सेंट्रल बैंक में सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है? - sentral baink mein seving akaunt mein kitana byaaj milata hai?

आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाकर, उसमें पैसा जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं। लेकिन उस सेविंग अकाउंट को चालू रखने के लिए, उसमें एक न्यूनतम बैलेंस जमा रखने की जरूरत पड़ती है।  हमारे कुछ पाठकों ने पूछा था कि सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? (What is maximum deposit limit in Saving Account)। इस लेख में हम आपके इस प्रश्न का जवाब देंगे और सेविंग अकाउंट की लिमिट के बारे में कुछ अन्य उपयोगी जानकारियां भी साझा करेंगे। 

Show

सेंट्रल बैंक में सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है? - sentral baink mein seving akaunt mein kitana byaaj milata hai?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? 

सामान्य सेविंग अकाउंट (Regular Saving Account) में आप चाहे जितना पैसा जमा कर सकते हैं और चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं। इसमें पैसा जमा करने या निकालने की कोई सीमा नहीं होती। हालांकि बैंक ब्रांच में जाकर नकद पैसा जमा करने और नकद पैसा निकालने की सीमा तय होती है। लेकिन, चेक के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से आप 1 रुपए से लेकर हजार, लाख, करोड़, अरब या कितने भी रुपए सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं और बैलेंस के रूप में बरकरार भी रख सकते हैं। 

यहां यह बात ध्यान में रखने लायक है कि यह छूट सिर्फ नियमित बचत खाता (Regular Saving Account) पर ही होती है। अगर आपने बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवा रखा है तो उसमें अधिकतम जमा करने की सीमा भी होती है और पैसा निकालने की भी सीमा होती है। प्राय: ये जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के रूप में होते हैं, जिनमें कोई न्यूनतम बैलेंस या अधिकतम बैलेंस की शर्त नहीं होती।

नकदी जमा (Cash Deposit) 1 लाख से ज्यादा नहीं कर सकते

रिजर्व बैंक ने  किसी भी सेविंग अकाउंट में एक बार में 1 लाख रुपए तक ही नकदी जमा (Cash Deposit) स्वीकार करने की अनुमति दी है। पूरे एक साल में, आप 10 लाख रुपए से ज्यादा नकद जमा (Cash Deposit) नहीं कर सकते। इससे ज्यादा जमा करने के लिए आप ऑनलाइन ट्रांसफर या एटीएम ट्रांसफर या मोबाइल एप से ट्रांसफर कर सकते हैं।

जिस तरह बैंक नकदी जमा करने की लिमिट रखते हैं, उसी तरह नकदी पैसा निकालने (Cash Withdrawal) की लिमिट भी होती है। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए अब कई बड़े बैकों ने अपने ग्राहकों को बैंक ब्रांच या एटीएम से नकदी जमा करने (Cash Deposit) और नकदी निकालने (cash withdrawal) की लिमिट तय कर दी है।

इसी तरह SBI बैंक की शाखा में जाकर, आप एक बार में 10 रुपए से कम जमा नहीं कर सकते। ऑनलाइन आप 1 रुपए तक भी जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन जमा करने में, बारी की भी कोई लिमिट नहीं होती, आप कितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं। अन्य बैकों में भी इसी तरह, न्यूनतम जमा की कुछ न कुछ लिमिट होती है।

  • बैंक और ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
  • PPF में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा

न्यूनतम जमा (minimum balance) रखने की पड़ती है जरूरत

जीरो बैलेंस अकाउंट को छोड़कर, सामान्य सेविंग अकाउंट में कुछ न कुछ न्यूनतम औसत बैंलेंस रखने की शर्त जुड़ी होती है। औसत बैलेंस न रखने पर बैंक, पेनाल्टी काटते हैं। हालांकि, SBI ने अपने saving accounts में न्यूनतम बैलेंस रखने की लिमिट खत्म कर दी है। लेकिन, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शहरी शाखाओं के सेविंग अकाउंट में हर तिमाही का औसत बैंलेंस (Minimum Quarterly Average Balance) 2000 रुपए रखना जरूरी है। छोटे शहरों की शाखाओं में, 1000 और ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं में 500 रुपए तिमाही औसत बैलेंस रखना जरूरी है।

प्राइवेट बैंकों में यह और ज्यादा होती है। जैसे कि, HDFC कि शहरी शाखाओं में 10000 रुपए और छोटे शहरों कि शाखाओं में 5000 रुपए का मासिक औसत बैलेंस (Average Monthly Balance) रखना जरूरी है।

बेसिक सेविंग अकाउंट में जमा और निकालने की सीमा निश्चित होती है

ज्यादातर बैंक कुछ खास कैटेगरी के लोंगों को KYC डॉक्यूमेंट्स में राहत देते हुए, आसानी से खुलने वाले सेविंग अकाउंट की भी सुविधा देते हैं। उनमें अधिकतम जमा (maximum deposit) और अधिकतम बैलेंस (maximum balance) रखने की लिमिट रखी जाती है। बच्चों के अकाउंट (Minors account) में भी ये सीमाएं लागू होती हैं 

  • इनमें किसी एक साल के दौरान आप कुल 1 लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं कर सकते
  • किसी भी एक समय बिंदु (time point) में आपके अकाउंट में 50 हजार से ज्यादा बैलेंस नहीं हो सकता
  • एक महीने में 10 हजार रुपए से ज्यादा नकद पैसा निकालने (cash withdrawals) की अनुमति नहीं होती
  • किसी एक महीने में 10 हजार रुपए से ज्यादा ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकता
  • विदेश से कोई पैसा भी इस तरह के स्माल सेविंग अकाउंट में जमा नहीं हो सकता

ध्यान दें: इस तरह के Small accounts पहली बार सिर्फ 1 साल के लिए मान्य होते हैं। उसके बाद पहचान संबंधी कोई मान्य डाक्यूमेंट जमा करने पर एक साल के लिए और बढ़ाए जा सकते हैं। उसके बाद कंप्लीट केवाईसी जमा करके सामान्य सेविंग अकाउंट के रूप में बदलवाना पड़ता है। 

  • पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है? इसके क्या फायदे हैं? 
  • आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है?

हर महीने नकद पैसा जमा करने करने लिमिट होती है

Saving Account में पैसा कितनी बार जमा कर सकते हैं? इसकी लिमिट भी कुछ बैंकों ने तय कर रखी है। जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आप किसी एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 3 बार पैसा जमा कर सकते हैं। इससे ज्यादा बार जमा करने पर शुल्क लगता है। यानी कि आपके Account से पैसे कट जाते हैं। चौथी बार या इससे ज्यादा बार पैसे जमा करने पर 50 रुपए शुल्क लगेगा।

ICICI Bank में भी, सामान्य बचत खाता (Regular savings account) में, एक महीने में अधिकतम 4 बार तक निशुल्क पैसा जमा किया जा सकता है। इससे ज्यादा बार जमा करने पर, प्रति 1000 रुपए जमा करने पर 5 रुपए कटता है। लेकिन, यह कटौती अधिकतम 150 रुपए तक ही हो सकती है। इसी तरह अन्य बैंकों में भी जमा के अपने-अपने प्रतिबंध हो सकते हैं। बैंकोंं की वेबसाइट से, इसकी जानकारी ले सकते हैं।

  • क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है?
  • पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है ?

एसबीआई के बचत खातों के प्रकार और उनमें जमा की लिमिट

भारतीय स्टेट बैंक में, अलग-्अलग कैटेगरी के लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के बचत खाते (Saving Account) खुलवाने की सुविधा उपलब्ध है। इनका संक्षेप में परिचय और इनमे अधिकतम जमा की सीमा भी हम नीचे बता रहे हैं। इनके आधार पर आप अन्य बैंकों के सेविंग अकाउंट के बारे में भी अनुमान लगा सकते हैं।

SBI बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA)

  • अधिकतम जमा की सीमा: कोई नहीं
  • न्यूनतम जमा की सीमा: बैंकों के अनुसार अलग-अलग

गरीब और सुविधाहीन लोगों को saving के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह अकाउंट बनाया गया है। इसके ​लिए, पूरे KYC documents (पहचान व पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज) की जरूरत पड़ती है। इसमें ​सामान्य बचत खाता के मुकाबले कम Minimum Balance रखना पड़ता है, लेकिन, चेकबुक की सुविधा नहीं मिलती। चेक बुक को छोड़कर बाकी सभी सुविधाएं इसमें सामान्य बचत खाता (Regular Saving Bank Account) के समान ही होती हैं।

  • ग्रेच्युटी के नियम- शर्तें और गणना का तरीका  
  • नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?

SBI बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट स्माल अकाउंट 

  • अधिकतम जमा की सीमा: 50 हजार रुपए
  • न्यूनतम जमा की सीमा: कोई नहीं (Nil)

यह अकाउंट उनके लिए होता है, जिनके पास अपना कोई मान्य केवाईसी दस्तावेज (Valid KYC documents) उपलब्ध नहीं है।  इसमें 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम नहीं रखी जा सकती। इसे विशेष रूप से गरीब और सुविधाहीन लोगों को, बिना किसी शुल्क और परेशानी के बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है। बाद में KYC documents जमा करके इसे सामान्य बचत खाता (Regular Savings Account) में बदलवाया जा सकता है।

सेविंग प्लस अकाउंट | Saving Plus Account

  • अधिकतम बैलेंस: कोई सीमा नहीं
  • न्यूनतम बैलेंस: कोई प्रतिबंध नहीं

Savings Plus Account ऐसा एफडी (Term Deposit) अकाउंट होता है, जिसमें Saving Account और FD account की सुविधा एक साथ मिलती है। इसलिए इसे Multi Option Deposit Scheme (MODS) कहा जाता है। यह आपके Savings या Current Account से लिंक होता है। 1 से 5 साल की अवधि के लिए यह अकाउंट खोला जा सकता है।  

यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 10 हजार रुपए जमा करने जरूरी हैं। इससे अधिक 1000 रुपए के गुणांक में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है। Savings Plus Account से लिंक सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट में 35000 रुपए बैलेंस पहुंचने पर 10 हजार रुपए अपने आप Auto-sweep इस सेविंग प्लस अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

सामान्य Saving Account में आप कभी भी और कितना भी निकाल सकते हैं। लेकिन MODS अकाउंट से आप कम से कम 1000 रुपए या 1000 के गुणांक में ज्यादा रकम भी निकाल सकते हैं। बाकी जमा पैसों पर एफडी (Term Deposit) के हिसाब से ब्याज मिलता रहेगा। 

  • e-KYC क्या है? कैसे होती है? 
  • ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या है? इसके क्या फायदे हैं? 

SBI में बच्चों के लिए बचत खाते | Saving Accounts For Minors

  • अधिकतम जमा की सीमा: 10 लाख रुपए
  • न्यूनतम जमा की सीमा: कोई नहीं (Nil)

SBI में बच्चों के लिए दो तरह के खाते खुलवाने की सुविधा है। पहला कदम (Pehla Kadam) और पहली उडान (Pehli Udaan)। बच्चों में बचत की आदत डालने और पैसों की क्रय क्षमता (purchasing power) समझाने के उद्देश्य से इन खातों को बनाया गया है।

पहला कदम अकाउंट

Pehla Kadam Account, अकाउंट, 18 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा खुलवा सकता है। यह अकाउंट ऐसे बच्चों के लिए होता है, जिन्हें अपना खाता संचालित करने के लिए ​अभिभावक की मदद की जरूरत होती है। अकाउंट  के साथ जो फोटोयुक्त ATM-cum-Debit Card मिलता है, उसमें बच्चे के नाम के साथ-साथ अभिभावक (Guardian) का भी नाम दर्ज होता है।  उससे एक दिन में, सिर्फ 5,000 रुपए तक निकालने की अनुमति होती है। 

पहली उड़ान अकाउंट

Pehli Udaan Account 10 साल की उम्र पूरी कर चुके, ऐसे बच्चों के लिए है, ​जो अपने हस्ताक्षर ठीक से और एक जैसे कर सकते हों और बिना किसी की मदद के अपना खाता संचालित कर सकते हों। अकाउंट की चेकबुक और कार्ड, सीधे उस बच्चे के नाम जारी किए जाते हैं, जिसका खाता है। अभिभावक का नाम, नहीं दर्ज होता। हालांकि, इसमें भी एक दिन में, सिर्फ 5,000 रुपए तक निकालने की अनुमति होती है।

  • सेविंग अकाउंट पर टैक्स छूट के नियम 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें

पहला कदम और पहली उड़ान, दोनों तरह के Savings Accounts के साथ Internet Banking, Mobile Banking व लेन-देन संबंधी अन्य सुविधाएं जुड़ी होती हैं। ले​किन, Bill payment, Top ups, IMPS वगैरह के लिए एक दिन में अधिकतम, 2,000 रुपए का भुगतान करने की अनुमति होती है।


तो दोस्तों! ये थी सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने की अधिकतम सीमा के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

सेंट्रल बैंक में सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया टैक्स सेविंग एफडी पर आम नागरिकों को 5.60% प्रति वर्ष का ब्याज़ दिया जाता है। इसके अलावा बैंक अपने NRI कस्टमर्स को NRE, RFC और FCNR (B) जैसी योजनाएं भी प्रदान करता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एफडी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है 2022?

वर्तमान में, सभी बैंकों की तुलना में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.01% प्रति वर्ष की सबसे अधिक ब्याज़ दर पर एफडी प्रदान कर रहे हैं। इसके बाद यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.50 प्रति वर्ष की सबसे अधिक ब्याज़ प्रदान करता है।

सेंट्रल बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

50/- रुपये की प्रारंभिक जमा राशि के साथ एक खाता खोला जा सकता है, जिसकी न्यूनतम जमा रु. 50/- होगी ।

एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

हम आपको बता रहे हैं कि देश के मुख्य बैंक 1 साल के लिए निवेश पर कितना ब्याज दे रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से अपना पैसा सही जगह निवेश कर सकें। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.90% ब्याज दे रहा है। इस हिसाब से अगर आप यहां 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 1 साल बाद 104,990 रुपए मिलेंगे।