प्रेगनेंसी के 4 महीने में पेट दर्द क्यों होता है - preganensee ke 4 maheene mein pet dard kyon hota hai

प्रेग्नेंसी के दौरान जैसे-जैसे आपका गर्भाशय (यूट्रस) बढ़ने लगता है वह पेट के अन्य भागों पर ज़ोर डालता है. जिस वजह से आपका जी मिचलाता है और बिना कुछ खाए ही ऐसा महसूस होता है जैसे पेट भरा हुआ है या फिर पेट में हल्का दर्द भी होने लगता है. इस तरह का दर्द होना सामान्य सी बात है. प्रेग्नेंसी के चौथे महीने बच्चा भी बड़ा होने लगता है, उसकी वजह से भी पेट दर्द हो सकता है. पेट दर्द एसिडिटी या कॉन्स्टिपेशन की वजह से भी हो सकता है. दर्द हल्का हो और कुछ समय के लिए हो तो इग्नोर करें पर लगातार दर्द हो तो डॉक्टर से सलाह अवश्य करें.

Show
... See more

प्रेगनेंसी के दौरान महिला को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इस बीच अक्सर महिलाएं शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द की शिकायत करती हैं. यहां जानिए ऐसी 4 जगहों के बारे में जहां अधिकतर महिलाओं का दर्द की परेशानी होती है.

जब कोई म​हिला गर्भवती होती है तो उसके शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव (Hormonal Changes) होते हैं. जिसके कारण कई शारीरिक और मानसिक परेशानियां भी सामने आती हैं. उल्टी, मितली, गैस, स्ट्रेस, मूड स्विंग्स आदि शरीर में हो रहे हार्मोनल बदलावों का ही नतीजा होता है. महिला को अलग अलग तिमाही में अलग अलग परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच कई बार महिला को शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द की भी शिकायत हो सकती है. हालांकि हर गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के साथ ऐसा हो, ये जरूरी नहीं. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, शरीर (Body) के उन चार हिस्सों के बारे में जहां अक्सर गर्भवती महिलाएं दर्द की शिकायत करती हैं.

सिर दर्द

सिर दर्द की समस्या अक्सर महिलाओं को होती है. इसको भी हार्मोनल बदलाव से जोड़ा जाता है क्योंकि कई बार सिर दर्द गैस बनने, अधिक उल्टी के कारण कमजोरी आने या शरीर में पानी की कमी होने और अधिक गर्मी महसूस होने के कारण हो सकता है.

पेट दर्द

गर्भावस्था के दौरान कई बार पेट दर्द की भी शिकायत होती है. ये समस्या शरीर के निचले हिस्से में दबाव पड़ने के कारण हो सकती है. दबाव पड़ने से कई बार पेट के निचले हिस्से में रक्त संचार ठीक से नहीं हो पाता जिसके कारण दर्द महसूस हो सकता है. ये दर्द गैस बनने के कारण भी हो सकता है. लेकिन किसी तरह का रिस्क न लें, ऐसा होने पर एक बार विशेषज्ञ से परामर्श जरूर कर लें.

ब्रेस्ट में दर्द

कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट में भी पेन महसूस हो सकता है. प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेस्ट के आकार में परिवर्तन आता है. ऐसे में दर्द भी महसूस हो सकता है. लेकिन अगर आपको निपल्स में लालिमा नजर आए तो फौरन विशेषज्ञ से परामर्श करें.

कमर दर्द

प्रेगनेंसी के दौरान तमाम महिलाओं को कमर में दर्द होता है. ऐसा रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ने के कारण होता है. प्रेगनेंसी का समय बढ़ने के साथ कमर के अलावा पैरों में दर्द और सूजन की शिकायत भी हो सकती है. जिन महिलाओं का वजन अधिक है, उन्हें ये समस्या ज्यादा होती है.

ध्यान रहे

इस तरह की किसी भी समस्या के होने पर रिस्क न लें और एक बार विशेषज्ञ से बात जरूर करें. ताकि आपकी और बच्चे की सेहत को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.

क्या प्रेगनेंसी में पेट दर्द होना नॉर्मल है? प्रेगनेंसी के दौरान हल्‍का दर्द होना आम बात है। ज्‍यादातर मह‍िलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान क‍िसी न क‍िसी कारण से पेट में दर्द होता ही है। अगर आपके टेस्‍ट और कंडीशन नॉर्मल है तो घबराने की जरूरत नहीं है पर पेट में लंबे समय तक तेज़ दर्द होना च‍िंता का कारण हो सकता है। अबॉर्शन, गांठ या प्‍लेसेंटा में द‍िक्‍कत के चलते ऐसा दर्द होता है। ऐसे में आप डॉक्‍टर से संपर्क करें। इस पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने ल‍खनऊ के प्रसूता व‍िभाग क्‍वीनमेरी की व‍िभागाध्यक्ष और गाइनोकोलॉज‍िस्‍ट डॉ उमा स‍िंह से बात की। 

प्रेगनेंसी के 4 महीने में पेट दर्द क्यों होता है - preganensee ke 4 maheene mein pet dard kyon hota hai

क्‍यों होता है पेट दर्द? (Why stomach is paining during pregnancy)

प्रेगनेंसी में पेट में दर्द का कारण कब्‍ज़ हो सकता है पर वो कुछ देर में ठीक हो जाता है। अगर लगातार दर्द बना हुआ है तो एपेंड‍िसाइट‍िस, ओवेर‍ियन स‍िस्‍ट, किडनी की परेशानी, यूटीआई या पथरी, पित्त की थैली से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इसकी आशंका है क‍ि प्रेगनेंसी से जुड़ी कोई समस्‍या हो सकती है जैसे प्‍लेसेंटा का टूटना या अबॉर्शन। गर्भाशय में फाइब्राइड्स के कारण भी दर्द हो सकता है। दर्द को नजरअंदाज न करें तुरंत इलाज करवाएं। गर्भ में श‍िशु के होने के वजह से मांसपेश‍ियों, जोड़ों में दबाव पड़ता है। इस कारण पेट के आसपास के ह‍िस्‍से में दर्द या असहजता महसूस होती है। हड्ड‍ियां पेट में पल रहे श‍िशु को सहारा देते हैं। इस कारण से प्रेगनेंसी के दौरान ख‍िंचाव होता है और आपको ह‍िलने या चलने में दर्द हो सकता है। 

पेट के क‍िस ह‍िस्‍से में दर्द है? (Which part of stomach in paining)

प्रेगनेंसी में पेट के कई ह‍िस्‍सों में दर्द होता है पर डॉक्‍टर को बताते समय हम केवल पेट में दर्द बताते हैं। अगर आपको दर्द की सही जगह का पता हो तो आप जल्‍द इलाज करवा पाएंगे। पेट के न‍िचले ह‍िस्‍से में दाईं ओर दर्द हो तो उसे राइट लोअर क्‍वाड्रेंट और बाईं ओर हो तो उसे लेफ्ट लोअर क्‍वाड्रेंट कहते हैं। पेट के ऊपरी ह‍िस्‍से मे दाईं ओर दर्द हो तो उसे राइट अपर क्‍वाड्रेंट कहते हैं और बाईं ओर दर्द हो तो लेफ्ट अपर क्‍वाड्रेंट बोलते हैं। पेट के ऊपरी ह‍िस्‍से को एप‍िगैस्‍ट्रिक और नीचे वाले ह‍िस्‍से को लोअर एबडोम‍िनल कहते हैं। जैसे-जैसे श‍िशु बढ़ता है गर्भाशय में दाईं ओर झुकाव होता है ऐसे में ल‍िगामेंट में दाईं ओर मरोड़ हो सकती है।  

इसे भी पढ़ें- शिशु को बीमारियों से बचाता है मां का दूध, एक्सपर्ट से जानें ब्रेस्टफीडिंग का सही तरीका

इन 7 लक्षणों को न करें नजरअंदाज़ (Don't avoid 7 symptoms during pregnancy)

आपको इस बात पर ध्‍यान देना है क‍ि दर्द क‍ितना तेज हो रहा है। ये देखें क‍ि हि‍लने-डुलने पर भी दर्द तेज हो रहा है या नहीं। अगर हो रहा है तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना है पर उससे पहले लक्षणों को समझें। पेशाब में खून आना, यूट्रस में असहनीय दर्द, उल्‍टी होना, बुखार या कंपकंपी होना असामान्‍य है। इसके साथ ही आप डॉक्‍टर को पूरी जानकारी दें। दर्द क‍िस ह‍िस्‍से में और क‍ितनी तेज हो रहा है। 

1. असहनीय दर्द (Unbearable pain in pregnancy)

एक्‍टोप‍िक प्रेगनेंसी में पेट में तेज दर्द हो सकता है। इस प्रेगनेंसी में प्रेगनेंसी गर्भाशय के बाहर होती है। इसमें श‍िशु की जान नहीं बचाई जा सकती। ये एक गंभीर स्‍थ‍ित‍ि है। ऐसा प्रेगनेंसी के चार से आठ हफ्ते के बीच होता है। 

2. पेट में असहजता (Stomach churaning)

जो मह‍िलाएं आईवीएफ तकनीक का इस्‍तेमाल करती हैं उन्‍हें भी प्रेगनेंसी में दर्द हो सकता है। ये असहजता कुछ हफ्तों तक रह सकती है। अगर दर्द ठीक न हो तो डॉक्‍टर से संपर्क करें। 

3. दर्द के साथ खून बहना (Pain and bleeding during pregnancy)

अगर प्रेगनेंसी में आपके पेट में दर्द है और खून न‍िकल रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं।ये अबॉर्शन के संकेत हो सकते हैं। प्रेगनेंसी में ऐसा 12 से 24 वे हफ्ते के बीच हो सकता है। इसके संकेत हैं मरोड़ और भारी रक्‍तस्‍त्राव। 

4. पेट और पीठ में दर्द (Pain in back and stomach)

प्रेगनेंसी के 4 महीने में पेट दर्द क्यों होता है - preganensee ke 4 maheene mein pet dard kyon hota hai

अगर खून बहने के साथ पेट और पीठ दोनों में दर्द है तो ये प्‍लेसेंटा खराब होने के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा ज्‍यादातर तीसरी त‍िमाही में होता है और 20वे हफ्ते के बाद कभी भी हो सकता है। प्‍लेसेंटा के जर‍िए गर्भस्‍थ श‍िशु के शरीर तक मां के शरीर से खाना और ऑक्‍सीजन पहुंचता है। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि मां और बच्‍चे दोनों के ल‍िए हान‍िकारक हो सकती है।

5. मरोड़ (Twist in stomach)

प्रेगनेंसी के 37 हफ्ते के बाद अगर आपको पेट में मरोड़ महसूस हो तो इसका मतलब आप प्रसव के शुरूवाती फेस में पहुंच गई हैं। इस समय मरोड़ होना नॉर्मल है। घबराने की कोई बात नहीं है। ये बस एक प्रक्र‍िया है ज‍िससे पता चलता है क‍ि शरीर प्रसव के ल‍िए तैयार हो रहा है। 

6. पसली के नीचे दर्द (Pain below ribs)

अगर आपको पसली के ठीक नीचे दर्द हो तो ये प्री-एक्‍लेमप्‍स‍िया के लक्षण हो सकते हैं। इसके साथ आपको तेज स‍िर दर्द, अचानक से सूजन जैसी परेशानी भी होगी। प्री-एक्‍लेमप्‍स‍िया होने पर प्‍लेसेंटा से खून का बहाव कम हो जाता है। इससे गर्भस्‍थ श‍िशु को ऑक्‍सीजन और पोषण नहीं म‍िलेंगे। ऐसा होने पर आप तुरंत डॉक्‍टर से म‍िलें। 

7. पेट के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द (Lower abdominal pain)

समय से पहले होने वाले प्रसव 24 से 27 हफ्ते के बीच होते हैं। इसमें आपको पेट के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द होगा। ऐसा म्‍यूकस प्‍लग के बाहर आने से भी होता है। आप डॉक्‍टर से संपर्क करें। अगर आपको महसूस होता है क‍ि थैली फट गई है तो तुरंत अस्‍पताल पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें- Amniocentesis: प्रेगनेंसी में क्यों जरूरी है एम्‍न‍ियो टेस्ट? इस टेस्ट से कैसे जुड़ी है मां और शिशु की सेहत?

गर्भवती महिला के चौथे महीने में दर्द क्यों होता है?

प्रेग्नेंसी के दौरान जैसे-जैसे आपका गर्भाशय (यूट्रस) बढ़ने लगता है वह पेट में दूसरे ऑर्गन्स को डिस्प्लेस भी करता है जिस वजह से आपका जी मिचलाता है और बिना कुछ खाए ही ऐसा महसूस होता है जैसे पेट भरा हुआ है या फिर पेट में हल्का दर्द भी होने लगता है। इस तरह का दर्द होना सामान्य सी बात है।

प्रेगनेंसी के चौथे महीने में पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है?

गर्भावस्था में पेट के निचले हिस्से में दर्द होना काफी आम और सामान्य बात है। ऐसा संभवतया गर्भ में शिशु के बढ़ने पर अस्थिबंधों (लिगामेंट्स) पर दबाव पड़ने की वजह से होता है। अस्थिबंध वे सख्त ऊतक होते हैं जो आपकी हड्डियों और ऊत्तकों को जोड़ते हैं। कुछ अस्थिबंध आपके अंगों को सहारा देते हैं, ताकि वे अपनी जगह पर बने रहें।

प्रेगनेंसी के चौथे महीने में क्या क्या लक्षण होते हैं?

प्रेगनेंसी के चौथे महीने के लक्षण.
सीने में जलन होना.
भूख और प्यास बढ़ना.
कमजोरी और थकान होना.
पाचन क्रिया खराब होना.
डेयरी प्रोडक्ट और आयरन.
फैटी एसिड.

पेट में बच्चा कौन से महीने में घूमता है?

यदि यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको शिशु की हलचल पहली बार शायद 18 से 20 हफ्तों के बीच महसूस होगी। अपने पेट में सबसे पहले आप जो फड़फड़ाहट महसूस करती हैं, उसे अंग्रेजी में क्विकनिंग कहा जाता है। ये शुरुआती हलचल आपको पेट में गैस जैसी महसूस हो सकती है।