विद्युत लेपन करने के क्या कारण हैं? - vidyut lepan karane ke kya kaaran hain?

इसे सुनेंरोकेंविद्युत धारा की सहायता से किसी धातु की सतह पर इच्छित धातु को निक्षेपित करने की प्रक्रिया को विद्युतलेपन कहते हैं। इस प्रक्रिया में अम्लीय जल का उपयोग किया जाता है ताकि उससे होकर विद्युत प्रवाहित हो सके।

एक धातु पर दूसरी धातु चढ़ाने को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंStep by step solution by experts to help you in doubt clearance & scoring excellent marks in exams. विद्युत् धारा के रासायनिक प्रभाव द्वारा एक धातु की सतह पर किसी दूसरी उत्कृष्ट धातु की परत चढ़ाने (लेपन करने) की प्रक्रिया को विद्युत् लेपन कहते हैं । यह विद्युत् अपघटन के सिद्धान्त पर कार्य करता है।

पढ़ना:   रामसेतु की सच्चाई क्या है?

विद्युत लेपन करने के क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंविद्युत् लेपन के कारण (1)पुलों तथा स्वचालित वाहनों को जंग से बचाने के लिए लोहे पर जिंक की परत चढ़ाई जाती है। (2) खाद्य पदार्थों के भंडारण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे के डिब्बों पर टिन का विद्युत् लेपन किया जाता है ताकि खाद्य पदार्थ लोहे के संपर्क में न आए।

विद्युत अपघटन की प्रक्रिया क्या है?

इसे सुनेंरोकेंजब किसी विद्युत अपघट्य के विलायक में विद्युत धारा प्रवाहित करते है तो इलेक्ट्रोड पर पदार्थ इक्कठे (निक्षेपित) हो जाते है इसे विधुत अपघटन कहते हैं। उदाहरण: जल में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर जल, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन में विघटित हो जाता है, जिसे ‘जल का विद्युत अपघटन’ कहते हैं।

इलेक्ट्रोप्लेटिंग का मुख्य सिद्धांत क्या है?

इसे सुनेंरोकेंइलेक्ट्रोप्लेटिंग का मूल सिद्धांत सदियों से प्रचलित मुलम्मा चढ़ाने की प्रक्रिया का ही संशोधित, परिष्कृत व आधुनिक रूप है। यह एक सामान्य नियम है कि किसी भी धातु पर दूसरी धातु की बहुत ही पतली तह (thin layer) दबाकर, कूट-पीट कर या दोनों धातुओं को गलाकर और मिलाकर नहीं चढ़ाई जा सकती।

पढ़ना:   दूरभाष को वरदान क्यों कहा जाता है?

क्रोमियम पर कितना चार्ज होता है?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर 4.60 है।

विद्युत लेपन में किसकी परत चढ़ाई जाती है?

इसे सुनेंरोकेंविद्युत्-लेपन के लिए प्रयुक्त टैंक लकड़ी के बनाये जाते हैं जिसमें काँच अथवा ढली हुई इस्पात का अस्तर लगा देते हैं, जिस धातु की परत चढ़ाई जाती है वह ऐनोड की बनी होती है जिसे टैंक की लम्बाई के साथ दोनों ओर लटका दिया जाता है।

उत्तर- वे पदार्थ जो अपने में से होकर विद्युत् धारा को प्रवाहित होने देते हैं विद्युत् सुचालक कहलाते हैं तथा वे पदार्थ जो अपने में से होकर विद्युत् धारा को आसानी से प्रवाहित नहीं होने देते हैं विद्युत् के हीन चालक कहलाते हैं । 

प्रश्न 2. आसुत जल विद्युत् का हीन चालक किन्तु नल का जल विद्युत् का सुचालक होता है क्यों ?

उत्तर- आसुत जल में लवण नहीं होते हैं । अत : इसमें विद्युत् धारा प्रवाहित नहीं होती है अर्थात् यह विद्युत् का हीन चालक होता है जबकि नल का जल शुद्ध नहीं होता है , इसमें खनिज लवण की थोड़ी मात्रा घुली होती है इसलिए यह विद्युत् का सुचालक होता है।

प्रश्न 3. विद्युत् धारा के रासायनिक प्रभाव से क्या तात्पर्य है ?

उत्तर- किसी चालक द्रव में विद्युत् धारा प्रवाहित की जाती है । तो द्रव में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं इसे विद्युत् धारा का रासायनिक प्रभाव कहते हैं ।

प्रश्न 4. विद्युत् लेपन करने के क्या कारण हैं ? 

उत्तर - विद्युत् लेपन के कारण - 

( 1 ) पुलों तथा स्वचालित वाहनों को जंग से बचाने के लिए लोहे पर जिंक की परत चढ़ाई जाती है । 

( 2 ) खाद्य पदार्थों के भंडारण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे के डिब्बों पर टिन का विद्युत् लेपन किया जाता है ताकि खाद्य पदार्थ लोहे के संपर्क में न आए ।

( 3 ) विद्युत् लेपन से धातु अयस्क से शुद्ध धातु प्राप्त कर सकते हैं । 

( 4 ) विद्युत् लेपन की प्रक्रिया द्वारा सस्ती धातु की वस्तुओं पर सोने या चाँदी धातु की परत चढ़ाकर आभूषण बनाए जाते हैं । 

प्रश्न 5. अपने आस - पास उपलब्ध विद्युत् लेपित वस्तुओं की सूची बनाइए । 

उत्तर - विद्युत् लेपित वस्तुएँ - ( 1 ) कार के कुछ भाग ( 3 ) गैस बर्नर ( 5 ) पहियों के रिम ( 2 ) नल की टोंटी ( 4 ) साईकिल का हैंडिल ( 6 ) खाद्य पदार्थों के भंडारण में प्रयुक्त लोहे के डिब्बे ( 7 ) पुल तथा स्वचालित वाहन आदि । 

प्रश्न 6. वोल्टीय सेल में इलेक्ट्रोड तथा विद्युत् अपघट्य के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?

उत्तर - वोल्टीय सेल में इलेक्ट्रोड के रूप में ताँबे की प्लेट ( एनोड ) तथा जस्ते की प्लेट ( कैथोड ) का तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का विद्युत् अपघट्य के रूप में उपयोग किया जाता है । 

प्रश्न 7. सौर सेल किसका बना होता है ? 

उत्तर - सौर सेल सिलिकॉन की दो परतों का बना होता है । 

प्रश्न 8. सही विकल्प चुनकर लिखिए

1. निम्नांकित में से विद्युत् का सुचालक नहीं है 

( a ) आसुत जल 

( b ) नींबू का रस 

( c ) नमक का विलयन।

(d ) नल का जल

उत्तर-आसुत जल

2. सरल वोल्टीय सेल में विद्युत् अपघट्य होता है 

( a ) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल

( b ) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

( c ) कॉपर सल्फेट विलयन

( d ) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

उत्तर- (a ) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल

3. विद्युत् धारा द्वारा किसी पदार्थ पर किसी दूसरी धातु की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं 

( a ) विद्युत् अपघटन 

(b)विद्युत लेपन

( c ) रासायनिक अभिक्रिया

( d) विद्युत शोधन

उत्तर- (b)विद्युत लेपन

4. वह उपकरण जिसमें विद्युत् अपघटन की क्रिया होती 

( a ) विद्युत् सेल 

(b )वोल्टमीटर

( c ) अमीटर 

( d ) चुम्बकीय सुई

उत्तर- ( a ) विद्युत् सेल 

प्रश्न 9. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 

1. साधारण वोल्टीय सेल में विद्युत् अपघट्य तनु सल्फ्यूरिक अम्ल विलयन होता है ।

2. किसी विलयन से विद्युत् धारा प्रवाहित होने पर विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव उत्पन्न होता है ।

3.  सौर सेल में सौर एवं विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित होती है।

4. वोल्टामीटर द्वारा सस्ती धातुओं पर बहुमूल्य धातुओं की परत चढ़ाने की प्रक्रिया विद्युत लेपन  कहलाती है । 

5. घड़ियों , केलकुलेटर , ट्रांजिस्टर एवं कृत्रिम उपग्रहों में वोल्टीय सेल का उपयोग किया जाता है । 

प्रश्न 10. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 

1. क्या शुद्ध जल विद्युत् का चालन करता है ? यदि नहीं तो उसे चालक बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं ? 

उत्तर - शुद्ध जल विद्युत् का चालन नहीं करता है । इसे चालक बनाने के लिए इसमें थोड़ी मात्रा में खनिज लवण मिला देते हैं । 

2. आग लगने पर फायर मेन पानी के पाइप का उपयोग करने से पहले उस क्षेत्र की विद्युत् आपूर्ति बंद कर देते ह क्यों ? 

उत्तर- आग लगने पर फायर मेन पानी के पाइप का उपयोग करने से पहले उस क्षेत्र की विद्युत् आपूर्ति बंद कर देता है क्योंकि पाइप का पानी शुद्ध नहीं होता है उसमें कुछ मात्रा में लवण मिले होते हैं तथा वह विद्युत् का सुचालक होता है । 

3. लोहे के ऊपर जिंक की परत क्यों चढ़ाई जाती है ? 

उत्तर- लोहे को जंग से बचाने के लिए लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाई जाती है । 

4. विद्युत् अपघटन की प्रक्रिया को समझाइए । 

उत्तर- विद्युत् सुग्राही विलयन में विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर विलयन का अपने अवयवों में अपघटन विद्युत् अपघटन कहलाता है । 

उदाहरण — किसी पात्र में अम्लीय जल ( पानी और सल्फ्यूरिक अम्ल की कुछ बूँदें ) लेकर उसमें विद्युत् धारा प्रवाहित की जाए तो जल का विद्युत् अपघटन होता है और वह अपने अवयवों ( हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस ) में विघटित हो जाता है । 


विद्युत लेपन करने के क्या कारण हैं? - vidyut lepan karane ke kya kaaran hain?


5. बटन सेल के विद्युत अपघट्य, धन ध्रुव तथा ऋण ध्रुव का नाम बताइये

उत्तर- बटन सेल के विद्युत् अपघट्य - सोडियम या पोटैशियम ऑक्साइड 

धन ध्रुव - जिंक या ऐल्यूमिनियम 

ऋण ध्रुव - सिल्वर ऑक्साइड या मरकरी ऑक्साइड 

6. विद्युत् लेपन के कोई तीन उपयोग बताइए । 

उत्तर - विद्युत् लेपन के उपयोग –

( 1 ) विद्युत् लेपन की प्रक्रिया द्वारा सस्ती धातु की वस्तुओं पर सोने या चाँदी जैसी बहुमूल्य धातु की पतली परत चढ़ाकर आभूषण बनाए जाते हैं । 

विद्युत लेपन करने के क्या कारण है?

Solution : विद्युत् लेपन के कारण (1)पुलों तथा स्वचालित वाहनों को जंग से बचाने के लिए लोहे पर जिंक की परत चढ़ाई जाती है। (2) खाद्य पदार्थों के भंडारण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे के डिब्बों पर टिन का विद्युत् लेपन किया जाता है ताकि खाद्य पदार्थ लोहे के संपर्क में न आए।

विद्युत लेपन क्या है इसका उद्देश्य क्या है?

विद्युत धारा द्वारा, धातुओं पर लेपन करने की विधि को विद्युतलेपन (Electroplating) कहते हैं। बहुधा लोहे की वस्तुओं को संक्षरण से बचाने तथा चमक के लिए, उन पर ताँबे, निकल अथवा क्रोमियम का लेपन किया जाता है। आधार धातु पर लेपन करने के बाद, लेपन की जानेवाली धातु के बाहरी गुण दिखाई देते हैं।

विद्युत लेपन का क्या महत्व है?

विद्युत के द्वारा किसी धातु पर किसी अन्य धातु की परत चढ़ाने की क्रिया को विद्युत लेपन कहते हैं। इसे इंग्लिश में Electroplating कहते हैं। यह विद्युत अपघटन की प्रक्रिया पर कार्य करता है। इस प्रक्रिया के अनुसार, किसी विद्युत अपघट्य पदार्थ में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उस पदार्थ का विघटन हो जाता है।

विद्युत लेपन क्या है इस प्रक्रिया में जल का उपयोग क्यों किया जाता है?

Solution : विद्युत धारा की सहायता से किसी धातु की सतह पर इच्छित धातु को निक्षेपित करने की प्रक्रिया को विद्युतलेपन कहते हैं। इस प्रक्रिया में अम्लीय जल का उपयोग किया जाता है ताकि उससे होकर विद्युत प्रवाहित हो सके।