता का उत्खनन हुआ इसके चलते ही इसे हड़प्पा सभ्यता भी कहा जाता है"। Also read :सिन्धु घाटी सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता क्यों कहा जाता है ? यह एक नगरीय सभ्यता थी। क्योंकि पुरातत्व विद्वानों द्वारा सर्वप्रथम हड़प्पा सभ्यता में हड़प्पा नगर की खोज की गई।

सिंधु घाटी सभ्यता एक नगरीय सभ्यता थी इस कथन के संबंध में आपका क्या मत है?

सिंधु घाटी सभ्यता ने फ़ारस, मेसोपोटामिया और मिस्र की सभ्यताओं से संबंध स्थापित किया और व्यापार किया। कुछ दृष्टियों से यह सभ्यता उनकी तुलना में बेहतर थी । यह एक ऐसी नागर सभ्यता थी जिसमें व्यापारी वर्ग धनाढ्य था और उसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण थी। सड़कों पर दुकानों की कतारें थीं और दुकानें संभवतः छोटी थीं।

सिंधु घाटी सभ्यता की नगर योजना क्या थी?

सिन्धु अथवा हड़प्पा सभ्यता के नगर का अभिविन्यास शतरंज पट (ग्रिड प्लानिंग) की तरह होता था, जिसमें मोहनजोदड़ो की उत्तर-दक्षिणी हवाओं का लाभ उठाते हुए सड़कें करीब-करीब उत्तर से दक्षिण तथा पूर्ण से पश्चिम को ओर जाती थीं. इस प्रकार चार सड़कों से घिरे आयतों में “आवासीय भवन” तथा अन्य प्रकार के निर्माण किये गये हैं.