हमें अपनी जिंदगी कैसे जीनी चाहिए? - hamen apanee jindagee kaise jeenee chaahie?

कैसे जिए ! एक अच्छी जिंदगी हमें जिंदगी जीनी है ,काटनी नहीं

जिंदगी ने हमें सब कुछ दिया ! ये सोचना की सब हमारा है तो ये गलत है !क्योकि जिंदगी जैसे हमें कोई चीज़ देती है, वो वैसे ही हमसे छीन भी सकती है !

हर कोई इंसान चाहता है कि मै एक बहुत अच्छी जिंदगी जिए, लेकिन कभी कभी जिंदगी ऐसे करवट लेती है,की इंसान फिर जिंदगी जीता नहीं है ,वो जिन्दगी को काटना शुरू कर देता है ! ये हिस्सा जिन्दगी का सबसे बुरा हिस्सा होता है ! ये हर उस इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है की एक अच्छी और बेहतरीन जिन्दगी कैसे जिए !

व्यक्तिगत

जिंदगी के उस दौर के अनुभव से बचने के लिए हमें कुछ अच्छे निर्णय ,विचार, की जरुरत होती है ! जिंदगी ने हमें सब कुछ दिया ! मगर ये सोचना की सब हमारा है तो ये गलत है !क्योकि जिंदगी जितनी जल्दी हमें कोई चीज़ देती है, वो उतनी ही जल्दी हमसे छीन भी सकती है ! हमारी जिन्दगी में हमारे साथ ऐसे बहुत सी घटनाये होती है, की हम सोचते है की ये मेरे साथ ही होना था ! इसलिए किसी भी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत ना ले ! क्योकि अगर वो चीज़ हमें नहीं मिलती है तो हमें बहुत दुःख होता है! हमें समझाना होगा की हर चीज़ की कोई सीमा होती है और वो उस से आगे नहीं बढ़ सकती है ! कभी भी किसी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत न ले और उस को छोड़कर आगे बढे !

दिल की बात सुने -

दिल से लिए हुए निर्णय गलत हो सकते है ,लेकिन उनका कभी अफ़सोस नहीं होता है ! अगर हम कोई भी निर्णय अपने दिल से लेते है,तो अपना खुद को निर्णय होता है, वो किसी को थोपा नहीं होता है ! हम उस पे दिल से ही काम करते है और खुश रहते है ! तो अच्छी जिन्दगी जीने के लिए हमें अपने निर्णय अपने दिल से ही लेने चाहिए !

मजबूत पक्ष को जाने -

अच्छी जिंदगी जीने में हमारा मजबूत पक्षः अहम् रोल अदा करता है ! हर इन्सान किसी न किसी चीज़ में मजबूत होता है ! बस उसे पहचानने की जरुरत है ! अच्छी जिंदगी के लिए इन्सान को अपने उस मजबूत पक्ष के साथ काम करना चाहिए ! अगर हम उस मजबूती के साथ किसी काम को करेंगे तो हमारे निर्णय,विचार, और जीने में बहुत सकारात्मकता निकलकर आती है!

तुलना दूसरो से ना करे -

अगर आप अपनी तुलना किसी दुसरे से कर रहे है तो आप अपनी ही मुल्य घटा रहे है !अपनी तुलना कभी भी दुसरे से ना करे ! तुलना अपने साथ ही करे की हम किर तनाव का शिकार हो जाते है ,जो जिन्दगी में बहुत नुकसान पहुचाती है !

अपने आप को फिट रखे -

स्वासथ्य ही धन है ,ये हमने बहुत बार सुना और सत्य भी है ! अगर हम सवस्थ ही नहीं है तो फिर एक अच्छी जिंदगी की तमना कैसे सोच सकते है! कमजोर आदमी तो अपनी जिन्दगी के आधे से ज्यादा टाइम डाक्टर के पास बिता देता है !और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है ! अगर हम सवस्थ नहीं है तो किसी भी काम को पूरे मन और जोश से नहीं कर सकते है !

थोडा कुछ हटकर करें-

अगर कोई किसी काम को कोई बार बार एक ही तरीके से करेगा तो वो बोर हो जाता है !और यही जिंदगी के साथ भी होता है! अगर हम जिन्दगी को एक ही तरीके से जियेंगे तो जीने का असली मज़ा नहीं आता है और हम बोर हो जायेंगे !उससे हटकर कोई अपनी पसंद का काम भी करें ,जो आपको ख़ुशी दे वो काम करें!

अपने आप को खुश रखें

अपनी पसंद को जानने से बेहतर है की हम अपने आप को जाने ! अगर कोई इन्सान खुद ही खुश नहीं है तो वो दुसरो को कैसे खुश रख सकता है अपने आप को खुश रखने के लिये अपने आप पे समय बिताये और अपने आप को समझे ,तभी हम एक खुशहाल जिंदगी जी सकते है !

Edited By: Preeti jha

खुशी मन की अवस्था हैं सब यही चाहते है की उनका जीवन खुशयों से भरा रहे और वो अपनी जिंदगी खुशी से जिए, एक खुशहाल जीवन बिताएं, हमेशा खुश रहें, कोई नहीं चाहता है की उनके जीवन में कोई परेशानी ना आए लेकिन जीवन में सुख और दुःख निरंतर चलते रहते है "कभी खुशी कभी गम" का सामना करना ही पड़ता हैं मगर कुछ बातें ऐसी भी है जिन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी खुशी से जी सकते हैं।

हमें अपनी जिंदगी कैसे जीनी चाहिए? - hamen apanee jindagee kaise jeenee chaahie?

इंसान को दुखी सिर्फ दुःख करते है और जब दुःख खत्म हो जाते है तो सुख आ जाते है इंसान के जीवन में ये दोनों आते-जाते रहते है अगर आप जीवन में दुखों का सामना नहीं करेंगे तो आप सुख नहीं रहे सकते है और अगर सुख रहना चाहते है तो आपको कुछ कष्ट तो झेलने ही होंगे जो सबकी की जिंदगी में कबूल हैं।

  • ये भी पढ़ें:- जीवन में खुश रहने के उपाय

कुछ लोग, जब उनका दुखों से सामना होता है तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते है और अपने किस्मत को दोष देते है की मेरी किस्मत में तो सुख है ही नहीं, जबकि सुख और दुःख सभी के लिए बराबर आते हैं ऐसे ही लोगों के लिए इस पोस्ट में मैं कुछ बातें बताने वाला हूं जिन्हें अपनाकर वे अपनी जिंदगी खुशी से जी सकते हैं।

  • 1 जीवन खुशी से कैसे बिताए
    • 1.1 1. अपने हर पल को जिए
    • 1.2 2. चिंता ना करें
    • 1.3 3. हमेशा खुश रहें
    • 1.4 4. दूसरों की सहायता करें
    • 1.5 5. हँसते रहें
    • 1.6 6. व्यायाम करें
    • 1.7 7. प्यार करें
    • 1.8 8. सकारात्मक रहें
    • 1.9 9. अच्छी जगहों पर घूमें
    • 1.10 10. क्रोध ना करें, क्षमा करें
    • 1.11 11. वर्तमान में जीना सीखो
    • 1.12 12. अपने प्रियजनों के साथ समय व्यतीत करें
    • 1.13 निष्कर्ष

जीवन खुशी से कैसे बिताए

हम सब जानते है की एक दिन सभी को मरना है फिर भी हम किसी ना किसी बात को लेकर दुखी रहते है अरे उनकी तरह बनो और जिंदगी जिओ जो रोते हुए जन्म लेते है और हँसते हुए इस दुनिया को अलविदा कहते हैं।

1. अपने हर पल को जिए

जिंदगी एक अनमोल तोहफा है जो हमें बड़ी हसरत से मिलता है इसे यु ही ना गवाएं। अपना हर पल, हर दिन ऐसे जिए जैसे आपको आज ही जिंदगी मिली है और आप अभी जीना शुरू कर रहे हैं।

2. चिंता ना करें

चिंता आदमी को अंदर से खाती है और एक दिन उसे जिंदा लाश, चिता बना देती हैं आपने ये बात पहले भी कई बार सुनी और पढ़ी होगी। यदि आप अपनी जिंदगी खुशी से जीना चाहते है तो चिंता करना बंद करें।

3. हमेशा खुश रहें

इंसान चाहे तो दुखों में खुश रहे सकता हैं आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा अपने दुखों को हँस कर बर्दाश्त कर लेते हैं। अगर आप खुशी से जिंदगी जीना चाहते है तो हमेशा खुश रहें।

4. दूसरों की सहायता करें

दूसरों की सेवा करना खुशी का एक अच्छा स्रोत है इसलिए स्वयंसेवा करें किसी और के जीवन में योगदान दें, आपने सुना होगा की जितनी खुशी दूसरों की मदद करने से मिलती हैं उतनी खुशी खुद की सहायता करने से नहीं मिलती हैं।

5. हँसते रहें

हँसने से कोई पैसा खर्च नहीं होता है आप जब चाहे मुस्कुरा सकते हैं इससे दुसरें लोगों के चेहरे पर भी हंसी आ सकती हैं हँसते रहें, अगर नहीं हँस सकते है तो आदत बना लें! कुछ ही दिनों में आप खुद को बेहतर महसूस करोगे।

6. व्यायाम करें

रोज सुबह कुछ दुरी पैदल चलें या दौड़ लगायें, हल्का व्यायाम करें इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आप तंदरुस्त रहेंगे, तनाव कम होगा और तनाव में नहीं रहोगे तो आप खुश रहने लगोगे।

7. प्यार करें

जो आपको पसंद है वो काम करें इससे आप खुशी महसूस करेंगे, यदि आपका कोई दोस्त है या आपकी लाइफ में कोई है तो उसके साथ समय बिताएं। प्यार करें, आपने देखा होगा की प्यार करने वाला आदमी कभी दुखी दिखाई नहीं देता है।

8. सकारात्मक रहें

आप जानते है की नकारात्मक सोच तनाव का कारण है अब जब पता ही है तो सकारात्मक रहें और नकारात्मक विचारों को सकारात्मक लोगों के साथ बदलने की कोशिश करें। नकारात्मक लोगों के साथ समय व्यतीत ना करें।

9. अच्छी जगहों पर घूमें

जो जगह आपको अच्छी लगती है वहां जाएँ और घूमें इससे आप खुशी महसूस करोगे! अपने स्थानीय जंगल या पार्क में चलें और ताजा हवा में रहें।

10. क्रोध ना करें, क्षमा करें

किसी भी स्तिथि में गुस्सा ना करें, आपको तो पता ही होगा की गुस्सा आदमी को जलाता हैं। गलती तो सब से होती है यदि किसी से गलती हो जाए तो उसे डांटे नहीं क्षमा करें ऐसा करके आप खुशी मह्सुस करोगे।

11. वर्तमान में जीना सीखो

अधिकतर लोग अपने अतीत में जीते है लेकिन अगर आप खुशी से जीवन जीना चाहते है तो भविष्य के बारे में भी ज्यादा मत सोचो सिर्फ अपने आज यानि वर्तमान में जिओ और अपने हर पल को खुशी से जिओ। अगर अतीत में जीना है तो उन बातों को याद करें जो आपको खुशी दें।

12. अपने प्रियजनों के साथ समय व्यतीत करें

खुशमिजाज लोग हमेशा अपने दोस्तों और परिवार के साथ हँसते हुए वक्त बिताते दिखाई देते है आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों के साथ समय व्यतीत करें और अपने विचार उनके साथ साझा करें, आपने सुना होगा की अपना दुख दूसरों को बताने से कम हो जाता हैं।

खुश रहने के हर आदमी के अलग तरीके हैं कुछ सोचते है की मेरे पास अच्छा घर और एक कार होती तो मैं खुश रहता! मगर मेरा मानना यह है की खुशी आपकी सोच और जीवन के प्रति रवैया में थोडा बदलाव करके आप अपने जीवन में खुश रहे सकते हैं।

निष्कर्ष

मैंने इस पोस्ट में अपनी जिंदगी खुशी से जीने के तरीके बताए है इस तरीकों को अगर आप अपना लेते है तो आपनी सोच और जीने का रवैया बदल सकते हैं और अगर आपकी सोच और जीवन के प्रति रवैया बदल गया तो आप खुशी जीवन जी सकते हैं।

आशा करता हूं इस पोस्ट में बताई बातों को पढ़कर आप अपनी सोच और जीवन के प्रति रवैया बदल सकते हैं यदि आप ऐसा कर लेते हैं तो आप अपनी जिंदगी खुशी से बिता सकते हैं।

  • ये भी पढ़ें:- आत्मविश्वास कैसे बढ़ाए

अगर आपको जिंदगी खुशी से कैसे बिताए के लिए टिप्स अच्छे लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर share करें

इंसान को अपनी जिंदगी कैसे जीनी चाहिए?

ये हर उस इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है की एक अच्छी और बेहतरीन जिन्दगी कैसे जिए !.
व्यक्तिगत.
दिल की बात सुने -.
मजबूत पक्ष को जाने -.
तुलना दूसरो से ना करे -.
अपने आप को फिट रखे -.
थोडा कुछ हटकर करें-.
अपने आप को खुश रखें.

जिंदगी जीने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

जिंदगी में छोटी-छोटी खुशी में खुश हो अपनी जिंदगी को अच्छे से जीने का तरीका है कि अपनी जिंदगी के हर ख़ुशी को खुल कर जीना चाहिए। हम अकसर बड़ी खुशी के पीछे भागते है। इस कारण हम अपनी छोटी-छोटी खुशी को भूल जाते है। लेकिन जिंदगी जीने का अच्छा तरीका होता है कि हम बस बड़ी खुशी के पीछे ही ना भागे।

जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

उम्र पाना एक पहलू है और उस उम्र को जीना दूसरा पहलू है। उम्र बढ़ रही होती है, पर जिंदगी घट रही होती है। उम्र तब तक बढ़ती रहेगी जब तक जीवन की डोर है, किंतु उस उम्र को जीना अपनी समझ, अपनी दृष्टि और अपने विवेक पर निर्भर करता है।

जिंदगी में बदलाव कैसे लाएं?

1) बीते हुए पल को लेकर अफसोस न करें.
2) अपने बारे में अच्‍छा महसूस करना चुनें ... .
3) आप अपना समय सकारात्‍मक विचार वाले लोगों के साथ व्‍यतित करें ... .
4) एक विशिष्‍ट लक्ष्‍य को निर्धारित करें ... .
5) सपने के बजाय कड़ी मेहनत का चयन करे ... .
6) जुनून को बनाएं रखे ... .
7) जिंदगी को अच्‍छे से जीना सीखें.