पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

अगर आपसे पूछा जाए कि जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है तो आपका जवाब चीन और रूस होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? शायद नहीं जानते होंगे. ऐसे में हम आपको बता दें कि यूरोप के वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. यह इटली के साथ 2 मील की सीमा से घिरा हुआ है, जिसका कुल क्षेत्रफल 44 हेक्टेयर (लगभग 110 एकड़) है. इटली की राजधानी रोम के बीचों-बीच बसा वेटिकन सिटी कैसे एक स्वतंत्र देश बन गया, इसकी वजह भी दिलचस्प है.

सन् 1871 तक, इटली कई राज्यों में बंटा हुआ था, जिसके बड़े हिस्से पर पोप का शासन था. ऐसे में जब इटली एकीकृत देश बना तो पोप की शक्तियां भी कम हो गईं. पोप की सत्ता वेटिकन सिटी तक सीमित रह गई. इसके बाद 11 फरवरी 1929 को वेटिकन सिटी के पोप पायस XI और तानाशाह मुसोलिनी के बीच एक संधि हुई. इसके तहत यह फैसला लिया गया कि इटली के किसी भी राजनैतिक फैसले में पोप शामिल नहीं होंगे, बदले में वेटिकन सिटी को एक राष्ट्र का दर्जा मिलेगा. यही वजह है कि आज वेटिकन सिटी एक स्वतंत्र देश है.

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

इस देश के पास अपनी खुद की आर्मी है, जिसमें कुल 110 सीपाही हैं. (Photo-AP)

वेटिकन सिटी के पास है खुद की आर्मी
दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी की कुल जनसंख्या 1000 के करीब है. लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस देश के पास अपनी खुद की आर्मी है, जिसमें कुल 110 सीपाही हैं. फौज में शामिल होने के लिए यहां के लोगों को कठोर प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. हालांकि, यह दुनिया का इकलौता देश है जो रात में पूरी तरह बंद हो जाता है. इस देश को लेकर शुरुआत में कई तरह की भ्रांतियां थीं, जिसमें कहा जाता था कि यहां के फौजी शादी नहीं कर सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं, स्विस गार्ड को शादी करने और परिवार रखने की अनुमति है.

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

यह दुनिया का इकलौता देश है जो रात में पूरी तरह बंद हो जाता है. (Photo-AP)

खुद का पासपोर्ट

इस देश के लोगों के पास खुद का एयरपोर्ट भले न हो, लेकिन इनका पासपोर्ट वेटिकन सिटी का ही होता है. इसके अलावा इस देश का स्वयं का झंडा, रेडियो स्टेशन, डाकघर और खुद की अपनी करेंसी (इटली में भी मान्य) भी है. वेटिकन सिटी में एक रेलवे स्टेशन भी है, जो सन् 1930 में बना था. हालांकि, इसका उपयोग स्थानीय लोगों की जगह ज्यादातर टूरिस्ट करते हैं. बता दें कि वेटिकन सिटी में राजशाही परंपरा है, जिसके राजा पोप होते हैं. वे हर 5 साल पर वेटिकन के राष्ट्रपति को चुनते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Amazing facts of Vatican city, Smallest country in the world, Vatican city, World's smallest country, Worlds smallest country Vatican city

FIRST PUBLISHED : November 16, 2020, 13:29 IST

दुनिया के सबसे सबसे बड़े देश कौन से हैं उनके बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन क्या अपने यह सोचा है कि दुनिया के सबसे छोटे देश कौन से हैं और वो कितने बड़े हैं. आपको बता दें कि दुनिया में कई इतने छोटे देश भी हैं जिनमें से कुछ तो इतने छोटे हैं कि भारत का कोई गाँव भी उनसे बड़ा होगा. यह देश क्षेत्रफल और जनसँख्या के हिसाब से इतने छोटे हैं यह देश कहलाने के लायक नहीं हैं। तो आइये जानते दुनिया के 10 छोटे देशों के बारे में जिनके बारे में जानकार आप हैरान रह जायेंगे.

छोटा देश आबादी क्षेत्रफल
1 मोनाको (Monaco) 37831 2.02 वर्ग किलोमीटर
2 नौरू (Nauru) 10,000 21.3 वर्ग किलोमीटर
3 सैन मैरिनो (San Marino) 31,448 61 वर्ग किलोमीटर
4 तुवालु (Tuvalu) 12,373 26 वर्ग किलोमीटर
5 मालदीव (Maldives) 345,023 298 वर्ग किलोमीटर
6 माल्टा (Malta)  423,282  316 वर्ग किलोमीटर 
7 वेटिकन सिटी (Vatican City) 0.44 वर्ग किमी (0.17 वर्ग मील)

1. मोनाको (Monaco)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

वेटिकन सिटी के बाद मोनाको को दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है. यह देश फ्रांस और इटली के बीच समुद्र किनारे बसा हुआ है. 2.02 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र फल में फैले इस देश की कुल आबादी लगभग 37831 है. इस देश का प्रमुख बाजार मॉन्टे कार्लो है. यहां की मुख्य भाषा फ़्रांसिसी है. समुद्र किनारे बसे होने के कारण यहां की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है. इस देश में दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा प्रति व्यक्ति करोड़पति हैं. यह देश पर्यटन के लिहाज से भी काफी आगे है.

2. नौरू (Nauru)

Nauru 2nd smallest country in the World

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

नौरु प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप देश है. इस देश का क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है. यह दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य देश है. यह दुनिया का एक मात्र ऐसा राष्ट्र है जिसकी कोई राजधानी नहीं है और तो और इस देश की अपनी कोई सेना भी नहीं हैं. इस देश की आबादी 10,000 के करीब है. 60 से 70 के दशक में इस देश की मुख्य आय फास्पेट माइनिंग से होती थी. लेकिन अधिक दोहन की वजह से यह खत्म हो गया. यहां पर नारियल का बहुत होता है.

3. सैन मैरिनो (San Marino)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

सैन मैरिनो यूरोप का सबसे पुराना देश माना जाता है. यह विश्व का पांचवा सबसे छोटा देश माना जाता है. इस देश की राज भाषा इटालियन है. सेररावलले इस देश का प्रमुख नगर है. यहां पर इटालियन भाषा बोली जाती है. बता दें कि 61 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की जनसंख्या तक़रीबन 31,448 है. इसका आधिकारिक नाम Republic of San Marino है. यह इटली के ठीक बीचों-बीच स्थित है. सैन मैरिनो जीडीपी के मुताबिक दुनिया का सबसे आमिर देश है.

4. तुवालु (Tuvalu)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

तुवालु की गिनती दुनिया के चौथे सबसे छोटे देश में होती है. यह भी नौरु की तरह प्रशांत महासागर में स्थित है. यह देश पहले ब्रिटेन के अधीन था. 1978 में यह आजाद हुआ. इसका क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है. इस देश की आबादी लगभग 12,373 है. जनसंख्या की दृष्टि से यह दुनिया का तीसरा कम जनसंख्या वाला देश माना जाता है. यह भी नौरू की तरह प्रशांत महासागर में स्थित है. क्या आप जानते है की इस देश में सिर्फ एक ही अस्पताल है. इससे कम जनसख्या वाले देशों में केवल वेटिकन और नौरू ही आते हैं.

5. मालदीव (Maldives)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

इस देश की गिनती भले ही दुनिया के छोटे देशों में होती है, लेकिन यह देश पर्यटन के लिहाज से दुनिया के प्रसिद्ध देशों में गिना जाता है. हिन्द महासागर में स्थित होने की वजह से इस देश को हिंद महासागर का मोती भी कहा जाता है. यह देश जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. माले इस देश की राजधानी है. 298 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की कुल आबादी करीब 345,023 हैं.यह देश वर्ष 1965 में स्वतंत्र हुआ था. इससे पहले यह पुर्तगाल, डच और ब्रिटिश जैसे कई साम्राज्यों के अधीन रहा. यह दुनिया का 9वां सबसे छोटा देश कहा जाता है.

6. माल्टा (Malta)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

दुनिया के 10 वे सबसे छोटे देशों में शुमार माल्टा यूरोपीय महादीप का एक विकसित देश माना जाता है. इस देश की राजधानी वलेत्ता है. जनसंख्या के लिहाज से देखें तो इस देश की आबादी 423,282 हैं, जो अन्य छोटे देशों से ज्यादा है. इस देश का क्षेत्रफल 316 वर्ग किलोमीटर है. माल्टाई यहां की मुख्य भाषा है.

7. वेटिकन सिटी (Vatican City)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश होने के साथ-साथ सबसे छोटा शहर भी है। यह देश कैथोलिक धर्म की राजधानी है. इसकी राजभाषा लातिनी है. ईसाई धर्म के प्रमुख साम्प्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च का यही केंद्र है और इस समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप का निवास भी यही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश का क्षेत्रफल केवल 0.44 वर्ग किमी (0.17 वर्ग मील) है. बता दें कि वेटिकन सिटी पूरी तरह से रोम इटली से घिरा हुआ है। इस देश की इकॉनमी पर्यटक के लिए मिलने वाले शुल्क से चलती है. इसके अलावा यह देश मोजाइक जैसी कुसा छ चीजों का उत्पादन भी करता है। वैटिकन सिटी अपने स्वयं के सिक्कों पर मुहर लगाता है.

8. सेशेल्स (Seychelles)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

सेशेल्स दुनिया के सबसे छोटे देशों में एक हैं. यह देश हिन्द महासागर में स्थित हैं. आधिकारिक तौर पर इस देश को सेशेल्स गणराज्य कहा जाता है. इस देश की आबादी अफ़्रीकी महादीप के अन्य देशों में सबसे कम है. विक्टोरिया इस देश की राजधानी और प्रमुख नगर है. यहां की राजभाषा अंग्रेजी है. 451 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस देश की कुल जनसंख्या तक़रीबन 80699 है.

9. लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

पश्चिमी यूरोप में स्थित इस देश का आधिकारिक नाम Principality of Liechtenstein है. इस देश की सीमाएं स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से मिलती हैं. लिकटेंस्टीन में जर्मन भाषा बोली जाती है. 160.4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस देश की जनसंख्या करीब 36925 के आस पास है. इस देश की राजधानी वादुज है और सचान इस देश का सबसे बड़ा और प्रमुख शहर है. यहां की प्रमुख भाषा जर्मन है. इस देश के बारे में कहा जाता है कि कर के मामले में यहां के लोग बहुत ईमानदार हैं, जिस कारण यहां की वित्तीय व्यवस्था बहुत मजबूत रहती है.

10. मार्शल आइलैंड (Marshall Islands)

पूरी दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है? - pooree duniya mein sabase chhota desh kaun sa hai?

मार्शल द्वीपसमूह गणराज्य प्रशांत महासागर के मध्य एक माइक्रोनेशियाई राष्ट्र है. यह नाउ और किरीबाती के उत्तर में माइक्रोनेशिया के पूर्व में स्थित है. इसके पड़ोस में देश नारू और किरिबाती देश बसते हैं. इस देश की राजधानी मजूरो है. इस देश की आर्थिक और बाहरी सुरक्षा का जिम्मा अमेरिका के पास है.इसका क्षेत्रफल 181 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 52634 के करीब है.

ये भी पढ़े:

  • दुनिया के 10 सबसे ज्यादा आबादी वाले देश 
  • भारत के टॉप 10 यूट्यूब स्टार्स
  • जानिए भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में, जहां भगवान शिव वास करते है

27 लोगों वाला देश कौन सा है?

अगर नहीं जानते तो बता दें कि ऐसा एक देश इंग्लैंड के पास स्थित है, जिसका नाम सीलैंड है। इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीलैंड खंडहर हो चुके समुद्री किले पर स्थित है, जिसे दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था।

पृथ्वी का सबसे छोटा देश कौन सा है?

इस कारण से आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है और यहां की जनसंख्या 800 है.

विश्व का सबसे छोटा और बड़ा देश कौन सा है?

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है तथा दूसरा सबसे छोटा देश मोनाको है। ये दोनों देश स्वतंत्र नहीं है।.
दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र देश नौरू हैं।.

दुनिया के 10 सबसे छोटे देश कौन से हैं?

दुनिया के 10 सबसे छोटे देश.
मोनाको (Monaco) वेटिकन सिटी के बाद मोनाको को दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है. ... .
नौरू (Nauru) Nauru 2nd smallest country in the World. ... .
सैन मैरिनो (San Marino) ... .
तुवालु (Tuvalu) ... .
मालदीव (Maldives) ... .
माल्टा (Malta) ... .
वेटिकन सिटी (Vatican City) ... .
सेशेल्स (Seychelles).