क्या हमारे आस पास के पदार्थ Notes? - kya hamaare aas paas ke padaarth notais?

कक्षा 9 पाठ 2 क्या हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध है Notes?

🔹 एक प्रकार का द्रव्य है जो कि भौतिक प्रक्रमों द्वारा अन्य प्रकार के द्रव्य में पृथक नहीं किया जा सकता है । एक शुद्ध पदार्थ एक ही प्रकार के कणों का बना होता है । 🔹 मिश्रण दो प्रकार के होते हैं । 🔹 वे मिश्रण जिनमें पदार्थ परस्पर पूर्ण रूप से मिश्रित होते हैं और एक दूसरे से अविभेद्य होते हैं , संमागी मिश्रण कहलाते हैं ।

क्या हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध है MCQ?

Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं Vigyan MCQ Questions for Class 9.
मिश्रण किससे मिलकर बना है ?.
विषमांगी मिश्रण क्या है ?.
मिश्रण के कौन-कौन से प्रकार हैं ?.
शुद्ध पदार्थ किससे मिलकर बना होता है?.
समांगी मिश्रण क्या है ?.
विलयन क्या है ? (d) केवल दो पदार्थों के मिश्रण.
विलयन में विलायक कौन-से होते है ?.

पदार्थ क्या है class 9?

उत्तर: पदार्थ के कण लगातार गति करते रहते हैं। तापमान बढ़ने से इनके कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है और ये कण गतिज ऊर्जा बढ़ने से इनकी बीच की दुरी अर्थात कणों के बीच रिक्त स्थान बढ़ जाता है और फैलने लगते हैं यही कारण है कि गर्म खाने की महक ठंडे खाने की अपेक्षा तेजी से हमारे पास पहुंचता है।

मिश्रण क्या है कक्षा 9?

मिश्रण क्या है- मिश्रण एक पदार्थ है जो दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों का, (रासायनिक रूप से संयुक्त हुए बिना) बना होता है। उदाहरण-वायु, गैसों जैसे ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइ-ऑक्साइड और जल वाष्प आदि मिश्रण है।