अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई पत्र कैसे लिखें? - apane mitr ko janmadin kee badhaee patr kaise likhen?

तुम्हारा पत्र मिला । मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस बार तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हारे विद्यालय की भी छुट्‌टियाँ रहेंगी । यह अच्छी बात होगी क्योंकि इस बार दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले तुम्हारे सहपाठी (Class fellows) भी तुम्हारे जन्मदिन पर आ सकेंगे और जन्मदिन पहले से अधिक धूमधाम से मनेगा ।

मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अवश्य आऊंगा । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

ADVERTISEMENTS:

तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।

Mitra ko janamdin ka bhadhi patra  विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

Advertisement

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (11-12)

नेहरू छात्रावास,
इलाहाबाद
दिनांक: 3-3-2021

प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्ते

Advertisement

मुझे जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि अगले हफ्ते तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की अग्रिम बधाई। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियां घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा। यह पल हम दोनों के लिए अत्यंत आनंददायक होगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।
वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे।

शेष बातें मिलने पर

Advertisement

चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हार अभिन्न मित्र
रुचिर

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए बधाई पत्र लिखिए। (9-10)

510 जी.टी.रोड
फोर्ट,
मुंबई
दिनांक: 2-3-2021

Advertisement

प्रिय मित्र अंबुज,

आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल-मंगल से होगा। मैं जानत हूं कि आगामी 13 मार्च को तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो। मैंने अमन से सुना है कि इस बार तुम अपना जन्मदिन बहुत ही शानदार ढंग से मना रहे हो। यह जानकर अच्छा लगा। खूब मजा आएगा। हम सभी मित्र मिलकर तुम्हारे जन्मदिन की खुशियों को दुगुना कर देंगे। मैं तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी में आ रहा हूं। मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद की एक खूबसूरत ड्रेस खरीदी है और यह तुम्हें बहुत पसंद आएगा।

पुनः एक बार तुम्हे जन्मदिन की बधाई और तुम्हारे आगामी जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अपने माता-पिता को सादर प्रणाम कहना और प्यारी लवी को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा प्रिय मित्र
संदेश

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

1357 शिवाजी पार्क
फारसीब गंज,
नई दिल्ली
दिनांक: 2-3-2021

प्रिय मित्र सुधीर,

Advertisement

तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार अपना जन्मदिन बहुत अच्छे ढंग से मना रहू हो। अगर परीक्षा सर पर ना होती तो मैं अवश्य तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होता। आशा करता हूं कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूं।

पुनः तुम्हें जन्म-दिन की हार्दिक बधाई। तुम्हारे जन्मदिन पर मैं न आ सका इसका मुझे खेद रहेगा। ईश्वर करें तुम स्वस्थ और प्रसन्न रहो।

अपने माता पिता जी को मेरा चरण स्पर्श कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

Advertisement

शेष मिलने पर
अभिन्न मित्र
रतन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने मित्र को जन्मदिन के लिए बधाई पत्र, मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश, सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र, छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई पत्र, अपने मित्र को जन्मदिन पर बुलाने के लिए पत्र लिखिए, Hindi अपने मित्र को जन्मदिन के लिए बधाई पत्र, दोस्त को जन्मदिन की बधाई संदेश, अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए संदेश लिखिए.

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र कैसे लिखें?

आशा करता हूँ की तुम और तुम्हारा परिवार कुशल से होंगे, मैं भी यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आज तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। मुझे यह जानकार बेहद ही प्रसन्नता हुई की इस वर्ष तुम अपना जन्मदिन बेहद ही शानदार ढंग से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मना रहे हो।

अपने मित्र को कैसे बधाई दें?

तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

जन्मदिन की बधाई कैसे लिखें?

जन्मदिन की शायरी | Janamdin Badhai Shayari.
हो रातें दुगनी, चौगने दिन जीवन हँसता जाए, प्रति दिन ... .
खुशियां करे अभिनन्दन आज तुम्हारा हुआ जनम ... .
खुशियों की बहार छाये मान सम्मान में वृद्धि आये ... .
जीवन का हर लम्हा हो रोशन ... .
तारों से चमके आपके दिन ... .
जीवन में मिले खुशियाँ अपार ... .
हो लबों पर सदा मुस्कान ... .
हर सपना हो आपका पूरा.

कक्षा में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र कैसे लिखें?

मैं यहाँ कुशल से हूँ और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें तुम्हारी शानदार सफलता के लिए बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने इस बार छठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी सफलता के लिए अनंत शुभकामनाएं और एक बार पुनः हार्दिक बधाई