सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 saal जमा करने पर कितना मिलेगा? - sukanya samrddhi yojana mein 1000 saal jama karane par kitana milega?

Show

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है. SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है.

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme in Post Office: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. SSY मोदी सरकार की बेटियों के नाम से शुरू की गई स्कीम है. इसमें बेटी के 21 साल होने पर मैच्योरिटी की रकम मिलती है. स्माल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. यह स्कीम लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देती है और बेटियों के नाम पर चल रही इस योजना में आपके पैसे 3 गुना बढ़ने की गारंटी है. ऐसे में इस रक्षाबंधन आप अपनी बच्ची को इस खास स्कीम का गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे आगे फाइनेंस को लेकर उनकी मुश्किल कुछ हद तक दूर हो सके.

हाई रिटर्न देने वाली स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है. SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है. इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मेच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना मिलेगा. मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 64 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है.

अगर मंथली 5000 रु निवेश करें

अभी सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी तय की गई हैं.
इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. जबकि मिनिमम 250 रुपये जमा करना जरूरी है.
अगर यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप हर महीने 5000 रुपये या 60 हजार सालाना निवेश करते हैं.
15 साल तक 60 हजार सालाना निवेश पर आपकी ओर से कुल योगदान 9 लाख रुपये का होगा.
इसके बाद अगले 6 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.
21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 25,46,062 रुपये होगी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 saal जमा करने पर कितना मिलेगा? - sukanya samrddhi yojana mein 1000 saal jama karane par kitana milega?

अकाउंट खोलने के लिए क्या करें

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर जाकर फॉर्म लेना होगा.
इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है. बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं.
अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है.
बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है.
2 से अधिक बच्ची का खाता खुलवाना है तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होगा.

इस योजना के क्या हैं लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में कुल निवेश 1,50,000 रुपये का होगा. 21 साल के मियाद वाले इस खाते में जमा 1.5 लाख रुपये पर कुल ब्याज 2,74,344 रुपये मिलेंगे. इस खाते की मैच्योरिटी 2041 में होगी और कुल पैसा 4,24,344 रुपये मिलेंगे.

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 saal जमा करने पर कितना मिलेगा? - sukanya samrddhi yojana mein 1000 saal jama karane par kitana milega?

अपनी सेविंग पर कितना देना होगा टैक्स, यहां जानिए डिटेल (सांकेतिक तस्वीर)

बेटियों के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) चलाती है. यह एक सेविंग स्कीम है जिसे साल 2015 में शुरू किया गया था. सरकार के अभियान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत यह स्कीम शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता या अभिभावक सेविंग अकाउंट शुरू करते हैं. इस योजना का बैंक अकाउंट व्यावसायिक बैंकों या डाक में खोला जा सकता है. 1 अप्रैल, 2020 से इस खाते में जमा राशि पर 7.6 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है. ब्याज की गणना सालाना होती है और वह हर साल चक्रवृद्धि के तौर पर जुड़ता जाता है.

इस खाते पर मिलने वाले ब्याज को एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिए किसी पिता ने अपनी 1 साल की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला. पिता की ओर से खाते में हर साल 10,000 रुपये जमा किए जाते हैं. महीने के तौर पर देखें तो यह खर्च 1 हजार से भी कम आएगा. मान लें कि इस खाते को साल 2020 में शुरू किया गया. चूंकि यह खाता 21 साल के लिए होता है और 15 साल तक पैसा जमा करना होता है, इसलिए कुल निवेश 1,50,000 रुपये का होगा. 21 साल के मियाद वाले इस खाते में जमा 1.5 लाख रुपये पर कुल ब्याज 2,74,344 रुपये मिलेंगे. इस खाते की मैच्योरिटी 2041 में होगी और कुल पैसा 4,24,344 रुपये मिलेंगे.

यह खाता कौन खोल सकता है

बेटी के नाम से यह अकाउंट माता-पिता या अभिभावक खोल सकते हैं लेकिन बेटी की उम्र 10 साल कम होनी चाहिए. बेटी के नाम पर सिर्फ एक अकाउंट खोल सकते हैं. एक परिवार में अगर दो बेटी हो तो दो अकाउंट खोला जा सकता है, उससे अधिक नहीं. हालांकि अगर किसी को जुड़वा या तीन बेटियां एक साथ हुई हों तो 2 से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं. न्यूनतम 250 रुपये जमा के साथ यह खाता शुरू कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. खाता खोलने के 15 साल तक पैसे जमा करना होता है. अगर किसी साल न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं किए गए तो उस खाते को डिफॉल्टेड अकाउंट माना जाता है.

सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए) के साथ अपनी बेटी के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाएं। अधिक जानकारी के लिए, देखें: https://t.co/oDktgemmMY #IndiaPostAapkaDost pic.twitter.com/0bQcPx2FuP

— India Post (@IndiaPostOffice) June 23, 2021

कितना जमा करना होगा

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता अगर डिफॉल्ट होता है तो उसे फिर से शुरू कराने का खास नियम है. खाता शुरू होने के साल से 15 साल तक के हिसाब से न्यूनतम 250 रुपये और 50 रुपये का डिफॉल्ट एक साथ जोड़कर वसूला जाता है. इनकम टैक्स एक्ट के तहत खाते में जमा राशि पर 80सी के तहत टैक्स की छूट मिलती है. ब्याज के बारे में तिमाही स्तर पर वित्त मंत्रालय जानकारी देता है. वित्त मंत्रालय के निर्देश पर ही खाते में जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है. हर वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में ब्याज दिया जाता है. खाते पर ब्याज से हुई कमाई भी इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स फ्री होती है. इस वजह से लोग टैक्स बचाने का इसे अच्छा जरिया मानते हैं.

कब बंद होता है खाता

बेटी की उम्र 18 साल होने या 10वीं पास करने के बाद पैसा लिया जा सकता है. कुछ शर्तें हैं जिसके आधार पर 5 साल अकाउंट चलने के बाद उसे बंद कर सकते हैं. अकाउंट होल्डल की मृत्यु हो जाए या कोई गंभीर बीमारी हो जाए, जो व्यक्ति खाता चला रहा है उसकी मृत्यु हो जाए तो खाता बंद किया जा सकता है. खाता बंद करने के लिए सभी जरूरी कागजात जमा कराने होंगे और साथ में आवेदन भी देना होगा. पासबुक से साथ आवेदन फॉर्म भर कर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है या जिस बैंक में खाता चल रहा है, उसमें जमा करना होता है.

ये भी पढ़ें: तेल, दाल, मसालों के भाव क्या से क्या हो गए देखते देखते… एक साल में हो गए दोगुना

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यानी कि हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि (Maturity) पूरी होने पर, आपको कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए वापस मिलते हैं। इसमें आपकी जमा और ब्याज दोनों शामिल होते हैं।

250 जमा करने पर कितना मिलेगा?

जबकि मिनिमम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप हर महीने 5000 रुपये या 60 हजार सालाना निवेश करते हैं. 15 साल तक 60 हजार सालाना निवेश पर आपकी ओर से कुल योगदान 9 लाख रुपये का होगा. इसके बाद अगले 6 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.